फंगस बीमारी का इलाज, फंगस बीमारी कैसे होती है, क्या ब्लैक फंगस संक्रामक रोग है, black fungus kya hota hai in hindi

ब्लैक फंगस बीमारी ने दुनियाभर में कोहराम मचा रखा है। ऐसे में सभी यह जानना चाहते हैं कि ब्लैक फंगस क्या होता है ( black fungus kya hota hai in hindi?) कुछ लोग यह भी जानना चाहते हैं कि ब्लैक फंगस का लक्षण और इलाज क्या है? तो इन सारे सवालों का जवाब आपको इस आर्टिकल में आज मिल जाएगा। तो फिर चलिए शुरू करते हैं और इसे अंत तक पढ़िएगा क्योंकि इसमें इस बीमारी के बारे में सारी जानकारी यहां मिलेगी।

दोस्तों, हाल ही में कोरोना के संक्रमण काल में ब्लैक फंगस ने भी लोगों पर जमकर कहर बरपाया। ऐसे में ब्लैक फंगस रोग को पहचानना और समय रहते इसका इलाज कराना बहुत ही जरूरी है। कई लोग जान ही नहीं पाते हैं कि यह बीमारी कैसे होती है। वे लोग इसका लक्षण नहीं पहचान पाते हैं और जब तक उन्हें इसके बारे में पता चलता है तब तक देर हो चुकी होती है।

ऐसे में आपको इस बीमारी का लक्षण जानना बेहद जरूरी है। समय से अगर लक्षण पता चल जाए तो इस गंभीर बीमारी से आप खुद को बचा सकते हैं। डॉक्टर भी इसे लेकर लोगों को हमेशा ही आगाह करते रहते हैं। कुछ ऐसी गलतियां होती हैं जिससे इंसान इस बीमारी की चपेट में आ जाता है। उसके बारे में भी हम नीचे आपको जानकारी देंगे। साथ ही यह भी बताएंगे कि फंगस बीमारी कैसे होती है? तो चलिए बिना किसी देरी के फटाफट शुरू करते हैं और सबसे पहले बताते हैं कि ब्लैक फंगस क्या होता है ( black fungus kya hota hai in hindi?)

ब्लैक फंगस क्या होता है हिंदी में | black fungus kya hota hai in hindi

ब्लैक फंगस एक दुर्लभ फंगस इंफेक्शन होता है जो इंसान के नाक, आंख, दिमाग और साइनस में घुसकर इसे बर्बाद कर देता है। कोरोना काल में सामने आने वाला यह ब्लैक फंगस पहले से ही वातावरण में मौजूद था, लेकिन कोरोना संक्रमण के दौरान जब लोगों का इम्यून सिस्टम कमजोर हुआ तो इसने तेजी से लोगों को शिकार बनाना शुरू कर दिया।

ब्लैक फंगस का मेडिकल नाम अगर आप जानना चाहते हैं तो यह है- म्यूकॉरमायकोसिस। यह एक दुर्लभ और खतरनाक फंगल संक्रमण है। यह इंफेक्शन वातावरण में मौजूद संक्रमण, मिट्टी जैसी जगहों में मौजूद म्यूकॉर्मिसेट्स नामक सूक्ष्मजीवों की चपेट में आने से ही होता है।

दरअसल, जब आप इन सूक्ष्मजीवों के चपेट में आते हैं तो इससे सांस नली द्वारा अंदर लेने या स्किन कॉन्टैक्ट में आने की आशंका बढ़ जाती है। ब्लैक फंगस ज्यादातर शरीर में साइनस, फेफड़े, त्वचा और दिमाग पर हमला करता है। और इंसान को अंदर से खोखला कर देता है।

यूं तो यह संक्रमण किसी को भी हो सकता है लेकिन गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को यह आसानी से चपेट में ले लेता है। फिर चाहें वह शुगर के पेशेंट हों या फिर कैंसर या एड्स के मरीज हों। इसी तरह से कोविड के मरीजों का इम्यून सिस्टम सबसे खराब हो गया हो तो है तो उन्हें ब्लैक फंगस होने का चांस अधिक होता है। चलिए black fungus kya hota hai in hindi के तहत अब आपको इसका लक्षण बता देते हैं।

ब्लैक फंगस के लक्षण हिंदी में

ब्लैक फंगस बहुत ही खतरनाक संक्रामक बीमारी हैै। ऐसे में इसके लक्षण जैसे ही दिखें तुरंत डॉक्टर से सलाह लीजिए। नीचे हम इसके सभी लक्षणों के बारे में बता रहे हैं-

  • आंखों में दिक्कत शुरू हो जाए। जैसे आंखें सूज जाएं और उसमें लाली आ जाए या फिर कम दिखाई देने लगे तो समझिए ब्लैक फंगस हो सकता है.
  • आंखों पर ही इसका अटैक सबसे पहले होता है। ऐसे में आंख बंद करने में अगर परेशानी हो रही है और डबल विजन की दिक्कत सामने आ रही है तो भी डॉक्टर को दिखाइए।
  • इसी तरह से अगर नाक बंद हो जाए या फिर नाक से बदबूदार पानी निकले। तो सतर्क हो जाइए। नाक से खून आना भी इसका लक्षण है।
  • इसके अलावा बुखार, खांसी और सांस लेने में तकलीफ हो रही है तो चेकअप कराइए।
  • वहीं, खून की उल्टी भी इसका एक प्रमुख लक्षण है।
  • चेहरे, नाक के पास या आंख के पास की त्वचा का काला पड़ना।
  • जबड़ों की हड्डी का कमजोर होना
  • चेहरा सुन्न पड़ जाना
  • सिर में भयानक दर्द उठना
  • चेहरे पर दोनों तरफ सूजन

ब्लैक फंगस से बचाव के तरीके हिंदी में

ब्लैक फंगस का लक्षण मिलते ही तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। लेकिन इस बीमारी के चपेट में आने से बचना है तो फिर कुछ सावधानी बरतना जरूरी है। नीचे हम उसके बारे में बता रहे हैं पूरी लिस्ट देखिए-

  • शुगर को कंट्रोल में रखिए
  • संक्रामक रोगियों से दूर रहिए
  • पोषण युक्त भोजन करते रहिए इम्यून सिस्टम को मजबूत रखिए
  • धूल वाली जगहों या भीड़ वाली जगहों पर मास्क पहनिए
  • कोविड के टीके लीजिए
  • मिट्टी, खाद आदि के संपर्क में मत आइए
  • शराब आदि का सेवन बंद कीजिए जो इम्यून सिस्टम को खराब करे

इसे भी पढ़िए-

शिलाजीत क्या है. इसके फायदे और नुकसान, महिलाएं कैसे करें सेवन

घर बैठे पैसे कमाने के सारे ट्रिक, यहां एक क्लिक पर

ब्लैक फंगस का इलाज हिंदी में | ब्लैक फंगस का उपचार हिंदी में

ब्लैक फंगस का इलाज दो तरीके से होता है। एक तो डॉक्टर से परामर्श लेना बेहद जरूरी है और दूसरा है कुछ घरेलू उपाय। चलिए दोनों के बारे में हम नीचे विस्तार से बता रहे हैं-

  • तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। वहां पर कुछ इंजेक्शन और दवाइयां शुरू हो जाएंगी।
  • इन दवाओं का पूरा डोज लें और लगातार डॉक्टर के संपर्क में रहें।
  • घर पर कुछ घरेलू उपाय करना है तो फिर गिलोय पर विश्वास कीजिए। यह आपके इम्यून सिस्टम को मजबूत करेगा।
  • इसके अलावा आंवले का जूस पी सकते हैं
  • पर, एक बात याद रखिए असली इलाज डॉक्टर ही करेंगे क्योंकि यह भयानक संक्रामक बीमारी है। इसलिए डॉक्टर के परामर्श के बिना कुछ न लीजिए।

(दोस्तों, उम्मीद है कि आपको black fungus kya hota hai in hindi के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। आप जिस भी सब्जेक्ट पर पढ़ना चाहते हैं उसे नीचे कमेंट में बताइए हम पूरी कोशिश करेंगे कि उस पर आर्टिकल लिखा जाए। यहां आते रहिए प्यार लूटाते रहिए। अच्छा लगे तो स्टोरी शेयर भी करिए। लव यू)

Leave a Reply

Your email address will not be published.