Teesta Setalvad kon hai, teesta setalvad ke bare mein bataiye, teesta setalvad biography in hindi

2002 गुजरात दंगों से जुड़ी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ को गुजरात ATS ने मुंबई स्थित उनके घर से हिरासत में ले लिया है। इसके बाद से ही लोग गूगल पर तीस्ता सीतलवाड़ का जीवन परिचय सर्च करने लगे हैं। इसीलिए हम आपके लिए यहां teesta setalvad biography in hindi लेकर आए हैं। यहां हम आपको बताएंगे कि Teesta Setalvad kon hai? इस आर्टिकल में हम आपको तीस्ता का पूरा जीवन परिचय बताने जा रहे हैं। एक निवेदन है कि अंत तक पढ़िएगा और शेयर जरूर करिएगा।

दोस्तों, तीस्ता के बारे में जानने से पहले यह जान लीजिए कि उन्हें गुजरात एटीएस ने गिरफ्तार क्यों किया है। दरअसल, आरोप है कि सीतलवाड़ ने ग़लत , भ्रामक जानकारियां पैदा कीं और पीएम नरेंद्र मोदी के छवि को ख़राब करने की कोशिश की है।


कोर्ट ने कहा कि तीस्ता सीतलवाड़ इस मामले में लगातार इसलिए शामिल रहीं क्योंकि इन पूरे मामलें में जाकिया ज़ाफरी पीड़ित हैं और तीस्ता सीतलवाड़ अपने हिसाब से उनको इस मुक़दमे में मदद करने के बहाने उनको नियंत्रित कर रही थीं। तो चलिए अब तीस्ता के बारे में teesta setalvad biography in hindi के तहत सबकुछ जान लेते हैं।

teesta setalvad biography in hindi | teesta setalvad kon hai hindi me

नामतीस्ता सीतलवाड़
प्रोफेशनपत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता
जन्मतिथि9 फरवरी 1962
वास्तविक जन्मस्थानमुंबई
उम्र 60 साल
पति का नामजावेद आनंद
जन्मस्थानमहाराष्ट्र
पिताअतुल सीतलवाड़ (फेमस वकील)
मांसीता सीतलवाड़
बच्चे बेटी- तमारा, बेटा – जिब्रान
कुल संपत्ति1.5 मिलियन डॉलर (करीब 11 करोड़ रुपये से अधिक)
एजुकेशनग्रेजुएशन (बॉम्बे यूनिवर्सिटी)
affairsnot known

कौन हैं तीस्ता सीतलवाड़ teesta setalvad biography in hindi

तीस्ता सीतलवाड़ एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं जो गुजरात दंगों के पीड़ितों की तरफ से अदालत में केस लड़ रहीं हैं। 2013 में अहमदाबाद स्थित गुलबर्ग सोसायटी के कुछ निवासियों ने तीस्ता के विरुद्ध जांच की मांग की थी , क्योंकि 2013 में गुजरात दंगों के नाम पर किये गए चंदे के गबन का आरोप इन पर लगाया गया था।


इन पर धोखाधड़ी और विदेशी धन के दुरूपयोग जैसे संगीन आरोप भी लगे हैं। इस मामलें में उनके पति जावेद आंनद के ख़िलाफ़ भी प्राथमिकी दर्ज की गयी थी । यह पेशे से एक पत्रकार और नागरिक अधिकार कार्यकर्ता हैं।

तीस्ता सीतलवाड़ का प्रारंभिक जीवन | teesta setalvad biography in hindi

इनका जन्म 9 february 1962 में मुम्बई , महाराष्ट्र में हुआ था। आज इनकी उम्र 60 वर्ष है । इनके पिता का नाम अतुल सीतलवाड़ है जोकि पेशे से वकील हैं और माता का नाम सीता सीतलवाड़ है।

इनके दादा एमसी सीतलवाड़ भारत के पहले अटार्नी जनरल थे । इन्हें बचपन से ही सामाजिक और राजनितिक न्याय दिलाने का शौक रहा है इनके पति का नाम जावेद आंनद है जो की पेशे से प्रसिद्ध पत्रकार और नागरिक अधिकार कार्यकर्ता हैं । इनकी एक बेटी जिनका नाम तमारा और बेटे का नाम जिब्रानो है।

तीस्ता सीतलवाड़ की शिक्षा | teesta setalvad biography in hindi

बचपन की पढ़ाई घर के आसपास ही की। पढ़ने में शुरू से ही होशियार थीं इसलिए घर के लोग भी इन्हें लेकर निश्चिंत थे कि बेटी आगे कुछ बड़ा ही करेगी। बाद में 1983 में इन्होंने मुम्बई विश्वविद्यलया से दर्शनशास्त्र में स्नातक की डिग्री हासिल की है । इन्होंने बीच में अपनी क़ानून की डिग्री छोड़ दी थी। इसके बाद ये समाजसेवा में चली गईं और लोगों के हित में काम करने लगीं।

तीस्ता सीतवाड़ का प्रोफेशन | teesta setalvad biography in hindi

यह पेशे से एक पत्रकार और नागरिक अधिकार कार्यकर्ता है।
इन्होंने अपना करियर द डेली (इंडिया) में एक पत्रकार के रूप में शुरू किया और अख़बार के मुम्बई संस्करणों के लिए लिखा। उन्होंने बतौर रिपोर्टर द इंडियन एक्सप्रेस अख़बार और बिज़नेस इंडिया पत्रिका के साथ भी काम किया।

यह भी पढ़िए-

द्रौपदी मुर्मू कौन हैं, उनका संपूर्ण जीवन परिचय

दिनेश लाल यादव कौन हैं, उनका संपूर्ण जीवन परिचय

तीस्ता सीतलवाड़ का मिले अवार्ड्स | teesta setalvad biography in hindi

  • 2000 में प्रिंस क्लास अवार्ड से
  • 2002 में कॉग्रेस पार्टी से राजीव गांधी राष्ट्रीय सदभावना पुरस्कार
  • 2003 में अंतरराष्ट्रीय ,मानवाधिकार पुरस्कार
  • 2006 में नानी ए पालकी वाला पुरस्कार
  • 2007 में भारत सरकार द्वारा , महाराष्ट्र में सार्वजानिक मामलों के लिए पदमश्री पुरस्कार
  • 2009 में कुवैत में भारतीय मुस्लिम संघो के संघ द्वारा किया गया FIMA पुरस्कार से नवाज़ा गया

तीस्ता सीतलवाड़ से जुड़े विवाद

2013 में गुजरात दंगों के नाम पर किये गए चंदे का गबन का आरोप तीस्ता पर लगाया गया था । उस समय अहमदाबाद के गुलबर्ग सोसायटी के निवासियों ने उनके ख़िलाफ़ जांच की मांग की थी क्योंकि उन्होंने उनसे अपने घरों के पुनर्निर्माण के लिए उनके द्वारा किए गए सभी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संग्रह का उपयोग का वायदा किया था लेकिन उन्होंने ऐसा नही किया ।

(दोस्तों, उम्मीद है कि आपको teesta setalvad biography in hindi के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। अगर अब भी आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे कमेंट में पूछें. हम तुरंत जवाब देंगे। आपसे बस इतना सहयोग चाहिए कि हमारे वेबसाइट को गूगल में सर्च करते रहिए। अपने पसंदीदा टॉपिक को पढ़ने के लिए वेबसाइट को सर्च जरूर करिए और जो पसंद आए स्टोरी उसे शेयर करिए। लव यू)

Leave a Reply

Your email address will not be published.