लंबे समय तक निवेश और वह भी बिना रिस्क के। जब यह बात आती है तो तुरंत लोग कहते हैं कि PPF (Public Provident Fund Account) खाता खुलवा लीजिए। जी हां, एफडी से भी अधिक जहां ब्याज मिले, वहां कोई क्यों ना खाता खुलवाए।

एक तरफ लोग जहां मार्केट से उतार चढाव के कारण ऐसी जगह चाहते हैं जहां पर पैसा सुरक्षित रहे और रिटर्न बराबर मिलता रहे। उसमें कोई रिस्क ना हो। ऐसे में PPF खाते से बेहतर कुछ भी नहीं है।

इतना अधिक मिलता है ब्याज
PPF खाते पर शानदार ब्याज मिलता है। 7.1 फीसदी सालाना का ब्याज मिलता है। यही वजह है कि लोग इसकी तरफ सबसे अधिक आकर्षित हो रहे हैं।

कौन खुलवा सकता है यह खाता
PPF अकाउंट कोई भी भारतीय खुलवा सकता है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसे नाबालिग के नाम पर भी खुलवा सकते हैं।

जॉइंट अकाउंट नहीं, नॉमिनी बनाइए
PPF अकाउंट जॉइंट में नहीं खुलता है अगर आप चाहते हैं तो अपने किसी को नॉमिनी बनवा दीजिए। या फिर उनका कोई अलग अकाउंट खुलवा दीजिए।

एक से अधिक नहीं हो सकता खाता
पीपीएफ अकाउंट एक व्यक्ति का एक ही हो सकत है। दो हुआ तो वह नियम के खिलाफ हो

बैंक या पोस्ट ऑफिस में खुलाता

PPF खाते को बैंक और पोस्ट ऑफिस में खुलवाया जा सकता है।

न्यूनतम और अधिकतम राशि
PPF में एक साल में न्यूनतम 500 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं।

मैच्योरिटी कब तक
PPF का मैच्योरिटी पीरियड 15 साल होता है। मैच्योरिटी पीरियड खत्म होने से पहले अकाउंट को बंद नहीं कर सकते।

गंभीर बीमारी हो तब
हां, कुछ विशेष परिस्थितियों में इसका पैसा निकाल सकते हैं। जैसे इलाज के लिए या बच्चों की शिक्षा या कोई अन्य विषम परिस्थिति।

टैक्स में राहत
पीपीएफ खाता, EEE दर्जे के चलते बेहतर टैक्स सेविंग के लिए बेहतर हैं। PPF में किया जाने वाला डिपॉजिट, मिलने वाला ब्याज और मैच्योरिटी पीरियड पूरा होने पर मिलने वाला पैसा तीनों पर टैक्स छूट का आप लाभ ले सकते हैं।

मृत्यु होने पर
खाते की मैच्योरिटी से पहले ही PPF खाताधारक की मृत्यु हो जाए तो नॉमिनी (Nominee) PPF खाते का पूरा पैसा निकाल सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.