शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं, शेयर मार्केट में पैसे लगाने के ट्रिक, share market se paise kaise kamate hain

share market se paise kaise kamate hain: दोस्तों, आज का समय शेयर मार्केट का समय है। कम समय में अगर आप करोड़पति बनना चाहते हैं तो थोड़ा सा दिमाग लगाकर शेयर में निवेश कीजिए। यह जान लीजिए कि जिस दिन आप शेयर मार्केट का खेल समझ गए उस दिन से आप हर रोज घर बैठे लाखों रुपये कमाएंगे वह भी सिर्फ मोबाइल पर चंद घटे बिताकर। तो आज हम आपको ऐसे ही कुछ आसान टिप्स बताने जा रहे हैं जिसके जरिए आप शेयर मार्केट के बादशाह बन सकते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं।

दोस्तों, सबसे पहले तो जान लीजिए कि शेयर बाजार अनिश्चितताओं का खेल है। यानी यहां पर कभी मुनाफा तगड़ा होगा तो कभी हो सकता है कुछ भी ना हो। यानी ये रिस्क वाला गेम है। लेकिन यह भी तो कहा जाता है कि बिना रिस्क गेम कैसा।

यानी जिंदगी में अगर कुछ बड़ा करना है तो भइया रिस्क तो लेना ही होगा लेकिन चतुराई से रिस्क लेंगे तो खूब पैसे बरसेंगे और आप शेयर बाजार के बादशाह बन सकते हैं। तो चलिए पूरी जानकारी आपको विस्तार से देते हैं।

शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाते हैं । share market se paise kaise kamate hain


शेयर बाजार में सिर्फ दो ही कंपनियां हैं जहां आप पैसा लगा सकते हैं। पहली है National stock Exchange (NSE) और दूसरी कंपनी Bombay stock exchange (BSE)।

इस बाजार में आप पैसा लगाना चाहते हैं तो आप दो तरह से लगा सकते हैं। आप चाहें तो ब्रोकर के जरिए पैसा लगवाइए या फिर अपना खुद का डिमैट अकाउंट खोलकर मोबाइल के जरिए घर बैठे खुद पैसे लगाइए।

share market se paise kaise kamate hain

शेयर बाजार के लिए डीमैट अकाउंट कैसे खोलें । share market se paise kaise kamate hain


दोस्तो, यह बेहद आसान है। कई सारे ऐप मार्केट में आ गया हैं जिसके जरिए आप डीमैट अकाउंट खोल सकते हैं। डीमैट अकाउंट में आपको अपना पूरा डिटेल भरना होता है और फिर वहां आप अपना बैंक अकाउंट आदि दर्ज करने के बाद एक पिन बना लेते हैं।

याद रखिए यही वह पिन है जिसके जरिए आप भुगतान करेंगे लेकिन यह पिन किसी को नहीं बताना है। अगर कोई आपका यह डिमैट अकाउंट पिन जान गया तो फिर आपका पूरा पैसा गायब हो सकता हैा। आजकल यह फ्रॉड बहुत चल रहा है।

इन ऐप्स के जरिए आप खोल सकते हैं अकाउंट
Groww App
ICICI Direct Demat Account
Upstox
Choice
Zerodha
Angel Broking
5Paisa
Sharekhan
IIFL
Motilal Oswal
HDFC Securities
Kotak Securities
Religare
SBICAP Securities Demat Account
Axis Direct
SAS Online

निवेश से पहले शेयर बाजार को जानें । share market se paise kaise kamate hain

शेयर बाजार में आप निवेश करने जा रहे हैं तो सबसे पहले तो शेयर बाजार को जानिए। आखिर यह बाजार काम कैसे करता है। इसके प्लस प्वाइंट क्या हैं। इसकी खामियां क्या हैं। इस बाजार में कंपनियों के शेयर्स कैसे खरीदे और बेचे जाते हैं।

कब से कब तक खरीद सकते हैं। कब बेच सकते हैं। कैसे देखा जाए कि कौन कंपनी बेहतर कर रही है। शुरू में कितना पैसा लगाना चाहिए। ये सारी जानकारी हासिल कीजिए। जब आप पढ़ेंगे तो आपका रुचि और बढ़ेगी और साथ में बढ़ेगा ज्ञान। इससे चीजे हो जाएंगी और आसान।

बिना कोई ज्ञान लिए खाली तुक्का मारेंगे और सोचेंगे कि पैसा बनता रहे तो भईया माफ कीजिए यहां तुक्का नहीं चलता है। आपका पैसा डूब जाएगा।

समझदारी से उठाएं पहला कदम । share market se paise kaise kamate hain


शेयर बाजार में जरूरी नहीं है कि जिसको अनुभव है वही निवेश कर सकते हैं। आप भी कर सकते हैं बस समझदारी जरूरी है। हर स्टेप सही से उठाना जरूरी है। शुरुआत में आप किसी अच्छे जानकार से परामर्श लेकर इस फील्ड में उतरें तो अच्छा रहेगा क्योंकि जिसने इस फील्ड में काम किया है वह आपको बेहतर गाइड करेगा।

साथ ही शुरुआत में अपना ज्ञान खुद बढ़ाएं। दूसरों पर अधिक डिपेंट रहने की बजाए अपना भी रिसर्च शुरू करें। थोड़ा बाजार को पढ़ें। बिजनेस न्यूज चैनल देखिए वहां भी अंदाजा लगेगा कि बाजार की स्थिति क्या है। कैसे शेयर ऊपर नीचे जाता है।

पहला निवेश है तो छोटा निवेश कीजिए । share market se paise kaise kamate hain


अब जब आपका रिसर्च पूरा हो गया और आपने मन बना लिया कि निवेश करना है। डीमैट अकाउंट खोल लिया तो अपना निवेश शुरू कीजिए। याद रखिए शुरू में कितना भी पैसा हो निवेश हमेशा छोटा कीजिए।

एकमुश्त पैसा मत लगाइए। कुछ लोग क्या करते हैं कि एक साथ बहुत सारे शेयर खरीद लेते हैं। पैसा रहता है तो जोश जोश में सब निवेश कर देते हैं। लेकिन यह समझदारी नहीं है। आपको थोड़ा सब्र रखना होगा। शुरुआत में छोटे निवेश से खेलना होगा।

एक ही सेक्टर में अधिक निवेश से बचें । share market se paise kaise kamate hain


कुछ लोग एक ही सेक्टर को टारगेट करके निवेश करना शुरू कर देते हैं लेकिन यहीं गलती हो जाती है। हो सकता है कुछ समय के लिए यह सेक्टर बूम कर रहा हो लेकिन बाजार हमेशा एक सा नहीं रहेगा।

इसलिए अपने पैसे को छींट दीजिए। अलग अलग सेक्टर में लगाइए। मेडिकल में लगाइए तो कमोडिटी मे भी लगाइए। इससे रिस्क कम रहेगा। जो सेक्टर चलेगा वहां से मुनाफा होगा।

बाजार की संभावना को देखते हुए अलग-अलग सेक्टर में निवेश कीजिए। किसी सेक्टर में अधिक निवेश मत कीजिए। सारे सेक्टर को टारगेट करेंगे तो एक एवरेज मुनाफा हमेशा बना रहेगा।

खुद को मार्केट के हिसाब से अपडेट करते रहिए । share market se paise kaise kamate hain


कुछ लोग निवेश करके छोड़ देते हैं। अरे भाई मार्केट के हिसाब से खुद को अपडेट करते रहिए। देखिए कि अगर कंपनी ऊपर भाग रही है तो तुरंत कुछ और शेयर खरीद लीजिए। मौका लपकना आपको आना चाहिए।

बाजार की समझ जितनी अच्छी होगी आपकी कमाई उतनी अच्छी होगी और इसके लिए अपडेट रहना जरूरी है। कब कौन सी कंपनी अच्छा कर रही है. कब शेयर के दाम घट रहे हैं। किसी कंपनी को लेकर देश में क्या माहौल चल रहा है और उसका उसके शेयर पर क्या असर पड़ सकता है। जब यह खेल जान जाएंगे तो निवेश से खूब कमाएंगे।

लालच में मत फंसिए । share market se paise kaise kamate hain


अगर किसी कंपनी में पैसा लगाते ही मुनाफा तग़ड़ा मिल गया तो फिर लालच आना स्वाभाविक है। ऐसी स्थिति मे कुछ लोग अपना पूरा पैसा उसमें झोंक देते हैं लेकिन यहीं गलती हो जाती है। क्योंकि अचानक कभी ऐसा भी हो सकता है कि वह कंपनी एकदम से धड़ाम हो जाए तो फिर आपका क्या होगा।

इसलिए लालच नहीं। ठीक है पैसा बढ़ा तो खुश होइए लेकिन बाजार की जोखिम को ध्यान में रखते हुए सारा पैसा वहीं मत लगाइए जहां से मुनाफा दिखने लगा है। आपको ध्यान रखना होगा कि आपका पैसा सुरक्षित भी रखना है और लंबे समय तक यहां खेलना है।

कंपनी के भविष्य को देखें और निवेश करें


कई बार शेयर बाजार में हम जाते हैं और देखते हैं कि कोई कंपनी है उसके शेयर तेजी से बढ़ रहे हैं तो हम तुरंत उसे खरीदने लगते हैं। लेकिन कंपनी का आगे का भविष्य क्या होगा, उसका वर्तमान क्या है उसका इतिहास क्या रहा है, इसकी खोजबीन नहीं करते हैं।

इससे क्या होता है कि कुछ दिन तो कंपनी ऊपर भागती रहती है लेकिन अचानक से एक दिन ऐसा गिरती है कि वह कभी नहीं उठती। इसलिए एक्सपर्ट कहते हैं कि देश के विश्वसनीय कंपनियों में ही पैसा लगाइए। वे आज नहीं तो कल आपको रिटर्न दे जाएंगी लेकिन नई कंपनियों में मुनाफा तो है लेकिन रिस्क भी है।

कम दाम के शेयर खरीदना ही है समझदारी


किसी भी कंपनी में कम दाम के शेयर खरीदिए। आपकी शुरुआत हो रही है तो एक ही बार महंगे दाम के शेयर मत खरीदिए। इससे क्या होगा कि आपका बैलेंस भी सही रहेगा और धीरे धीरे आप इस कंपनी को समझ भी जाएंगे।

कम दाम के आप अधिक से अधिक शेयर खरीद सकते हैं। इससे बाजार के अनुरूप आप बेच सकते हैं और कुछ अपने पास रख भी सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.