दोस्तों आज हम बात करेंगे SSD क्या होता। SSD और हार्ड डिस्क में क्या अंतर है , SSD ड्राइव कैसे काम करता है , SSD कितने प्रकार के होते है तो चलिए शुरू करते है।

SSD ड्राइव क्या होता है

SSD को हम (Solid-State Drive )कहते है जो एक स्टोरेज डिवाइस (Storage device ) होता है। जिसका उपयोग हम कंप्यूटर और लैपटॉप में करते हैं। जैसा की आप जानते है की कंप्यूटर में कोई भी डाटा को स्टोर करने के लिए एक हार्ड डिस्क लगा होता है जिसे हम HDD (Hard Disk drive ) कहते है जिसमे डाटा को स्टोर किया जाता है ठीक उसी प्रकार अब हम SSD का इस्तेमाल करते है जिसमे डाटा स्टोर होता है। SSD देखने में बिलकुल हार्ड डिस्क की तरह ही होती है, लेकिन इसकी स्टोरेज कैपेसिटी हार्डडिस्क से कही ज्यादा होती है |

लेकिन आप अब ये सोच रहे होंगे की HDD यानि हार्ड डिस्क को छोड़ के अब हम लोग SSD (सॉलिड स्टेट ड्राइव ) का क्यों इस्तेमाल करने लगे। तो हम आपको बता दे की SSD , हार्ड डिस्क के अपेक्षा काफी तेजी से काम करता है। अब आप सोच रहे होंगे की आखिर ये तेज कैसे काम करता है तो चलिए ये बता देते है आपको SSD का इतना तेज होने का एक मुख्य कारण है कि SSD में चिप लगा होता है और हार्ड डिस्क में spinning disk लगी होती है जो मोटर की सहायता से ड्राइव घूमती रहती है जिससे हार्ड डिस्क की स्पीड स्लो होती है।


SSD बिलकुल रैम की तरह ही सेमीकंडक्टर से बना होता है जिस प्रकार से पेन ड्राइव और मेमोरी कार्ड डाटा को स्टोर करते है ठीक उसी तरह से SSD भी डाटा को स्टोर करता है। इस वजह से ये बहुत तेजी से काम करता है।

SSD ड्राइव किस तरह से काम करता है

जैसा की आप लोग जानते है की SSD एक तरह की स्टोरेज डिवाइस होती है जो डाटा को हमेशा के लिए स्टोर करता है जिसे आप जब चाहे डिलीट कर सकते है। आप जैसे ही SSD को कंप्यूटर या लैपटॉप में लगवा लेते है वैसे ही कंप्यूटर / लैपटॉप की प्रोसेसिंग स्पीड तथा ट्रांसफर स्पीड बहुत तेज हो जाती है जिससे डाटा को ट्रांसफर बहुत ही तेजी से होता है।

जैसा की आप सभी जानते है की हार्ड डिस्क में एक मैग्नेटिक डिस्क होता है जो हमेशा घूमता रहता है जिसके कारण हार्ड डिस्क में डाटा स्टोर और ट्रांसफर होता है ,लेकिन SSD में ऐसा कुछ भी नहीं होता है , SSD में छोटे छोटे semi conductor chip लगी होती है जो वो सभी काम को करती है। डाटा स्टोर और एक्सेस करने के लिए semi conductor Magnate के तुलना में बेहतर कम्युनिकेशन करता है इसलिए SSD हार्ड डिस्क की तुलना में बहुत तेज काम करता है

SSD का पूरा नाम क्या है

SSD का पूरा नाम सॉलिड स्टेट ड्राइव (Solid State Drive ) होता है ।

SSD का इतिहास क्या है

SSD को सबसे पहले सैनडिस्क कारपोरेशन के द्वारा 1991 में बनाया गया था। उस समय SSD की स्टोरेज क्षमता 20 mb की थी तब उस समय यह एक Flash SSD नहीं थी। तब इसके बाद M – System ने 1995 में पहला Flash SSD का निर्माण किया। अब आज के समय में मार्केटमें बहुत एडवांस SSD आपको मिल जायेंगे जिनकी स्टोरेज क्षमता 30 TB तक की है।

SSD की विशेषताएं –

Speed – SSD की सबसे बड़ी विशेषता ये है की ये बहुत ही तेज काम करता है स्पीड काफी तेज होने की वजह से एक्सेस टाइम बहुत काम लगता है।

Weight – इसमें केवल semi कंडक्टर और चिप होती है जो बहुत ही light weight की होती है जिससे SSD बहुत ही हलके होते है।

Silent होता है -जब ये काम कर रहा होता है तब भी ये काफ़ी silent काम कर रहा होता है। इसलिए आपको कभी भी disturbance देखने को नहीं मिलता है।

कम बिजली की खपत – SSD काफ़ी कम Power में बेहतर परफॉरमेंस देता है

long life – इसमें कोई मकेनिकल पार्ट न होने की वजह से ये काफी long life होती है।

Shock resistant – यह Shock Resistant होता है यदि यह निचे गिर जाय या झटका भी लग जाय तो भी ख़राब नहीं होता है

Leave a Reply

Your email address will not be published.