dost ko kya gift den, birthday par kya gift den, best friend ko kya gift den, best friend ke liye kaun sa gift kharide

दोस्तों, आज से हम अपने वेबसाइट पर एक नई सीरीज शुरू कर रहे हैं। अक्सर गिफ्ट देने में आपको सोचना पड़ता है कि क्या गिफ्ट करें। दोस्त का जन्मदिन हो, दोस्त की मैरिज एनिवर्सरी हो या फिर किसी कजिन का बर्थडे हो। कई बार हम सोच ही नहीं पाते और बर्थडे में जाने का समय हो जाता है। ऐसे में आनन-फानन में कुछ भी खरीदकर चले जाते हैं। लेकिन बाद में सोचते हैं कि काश पहले इसके बारे में सर्च कर लिया होता। अगर आप भी गिफ्ट लेते समय कुछ समझ नहीं पाते कि क्या लेना चाहिए तो आप सही जगह आ गए हैं। आपको यहां सारी जानकारी मिलेगी। आज जानिए कि अगर दोस्त का बर्थडे है तो उसे क्या गिफ्ट देना चाहिए।

DOST KO BIRTHDAY PAR KYA GIFT DEN

दोस्तों, सबसे पहले तो आपको अपना बजट तय करना है। आपको देखना है कि आप कितने रुपये तक इसके लिए खर्च करेंगे। कम बजट में भी अच्छे गिफ्ट मिलते हैं। अगर आपने बजट तय कर लिया है तो फिर आगे का काम आसान हो जाता है। आप उसी प्राइस रेंज में अपना गिफ्ट दिखाने के लिए बोलते हैं और गिफ्ट की दुकान वाला लड़का आपको वह गिफ्ट दिखा देता है। तो चलिए बताते हैं कि कौन सा गिफ्ट दें।

Amazon से gift देखने के लिए click करे।

ये घड़ी दीजिए गिफ्ट

दोस्तों, कहते हैं कि समय सबका आएगाा। ऐसे में अगर आप अपने दोस्त को घड़ी गिफ्ट कर दें तो हमेशा ही उसका समय अच्छा रहेगा। आजकल ट्रेंड के हिसाब से हर कोई खूबसूरत घड़ी कलाई पर सजाना चाहता है। एक से बढ़कर एक शानदार घड़ी मार्केट में हैं। लड़की हो या लड़का दोनों तरह के दोस्तों के लिए यह गिफ्ट आप दे सकते हैं।

कॉम्बो सेट दीजिए

दोस्त को कॉम्बो गिफ्ट सेट दीजिए। इसमें कई तरह की चीजें एक साथ दीजिए। उदाहऱण के लिए कहूं तो आप एक कॉफी मग, चाबी रिंग, ग्रिटिंग कार्ड या फोटो फ्रेम एक साथ मिलाकर दे सकते हैं। आप चाहें तो इसमें कुछ और उसके पसंद की चीजें शामिल कर सकते हैं।

हैंगिंग फोटो कोलॉज दे सकते हैं

दोस्त को गिफ्ट ऐसा दीजिए जो उसके बेडरूम में सजे और वह हमेशा उसके जरिए आपको याद करता रहे। इसी में एक है हैंगिंग फोटो कोलॉज। इस कोलॉज में आपकी फोटो भी होंगी जो याद के रूप में आपके दोस्त के साथ उसके रूम में मौजूद रहेंगी। यह गिफ्ट दोनों लड़के या लड़की दोनों तरह के दोस्तों को दे सकते हैं।

 

https://kyahotahai.com/kgf-star-yash-ki-kahani-in-hindi/

मैचिंग टीशर्ट दीजिए, दोस्ती बनी रहेगी

आजकल बर्थडे गिफ्ट में प्रिंटेड टीशर्ट का चलन है। इसके साथ ही मैचिंग टीशर्ट भी लोग खूब ले रहे हैं। आपका दोस्त है तो मैचिंग वाला टीशर्ट दीजिए। ऐसे में जब आप दोनों एक ही तरह का टीशर्ट पहनकर निकलेंगे तो लोग भी आपकी दोस्ती का उदाहरण देंगे। इस तरह से दोस्त भी खुश हो जाएगा।

3 डी फोटो लैंप

आजकल 3 डी का जमाना है। दोस्तों खासकर युवाओं को यह सब बहुत पसंद आता है। ऐसे में आप उसकी फोटो से तैयार 3 डी फोटो लैंप उसको देंगे तो वह खुश हो जाएगा और आपको गले लगा लेगा्। बर्थडे पर ऐसी चीज दें जो उसके चेहरे पर मुस्कान बिखेर दे। उसे देखते ही उसे मजा आ जाए।

https://kyahotahai.com/dhoni-in-last-over-stories-in-hindi/

वायरलेस ब्लूटूथ इयरपोड्स

आजकल के युवाओं का यह सबसे चहेता चीज है। आज हर किसी के पास मोबाइल है। अब तार वाला जमाना चला गया है। आजकल हर कोई वायरलेस इयरफोन चाहता है। ऐसे में आप नए जमाने से कदमताल करते हुए अपने दोस्त को नए जमाने का वायरलेस ब्लूटूथ दे सकते हैं। वह खुश हो जाएगा।

कार्ड होल्डर देकर कर दीजिए खुश

दोस्त को कार्ड होल्डर गिफ्ट कीजिए। आजकल बाजार में एक से बढ़कर एक स्टाइलिश कार्ड होल्डर आ रहे हैं। आजकल के जमाना में तमाम एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड वगैरह हर दोस्त के पास होते हैं। ऐसे में ऐसा सामान दीजिए कि वह उसमें इन कार्ड्स को रखे और हर बार निकालते समय आपका चेहरा सामने आ जाए। वह भी खुश और आप भी खुश।

ट्रेकिंग बैग देख गले लगा लेगा

आजकल के युवा ट्रेकिंग करना बहुत पसंद करते हैं। पहाड़ों पर घूमना उन्हें पसंद है। ऐसे में इन दोस्तों के लिए ट्रेकिंग बैग सबसे जरूरी चीज होती है। तो क्यो ना गिफ्ट में आप उसे ट्रेकिंग बैग ही दे दें। आपका दोस्त तुरंत इसे लेकर पहाड़ों पर निकल जाएगा। वापस आएगा तो आपके लिए भी इसमें रखकर कुछ लाएगा।

महंगा सनग्लास देकर जीत लेंगे दिल

आजकल के युवा सनग्लास को खूब पसंद करते हैं। लेकिन बाजार में सस्ते मिलने वाले सनग्लास नहीं बल्कि महंगे सनग्लास। तो इस बार बर्थडे पर आप उसे सनग्लास गिफ्ट कीजिए। वह खुश हो जाएगा और जब भी सनग्लास पहनकर निकलेगा वह आपको जरूर याद करेगा। रीबेन का सनग्लास देंगे तो मजा आ जाएगा।

https://kyahotahai.com/ladkiyo-ki-kahani-hindi-me/

कैलिग्राफी क्विल पैन है सबसे अनोखा गिफ्ट

आजकल के युवा लिखने का भी हुनर रखते हैं। अपने कई दोस्त तो कवि और लेखक होते हैं. इनके लिए सबसे अच्छा गिफ्ट है डायरी और पेन। लेकिन आज के समय में अगर देना है तो फिर कैलिग्राफी क्विल पैन सेट दीजिए। वह खुश हो जाएगा तुरंत गले लगाएगा। नेचुरल पंख से बना यह पेन किसी का भी दिल खुश कर देता है।

यह भी पढ़ें-

https://kyahotahai.com/story-of-lesbian-girl-in-hindi-me/

https://kyahotahai.com/sachi-kahaniya-in-hindi/

Leave a Reply

Your email address will not be published.