आपको क्यों काम पर रखना चाहिए? हम आपको ये जॉब क्यों दे in English? why should we hire you in hindi answer, आपको इस भूमिका के लिए क्यों नियुक्त किया जाना चाहिए उत्तर?

जब भी आप किसी इंटरव्यू के लिए जाते हैं, इंटरव्यू लेने वाले का सबसे अहम सवाल यही होता है कि why should we hire you? यानी हम आपको नौकरी क्यों दें? इसी सवाल का जो सही और पूरे कॉन्फिडेंस से जवाब दे देता है उसे नौकरी मिल जाती है। अक्सर लोग इसी सवाल पर फंस जाते हैं। तो इस आर्टिकल में आपको हम इसका जवाब बताने जा रहे हैं। पूरा आर्टिकल अंत तक पढ़िएगा और यह जरूरी आर्टिकल है इसलिए शेयर भी कर दीजिएगा।

ज्यादातर लोग इंटरव्यू के लिए जाने से पहले गूगल पर सर्च करते हैं कि why should we hire you in hindi answer, हम आपको नौकरी क्यों दें का जवाब हिंदी में? दरअसल, इंटरव्यू लेने वाला अक्सर यही सवाल करता है कि आपको क्यों काम पर रखना चाहिए? आपको इस भूमिका के लिए क्यों नियुक्त किया जाना चाहिए उत्तर? ऐसे में अगर आप इसका सही जवाब नहीं दे पाते हैं तो फिर जॉब मिलनी मुश्किल हो जाती है।

अगर आप भी इंटरव्यू के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं तो इस सवाल का जवाब सबसे पहले और सबसे अच्छे से तैयार कर लें। क्योंकि यह 100 फीसदी तय है कि यह सवाल आपसे पूछा ही पूछा जाएगा कि why should we hire you? अगर आपने इसका सटीक जवाब दे दिया तो फिर आपकी जॉब पक्की है। तो चलिए why should we hire you in hindi answer के तहत बताते हैं कि आपको इसके तहत क्या जवाब देना है।

हम आपको नौकरी क्यों दें | why should we hire you in hindi answer

किसी भी इंटरव्यू में जाने पर यह सवाल जरूर पूछा जाता है कि हम आपको नौकरी क्यों दें? why should we hire you? इसका मतलब यह है कि इंटरव्यू लेने वाला जानना चाहता है कि आखिर आपमें क्या वह खासियत है जो दूसरों से अलग करती है। जिसके लिए आपको कंपनी यह नौकरी दे। यानी आपकी स्किल क्या है? आप हजारों में अलग कैसे हैं?

क्योंकि किसी भी नौकरी के लिए बड़ी संख्या में लोग अप्लाई करते हैं। ऐसे में आपको इंटरव्यू लेने वाले को यह बताकर संतुष्ट करना ही होगा कि आखिर आपकी स्किल कैसे दूसरों से अलग है। आप कैसे इस नौकरी के लिए बिल्कुल परफेक्ट च्वाइस हैं। अगर आप इस सवाल का जवाब बिल्कुल ही कॉन्फिडेंस से और संतुष्ट करने लायक नहीं देते हैं तो चाहें आपने रिटेन कितना भी अच्छा किया हो और अन्य सवालों का जवाब कितना भी अच्छा दिया हो आपको यह नौकरी नहीं मिलेगी।

इसीलिए आजकल इंटरव्यू के इस सवाल का सबसे अधिक तैयारी कराया जाता है। आपको अपनी स्किल के बारे में पूरा नॉलेज होना चाहिए। जवाब देते समय आपको वर्तमान समय में देश दुनिया में क्या चल रहा है और उस हिसाब से आप अपने स्किल का कैसे संबंधित संस्थान के लिए योगदान देंगे, इस तरह से आपको जवाब देना होगा।

why should we hire you के साथ इंटरव्यू लेने वाला आपसे ये सवाल भी करते हैं जिसका मतलब सेम ही होता है- जैसे-

why should we hire you in hindi answer

why should we select you for this position

explain why you are the right fit for this position

what skills would you bring to this job

why are you the best candidate for this job

why do you think you are suitable for this job

तो इन सारे सवालों का जवाब आपको एक ही देना है। इसके लिए आपको अपने विषय के साथ-साथ अपनी स्किल और आज के परिवेश के आधार पर जवाब तैयार करना होगा। नीचे हम why should we hire you in hindi answer के तहत इस बारे में विस्तार से जानकारी दे रहे हैं पढ़ लीजिए-

हम आपको नौकरी क्यों दें answer in hindi | Why should we hire you in Hindi Answer

किसी भी कंपनी के लिए इंटरव्यू देने जा रहे हैं तो यह सवाल होना ही होना है। तो इस सवाल का सही जवाब देने के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दीजिए। how to prepare for why should we hire you in hindi के तहत हम आपको स्टेप बाई स्टेप इसकी जानकारी दे रहे हैं-

  • सबसे पहले देखिए कि आप जिस कंपनी में काम करने के लिए इंटरव्यू देने जा रहे हैं उसकी खासियत क्या है
  • अब आपके भीतर क्या स्किल है उसकी एक लिस्ट बना लीजिए
  • कंपनी के बारे में पूरी जानकारी जुटा लीजिए।
  • इतिहास पर ध्यान देने के बजाए हाल के वर्षों में कंपनी में क्या कुछ चला है या चल रहा है उसे ध्यान में रखिए
  • वे बातें जो आपको दूसरों से अलग बनाती हैं उसकी भी लिस्ट बनाइए
  • सोचिए कि आप इस कंपनी के लिए क्या कुछ बेहतर कर सकते हैं कम से कम 5 ऐसे आइडिया अपने पास रखिए
  • कभी आपने ऐसा कोई काम किया हो जो काफी चुनौतीपूर्ण रहा हो जिसे आप उदाहरण के रूप में उनके सामने रख सकें तो अच्छा रहेगा
  • आज के परिवेश में आपकी स्किल कैसे कंपनी के काम आ सकती है उसे ध्यान में रखते हुए जवाब दीजिए।
  • उदाहरण के लिए अगर आप कंटेंट के फील्ड में हैं और आपके फेसबुक, इंस्टा और यूट्यूब पर अच्छे खासे व्यूअर्स हैं तो इस अचीवमेंट को सामने रखेंगे तो तुरंत जॉब मिल जाएगा।
  • जवाब देते समय चेहरे पर आत्मविश्वास झलकना चाहिए।
  • आप हजारों में सबसे अलग हैं यह सोचकर इस सवाल का जवाब देना है। ऐसे में ऐसी स्किल बताइए जो कंपनी के लिए फायदेमंद हो और दूसरों से अलग हो।

आपको क्यों काम पर रखना चाहिए | आपको इस भूमिका के लिए क्यों नियुक्त किया जाना चाहिए उत्तर?

इंटरव्यू लेने वाला जैसे ही यह सवाल करता है तो इसके पीछे उसका मकसद यही जानना होता है कि आखिर आपमें ऐसी क्या खासियत है कि आपको वह नौकरी दे जबकि इसके लिए हजारों लोग अप्लाई किए हैं। ऐसे में इसका जवाब देते समय आपको अधिक चतुराई की जरूरत है। नीचे हम बता रहे हैं कि इसका जवाब कैसे दें-

  • ईमानदार जवाब दें। ज्यादा फेकने की कोशिश ना करें।
  • आपके भीतर जो भी हुनर है उसे इंटरव्यू लेने वाले के सामने रखिए
  • अपनी स्किल को आज के परिवेश में उदाहरण देते हुए उसे बताने की कोशिश कीजिए
  • इंटरव्यू लेने वाले को यह विश्वास दिलाइए कि अगर आपको वह जॉब नहीं देता है तो फिर उसे मलाल रह जाएगा
  • इसके लिए जरूरी है कि आपको खुद पर आत्मविश्वास हो और कंपनी के बारे में अच्छे से जानकारी हो
  • आपको इंटरव्यू लेने वाले को संतुष्ट करना होगा कि आप ही इस पद के लिए बेस्ट हैं।
  • इसके लिए अपने जीवन से जुड़े कुछ उदाहऱण दीजिए। जिसमें आपने कुछ ऐसा किया हो जो पूरे परिवार को एक सूत्र में बांधा हो। क्योंकि कोई भी कंपनी चाहती है उसे ऐसा कर्मचारी मिले जो सबको साथ लेकर चले।
  • पुरानी बातों की बजाए वर्तमान के उदाहरण देंगे तो इंटरव्यू लेने वाला खुश होगा क्योंकि उसे लगेगा कि आप खुद को लगातार अपडेट करते रहते हैं।
  • छोटा लेकिन जरूरी बात आ जाए इसका ध्यान रखिए। ये नहीं कि इस सवाल के जवाब में आप लंबा चौड़ा बताने लगे। इंटरव्यू में बहुत कम समय होता है ऐसे में इसे ध्यान में रखते हुए सिर्फ जरूरी बात को ही रखें।
  • कभी ऐसा जवाब ना दें कि सामने वाले को लगे कि आपको बस इस जॉब की जरूरत है इसलिए आप यहां आ गए हैं। जैसे कई लोग कहते हैं i need this job – ये ना बोलें। इसे सही नहीं माना जाएगा। आप अपनी स्किल, अपने एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के जरिए संतु्ष्ट कीजिए।

sample answer to question why should we hire you in hindi

for content writers

अगर आप किसी कंपनी में कंटेंट राइटर के लिए इंटरव्यू देने गए हैं और यह सवाल पूछा जाता है तो आप बताइए कि आप कितने सालों से लगातार कंटेंट लिख रहे हैं। आप कुछ अपने लिखे हुए कंटेंट का उदाहरण दीजिए कि कैसे वह देश के प्रमुख अखबारों और वेबसाइट्स पर प्रकाशित हो चुका है। आप कंटेंट के अलावा वीडियो भी बना सकते हैं और एंकरिंग भी कर सकते हैं। जैसे ही यह सब बताएंगे इंटरव्यू लेने वाला खुश हो जाएगा। क्योंकि उसे मल्टी स्किल वाला ही बंदा चाहिए। आजकल कंटेंट लिखने वाला ऐसा बंदा चाहिए जो वीडियो पर भी काम कर सके।

for sales job

अगर सेल्स के जॉब के लिए जा रहे हैं तो फिर बताइए कि कैसे आप आज के नए-नए तरीकों का यूज करके कंपनी के प्रोडक्ट को बिकवाने में मदद कर सकते हैं। आप उन्हें आज के सोशल मीडिया का उदाहरण दीजिए। आप इंस्टा, फेसबुक ऐड का उदाहरण दीजिए। ये सब जब बताएंगे तो इंटरव्यू लेने वाले को लगेगा कि अरे वाह यह तो आज का आदमी है यानी खुद को आज के समय के हिसाब से अपडेट रखता है इसे रखो तुरंत।

for teaching job

अगर आप टीचर बनने जा रहे हैं तो फिर इंटरव्यू लेने वाले को बताइए कि आप टीचर्स में अलग क्यों है। आप बच्चों से किस तरह का रिश्ता बनाकर रखेंगे। बच्चों के बारे में आपकी क्या सोच है। आज की नई तकनीक के हिसाब से बच्चों को आप कैसे तैयार करेंगे? आप कैसे अभिभावकों के बीच संपर्क स्थापित कर स्कूल के इमेज को और बेहतर बनाने की कोशिश करेंगे। आप जितना ही अधिक संस्थान के अनुकूल जवाब देंगे आपकी नौकरी उतनी ही पक्की होती जाएगी।

इसे भी पढ़िए-

बीच की उंगली दिखाने का क्या मतलब होता है

क्या होता है से जुड़ी हर जरूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

(दोस्तों, उम्मीद है कि आपको why should we hire you in hindi answer के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। अगर आपके मन में कोई भी सवाल है तो नीचे कमेंट करें। हम तुरंत जवाब देंगे। आपके सहयोग से ही हमें आगे बढ़ना है। ऐसे में आप हमारे वेबसाइट kyahotahai.com को गूगल पर जरूर सर्च करते रहिए और अपने पसंद का आर्टिकल पढ़ते रहिए। लव यू …।


Leave a Reply

Your email address will not be published.