October 5, 2024
captcha code kya hota hai

कैप्चा कोड कैसे लिखा जाता है? captcha code kya hota hai? मैं कैप्चा कोड कैसे लिखूं?

captcha code kya hota hai: दोस्तों, आज एक बार फिर आपके लिए एक जरूरी जानकारी हम लेकर आए हैं। कैप्चा कोड क्या होता है? कई बार इसे लिखने में दिक्कत होती है और लोग पूछते हैं कि आखिर सही कैप्चा कोड कैसे लिखें? कैप्चा कोड कैसे लिखा जाता है? कैप्चा कोड में क्या लिखा जाता है? इन सारे सवालों के जवाब आज आपको इस आर्टिकल में मिल जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं।

आपने कई बार देखा होगा कि जब हम किसी वेबसाइट पर आईडी बनाते हैं और अपना पासवर्ड उस वेबसाइट से लेना चाहते हैं तो हमें एक इमेज दिखाई देती है जिसमें कुछ टेड़े मेड़े अक्षर और नंबर दिखाई देते हैं जिसको हमें बहुत संभाल कर वैसा ही भरना होता है, इससे यह फायदा होता है की पता चल जाता है कि यह कोई रोबोट है या इंसान। इसीलिए Captcha Code का उपयोग किया जाता है। वेबसाइट को हैकिंग से बचाने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है।

कैप्चा कोड क्या होता है | captcha code kya hota hai

Captcha Code एक ऐसा टूल है जिसके जरिए हम पता लगा सकते हैं कि यूजर रियल है या फिर फेक है यानी रोबोट है। कैप्चा कोड एक तरह से हैकर्स से बचाता है। जैसे अगर आप आईआरसीटीसी से टिकट बना रहे हैं तो आप रियल इंसान हैं या फिर किसी सॉफ्टवेयर के जरिए कोई रोबोट यह टिकट बना रहा है इसे केवल कैप्चा के जरिए ही जाना जा सकता है। यही वजह है कि आपका टिकट तभी बनेगा जब आप पहले कैप्चा कोड सही से भरेंगे।

इसको सन 2000 में बनाया गया था और सबसे पहले इसका प्रयोग याहू वेबसाइट ने किया था। कैप्चा कोड को बनाने का मुख्य उद्देश्य यही था की वेबसाइटों को हैकर से बचाया जा सके क्यों कि हैकर्ज अपना रास्ता बनाने के लिए इसका इस्तेमाल किया करते थे।

इसी कारण किसी ब्लॉग या वेबसाइट पर कमेंट करके लिंक भेजा जाता था। इसी बात से सभी वेबसाइट के लोग परेशान हो रहे थे और यह पता नहीं लग पा रहा था कि यह कोई इंसान है या रोबोट।

CAPTCHA CODE का पूरा नाम Complete Automated Public Turing Test To Tell Computers and Human Apart है।


कैप्चा कोड के प्रकार | captcha code kya hota hai

Text recognition based कैप्चा कोड

Text recognition based कैप्चा जो puzzle के रूप में आता है वो सारे text based होते हैं, जिसमे यूजर को कोड को हल करने के लिए उस लिखे टेक्स्ट को पहचानना पड़ता है तत्पश्चात यूजर उस वेबसाइट का इस्तेमाल कर पाता है।

Image recognition based

Image recognition based इस Captcha में भी puzzle ही आता आता है पर वो सारे तस्वीर के रूप में होते हैं, जिसमे यूजर को कोड को हल करने के लिए उस Image को पहचानना पड़ता है। उसके बाद ही वो वेबसाइट को एंटर कर सकता है।

Social Authentication/ Friend Recognition

Social Authentication/ Friend Recognition कैप्चा का प्रयोग सोशल मीडिया वेबसाइट में होता है। और इसमें जो puzzle आता है वो सारे Friends Profile Photo based होते हैं, जिसमे यूजर को code को हल करने के लिए उस profile picture को पहचानना पड़ता है। उसके बाद ही वो वेबसाइट को enter कर सकता है।

Logic questions based

Logic questions based कैप्चा में जो puzzle आता है वो सारे logic question based होते हैं अर्थात प्रश्न आधारित, जिसमे यूजर को कोड हल करने के लिए पूछे गए सवालों के जवाब देने पड़ते है।

User interaction based

User interaction based के कैप्चा में जो पजल आता है वो सारे Interaction based question होते हैं जिसमे यूजर को कोड हाल करना होता हैं जिसके लिए वेबसाइट गाइडेंस भी देती है। यहाँ इंटरेक्शन से सम्बंधित सवाल पूछे गए होते हैं। उसके बाद ही वो वेबसाइट पर जाने की अनुमति प्रदान करता है।

कैप्चा को हल कैसे करे | captcha code kya hota hai

कैप्चा को हल करना काफीआसान है इसमें आपको जो भी इमेज दिखाई जाएगी या आपको कुछ नंबर या फिर अल्फाबेट दिखाए जाएंगे और साथ में उस पर थोड़ा स्कैच किया हुआ होगा ताकि मशीन उस को आसानी से नहीं पढ़ पाए परन्तु एक इंसान उसको ध्यान से पढ़ कर अंदाजा लगा सकता है कि वह क्या लिखा हुआ है। इसलिए जो भी आपको इमेज में दिखता है वही बटन आप प्रेस करके एंटर कर दीजिए और इस तरीके से आप कैप्चा कोड को आसानी से सॉल्व कर सकते हैं।

मैं कैप्चा कोड कैसे लिखूं | captcha code kya hota hai

कैप्चा कोड लिखते समय आपको यह ध्यान रखना होगा कि जो भी लेटर उसमें दिया है, उसे हूबहू और सही से लिखना है। जिस कैप्चा में वर्ड होते हैं उसमें कुछ स्माल लेटर होते हैं और कुछ बड़े लेटर होते हैं। ऐसे में कैप्चा डालते समय आपको स्मॉल लेटर को स्मॉल ही डालना है और बड़े लेटर को बड़े लेटर में ही डालना है। अगर आपने सभी को स्मॉल लेटर में डाल दिया तो फिर वह गलत हो जाएगा।

इसी तरह से अगर कैप्चा इमेज वाला है तो फिर आपको देखना होगा कि इमेज किस बॉक्स में है और सही बॉक्स पर ही आपको टिक लगाना होगा। जिन जिन बॉक्स में वह इमेज है सभी में टिक लगाना होगा अगर एक भी बॉक्स अधूरा रह गया तो फिर आपका कैप्चा गलत हो जाएगा और आप असफल हो जाएंगे अपने प्रयास में चाहें आप टिकट बना रहे हों या फिर कुछ और कर रहे हों।

कैप्चा कैसे जोड़ें | captcha code kya hota hai

कैप्चा जोड़ते समय आपको सावधानी बरतनी होगी। आप पूरे ध्यान से देखिए कि कैसे कैप्चा को जोड़ने के लिए कहा जा रहा है। अगर एक बार आप निर्देश को समझ लेंगे तो फिर कैप्चा जोड़ना आपके लिए आसान हो जाएगा। लेकिन अगर आप हड़बड़ी दिखाएंगे तो फिर आप गलत कर बैठेंगे।

कुछ लोग अपने वेबसाइट को हैकर्स से बचाने के लिए रिकैप्चा सेट करते हैं और इसे करना अनिवार्य भी है। अगर आप भी रिकैप्चा सेट करना चाहते हैं और इसकी जानकारी चाहते हैं तो गूगल खुद आपको पूरी जानकारी देता है जहां जाकर आप इसे सेट कर सकते हैं। यहां पर क्लिक कीजिए

क्या कैप्चा हल कर के वास्तव में पैसे कमाए जा सकते हैं | captcha code kya hota hai

जी हां, बिल्कुल। तमामा वेबसाइट्स आपको मौका देती हैं कि आप कैप्चा हल कीजिए और पैसे कमाइए। अमेरिका की कई साइट्स तो इसके लिए डॉलर्स में पैसे देती हैं। यहां से आप महीने का लाखों रुपया भी कमा सकते हैं और सिर्फ और सिर्फ कैप्चा हल करके। हां, आपको दिन भर फिर यही काम करना होगा।

अगर आप कैप्चा हल करने वाले साइट्स को पकड़ लें और यही करते रहें तो आप आराम से पैसे कमा सकते हैं। लेकिन आपको आना भी चाहिए कि कैप्चा कैसे हल करते हैं। ऊपर हमने पूरी जानकारी दे दी है जिसके जरिए आप आसानी से कैप्चा हल कर लाखो में कमा सकते हैं।

इसे भी पढ़िए

घर बैठे पैसे कमाने के लिए यहां क्लिक कीजिए

कंप्यूटर से जुड़ी हर तरह की जानकारी के लिए यहां क्लिक कीजिए

युवा मन की हर तरह की हॉट शायरी के लिए यहां क्लिक कीजिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *