प्रोमो कोड क्या डालें? प्रोमो कोड कैसे बनाना है? प्रोमो कोड कितने अक्षर का होता है? कूपन कोड क्या होता है गूगल? Promo code Kya Hota Hai hindi

दोस्तों, kyahotahai.com पर आपका फिर स्वागत है। आज बात करेंगे Promo code क्या होता है (Promo code Kya Hota Hai hindi), Promo code कैसे यूज करें? प्रोमो कोड कितने अक्षर का होता है? क्या प्रोमो कोड को ही कूपन कोड कहते हैं? प्रोमो कोड कैसे बनाते हैं? इस तरह के हर सवाल का जवाब हम इस आर्टिकल में आपको देने जा रहे हैं। तो दोस्तों, यह आर्टिकल पूरा पढ़िएगा और इसे शेयर जरूर करिएगा।

सबसे पहले तो आप यह जान लीजिए कि आजकल का समय डिजिटल का समय है। आजकल हर हाथ में मोबाइल है और हर तरह की खरीददारी और पैसों का लेन देन सबकुछ मोबाइल के जरिए तमाम तरह के ऐप्स के जरिए हो रहा है। यही नहीं खरीददारी के लिए भी अब आप दुकानों पर कम जाते हैं और घर बैठे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे amazon, myntra, flipkart, meesho आदि से अधिक खरीददारी कर रहे हैं।

ऐसे में इन कंपनियों के बीच भी कंपटिशन बहुत बढ़ गया है। ये सभी कंपनियां चाहती हैं कि कस्टमर हर तरह की खरीददारी या किसी भी तरह के पेमेंट के लिए हमारे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करें। जैसे GOOGLE PAY या PAYTM हैं जिनसे आप पैसों का भुगतना करते हैं। तो अपने पास कस्टमर्स को रोकने के लिए ये तमाम तरह का ऑफर देती हैं। Promo code Kya Hota Hai hindi में यह जानना जरूरी है कि यह ऑफर्स कंपनियां क्यों देती हैं।

इन ऑफरों में कई तरह के ऑफर होते हैं. इसमें कहीं कैशबैक मिल रहा होता है तो कहीं रिचार्ज ऑफर मिल रहा होता है। कहीं कुछ खऱीदने पर डिस्काउंट मिलता है। इसी में एक है प्रोमो कोड। ये कंपनियां ही कस्टमर्स को खुश करने और अपने साथ बनाए रखने के लिए उन्हें प्रोमो कोड देती हैं जिसका इस्तेमाल कर बहुत ही सस्ते दाम में आप किसी चीज को खरीद सकते हैं। तो चलिए इस बारे में विस्तार से बताते हैं कि आखिर ये Promo code Kya Hota Hai hindi और इसे कैसे यूज करें।

Promo code Kya Hota Hai hindi | प्रोमो कोड क्या होता है हिंदी में

प्रोमो कोड को डिस्काउंड कोड या फिर कूपन कोड के नाम से भी जानते हैं। यह एक ऑनलाइन कोड होता है जिसका यूज करने पर ग्राहकों को किसी भी चीज की खरीददारी करने पर छूट मिल जाती है। ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचने वाली कंपनियां अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए समय-समय पर उन्हें प्रोमो कोड देती हैं। जैसे ही कस्टमर सामान खरीदते समय यह कोड डालता है, उसे डिस्काउंट मिल जाता है।

प्रोमो कोड का उद्देश्य ही यही होता है कि कस्टमर लालच के कारण उनके प्लेटफॉर्म से ही खरीददारी करें। उदाहरण के लिए अमेजन अक्सर आपको कुछ खरीददारी करने पर प्रोमो कोड देता है। कभी कभी कूपन कोड के नाम से भी यह आपके सामने आता है या फिर डिस्काउंट कोड के नाम से भी मिलता है।

अब जब आप अगली खरीददारी करने अमेजन पर ही जाते हैं तो आपको तुरंत इसका फायदा मिलता है। मान लीजिए कि आपने 3000 की खरीददारी की और प्रोमो कोड में 500 रुपये का डिस्काउंट है तो आपको सिर्फ और सिर्फ 2500 रुपये ही देने हैं। तो आखिर क्यों न आप यहीं से खरीददारी करेंगे जब आपका 500 रुपये बच रहा है।

इसी तरह से अगर आप गूगल पे चलाते हैं तो कहीं पैसा भेजते हैं तो आपने देखा होगा कि तुरंत आपको एक कूपन मिल जाता है। अब इस कूपन से जब अगली बार आप अपना फोन रिचार्ज करने जाएंगे तो तुरंत ऑफर आपको मिल जाएगा और आपका पैसा कम लगेगा। तो यह कूपन बहुत ही मददगार है।

दोस्तों एक सेकंड के लिए यहां रुकिए

दोस्तों, आपके सहयोग से ही हम आगे बढ़ेंगे। इसलिए बस इतना कर दीजिए कि एक बार गूगल में kyahotahai.com सर्च करके हमारे वेबसाइट पर आइए और अपने पसंद की स्टोरी पढ़िए। जो भी स्टोरी पसंद आए उसे शेयर कर दीजिए। प्लीज। लव यू)

Mobile recharge, TV recharge, Bill Payment, Online Shopping, Hotel Booking, Ticket Booking किसी भी समय आप इस प्रोमो कोड का इस्तेमाल करके छुूट प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि कहां इसका इस्तेमाल कर सकते हैं और कहां नहीं यह कंपनियों की तरफ से मिले मैसेज में भी कई बार साफ लिखा होता है। तो जब भी इस तरह का कोड मिले तो लापरवाही मत कीजिए समय से उसका सदुपयोग कीजिए क्योंकि आपके पैसे के एवज में ही यह ऑफर मिल रहा है। ऐसा नहीं है कि कंपनी बहुत खुश होकर फ्री में आपको यह सब बांट रही है।

अक्सर प्रोमो कोड कंपनियां अपने हिसाब से बनाती हैं। कुछ कंपनियां प्रोमो कोड को अपने नाम पर रखती हैं जैसे अमेजन का प्रोमो कोड होगा तो उसमें लिखा हो सकता है AMZ 10 YA AMZ 20> अगर ऐसा कुछ भी लिखा दिख जाए तो समझिए कि अमेजन खुश होकर आपको एक कूपन दे दिया है अब आपको जल्द से जल्द इसका इस्तेमाल कर लेना है। हालांकि कब तक इस्तेमाल कर सकते हैं इसकी भी जानकारी दी गई रहती है। Promo code Kya Hota Hai hindi के तहत नीचे जानिए कि प्रोमो कोड को कैसे यूज करें।

प्रोमो कोड कैसे यूज करें हिंदी में

प्रोमो कोड तो मिल जाता है लेकिन कई सारे लोग इसे यूज ही नहीं करना जानते। चलिए विस्तार से बताते हैं। उदाहरण के लिए अगर आप पेटीएम यूज करते हैं तो वह बहुत सारे प्रोमो कोड या कूपन कोड आपको देता है। जैसे मोबाइल रिचार्ज पर डिस्काउंट या फिर BUY 1 GET 1 जैसे ऑफर देता है। कभी कभी यहां कैशबैक का भी ऑफर रहता है। अब तो जोमैटो वगैरह से खाना मंगाने पर भी डिस्काउंट यहां से मिल जाता है।

तो आपको करना क्या है यह जो कूपन आपको दे रहा है उसे स्क्रैच करना है। अब इसमें जो कोड मिला है उसे जहां भी यूज करना है वहां जाना है और यूज करना है। उदाहरण के लिए अगर एक प्रोमो कोड है जिसका यूज आप किसी भी प्रोडक्ट को खरीदने में कर सकते हैं, उससे वहां डिस्काउंट मिलेगा।

तो फिर आप मान लीजिए अमेजन पर गए। यहां पर आपने कोई सामान खरीदा। अब जब आप पेमेंट करने जाएंगे तो नीचे एक ऑप्शन लिखा होगा प्रोमो कोड का। यहां पर जैसे ही आप अपना प्रोमो कोड कॉपी करते पेस्ट करेंगे तो तुरंत ही आपके बिल अमाउंट में वह डिस्काउंट (जितने रुपये का होगा) दिखाने लगेगा। यानी आपको अब पूरा पैसा नहीं देना है बल्कि इस प्रोमो कोड के कारण अब आपको डिस्काउंट में ही यह सामान मिल जाएगा। Promo code Kya Hota Hai hindi के तहत नीचे जानिए कि प्रोमो कोड को कहां तलाशें।

प्रोमो कोड को कैसे खोजें | प्रोमो कोड कैसे मिलेगा

दोस्तों, प्रोमो कोड अगर पाना चाहते हैं तो अधिक से अधिक डिजिटल पेमेंट या ऑनलाइन शॉपिंग करें। अगर आप पेटीएम, गूगल पे से पेमेंट करेंगे और अमेजन, फ्लिपकार्ट वगैरह से खरीददारी करेंगे तो आपको प्रोमो कोड मिलना ही मिलना है। यह इसलिए क्योंकि ऑनलाइन मार्केट में आजकल बहुत कंपटिशन है। हर कंपनी आपको अपने पास लाना चाहती है। जाहिर है कि वह जब तक कोई लालच या छूट नहीं देगी तब तक कोई क्यों उसके पास जाएगा।

यही वजह है कि ये कंपनियां अपने ग्राहकों को डिस्काउंट देती रहहती हैं। इसी डिस्काउंट के चक्कर में तो आजकल ऑनलाइन शॉपिंग और ऑनलाइन पेमेंट का चलन बढ़ा है। तो आप जान गए होंगे कि प्रोमो कोड कैसे प्राप्त करना है। इसके लिए ऑनलाइन शॉपिंग और ऑनलाइन पेमेंट अधिक से अधिक करना है। साथ ही पेमेंट के तुरंत बाद मिलने वाले हर कूपन को स्क्रैच करके देखना है और उस छूट का लाभ उठाना है। Promo code Kya Hota Hai hindi के तहत जानिए कि गूगल में प्रोमो कोड कैसे मिलता है।

यह भी पढ़िए-

पीएम मोदी की हर सरकारी योजना एक क्लिक में पढ़िए यहां

लड़के लड़कियों से जुड़ी हर शायरी, एटीट्यूड शायरी यहां पढ़िए

गूगल पर प्रोमो कोड कैसे तलाशें

इसके अलावा कई ऐसे कूपन होते हैं जिन्हें गूगल में तलाश कर आप उसका लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए आपको गूगल पर जाना है और टाइप करना –

  • promo code today amazon
  • promo code today
  • zomato promo code today
  • paytm promo code today
  • promo code today play store
  • promo code today 2022
  • promo code today dhani
  • dhani promo code for new user
  • promo code today paytm wallet

इस तरह से गूगल पर सर्च करके आप हर रोज अपने लिए किसी न किसी प्रोमो कोड यानी कूपन कोड को तलाश सकते हैं। इसके बाद अपने जरूरत के हिसाब से खरीददारी कर इनका लाभ उठा सकते हैं। कई लोग इसके जरिए खूब छूट पा रहे हैं और कई लोग इसका फायदा भी उठा रहे हैं और प्रोमो कोड के जरिए कमाई भी कर रहे हैं। Promo code Kya Hota Hai hindi के तहत अब चलिए आपको बताते हैं कि प्रोमो कोड से कमाई कैसे करें?

प्रोमो कोड से पैसे कैसे कमाएं

प्रोमो कोड से पैसे कमाने का मतलब है कि कैसे आप कम पैसे में जरूरी खरीददारी कर लें और आपका पैसा भी बच जाए। इसके अलावा आप अपने किसी प्रोडक्ट का प्रोमो कोड बनाकर भी पैसे कमा सकते हैं। जैसे प्रोमो कोड बनाकर ग्राहकों को लालच दीजिए। फिर जब वे आपको प्रोडक्ट की खरीददारी करेंगे तो आपको फायदा होगा।

इसी तरह से इन प्रोमो कोड को आप किसी दोस्त को बेचकर भी कमा सकते हैं। जैसे अगर आपको 500 रुपये का कूपन मिला है तो आप अपने दोस्त से कहिए कि वह आपको पैसे दे और आप उसके लिए इस कूपन से छूट का सामान खरीदवा देंगे। फिर क्या आपकी कमाई हो गई और आपके दोस्त का भी फायदा हो गया। इसमें गलत भी कुछ नहीं है। छूट का लाभ उठाना है तो आप अधिक से अधिक खरीददारी कर प्रोमो कोड जुटाइए और उसे जरूरतमंद लोगों की सहायता भी हो जाएगी और आपकी कमाई भी हो जाएगी।

(दोस्तों, उम्मीद है कि आप लोग Promo code Kya Hota Hai hindi me इसकी पूरी जानकारी मिल गई होगी। अगर इस बारे में कुछ और जानना चाहते हैं तो नीचे कमेंट में जरूर लिखिए हम उसका जबाव जरूर देंगे। आप किसी भी टॉपिक पर पढ़ना चाहते हैं तो हमें नीचे बताइए, हम उस पर आर्टिकल जरूर लिखेंगे। )







Leave a Reply

Your email address will not be published.