October 5, 2024
rishi sunak wife akshata murthy biography in hindi

ब्रिटेन के नए होने वाले पीएम rishi sunak कौन हैं, britain next pm rishi sunak in hindi, rishi sunak wife akshata murthy biography in hindi

rishi sunak wife akshata murthy biography in hindi: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इस्तीफा दे दिया है और अब यह चर्चा तेज है कि भारतीय मूल के rishi sunak (ऋषि सुनक ) ब्रिटेन के नए पीएम हो सकते हैं। यह जानकारी आने के बाद से ही rishi sunak की पत्नी akshata murthy के बारे में लोग गूगल पर सर्च करने लगे हैं। इसीलिए हम akshata murthy के बारे में पूरी जानकारी आपके लिए हिंदी में लेकर आए हैं। यहां आपको rishi sunak wife akshata murthy biography in hindi मिल जाएगी। यानी rishi sunak की wife akshata murthy का संपूर्ण जीवन परिचय यहां हम बताने जा रहे हैं। तो अंत तक पढ़िएगा और इसे शेयर जरूर करिएगा।

दोस्तों, आपको मालूम ही होगा कि rishi sunak बोरिस जॉनसन सरकार में वित्त मंत्री रह चुके हैं। उन्हें ब्रिटेन के सबसे युवा और तेजतर्रार नेताओं में से एक माना जाता है। जब जॉनसन सरकार पर सवाल उठ रहे तो 5 जुलाई को ही ऋषि सुनक ने इस्तीफा दे दिया था। माना जा रहा है कि इससे वहां के आम लोगों के बीच उनकी अच्छी छवि गई है और अब लोग उनके पक्ष में माहौल बनाने लगे हैं. उसके बाद से ही उनकी पत्नी की भी चर्चा शुरू हो गई है।

हालांकि उनकी पत्नी akshata murthy का नाम तब भी ब्रिटेन में तेजी से उछला था जब रूस-यूक्रेन के युद्ध के दौरान भी सामने आया था। दरअसल, उनकी एक कंपनी रूस में रन कर रही थी और ब्रिटेन इस युद्ध में यूक्रेन के साथ खड़ा था इसलिए बोरिस सरकार की आलोचना के साथ इनका नाम भी सामने आया था। तो चलिए rishi sunak wife akshata murthy biography in hindi के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।

rishi sunak wife akshata murthy biography in hindi । akshata murthy biography in hindi

नामakshata murthy (अक्षता मूर्ति)
पति का नामrishi sunak (ऋषि सुनाक)
पिता का नामn r narayana murthy (एनआर नारायण मूर्ति- इंफोसिस के संस्थापक)
प्रोफेशनबिजनेसवुमेन
प्रसिद्धिइंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति की बेटी
जन्मतिथि 1980 (तारीख ज्ञात नहीं)
उम्र42 साल
हाइट5 फीट 2 इंच
वजन55 किलोग्राम
जन्मस्थानहुबली (कर्नाटक)
आंखों का रंगकाला
बाल का रंगकाला
नागरिकता भारतीय, ब्रिटिश
स्कूलबाल्डविन गर्ल्स हाईस्कूल , बैंगलोर
कॉलेजClaremont McKenna College, Fashion Institute of Design & Merchandising, Stanford University (MBA)
धर्महिंदू
वैवाहिक स्थितिविवाहित
ब्वायफ्रेंडऋषि सुनाक जो अब पति भी हैं
बच्चे दो बच्चे हैं (कृष्णा, अनुष्का)
मां का नामसुधा मूर्ति (को फाउंडर-इंफोसिस)
नेट वर्थ (कुल संपत्ति)करीब 3 हजार करोड़

rishi sunak wife akshata murthy का बचपन और शिक्षा

अक्षता मुखर्जी देश के प्रमुख बिजनेसमैन एन नारायण मूर्ति जो कि इंफोसिस के संस्थापक हैं उनकी बेटी हैं। इनका जन्म 1980 में हुबली कर्नाटक में हुआ। बचपन की पढ़ाई वहीं बैंगलोर में पूरी की। बाल्डविन गर्ल्स हाईस्कूल , बैंगलोर से स्कूली शिक्षा लेने वाली अक्षता पढ़ने में काफी होशियार थीं। पिता के ही नक्शेकदम पर चलते हुए इन्होंने आगे की पढ़ाई और एमबीए जैसी बड़ी डिग्री विदेश में ली।

अक्षता ने Stanford University से MBA किया और फिर बिजनेस की दुनिया में कदम रखा। ब्रिटेन के तेजतर्रार नेता ऋषि के संपर्क में आने के बाद दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे। बाद में दोनों ने शादी का फैसला किया। rishi sunak wife akshata murthy biography in hindi के तहत अब जानिए दोनों की शादी कब हुई।

akshata murthy marriage story with rishi sunak । ऋषि सुनाक और अक्षता की शादी कब हुई

अक्षता और ऋषि ने एक दूसरे को समझने के बाद शादी करने का फैसला किया। ऋषि भी भारतीय मूल के हैं और उन्होंने ब्रिटेन की राजनीति में एक शानदार जगह बनाया है। 30 अगस्त 2009 को दोनों ने शादी कर ली।

यह शादी भारतीय और ब्रिटिश दोनों ही परंपरा से हुई और दोनों ही अपने जीवन में बेहद ही खुश हैं। दोनों के दो बच्चे हैं और यह ब्रिटेन के सबसे अच्छे परिवारों में से एक हैं। rishi sunak wife akshata murthy biography in hindi के तहत जानिए कि इनके पास कुल कितनी संपत्ति है।

akshata murthy के पास कुल कितनी संपत्ति है । Rishi Sunak wife is richer than the british Queen

akshata murthy को ब्रिटेन के सबसे अधिक अमीर लोगों में से भी गिना जाता है। इनकी संपत्ति करीब 3 हजार करोड़ रुपये है। ये पेशे से venture capitalist हैं और इनका बिजनेस कई देशों में फैला हुआ है। एक आंकड़े के मुताबिक अक्षता मूर्ति के पास कुल 430 मिलियन डॉलर की संपत्ति है जबकि ब्रिटेन की महारानी के पास सिर्फ 350 मिलियन डॉलर की ही संपत्ति है।

इसका मतलब यह हुआ कि अक्षता ब्रिटेन में वहां की महारानी से भी अधिक अमीर हैं। इसका एक कारण यह भी है कि वह अपने पिता के कारोबार में भी हिस्सेदारी रखती हैं और इस तरह से उनकी संपत्ति काफी बढ़ जाती है। rishi sunak wife akshata murthy biography in hindi के तहत अब ऋषि के बारे में भी जान लीजिए। ।

Rishi Sunak कौन है हिंदी में

Rishi Sunak ब्रिटेन के अगले पीएम बन सकते हैं। बोरिस जॉनसन सरकार में वे वित्त मंत्री रह चुके हैं। ऋषि इंंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति के दामाद हैं। नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता से इनकी शादी हुई है। ऋषि के माता-पिता भारतीय मूल के थे लेकिन वे केन्या में रहते थे। ऋषि के दादा जी केन्या में जाकर बसे थे और तभी से इनका परिवार वहीं रहता था।

1960 के दशक में ऋषि के माता-पिता ब्रिटेन आ गए और वहीं बस गए। यहीं पर 12 मई 1980 को साउथम्पैटन में ऋषि का जन्म हुआ था। ऋषि ने बचपन से ही राजनीति में जाने का सपना पाला। जबकि उनके पिता डॉक्टर थे और मां मेडिकल स्टोर चलाती थीं।

राजनीति में जाने की दिलचस्पी के कारण ही ऋषि ने ब्रिटेन के विंचेस्टर कॉलेज से राजनीति विज्ञान में पढ़ाई की। फिर आगे की पढ़ाई ऑक्सफोर्ड से की। बाद में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी भी गए, जहां उनकी मुलाकात इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता से हुई और यहां से दोनों की दोस्ती शुरू हुई। 2009 में दोनों ने शादी कर ली।

2015 में ऋषि पहली बार राजनीति में पूरी तरह से मैदान में उतरे और सांसद के रूप में जीत दर्ज कर सीधे संसद पहुंच गए। इसके बाद से तो राजनीति में उनका कद लगातार बढ़ा और हाल ही में बोरिस जॉनसन सरकार में वे वित्त मंत्री तक बने। rishi sunak wife akshata murthy biography in hindi के तहत अब जानिए कि आज आपने क्या सीखा।

सबसे बोल्ड कपड़े पहनने वाली उर्फी जावेद का जीवन परिचय

घर बैठे ऑनलाइन पैसे यहां से कमाएं

सेक्स एजुकेशन से जुड़ी हर जानकारी यहां है

आज आप क्या सीखकर जा रहे हैं

दोस्तों, आज आपने जाना कि rishi sunak wife akshata murthy biography in hindi. ऋषि सुनाक ब्रिटेन के नए पीएम बन सकते हैं। ऐसे में उनकी पत्नी के बारे में सारी जानकारी यहां आपको हमने दी है। अगर आपके मन में कोई और भी सवाल है तो आप नीचे पूछ सकते हैं। हमें आपकी मदद करके खुशी होगी। एक हेल्प कर दीजिए। गूगल पर हमारे वेबसाइट kyahotahai.com को एक बार सर्च करके आइए और अपना पसंदीदा आर्टिकल पढ़िए। प्लीज इतना जरूर सहयोग करिए। आपके सहयोग से ही हम आगे बढ़ेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *