November 22, 2024

उर्फी जावेद आजकल इंटरनेट सेनसेशन हैं। वे जो भी पहन लेती हैं वह ट्रेंड में आ जाता है। तमाम लड़कियां उर्फी जावेद को फॉलो करती हैं। सोशल मीडिया पर आजकल उर्फी सबसे अधिक फेमस हैं और रोजाना उनकी तस्वीरें वायरल होती हैं।

हालांकि उर्फी की तस्वीरों को लेकर लोग उनकी आलोचना करते हैं। कहते हैं ये कौन सा कपड़ा तुमने पहन लिया। लेकिन क्या आपको मालूम है कि किस मेहनत से आज उर्फी ने यह मुकाम हासिल किया है। क्या आपको मालूम है कि आप उर्फी से कई चीजें सीखकर अपनी जिंदगी बदल सकते हैं।

शायद नहीं, क्योंकि अभी तक आपने सिर्फ उनका जिस्म देखा है। तो चलिए उन्हें देखना का नजरिया बदलिए। चलिए हम आपको बताते हैं कि आप उनसे क्या सीखिए। देखिए अगर आपको भी अपने जीवन में कामयाब होना है तो उर्फी से ये 10 बातें सीख लीजिए। मेरी गारंटी है कि आप जीवन में सफल हो जाएंगे और फिर उर्फी जावेद को अपनी सफलता का श्रेय भी देंगे। तो चलिए शुरू करते हैं।

पहली बात हिम्मत नहीं हारना है, डटे रहना है

उर्फी जावेद की जिंदगी बहुत ही चुनौतीपूर्ण रही है। एक समय था कि पिता की प्रताड़ना से तंग आकर उन्हें बहनों के साथ दिल्ली भागना पड़ा। वहां पार्क में सोना पड़ा। पेट भरने के लिए संघर्ष करना पड़ा। लेकिन उर्फी ने हिम्मत नहीं हारी। वे डटी रहीं।


अपना लक्ष्य तय कीजिए और उस तरह आगे बढ़ते रहिए

कई लोग जीवन में कुछ अच्छा नहीं चल रहा होता है तो किस्मत को कोसने लगते हैं। कहते हैं कि किस्मत में ही नहीं है इसलिए नहीं मिल रहा है। ऐसे तो उर्फी भी यहां नहीं पहुंच पातीं। लेकिन उन्होंने अपना लक्ष्य तय कर लिया कि एक दिन फिल्मी नगरी में राज करूंगी। उस तरफ निकल पड़ीं। धीरे-धीरे लक्ष्य की तरफ बढ़ती रहीं और आज वह इंडस्ट्री में अपना मुकाम बना चुकी हैं।

लोग क्या कह रहे हैं, उससे ऊपर उठ जाइए

उर्फी जावेद आज उर्फी नहीं बन पातीं अगर वे लोगों की सुनती रहतीं। लोगों ने तो उन्हें बचपन से ही इतना बुरा भला कहा है कि दूसरी लड़की कब का खुदकुशी कर लेती या हार मानकर बैठ जाती। लेकिन उर्फी ने लोगों की आलोचना को अपना ताकत बना लिया और फिर अपने काम से सभी आलोचकों के मुंह पर तमाचा जड़ दिया।

खुद को स्टेटस सिंबल बनाइए

आज का समय ऐसा है कि आपको खुद को एक ब्रैंड बनाना पड़ेगा। उर्फी ने इसे बहुत अच्छे से समझ लिया है। यही वजह है कि वह भीड़ में गुम होने के बजाए खुद को स्टेटस सिंबल बनाने में जुटी हैं। और काफी हद तक वह कामयाब भी हैं। आज उर्फी की अलग पहचान है। आप उनकी आलोचना कर सकते हैं लेकिन उन्हें नजरअंदाज नहीं कर सकते।

खुद से कॉम्पटिशन कीजिए दूसरों से नहीं

उर्फी की खासियत है कि वह इंडस्ट्री में किसी भी हिरोइन से कॉम्पटिशन नहीं करती हैं बल्कि वह खुद से कॉम्पटिशन करती हैं। कल वह कहां थीं और अगले कुछ सालों में उन्हें कहां पहुंचना है, वह इसे सामने रखते हुए अपना सबकुछ प्लान करती हैं और उसके अनुसार आगे बढ़ती हैं। वे कई बार कह चुकी हैं वे सबसे अलग हैं और उन्हें इसी में खुशी है।


खुद पर भरोसा रखना है जरूरी

उर्फी से आप यह भी सीख सकते हैं कि अपने आप में भरोसा रखना जरूरी है। फिल्मी नगरी में अगर आपको बने रहना है तो यह विश्वास को बनाए रखना जरूरी है। जीवन में कामयाब होना है तो भी यह विश्वास जरूरी है। आप तभी कामयाब हो सकते हैं जब आपको खुद पर विश्वास हो। अगर आप खुद पर ही भरोसा नहीं कर सकते तो दूसरे आप पर क्या भरोसा करेंगे।

सुनिए सबकी, करिए अपनी

उर्फी ने इस कहावत को चरितार्थ किया है। वह जब सड़कों पर निकलती हैं तो बोलने वाले बहुत कुछ बोलते हैं। वह सबकी सुनती हैं लेकिन अगले दिन वह और तेवर के साथ सड़क पर होती हैं। क्योंकि उन्हें मालूम है कि लोगों का सुनना है लेकिन करना वही है जो अपना दिल करे। आप सफल होना चाहते हैं तो यह सबसे जरूरी टिप्स है।

सबको खुश करने की कोशिश करेंगे तो फेल हो जाएंगे

यह भी आप उर्फी से सीख लीजिए। उर्फी सबको खुश करने की कोशिश नहीं करती हैं। उनके जो अपने हैं, वे उन्हें ही खुश करने की कोशिश करती हैं। अगर आप सबको खुश रखने की कोशिश में समझौते करते रहेंगे तो जीवन में कभी भी आगे नहीं बढ़ पाएंगे। कभी कामयाब नहीं हो पाएंगे।

जीवन में निराशा जैसा कुछ भी नहीं है

उर्फी जिस जगह से आई हैं और जिस तरह से अपनों से लड़कर इस मुकाम पर पहुंची है वह साफ करता है कि जीवन में निराशा जैसा कुछ भी नहीं होता है। आशा कि किरण आप खुद हैं। अगर आप मानकर चलेंगे कि नहीं सबकुछ बुरा है निराशाजनक है तो फिर सब बुरा ही होगा लेकिन जब आप मान लेंगे कि जो हुआ वह हुआ हमें आगे बढ़ना है तो फिर आप कुछ अलग करेंंगे कुछ बेहतर करेंगे।

समय के साथ कदमताल करना

आज के समय के साथ आप कदमताल नहीं कर पा रहे हैं और सोच रहे हैं कि कामयाब क्यों नहीं हो रहा तो आपसे बड़ा मूर्ख और कौन है। समय के साथ चलना सीखिए। उर्फी समय के साथ आगे बढ़ती हैं। उन्हें मालूम है कि आजकल सोशल मीडिया का जमाना है तो वह इसे बखूबी भूना रही हैं। आप उस दिशा में सोचिए कि कैसे आज के समय में आपको आगे बढ़ना है और उस तरह से खुद को तैयार कीजिए।

ये स्टोरीज भी पढ़कर आपको मजा आएगा-

https://kyahotahai.com/bhojpuri-actor-dev-singh-ke-bare-me-bataiye/

https://kyahotahai.com/divya-bharti-ki-maut-kaise-hui-bataiye-in-hindi/

https://kyahotahai.com/patal-me-base-gaon-ki-kahani-hindi-me/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *