October 31, 2024
shramik card kya hota hai hindi

श्रमिक कार्ड में कितने पैसे आ रहे हैं? ई श्रमिक कार्ड क्या लाभ है? श्रमिक कार्ड पर पैसा कब मिलेगा? shramik card kya hota hai in hindi

दोस्तों, पीएम मोदी की योजना में महत्वपूर्ण योजना है श्रमिक कार्ड योजना या ई श्रम कार्ड योजना। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि shramik card kya hota hai hindi या फिर E Shram Card क्या है हिंदी में? तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। यहां हम इस कार्ड के बारे में सारी जानकारी आपको देंगे। साथ ही यह भी बताएंगे कि श्रमिक कार्ड में कितने पैसे आ रहे हैं? श्रमिक कार्ड पर पैसा कब मिलेगा? श्रमिक कार्ड का क्या-क्या फायदा है? तो चलिए शुरू करते हैं, पसंद आए तो शेयर कर दीजिएगा।

दोस्तों, असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों को आर्थिक सहायता देने के लिए ही यह पीएम नरेंद्र मोदी की खास योजना शुरू की गई है। ऐसे मजदूरों का एक डेटाबेस तैयार हुआ है। इन मजदूरों के परिवार का पालन पोषण सही से हो इसके लिए केंद्र ने यह योजना शुरू की है। इसके तहत देश के जो भी असंगठित मजदूर पंजीकरण कराते हैं उन्हें आर्थिक लाभ के अलावा अलग-अलग राज्यों की सरकारी योजनाओं, श्रम से जुड़े अन्य योजनाओं और उनसे जुड़े हर तरह के रोजगार का लाभ मिलता है।

यही वजह है कि देश के मजदूरों ने इस कार्ड को बनाने में काफी रूचि दिखाई दी और लगाता दिखा रहे हैं। लोग बड़ी संख्या में पंजीकरण करा रहे हैं। ई श्रम कार्ड बनाने वाले बच्चों को भी कई तरह के लाभ मिलते हैं। इसके बारे में भी हम आपको नीचे बताएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं और सबसे पहले जान लेते हैं कि shramik card kya hota hai hindi

श्रमिक कार्ड क्या होता है हिंदी में | shramik card kya hota hai hindi

श्रमिक कार्ड एक ऐसा कार्ड है जो देश के असंगठित मजदूरों और उनके परिवारों को लाभ देने के लिए बनाया गया है। इस कार्ड को ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के बाद श्रमिकों को दिया जाता है। इस कार्ड पर 12 अंकों का UAN नंबर होता है। जिसके पास यह कार्ड होता है उसे ही केंद्र या राज्य सरकारों की तरफ से श्रमिकों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता या अन्य सहायता का लाभ मिलेगा।

अलग-अलग राज्यों की श्रमिकों को लेकर अलग-अलग योजना है। इसी में से यूपी में UP Shramik Majdur Card योजना है। मजदूर वर्ग के लोग या किसी भी निर्माण कार्य या असंगठित क्षेत्र से जुड़े मजदूर इस कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस कार्ड को बनाने के बाद वे राज्य सरकार के सभी लाभ ले सकते हैं।

श्रम कार्ड के लिए आवेदन करने से पहले यह जान लें कि आपके पास निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए। इसके अलावा आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए। आपको अपनी पूरी डिटेल रजिस्ट्रेशन के दौरान देनी होगी। श्रमिक कार्ड का सबसे बड़ा लाभ यह है कि इसका पैसा सीधे मजदूरों के बैंक खाते में जाता है इसलिए इसका बिचौलिया लाभ नहीं उठा पाएगा। shramik card kya hota hai hindi के तहत अब जानते हैं कि इस कार्ड के फायदे क्या हैं-

ई श्रमिक कार्ड क्या लाभ है | श्रमिक कार्ड के फायदे हिंदी में

श्रमिक कार्ड के तहत आर्थिक सहायता के अलावा भी कई तरह की योजनाओं में लाभ मिलता है। केंद्र की 12 योजनाएं हैं जिसका लाभ सीधे उन मजदूरों को मिलेगा जिनके पास श्रमिक कार्ड है। नीचे इन योजनाओं के बारे में हम बता रहे हैं-

1- प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना
2. स्वरोजगार करने वालों के लिए राष्ट्रीय पेंशन योजना
3. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
4. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
5. सार्वजनिक वितरण प्रणाली
6. अटल पेंशन योजना
7. प्रधानमंत्री आवास योजना
8. राष्ट्रीय सामाजिक सहायता योजना
9. आयुष्मान भारत योजना
10. प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
11.  प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजनाएं 
12. महामारी, अकाल के दौरान बांटी जाने वाली सहायता


यह भी पढ़िए-

पीएम मोदी की हर सरकारी योजना की जानकारी यहां एक क्लिक पर

र बैठे पैसे कमाने के सभी तरीके जानिए बस एक क्लिक पर

श्रम कार्ड के लिए कौन कर सकता है आवेदन

श्रम कार्ड के लिए हर कोई रजिस्ट्रेशन नहीं कर सकता है। आपके पास सरकारी नौकरी है तो भूलकर भी इसके लिए रजिस्ट्रेेशन ना करें। इसके अलावा किसी भी तरह के प्राइवेट जॉब में हैं तो इससे दूर रहिए। बड़े किसान हैं तो भी इससे दूर रहिए। नीचे जान लीजिए कि कौन लोग रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं-

  • वे सभी लोग जो दैनिक मजदूरी करते हैं
  • सभी बेलदार लोग
  • असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले व्यक्ति
  • पेंटर
  • मकान बनाने वाला कारीगर ( मिस्त्री )
  • रोड पर काम करने वाले मजदूर

ये लोग भी शामिल हैं- नौकर – नौकरानी (काम वाली बाई), खाना बनाने वाली बाई (कुक), सफाई कर्मचारी, गार्ड, ब्यूटी पार्लर की वर्कर, नाई, मोची, दर्जी, बाढ़ई, प्लम्बर, बिजली वाला (इलेक्ट्रीशियन), पोताई वाला (पेंटर), टाइल्स वाला, वेल्डिंग वाला, खेती वाले मजदूर, नरेगा मजदूर, ईंट भट्टा के मजदूर, पत्थर तोडऩे वाले, खदान मजदूर, फाल्स सीलिंग वाला, मूर्ती बनाने वाले, मछुवारा, रेजा, कुली, रिक्शा चालक, ठेला में किसी भी प्रकार का सामान बेचने वाला (वेंडर), चाट ठेला वाला, भेल वाला, चाय वाला, होटल के नौकर/वेटर, रिसेप्शनिस्ट, पूछताछ वाले क्लर्क, ऑपरेटर, हर दुकान का नौकर / सेल्समैन / हेल्पर, ऑटो चालक, ड्राइवर, पंचर बनाने वाला, चरवाहा. shramik card kya hota hai hindi के तहत अब जानते हैं कि इसके लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें

श्रम कार्ड के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन

श्रम कार्ड के लिए आवेदन या तो जनसेवा केंद्र पर जाकर करिए या फिर घर बैठे भी कर सकते हैं। इसके अलावा कुछ जरूरी दस्तावेज चाहिए जिसके बारे में हम नीचे बता रहे हैं-

  • आधार कार्ड का होना जरूरी है
  • बैंक पास बुक अनिवार्य है
  • पासपोर्ट साईज फोटो तो चाहिए ही चाहिए
  • काई भी प्रमाण पत्र जि‍समें आयु हो जैसे 10वीं का मार्कशीट
  • 1 वर्ष में 90 दि‍न नि‍र्मा‍ण श्रमि‍क का कार्य करने का प्रमाण पत्र हो तो मजा आ जाए।

ई श्रम कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

ईश्रम कार्ड आप घर बैठे भी खुद बना सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए प्रासेस को फॉलो करिए और अपना रजिस्ट्रेशन कर लीजिए।

  • ई-श्रम पोर्टल eshram.gov.in पर जाइए।
  • यहां पर रजिस्टर ऑन ई-श्रम वाले विकल्प पर क्लिक करें।
  • अपना आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड भरिए।
  • आपके मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी आया है उसे दर्ज करिए।
  • अब आपको सभी जरूरी जानकारी भरनी है, और अपना फोटो अपलोड करना है।
  • अब ई-श्रम कार्ड का रजिस्ट्रेशन पूरा हुआ।

ई-श्रम कार्ड करेक्शन कैसे करें? | Update E Shram Card Online

कुछ लोगों के श्रम कार्ड में कोई दिक्कत आ जाती है। तो फिर उन्हें इसे अपडेट करना होता है। यह भी आसान है आप घर बैठे कर सकते हैं। नीचे हम पूरा प्रासेस बता रह हैं-

  • ई श्रम पोर्टल पर जाइए।
  • यहां अपडेट ऑप्शन पर क्लिक करिए।
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भरिए।
  • अब मोबाइल पर आए ओटीपी को वेरीफाई करिए।
  • अब आधार कार्ड नंबर भरिए।
  • अब आधार ओटीपी वाईफाई करिए।
  • अब अपडेट प्रोफाइल पर क्लिक करिए।
  • जो गलती रही है उसे सही करते हुए नई जानकारी अपडेट कर दीजिए।
  • जानकारी देते ही नीचे अपडेट का विकल्प है उस पर क्लिक कर दीजिए।
  • अब चाहें तो नया कार्ड को डाउनलोड कर लीजिए।

(दोस्तों, उम्मीद है कि shramik card kya hota hai hindi के बारे में आपको सारी जानकारी मिल गई होगी। अगर फिर भी कुछ जानना है तो आप नीचे कमेंट करें हम जवाब जरूर देंगे। लव यू दोस्तों यहां आने के लिए)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *