यूपीएससी की तैयारी कैसे करें, आईएएस कैसे बनते हैं, आईपीएस कैसे बनते हैं, UPSC kya hota hai

क्या आप भी आईएएस ऑफिसर बनकर देश सेवा करना चाहते हैं। अगर हां, तो आपको जरूर जानना चाहिए कि UPSC kya hota hai. इस आर्टिकल में हम आपको यूपीएससी के फॉर्म भरने से लेकर उसकी तैयारी, पेपर पैटर्न, जरूरी योग्यता, उम्र, कितने अटेम्पट मिलते हैं, सारी जानकारी देने जा रहे हैं। तो चलिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़िए और जरूरी लगे तो शेयर जरूर करिए। चलिए शुरू करते हैं दोस्तों, यहां आने के लिए लव यू रहेगा।

यूपीएससी को भारत की सबसे बड़ी नौकरी माना जाता है। यूपीएससी निकालने के बाद ही आप आईएएस, आईपीएस आदि बनते हैं। ऐसे में साफ है कि जिले की बागडोर संभालने से लेकर पुलिस की कमान संभालने तक हर बड़ी जिम्मेदारी इसी परीक्षा को पास करने वाले को मिलता है। यही वजह है कि हर कोई सर्च करता है कि UPSC kya hota hai . तो चलिए सबसे पहले आपको बता देते हैं कि UPSC kya hota hai.

Contents hide

यूपीएससी क्या होता है हिंदी में UPSC kya hota hai

UPSC ( Union Public services commission ) भारत के संविधान द्वारा बनाया गया एक आयोग है। इसे संघ लोक सेवा आयोग भी कहते हैं। यूपीएससी Level A और Level B कर्मचारियों की भर्ती आयोजित करने वाला एक स्वतंत्र संगठन है. इसी परीक्षा से देश के सर्वश्रेष्ठ आईएएस, आईपीएस और आईएफएस आदि निकलते हैं।

इसकी की स्थापना 1 अक्टूबर, 1926 को हुई। UPSC देश में हर साल सिविल सेवा परीक्षा आयोजित करता है। इसकी ऑफिसियल वेबसाइट https://www.upsc.gov.in/ है. रिजल्ट आने पर आप इसी वेबसाइट पर इसे देख सकते हैं। इसके अलावा ऑनलाइन फॉर्म भी आपको यहीं से भरना होता है। इसके अलावा UPSC का मुख्यालय नई दिल्ली में है, यह जानना आपके लिए बेहद जरूरी है। UPSC kya hota hai को लेकर इसीलिए लोग सवाल करते रहते हैं।


UPSC द्वारा देश की प्रमुख परीक्षाएं CSE , IAS , IPS , IRS , NDA, NA , IFSE आदि का आयोजन होता है। इसे देश की सबसे कड़ी परीक्षा माना जाता है। देश भर में सबसे अधिक अभ्यर्थी इसी परीक्षा में बैठते हैं लेकिन बहुत ही कम प्रतियोगी चुने जाते हैं। इस कठिन परीक्षा को पास करना बहुत ही मुश्किल होता है। तो चलिए UPSC kya hota hai के तहत जान लेते हैं कि इसकी योग्यता क्या है।

यूपीएससी के लिए योग्यता | Eligibility for UPSC in hindi

इसके लिए किसी बहुत बड़े इंस्टीट्यूट से टॉप करने की जरूरत नहीं है। किसी भी साधारण मान्यता प्राप्त कॉलेज से आप सिंपल ग्रेजुएशन है तब भी इस परीक्षा में बैठ सकते हैं। इसके अलावा आईआईटी, आईआईएम, या मेडिकल के छात्र भी इसमें बैठ सकते हैं।

जिसके पास भी ग्रेजुएशन की डिग्री है वह इस परीक्षा में बैठने का हकदार है। इसके लिए मेरिट भी नहीं चाहिए अगर आप सिर्फ ग्रेजुएशन उत्तीर्ण हैं तो इस परीक्षा में बैठ सकते हैं।

Nationality (राष्ट्रीयता)

• भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय विदेश सेवा और भारतीय पुलिस सेवा के लिए उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना जरूरी है।
• उम्मीदवार जो भारतीय मूल का हो, जो भारत में स्थायी रूप से बसने के इरादे से इरादे से केन्या, म्यामांर, पाकिस्तान, श्रीलंका, तंजानिया आदि देशों से आए। UPSC kya hota hai के तहत अब जानिए उम्र सीमा और कुल मौके।

उम्र सीमा और परीक्षा के लिए मिलने वाले कुल मौके


General : 21 – 32 years – 6 Times
OBC : 21- 35 years , 9 Times
SC/ST 21: 37 years, No limit

All India Civil Services में कौन सी पोस्ट आती है

1. आईएएस (IAS ), ज़जसे भारतीय प्रशासननक सेवा (Indian Administrative service ) कहा जाता है ।
2. आईपीएस (IPS ) , इसे भारतीय पुलिस सेवा ( Indian Police service ) कहा जाता है ।
3. आईएफएस (IFS ) , ज़जसे भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service ) कहा जाता है ।

Group A Civil Service में कौन सी पोस्ट आती है

1. भारतीय ववदेश सेवा ( Indian Foreign Service – IFS )
2. भारतीय लेखा परीक्षा सेवा ( Indian Audit And Accounts Service – IAAS)
3. भारतीय सिविल लेखा सेवा ( Indian Civil Accounts Service
– ICAS )
4. भारतीय कारपोरेट विधि सेवा ( Indian Corporate law service- ICLS )
5. भारतीय रक्षा लेखा सेवा ( Indian Defence Accounts Service – IDAS )
6. भारतीय रक्षा संपदा सेवा ( Indian Defence Estates Service
– IDES )
7. भारतीय सूचना सेवा ( Indian Information Service – IIS )
8. भारतीय आयुि कारख़ाने सेवा ( Ordnance Factories Service – LOFS )
9. भारतीय संचार ववत्त सेवा (Indian Communication Finance Service – ICFS )
10. भारतीय डाक सेवा ( Indian Postal Service – IPOS )
11. भारतीय रेलवे लेखा सेवा ( Indian Railway Accounts Service – IRAS )
12. भारतीय रेलवे कार्मिक सेवा – Indian Railway Personnel Service-IRPS
13. भारतीय रेलवे यातायात सेवा ( Indian Railway Transport Service – IRTS )
14. भारतीय व्यापार सेवा ( Indian Business Service – IBS )
15. भारतीय राजस्व सेवा ( Indian Revenue Service – IRS )
16. भारतीय रेलवे सुरक्षा सेवा –Indian Railway Protection Force Service (IRPFS) )

Group B Civil Services में कौन-कौन सी पोस्ट होती है

1. सशत्र बल मुख्यालय सिविल सेवा ( Sashastr Bal Headquarters civil service )
2. Delhi , Andaman and Nicobar Islands police Service –
DANIPS )
3. पांडिचेरी सिविल सेवा ( Pondicherry Civil Service )
4. Delhi , Andaman and Nicobar Islands civil Service – DANICS )
5. पांडिचेरी पुलिस सेवा ( Pondicherry Police )

यूपीएससी चयन प्रक्रिया

यूपीएससी में एग्जाम तीन भागों में होते हैं। पहला और दूसरा भाग लिखित परीक्षा की है। वहीं तीसरा इंटरव्यू होता है । UPSC kya hota hai के तहत नीचे इसकी पूरी जानकारी है।

1. प्रारंभिक परीक्षा/ Prelims Exam
2. मुख्य परीक्षा / Mains Exam
3. साक्षात्कार / Interview


UPSC preliminary (प्रारंभिक परीक्षा) के बारे में हिंदी में | UPSC kya hota hai

यह परीक्षा यूपीएससी के पहिले भाग की परीक्षा होती है। अक्सर यह परीक्षा जून- जुलाई के महीने में करवाई जाती है । इस परीक्षा में 2 पेपर देने होते हैं। इसमें पहला पेपर है सामान्य अध्ययन ( General Studies ) और दूसरा पेपर होता है
Civil Service aptitude Test or General Studies-II का।


प्रत्येक पेपर 200 अंक का होता है । इसमें सभी प्रश्न Objective Type होते हैं । प्रत्येक पेपर को हल करने के लिए 2 घण्टे का समय मिलता है। यानी कुल 4 घंटे का समय होता है। इतना जान लीजिए कि इस परीक्षा का रिजल्ट फाइनल परीक्षा में नहीं जोड़ा जाता है लेकिन मुख्य परीक्षा में पहुंचने के लिए इसे पास करना अनिवार्य होता है।

UPSC Mains Exam | यूपीएससी मुख्य परीक्षा के बारे में हिंदी में | UPSC kya hota hai

UPSC Preliminary Exam में पास हो जाते हैं तब वह UPSC Mains Exam में बैठ सकते हैं। UPSC Mains परीक्षा को दिसंबर के महीने में आयोजित किया जाता है। इस परीक्षा में कुल 9 पेपर होते हैं । यह परीक्षा कुल 1750 अंक का होता है और प्रत्येक पेपर के लिए आपको 3 घंटे का समय दिया जाता है।

UPSC Mains paper 1

यूपीएससी के सबसे पहले पेपर में आपको कुल 18 भारतीय भाषाओं में से किसी एक को चुन कर पेपर देना होता है । यह पेपर 300 अंक का होता है और इसमें 20 से 25 प्रश्न होते हैं। यह भी ध्यान रहे कक इस पेपर में जो आपको अंक मिलेंगे वह फाइनल रिजल्ट में नहीं जोड़े जाएंगे ।

UPSC Mains paper 2

इस पेपर में तो आप किसी भी भाषा को चुनकर वह पेपर दे सकते हैं लेकिन यह पेपर इंग्लिश का पेपर होता है। यह परीक्षा भी 300 अंक की होती है । इस परीक्षा के अंक भी फाइनल रिजल्ट में नहीं जोड़े जाते हैं।

UPSC Mains paper 3

जो तीसरा पेपर होता है वह आपका Essay Writing यानी निबंध लेखन का होता है। यह दो भागों में होता है। दोनों भागों में आपको एक-एक निबंध लिखना होता है। यह पेपर 250 अंक का होता है इस परीक्षा के अंक फाइनल रिजल्ट में जोड़े जाते हैं।

UPSC Mains Paper 4,5,6,7

पेपर 4 से लेकर पेपर 7 में आपको 250 अंक के पेपर मिलते हैं । यह सभी पेपर आपकी सामाजिक, आर्थिक,
इतिहास, संविधान, राजनीति जैसे मुद्दों की समझ को परखते हैं।

UPSC Mains Paper 8,9

यह दो पेपर वैकल्पिक के पेपर होते हैं यानी की ऑप्शनल (optional ) पेपर होते हैं। प्रत्येक पेपर 250 अंक का होता है। इस परीक्षा के अंक फाइनल रिजल्ट में जोड़े जाते हैं।

UPSC interview यूपीएससी साक्षात्कार के बारे में हिंदी में UPSC kya hota hai

इन दोनों परीक्षाओं को पास करने के बाद आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। इंटरव्यू माच-अप्रैल के बीच में होता है। इंटरव्यू यानी साक्षात्कार यूपीएससी परीक्षा का अंतिम और महत्वपूर्ण चरण होता है। इंटरव्यू कुल 275 अंक का होता है । इंटरव्यू के अंक फाइनल रिजल्ट में जोड़े जाते हैं।

इंटरव्यू आप हिंदी और अंग्रेजी के अलावा किसी अन्य क्षेत्रीय भाषा में भी दे सकते हैं। हालांकि सबसे अधिक चुनाव अंग्रेजी माध्यम के छात्रों का होता है इसे लेकर कई बार तरह तरह के सवाल भी उठते हैं।

UPSC के कार्य | UPSC kya hota hai


1. भारत के प्रशासनिक सेवा में ररक्त पदों के लिए परीक्षा आयोजित करना ।
2. इंटरव्यू के माध्यम से प्रशासनिक सेवाओं में कैंडिडेट का चयन करना।
3. सरकार के अधीन विभिन्न सेवाओं तथा पदों के लिए भर्ती नियम तैयार करना ।
4. प्रशासनिक सेवा में प्रमोशन, दोबारा से नियुक्ति जैसे काम भी UPSC के द्वारा ही किया जाता है।

UPSC की तैयारी कै से करें UPSC kya hota hai

हम आपको kyaotahai.com के माध्यम से आईएएस की तैयारी करने के कुछ खास तरीक़े बता रहें हैं। बस आपको हमारे बताये गये तरीक़े को ठीक से फॉलो करना है-

Syllabus को समझें UPSC kya hota hai

अगर आप UPSC में तैयारी करते हैं तो आपको UPSC IAS Syllabus को समझना बहोत ज़रूरी है ।जब तक आप उसके सिलेबस को नहीं समझते तब तक आप UPSC की तैयारी नहीं कर पाएंगे। इसके लिए आपको सबसे पहिले UPSC syllabus को समझना होगा।

NCERT की फिताबें पढ़ें UPSC kya hota hai

UPSC की तैयारी के लिए आपको NCERT की किताब ज़रूर पढ़नी चाहिए। NCERT की किताबों का मतलब है कि आप सीबीएसई में पढ़ाए जाने वाले 5th -12th तक की किताबें पढ़ें। इसमें Social Science पर आपको ज़्यादा Focus करना चाहिए।

रोजाना अखबार पढ़ें | UPSC kya hota hai

दुनियाभर की खबरों से अपडेट होने के लिए अखबार पढ़ना जरूरी है। इसके अलावा जो निबंध का पेपर है उसके लिए इन्हीं अखबरों के एडिटोरियल पेज से तैयारी कर सकते हैं. जहां हर नए टॉपिक पर कोई न कोई विद्वान लेख जरूर लिखता है। इसके अलावा आजकल आप सोशल मीडिया पर भी चौकन्ने रहकर सारी जानकारी जुटा सकते हैं।

रोज लिखने की आदत डालें | UPSC kya hota hai

यूपीएससी की परीक्षा को क्रैक करना है तो रोजााना आपको लिखने की आदत डालनी होगी। क्योंकि यूपीएससी की मुख्य परीक्षा और निबंध वाले पेपर में अगर आप कम समय में ज्यादा लिखने की विद्वता रखते हैं तभी बाजी मार पाएंगे। ये नहीं कि सोशल मीडिया और कंप्यूटर के जमाने में आपने लिखना छोड़ दिया हो और चाहें कि इस परीक्षा के दौरान लिख ही लेंगे तो ऐसा नहीं हो पाएगा. इसके लिए प्रैक्टिस करते रहें।

इसे भी पढ़िए-

क्या होता है से जुड़ी हर जरूरी जानकारी यहां एक क्लिक पर है

घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के 11 सबसे अनोखे ट्रिक, कहीं और नहीं मिलेगा

(दोस्तों, उम्मीद है कि आपको UPSC kya hota hai के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। अगर आपके मन में कोई भी सवाल है तो नीचे कमेंट में पूछें। हम तुरंत जवाब देंगे। आपके सहयोग से ही हम आगे बढ़ेंगे। ऐसे में प्लीज गूगल पर हमारे वेबसाइट kyahotahai.com को सर्च करते रहिए। हर जानकारी को शेयर करते रहिए। लव यू…




Leave a Reply

Your email address will not be published.