October 5, 2024

सोचिए सिर्फ 11वीं क्लास में पढ़ने वाली लड़की की उम्र क्या होगी। उस उम्र में अगर उस लड़की को लोग पोर्न स्टार कहने लगें। उसे देखकर घटिया बात करने लगें और गलत इशारें करें तो उस लड़की पर क्या बितेगी। ऐसे समाज में वह कैसे जी पाएगी। इंंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद के साथ यही हुआ था। उस उम्र में उर्फी ने इतनी प्रताड़ना झेली की टूटकर बिखर गईं। आखिर क्या है यह दर्दनाक कहानी, चलिए बताते हैं आपको…।

उर्फी की फोटो पोर्न साइट पर डाल दी किसी गंदे मानसिकता वाले ने। urfi javed porn star wali kahani hindi me

उर्फी सिर्फ 11वीं क्लास में थीं जब उनकी तस्वीरों को एडल्ट साइट पर अपलोड कर दिया था। किसी गंदे मानसिकता वाले शख्स ने यह किया था। क्योंकि कोई भी सभ्य इंसान ऐसा नहीं करेगा। यह फोटो गंदे साइट पर इतना तेजी से वायरल हुआ कि हर किसी के मोबाइल तक पहुंंच गया और फिर क्या हुआ, उर्फी जैसी छोटी बच्ची की जिंदगी में जहर घुल गया। वे जहां भी सड़क पर निकलतीं लोग पोर्न स्टार कह कर बुलाने लगते।


उर्फी के बारे में यह भी पढ़ें

परिवार के लोगों ने भी साथ नहीं दिया, पिता ने भी उठाया फायदा। urfi javed father controversy in hindi

यहां तक कि परिवार के लोग भी घटिया स्तर पर गिर गए। जब एक बच्ची समाज के ताने सुन रही थी वह भी उस काम के लिए जो उसने किया नहीं था, तब परिवार को इस बच्ची के साथ खड़ा होना चाहिए था। लेकिन उर्फी का परिवार उन पर ही सवाल उठाने लगा। बल्कि पिता ने तो प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। मानसिक और शारीरिक रूप से उर्फी को शोषण किया। इतना शोषण किया कि उर्फी को अपनी बहनों को लेकर लखनऊ से दिल्ली भागना पड़ा।

रिश्तेदार बोले-एकाउंट चेक करो, गंदे काम कर पैसा कमाती है

उर्फी ने जब यह खुलासा किया तो उनकी आंखें आंसुओं से नहा उठी थीं. उनके रिश्तेदारों ने उन्हें तंग करना शुरू कर दिया था। पिता को बोला गया कि इसे घर में बंद कर दो। इसे कुछ भी मत दो। तभी होश में आएगी। कुछ रिश्तेदारों ने कहा- इसके बैंक अकाउंट चेक करो यह गलत काम करके पैसे कमा रही है। सोचिए. उस बच्ची पर क्या बीत रही होगी उस समय। लेकिन जब परिवार के लोग ही खिलाफ निकल जाएं तो आप क्या करेंगे।

दिव्या भारती की यह कहानी आपको रुला देगी, नीचे क्लिक कर पढ़ें

https://kyahotahai.com/divya-bharti-ki-maut-kaise-hui-bataiye-in-hindi/

और फिर उर्फी निकल लीं उस गंदी दुनिया से बहुत दूर

जब घर ही गंदगी का ढेर बन जाए तो वहां नहीं रुकना चाहिए। बाप कसाई हो जाए तो वहां नहीं रुकना चाहिए। जब घर में शारीरिक और मानसिक शोषण होने लगे तो वहां नहीं रुकना चाहिए। उर्फी ने यही किया। वह समझ गईं कि इस गंदी दुनिया में अब वह और रहेंगी तो मर जाएंगी। उन्होंने बहनों को लिया और भाग गईं घर से। दिल्ली पहुंचीं संघर्ष किया और आज इस मुकाम पर पहुंच गई हैं।

ये स्टोरी भी आपको पसंद आएंगी-

https://kyahotahai.com/bhojpuri-actor-mantosh-kumar-ke-bare-me-in-hindi/

https://kyahotahai.com/patal-me-base-gaon-ki-kahani-hindi-me/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *