ओजस डेल सलाडो ज्वालामुखी कहाँ है? दुनिया का सबसे खतरनाक ज्वालामुखी कौन सा है? ojos del salado in hindi, सर्वाधिक विनाशकारी ज्वालामुखी कौन सी है?

ojos del salado in hindi: आज आपको हम ज्वालामुखी की दुनिया में लेकर चलते हैं। दुनिया के सबसे ऊंचे ज्वालामुखी के साथ ही इस आर्टिकल में आपको सबसे खतरनाक ज्वालामुखी, सबसे विनाशकारी ज्वालामुखी, विश्व की सबसे ऊंची ज्वालामुखी, विश्व के एकमात्र सक्रिय ज्वालामुखी, भारत के सबसे ऊंचे ज्वालामुखी सहित ज्वालामुखी से जुड़ी सारी जानकारी देने जा रहे हैं। ऐसे में इस आर्टिकल को अंत तक पढ़िएगा और शेयर जरूर कर दीजिएगा।

दोस्तों, ज्वालामुखी की दुनिया के बारे में जानने की उत्सुकता हर किसी को रहती है। यही वजह है कि हम इस आर्टिकल को लेकर आए हैं ताकि एक जगह पर ही आपको सारी ज्वालामुखी की जानकारी दे सकें। अक्सर लोग गूगल में सर्च करते हैं कि ओजस डेल सलाडो ज्वालामुखी कहाँ है? दुनिया का सबसे बड़ा ज्वालामुखी कौन सा है? दुनिया का सबसे खतरनाक ज्वालामुखी कौन सा है? सर्वाधिक विनाशकारी ज्वालामुखी कौन सी है? विश्व में कितने सक्रिय ज्वालामुखी है? ज्वालामुखी कैसे पटती है?

इन सारे सवालों का जवाब इस आर्टिकल में आपको मिल जाएगा। तो चलिए शुरू करते हैं और सबसे पहले जानते हैं कि ojos del salado in hindi यानी ओजस डेल सलाडो के बारे में हिंदी में।

ojos del salado in hindi । ओजस डेल सलाडो के बारे में हिंदी में

ओजस डेल सलाडो को दुनिया का सबसे ऊंचा ज्वालामुखी मानते हैं। इस ज्वालामुखी की ऊंचाई सागर तल से 6,893 मीटर यानी 22,615 फीट ऊपर है। यह दक्षिण अमेरिका देश चिली में स्थित ज्वालामुखी है। अर्जेंटीना-चिली सीमा पर एंडीज पर्वत शृंखला पर यह सक्रिय ज्वालामुखी स्थित है।

सक्रिय ज्वालामुखी होने के कारण ही इसे बेहद ही खतरनाक ज्वालामुखी भी माना जाता है। यह कभी भी विनाश मचा सकता है। क्योंकि यह दुनिया के सक्रिय ज्वालामुखियों का बाप है। इस तरह से सक्रिय ज्वालामुखी जो दुनिया का सबसे ऊंचा ज्वालामुखी है, उसका विस्फोट कितना हिला सकता है, यह अंदाजा तो आप सहज ही लगा सकते हैं।

आपको यह जानकार आश्चर्य होगा कि सिर्फ चिली में ही 95 सक्रिय ज्वालामुखी है। सोचिए भारत में कोई ऐसी जगह नहीं है जहां पर एक साथ इतने ज्वालामुखी हों लेकिन चिली ऐसी जगह है जिसे ज्वालामुखियों का समंदर कहा जाता है। यहां पर इतने ज्वालामुखी हैं कि हर तरफ सिर्फ और सिर्फ ज्वालामुखी की ही कहानी होती है। आप खुद सोचिए 95 सक्रिय ज्वालामुखी एक ही जगह चिली में बाप रे बाप।

इसी सक्रिय ज्वालामुखी में ojos del salado in hindi भी शामिल है। यह सबसे ऊंचा सक्रिय ज्वालामुखी है इसलिए इसे सबसे खतरनाक माना गया है। क्योंकि जब यह विनाश लीला मचाएगा तो फिर दुनिया दहलेगी। कोई भी ज्वालामुखी फटता है तो आपको मालूम ही है कि वह विनाश लाता है। काफी कुछ नुकसान करता है। चलिए ojos del salado in hindi के तहत अब जानते हैं कि दुनिया का सबसे बड़ा ज्वालामुखी कौन सा है?

दुनिया का सबसे बड़ा ज्वालामुखी कौन सा है । Mauna Loa in hindi

अमेरिका में प्रशांत महासागार के हवाई द्वीप पर स्थित माउना लोआ (Mauna Loa) को दुनिया का सबसे बड़ा ज्वालामुखी माना जाता है। हवाई द्वीप पर स्थिति पांच ज्वालामुखियों में से यह एक और सबसे खतरनाक ज्वालामुखी है। इसकी ऊंचाई 4,169 मीटर है। क्षेत्रफल 5,271 वर्ग किलोमीटर है। अंतिम बार इस ज्वालामुखी में विस्फोट 1985 में हुआ था।

कहा जा रहा है कि यह ज्वालामुखी एक बार फिर से धधकना शुरू हो गया है। पिछले साल इस ज्वालामुखी को लेकर खबर आई थी कि इसके लगातार धधकने और आसपास करीब 100 से अधिक भूकंप आने के बाद इसके फटने का खतरा बढ़ गया है। यह कभी भी फट सकता है और जब यह फटेगा तो अमेरिका में ऐसी तबाही लाएगा जैसी तबाही अमेरिका आज तक देखा नहीं होगा। ojos del salado in hindi के तहत अब जानिए दुनिया का सबसे खतरनाक ज्वालामुखी के बारे में…

दुनिया का सबसे खतरनाक ज्वालामुखी कौन सा है । aira japan volcano in hindi । सर्वाधिक विनाशकारी ज्वालामुखी कौन सी है?

जापान के aira ज्वालामुखी को दुनिया का सबसे खतरनाक ज्वालामुखी माना जाता है। जापान के क्यूशू द्वीप पर स्थिति एयरा ज्वालामुखी तबाही का बाप है। जिस दिन यह फटा उस दिन पूरा जापान दहल जाएगा। क्यूशू द्वीप के दक्षिण में करीब 25 किलोमीटर का यह कड़ाहीनुमा गड्ढा है जिसके नीचे यह विशालकाय खतरनाक ज्वालामुखी लगातार धधक रहा है।

एक आंकड़े के मुताबिक यह करीब 22 हजार साल पुराना है। अब आप सोच सकते हैं कि इसके भीतर कितना विनाश भरा हुआ है। आपको बता दें कि यह रिंग ऑफ फायर का भी हिस्सा है जो कि प्रशांत महासागर के किनारे-किनारे स्थिति ज्वालामुखियों के श्रृंखला में से ही एक है।

अब आपके इसके भयावह होने का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि इस ज्वालामुखियों के फटने के 5 मानकों पर हुए रिसर्च में तीन में इसे सबसे अधिक भवायह पाया गया है। यानी इसमें एक बार विस्फोट हो चुका है। कई बार छोटे विस्फोट होते रहते हैं। इसके अलावा लावा के बहाव पर भी रिसर्च हुआ जो बहुत ही खतरनाक मिला। ojos del salado in hindi के तहत अब सबसे शांत ज्वालामुखी के बारे में जानिए…

विश्व का सबसे शांत ज्वालामुखी कौन सा है । aconcagua in hindi

दक्षिण अमेरिका में एंडीज पर्वत पर पाया जाने वाला एकांकागुआ ज्वालामुखी को विश्व का सबसे ऊंचाई पर स्थित शांत ज्वालामुखी माना जाता है। यह इतना शांत है कि इससे किसी को भी मोहब्बत हो जाए क्योंकि जहां एक तरफ विनाशकारी ज्वालामुखी तबाही मचाने के लिए तैयार हैं, वहीं यह शांत ज्वालामुखी चुपचाप एक जगह बिना किसी को परेशान किए अपनी खूबसूरती के लिए जाना और पहचाना जाता है।

एकांकागुआ को एशिया के बाहर सबसे बड़ा पर्वत भी माना जाता है। ऐंडीज पर्वतमाला का यह सबसे ऊंचा पहाड़ भी है लेकिन दुनिया में इसका नंबर 110 पर आता है। यानी दुनिया के सबसे ऊंचे पहाड़ सबसे अधिक एशिया में हैं, जहां हिमालय भी है। यह ज्वालामुखी भी चिली और अर्जेंटीना के सीमा पर है लेकिन यह भयावह नहीं बल्कि शांत है। ojos del salado in hindi के तहत अब सबसे सक्रिय ज्वालामुखी के बारे में जानिए…

विश्व का सबसे बड़ा सक्रिय ज्वालामुखी कौन सा है 

विश्व का सबसे बड़ा सक्रिय ज्वालामुखी Mauna Loa है। इसे सबसे बड़ा ज्वालामुखी भी मानते हैं। इसके बारे में हमने ऊपर विस्तार से बताया है।

भारत का शांत ज्वालामुखी कौन सा है?

बैरनद्वीप को भारत का सबसे शांत ज्वालामुखी बोलते हैं।

विश्व का सर्वाधिक सक्रिय ज्वालामुखी कौन सा है?

विश्व का सर्वाधिक सक्रिय ज्वालामुखी अमेरिका के हवाई द्वीप स्थित किलायू (Kilauea) है। यह कभी भी इतना तबाही मचा देगा कि अमेरिका दहल उठेगा।

इसे भी पढ़िए

घर बैठे ऑनलाइन पैसे यहां से कमाएं

सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी यहां है

छोटे कपड़े पहनने वाली उर्फी जावेद की जीवनी, पिता क्यों करते थे शोषण

ज्वालामुखी कैसे पटती है । ज्वालामुखी कैसे फटती है

ज्वालामुखी मैग्मा मतलब पत्थर से मिलकर बना पहाड़ होता है। जब भी धरती के नीचे जियोथर्मल एनर्जी से ये सारे पत्थर पिघलने लगते हैं तो नीचे से दबाव ऊपर की ओर तेजी से आने लगता है। इसी दबाव से पहाड़ फट जाता है जो अपने साथ तबाही लाता है। पहाड़ फटने के इसी क्रिया को ज्वालामुखी फटना कहते हैं।

इसके फटने पर पहाड़ में मुंह से भारी मात्रा में पिघलते हुए पत्थर, धूल और धुंआ एक साथ बाहर आता है। गर्म लावा जो बाहर आता है उसका तापमान इतना अधिक होता है कि वह मिनटों में आपके शरीर को स्वाहा कर देगा। इसके अलावा इसका विस्फोट इतना तेज होता है कि आसपास सिर्फ और सिर्फ तबाही का मंजर होता है। यह तबाही ऐसी होती है कि धधकता लावा ही चारों तरफ दिखता है।

ज्वालामुखी के फटने पर गरम लावा के साथ-साथ कई तरह की जहरीली गैसें भी बाहर आती हैं। इससे आसपास के लोगों का दम घुटता है और वे मर जाते हैं। यह जो खौलता हुआ लावा होता है उसका तापमान 1000 डिग्री सेल्सियस के आसपास होता है अब आप सोच सकते हैं कि यह कितना तबाही मचा सकता है। ojos del salado in hindi के तहत अब जानिए भारत का सबसे सक्रिय ज्वालामुखी कौन है।

भारत का सर्वाधिक सक्रिय ज्वालामुखी कौन सा है?

बैरनद्वीप भारत का एकमात्र सक्रिय ज्वालामुखी है। यह बंगाल की खाड़ी में स्थित है और यह अंडमान द्वीप समूह का एक हिस्सा है।

आज आप क्या सीखकर जा रहे हैं

दोस्तों आज आपने ojos del salado in hindi के बारे में जाना। मतलब सबसे ऊंचे ज्वालामुखी के बारे में जानकारी ली। साथ ही अन्य ज्वालामुखियों के बारे में भी आपको इस आर्टिकल में जानकारी दी गई है। आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे कमेंट कीजिए। हम तुरंत जवाब देंगे। आपका एक सहयोग चाहिए। हमारे वेबसाइट kyahotahai.com को एक बार गूगल में सर्च करके आइए और अपना पसंदीदा आर्टिकल पढ़िए। प्लीज इतना सहयोग कर दीजिए, इसी से हम आगे बढ़ेंगे। लव यू रहेगा…।


Leave a Reply

Your email address will not be published.