टेलीग्राम से क्या सच में कमाई होती है, टेलीग्राम से कितना कमा सकते हैं, टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाएं

आज का समय ऑनलाइन पैसा कमाने का समय है। सोशल मीडिया के जरिए आप लाखों रुपये हर महीने कमा सकते हैं। इसके अलावा तमाम ऑनलाइन मोबाइल ऐप हैं जिसके जरिए आप कमाई कर सकते हैं। टेलीग्राम आज के समय में काफी फेमस है। वहां से आप खूब कमाई कर सकते हैं। आज बड़ी संख्या में लोग इसे यूज करते हैं तो चलिए इसे यूज भी करिए और कमाइए भी। हम यहां बता रहे हैं कि कैसे टेलीग्राम से महीने के लाखों रुपये आप कमा सकते हैं। चलिए शुरू करते हैं।

दोस्तों, आजकल हर युवा ऑनलाइन लाखों और करोड़ों रुपये कमा रहे हैं। फेसबुक और यूट्यूब से तो कमाई होती ही है लेकिन क्या आप जानते हैं कि टेलीग्राम से भी आप लाखों रुपये पीट सकते हैं। जी हां, चौंकिए नहीं हम यहां आपको वह उपाय बताएंगे जिसके जरिए आप टेलीग्राम से लाखों रुपये पीट सकते हैं। चलिए आपको इसके बारे में विस्तार से आज इस आर्टिकल में बता ही देते हैं।

सबसे पहले जान लेते हैं कि आखिर टेलीग्राम ऐप है क्या और कैसे इसके जरिए कमाई कर सकते हैं।

ghar baithe telegram se paise kaise kamaye


टेलीग्राम क्या है – What is Telegram in Hindi

Telegram एक cloud-based instant messaging service है. इसे आप एक मैसेंजर भी कह सकते हैं जिसके जरिए आप किसी को मैसेज भेजते हैं। वीडियो या अन्य चीजें भेजते हैं। जैसे फेसबुक मैसेजेंर और व्हाट्सऐप पर चैट करते हैं वैसे ही यहां भी कर सकते हैं। व्हाट्सऐप की तरह ही यह भी तेजी से आगे बढ़ा है।

इसके साथ बड़ी खासियत यह है कि यह कई तरह की सुविधा देता है। यहां तमाम नई फिल्मों के लिंक आपको मिल जाते हैं। ड्रीम 11 पर टीम बनाने के कई तरह के सुझाव मिल जाते हैं। अच्छे अच्छे वीडियो मिल जाते हैं और अब आप कमाई भी कर सकते हैं।


टेलीग्राम में ऐसी बहुत सारी खूबियां हैं जो इसे सबसे बेहतर बनाती हैं। जैसे यहां पर Telegram Groups, Telegram Channel, Telegram Bots, Telegram Stickers वगैरह हैं जिनकी अपनी अलग अलग खासियत है।

टेलीग्राम चैनल को करा सकते हैं मोनेटाइज


जी हां, दोस्तों, यह जानकारी शायद आपको नहीं होगी कि आप फेसबुक और यूट्यूब की तरह ही टेलीग्राम चैनल को भी मोनेटाइज करा सकते हैं और फिर लाखों रुपये पीटना शुरू कर सकते हैं।

क्या सच में टेलीग्राम से लाखों कमा सकते हैं


जी हां, कल से ही कमा सकते हैं लेकिन मेहनत तो करनाी होगी। ये नहीं कि बस टेलीग्राम अपलोड कर लिए और कमाई शुरू। नहीं जैसे यूट्यूब पर मेहनत है वैसे ही यहां भी मेहनत है लेकिन अगर एक बार आप ट्रिक समझ गए तो इतना पैसा पीटेंगे कि आपने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा।

Ads की Selling करना शुरू करिए


दोस्तों, अगर आप टेलीग्राम पर फेमस हो गए हैं तो फिर देर किस बात की आज से ही ऐड को सेल करना शुरू करिए। Saudi Arbia, Russia, India जैसे ऐसे देश हैं जहां पर Ads को Telegram Channels बड़े पैमाने पर बेचा जा रहा है। अब कैसे आप बेचेंगे और कैसे कमाएं लाखों यहां जान लीजिए।

• दूसरों के channels को प्रमोट करिए
• Companies और brands को प्रोट करिए।
p2p के जरिए पहले कॉन्ट्रैक्ट बनाइए और फिर सेल कीजिए ताकि पैसा ना फंसे


Subscription Fee चार्ज करिए


अगर टेलीग्राम पर फेमस हो गए हैं तो फायदा उठाइए अब सब्सिक्रिप्शन फीस लगाइए और पैसे कमाइए। आपने देखा होगा कि ड्रीम 11 पर टीम बनाने का आइडिया देकर कई लोग लाखों पीट रहे हैं तो आपकी जो भी खासियत है उसे दिखाइए और लोगों से पैसे चार्ज करिए।

आपके अच्छे खासे फैन फॉलोवर हैं तो वे आपको खूब पैसे देंगे और आपसे वह सीखेंगे जो आप उन्हें सीखाना चाहते हैं। इसके जरिए आप अपना बिजनेस भी रन कर सकते हैं नीचे मैं इसके बारे में भी बताऊंगा।

Donations के द्वारा लाखों कमाइिए


आप कंटेंट क्रिएटर हैं तो फिर देर किस बात की अपने कंटेंट का पैसा लीजिए। आप अपने कंटेंट को मोनेटाइज करिए और फिर ऐड्स को सेल करके इतना कमाइए कि आप खुद सपने में भी नहीं सोचे होंगे। आप डोनेशन सेटअप कर दीजिए और लोगों से अपील कीजिए आप कुछ अच्छा कर रहे हैं और वे आपको डोनेट करें और फिर उस पैसे से समाज के लिए कुछ बेहतर करिए।

प्रोडक्ट्स को सेल कीजिए


अपना कोई बिजनेस शुरू करिए और प्रोडक्ट को ऑनलाइन लाइए और टेलीग्राम पर सेल करके बड़े बिजनेसमैन बन सकते हैं। करोड़ों का टर्नओवर भी बना सकते हैं. जी हां, आज हर बड़ा हाउस अपने बैनर को ऑनलाइन ला रहा हैय़ ऑनलाइन प्रोडक्ट की खरीददारी अधिक हो रही है। इसलिए इस फील्ड में उतरिए और अपने फैन फॉलोइंग का फायदा उठाइए।

उदाहरण के लिए अगर कपड़े का बिजनेस है तो कपड़ा वहां से बेचिए। अगर एजुकेशन में हैं तो अपना वीडियो डालकर कमाइए। किसी गिफ्ट की दुकान है तो उसे बेचिए।

Third-Party Products सेल करके कमाएं लाखों


अगर आपका अपना कुछ नहीं है तो दूसरे का सेल करिए। आपके अच्छे फॉलोवर हैं तो आपको मुंहमांगा दाम मिलेगा। आप खुद सारे पैसे लीजिए और उनके प्रोडक्ट को प्रमोट कीजिए। अपना कमीशन बांध लीजिए कि भाई मैं इतना लूंगा। साफ बात है कि अगर आपके लिंक से कोई खरीदेगा तो फिर आपको मजा आ जाएगा।


अगर आपका अपना कुछ नहीं है तो दूसरे का सेल करिए। आपके अच्छे फॉलोवर हैं तो आपको मुंहमांगा दाम मिलेगा। आप खुद सारे पैसे लीजिए और उनके प्रोडक्ट को प्रमोट कीजिए। अपना कमीशन बांध लीजिए कि भाई मैं इतना लूंगा। साफ बात है कि अगर आपके लिंक से कोई खरीदेगा तो फिर आपको मजा आ जाएगा।

फंड रेज करिए और बड़ा कमाइए


अगर आपमें कोई बड़ा काम करने की चाहत है और अच्छा बिजनेस आइडिया है तो आजकल लोग पैसे लगाने के लिए तैयार हैं। आप अपना बिजनेस आइडिया दीजिए और फंड रेज कीजिए। इस फंड से इतना बड़ा काम कीजिए कि आप इतिहास रच दीजिए। बड़े पैमाने पर लोगों को रोजगार दीजिए।


अगर आपमें कोई बड़ा काम करने की चाहत है और अच्छा बिजनेस आइडिया है तो आजकल लोग पैसे लगाने के लिए तैयार हैं। आप अपना बिजनेस आइडिया दीजिए और फंड रेज कीजिए। इस फंड से इतना बड़ा काम कीजिए कि आप इतिहास रच दीजिए। बड़े पैमाने पर लोगों को रोजगार दीजिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.