यूपीआई नंबर कैसे पता करें? यूपीआई पिन नंबर क्या होते हैं? बिना एटीएम कार्ड का यूपीआई पिन कैसे बनाएं? नया यूपीआई पिन कैसे बनाएं, upi pin kaise banaye hindi me

दोस्तों, kyahotahai.com में आपका फिर स्वागत है। आज आपके लिए एक नई जानकारी- upi pin kaise banaye hindi me। आजकल हर हाथ में मोबाइल है और ज्यादातर लोग ऑनलाइन पेमेंट कर रहे हैं। ऐसे में जब भी आप ऑनलाइन पेमेंट करते हैं तो आपको ट्रांजैक्शन के सबसे अंत में upi pin डालना होता है। जब तक आप यह पिन नहीं डालते हैं तब तक आपके खाते से पैसा नहीं कटता है। यह पिन डालते ही आपके पैसे से तुरंत पैसा कट जाता है। यही वजह है कि इस पिन को बहुत ही गोपनीय माना जाता है और इसे सबसे के साथ शेयर नहीं करना चाहिए।

आजकल के समय यह इतना जरूरी हो गया कि हर कोई गूगल पर इसके बारे में जानकारी जुटा रहे हैं। गूगल पर अक्सर लोग इन सवालों को पूछते रहते हैं, जैसे- यूपीआई पिन नंबर क्या होते हैं? बिना एटीएम कार्ड का यूपीआई पिन कैसे बनाएं? नया यूपीआई पिन कैसे बनाएं, upi pin kaise banaye hindi me? UPI PIN kaise banaye PhonePe? मेरा यूपीआई पिन सेट क्यों नहीं हो रहा है? बिना डेबिट कार्ड के मैं अपना यूपीआई पिन कैसे रीसेट करूं? नया यूपीआई पिन कैसे बनाएं? यूपीआई पिन कैसे चेंज करें? यूपीआई पिन भूल गए हैं कैसे पता करें? बिना डेबिट कार्ड के उपि पिन कैसे बनाये? Paytm me UPI pin kaise banaye

इस तरह के सभी सवालों का जवाब हम इस आर्टिकल में देने की कोशिश करेंगे। तो दोस्तों, यह बहुत ही जरूरी आर्टिकल है इसे अंत तक पढ़िएगा और अगर यह पसंद आए तो निश्चित ही इसे शेयर करिएगा। तो चलिए दोस्तों, बिना किसी देरी के इन सभी सवालों का जवाब हम फटाफट देख लेते हैं और सबसे पहले जान लेते हैं कि upi pin क्या होता है? upi pin kaise banaye hindi me

यूपीआई पिन क्या है हिंदी में | UPI Pin kya hota hai hindi me

यूपीआई पिन वह नंबर होता है जिसके जरिए आप किसी भी यूपीआई ऐप से ऑनलाइन भुगतान करते हैं। यूपीआई ऐप से पहली बार अपने बैंक खाते को जोड़ते समय आपको एक पिन सेट करने के लिए कहा जाता है, यही पिन यूपीआई पिन है। इस पिन को डाले बिना कोई भी ऑनलाइन पेमेंट आपका पूरा नहीं होगा। उदाहरण के लिए अगर आप गूगल पे से अपना मोबाइल रिचार्ज करते हैं। तो पहले तो आप अपना वाउचर सलेक्ट कर लेते हैं उसके बाद जब पेमेंट करने जाते हैं तो सबसे लास्ट में आपको यूपीआई पिन डालना होता है। यह पिन डालते ही अकाउंट से आपका पैसा कट जाता है और आपका मोबाइल रिचार्ज हो जाता है।

पर, अगर आप यह पिन भूल गए हैं या गलत डाल दिए हैं तो फिर आपका फोन कभी रिचार्ज नहीं हो पाएगा। ऐसे में आपको यह पिन याद रखना बेहद जरूरी है। आज हर हाथ में मोबाइल है और ज्यादातर लोग ऑनलाइन पेमेंट करना चाहते हैं। आप किसी भी दुकान पर जाइए वहां पेटीएम, फोन पे या गूगल पे से पैसे का लेनदेन हो रहा है। इससे चीजें आसान भी हो गई हैं लेकिन साइबर क्राइम का खतरा भी बढ़ा है।

ऐसे में यूपीआई पिन ही है जो आपके इस डिजिटल लेनदेन को सुरक्षित बनाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि जब तक आपका यूपीआई पिन किसी को नहीं पता होगा तब तक कोई भी आपके अकाउंट से पेमेंट नहीं ले सकता है। इसीलिए कहा जाता है कि इस पिन को किसी के साथ भी शेयर ना करें। वरना आपका अकाउंट कभी भी खाली हो जाएगा। यूपीआई पिन की तरह ही एमपिन भी बनता है जो मोबाइल बैंकिंग के लिए होता है। एमपिन क्या होता है इसके बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें

upi pin kaise banaye hindi me

यूपीआई पिन बनाने की प्रक्रिया बेहद आसान है। यूपीआई पिन बनाने जा रहे हैं तो सबसे पहले आपके पास होना चाहिए आपका बैंक अकाउंट नंबर, आपका मोबाइल नंबर और एटीएम कार्ड/डेबिट कार्ड। अब नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो कीजिए और अपना यूपीआई पिन क्रिएट कर सकते हैं।

  • Google Pay store पर जाइए
  • अब जिस भी यूपीआई ऐप का इस्तेमाल आप करना चाहते हैं जैसे Bhim UPI, Google Pay, PhonePe, Paytm आदि तो उसे इंस्टाल कर लीजिए।
  • अब इस ऐप को खोलें। फोन की परमिशन मांग रहा होगा तो उसे Allow का बटन दबा दीजिए
  • अब मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी जैसी जानकारी भरिए।
  • अब इसमें लॉगिन के लिए एक पासवर्ड बनाना है ध्यान रहे कि यह पासवर्ड आपका यूपीआई पिन नहीं है।
  • अब आपको अपने बैंक अकाउंट को यूपीआई इस यूपीआई एप में जोड़ना है।
  • जैसे ही आप अपने बैंक को जोड़ेंगे आपके मोबाइल पर मैसेज आ जाएगा।
  • अब बैंक अकाउंट को कंफर्म करना होगा।
  • अब set upi pin पर क्लिक कीजिए
  • अब बैंक खाते से मोबाइल लिंक है उस पर एक ओटीपी जाएगा।
  • अब ओटीपी जैसे ही आप डालेंगे आपको अब आखिर में वह समय आ गया है जिसका इंतजार है।
  • यानी अब आपको 6 अंकों का या फिर 4 अंकों का एक यूपीआई पिन डालने के लिए कहा जाएगा।
  • ध्यान रहे यह पिन ऐसा डालिएगा कि आपको हमेशा याद रहे। इसे कहीं नोट कर लीजिए। अब आगे कंटीन्यू पर क्लिक कीजिए और आपका पिन अब हमेशा के लिए सेट हो गया है।

एक सेकंड के लिए रुकिए दोस्त

हमें आपके सहयोग की जरूरत है। आपको सिर्फ इतना करना है कि एक बार गूगल में हमारी वेबसाइट kyahotahai.com को सर्च करके हमारे वेबसाइट पर आना है और यहां अपने पसंद की स्टोरी पढनी है। आप गूगल में सर्च करेंगे तो हमारी वेबसाइट को फायदा होगा। आर्टिकल पसंद आए तो शेयर भी जरूर करें और कमेंट करें। लव यू)

बिना डेबिट कार्ड के उपि पिन कैसे बनाये | upi pin without atm card hindi me

बहुत सारे लोगों के पास एटीएम कार्ड नहीं होता है और वे चाहते हैं कि वे बिना इसके भी कैसे यूपीआई पिन बना सकते हैं। दोस्तों, यह संभव है। इसके लिए आपको आधार नंबर जानना जरूरी है। यानी बैंक अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर और आधार कार्ड ये होगा तो आप बिना एटीएम कार्ड के भी अपना यूपीआई पिन बना लेंगे। नीचे पूरा प्रासेस दिया है समझ लीजिए-

  • सबसे पहले प्ले स्टोर से अपना पसंदीदा यूपीआई एप डाउनलोड कीजिए।
  • अब आप इसे ओपन कीजिए और लिंक अकाउंट पर क्लिक करके अपने बैंक खाते की पूरी जानकारी डालिए।
  • अब आपको अगर एटीएम कार्ड के बिना यूपीआई पिन बनाना है तो फिर आधार कार्ड के लिए ओटीपी वैरिफिकेशन करना होगा।
  • इसका ओटीपी डालने के बाद से आपका पिन सेट होने का ऑप्शन आ जाएगा और अब आपका पासवर्ड सेट हो गया है।
  • इस पिन की मदद से आप ऑनलाइन पेमेंट आसानी से कर सकते हैं।

इसे भी पढ़िए-

सेक्स एजुकेशन से जुड़ी हर स्टोरी सिर्फ एक क्लिक पर यहां पर है

लड़के लड़कियों से जुड़ी हर तरह की शायरी के लिए यहां क्लिक करें

यूपीआई पिन कैसे चेंज करें हिंदी? यूपीआई पिन कैसे रिसेट करें हिंदी में

बहुत सारे लोग अपना यूपीआई पिन भूल जाते हैं और फिर परेशान हो जाते हैं। उन्हें समझ नहीं आता कि क्या करूं। आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप आसानी से नया यूपीआई पिन बना सकते हैं। यानी इसे रिसेट कर सकते हैं। नीचे इसके लिए सारे प्वाइंट्स मैं बता रहा हूं कि कैसे आप अपना यूपीआई पिन रिसेट करें।

  • गूगल प्ले स्टोर पर जाइए।
  • सबसे ऊपर बाईं ओर, अपनी फ़ोटो पर टैप करिए।
  • अब बैंक खाता पर टैप करना है।
  • जिस बैंक खाते में आप बदलाव करना चाहते हैं, उस पर आपको टैप करना है।
  • अब आप UPI पिन भूल गए पर टैप करिए।
  • अपने डेबिट कार्ड नंबर के आखिरी छह अंक और उसके खत्म होने की तारीख डाल दीजिए।
  • अब जो सामने दिख रहा है उससे नया UPI पिन बना लीजिए।
  • एक बार इस्तेमाल होने वाला पासवर्ड (ओटीपी) डालिए। यह ओटीपी आपके रिजस्टर्ड मोबाइल पर आया है।
  • जैसे ही आप Reset upi PIN पर क्लिक करते है आपको bank account section में Change उपि PIN का ऑप्शन दिख जाएगा।
  • इस पर क्लिक करिए। अब आपसे मौजूदा पिन ( Existing PIN ) और नया पिन (New PIN) डालने के लिए कहा जाएगा।
  • इसको डालते ही पिन बदलने की प्रकिया पूरी हो जाएगी। अब आप अपने उस bank account से लेन-देन के लिए इस नए PIN का प्रायोग कर पाएंगे।

Q & A

डरिए मत। गलत डाल दिए हैं। तो बार-बार गलत मत डालिए। एक बार गलत डाल दिए और याद नहीं आ रहा तो कुछ देर रुक जाइए और दोबारा डालिए याद करके। अगर फिर भी नहीं हो रहा है तो रिसेट करके नया पिन बना दीजिए। कैसे बनाना है ऊपर आर्टिकल में इस बारे मेें विस्तार से बताया गया है।

बिल्कल नहीं। अगर कोई फोन करके आपसे यूपीआई पिन पूछ रहा है तो इसका मतलब है कि वह आपको साइबर ठगी का शिकार बनाकर आपका अकाउंट खाली करने वाला है। उसे पिन कभी मत बताइए। कोई भी बैंक अपने कस्टमर से यूपीआई पिन नहीं पूछता है।

जी नहीं, ऐसा नहीं होता है। भीम या कोई भी यूपीआई ऐप आपके बनाए पिन को स्टोर नहीं करता है। हर बार आपको पिन डालना पड़ता है। ऐसे में आपका बनाया पिन यहां बिल्कुल सुरक्षित है।

(दोस्तों, उम्मीद है कि आपको यूपीआई पिन क्या है हिंदी में? इसे कैसे बनाएं और Reset करें इसके बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। अगर अब भी आपके मन में कोई सवाल है तो कमेंट में जरूर पूछिए हम जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे। एक सहयोग कीजिए गूगल में हमारी वेबसाइट kyahotahai.com को सर्च करके एक बार हमारे वेबसाइट पर आइए और अपने पसंद की स्टोरी पढ़िए। लव यू दोस्तों, इसे शेयर भी कर दीजिए। )


Leave a Reply

Your email address will not be published.