October 4, 2024
nsdl uti aadhar card center kaise khole 2022

आधार कार्ड सेंटर कैसे खोलें, आधार कार्ड सेंटर से कितनी होती है कमाई, nsdl uti aadhar card center kaise khole 2022

nsdl uti aadhar card center kaise khole 2022: दोस्तों, आज आपके लिए एक बेहद ही जरूरी जानकारी लाए हैं। आप अगर अब भी बेरोजगार हैं और कंप्यूटर व मोबाइल चलाना जानते हैं तो गांव में बैठे बैठे आप चार लाख रुपये महीने का कमा सकते हैं। जी हां, यह हम ऐसे हवा में नहीं कह रहे हैं बल्कि यह आर्टिकल हम ऐसे ही एक लड़के से बातचीत के बाद लिख रहे हैं जिसने nsdl uti आधार पैन कार्ड सेंटर खोलकर लगातार लाखों रुपये महीने का पीट रहा है। तो चलिए बिना किसी देरी के सीधे बताते हैं कि यह सेंटर आप कैसे खोल सकते हैं।

दोस्तों, कंप्यूटर और मोबाइल से काम करने का ज्ञान है तभी आप इस आर्टिकल को पढ़िए वरना रहने दीजिए आपका समय बर्बाद होगा। अगर ये दोनों चीजें जानते हैं और थोड़ा बहुत भी पढ़े लिखे हैं तो आज से ही यह काम शुरू कीजिए और आप भी लाखों में कमाइए।

आपने देखा होगा कि आपके गांव में और आपके आसपास के छोटे कस्बों में कैसे तेजी से आधार और पैन कार्ड के सेंटर खुलते जा रहे हैं। जी हां, दोस्तों, यह ऐसा ही नहीं हो रहा बल्कि इसमें लाखों की कमाई है। और जो इस बात को समझ रहा है वह इस सेंटर को खोलकर लगातार कमा रहा है और जो नहीं समझ रहा है वह घर बैठा हुआ है।

तो देर मत कीजिए। कंप्यूटर और मोबाइल तो आप जानते ही हैं तो फिर आज ही यह सेंटर खोलने की प्रक्रिया शुरू कीजिए। हम यहां पर आपको पूरी जानकारी देने जा रहे हैं कि किस तरह से आप यह सेंटर खोलकर लगातार हर महीने लाखों की कमाई अपने घर में अपने माता-पिता के साथ रहकर कर सकते हैं। यानी गांव में रहना भी है और लाखों में कमाना भी है तो इससे अच्छा और क्या बिजनेस होगा तो चलिए शुरू करते हैं।

Contents hide

UTI Aadhar Seva Kendra पर आप क्या-क्या सुविधाएं देकर कमाएंगे | nsdl uti aadhar card center kaise khole 2022

  • आधार कार्ड का इनरोलमेंट करके
  • आधार कार्ड में हुई गलतियों को सुधार करके
  • आधार कार्ड को अपडेट करके
  • आधार कार्ड में बोयोमिट्रिक अपडेट करके
  • आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करके
  • आधार कार्ड में नाम सही करके
  • आधार कार्ड में एड्रेस सही करके
  • आधार कार्ड में ई-मेल आईडी सही डालकर
  • आधार कार्ड को सही तरीके से प्रिंट आउट निकालकर
  • आधार कार्ड का डेट ऑफ बर्थ सही करके
  • सही कागज पर उसका प्रिंट देकर
  • लेमिनेशन करके

UTI Aadhar Seva Kendra खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज | nsdl uti aadhar card center kaise khole 2022

  • मोबाइल नंबर होना जरूरी है
  • आधार कार्ड होना जरूरी है
  • स्पेस होना जरूरी है
  • नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट यानी एनओसी होना जरूरी है
  • प्लाट एरिया का पूरा डिटेल देना होगा (कितना बड़ा है,कहां है)
  • पूरा एड्रेस बिना किसी गलती के देना होगा
  • एड्रेस प्रूव देना होगा
  • आधार सेवा जहां खोलेंगे उसका एड्रेस देना होगा
  • आपका सारा शैक्षिक सर्टिफिकेट लगेगा
  • कंप्यूटर की जानकारी मस्ट है

uti aadhar कार्ड सेंटर से जुड़ी जानकारी | nsdl uti aadhar card center kaise khole 2022

सेवा का नामuti aadhar सेवा केंद्र (यूटीआई आधार सेवा केंद्र)
अंग्रेजी में पूरा नामuti aadhaar seva kendra
संस्था की वेबसाइटhttps://www.utiitsl.com/aadharCenter
उद्देश्यदेश के हर नागरिक का आधार आराम से बने
लाभगांव के लोगों के लिए भी अपने नजदीक में ही सेंटर मिल जाएगा
अधीनभारत सरकार के अधीन ही सभी होंगे
nsdl uti aadhar card center kaise khole 2022

nsdl uti aadhaar seva kendra कैसे खोलें | nsdl uti aadhar card center kaise khole 2022

  • सबसे पहले तो आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके लिए https://www.utiitsl.com/aadharCenter पर क्लिक करें।
  • यहां आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी कि कहां कहां सेंटर खोले जा रहे हैं।
  • अब इसमें से आपको अपनी जगह सलेक्ट करना है।
  • आपके इस लिंक पर जाने के बाद आधार सर्विसेस की सभी जानकारी मिल जाएगी।
  • यहां पर कौन से सेंटर है उसकी जानकारी लेने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन के लिए आगे बढ़ना है। लेकिन उससे पहले आपको यह जान लेना चाहिए कि आखिर इस तरह का सेंटर खोलने के लिए आपकी क्या योग्यता होनी चाहिए।

आधार सेंटर खोलने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए | nsdl uti aadhar card center kaise khole 2022

  • मैट्रिक/ इंटर पास होना अनिवार्य है।
  • मोबाइल और कंप्यूटर का ज्ञान जरूरी है।
  • आपके पास सीएससी सेंटर होना चाहिए।
  • अगर नहीं है तो पहले सीएससी सेंटर के लिए अप्लाई कर दीजिए।
  • सीएससी सेंटर के लिए किसी भी बैंक की सह शाखा का एक बीसी कोड होता है वह जरूरी है।
  • इसके लिए अपने स्थानीय किसी बैंक के ब्रांच से संपर्क कीजिए और उससे जुड़ जाइए।
  • देखिए शुरू में थोड़ी मेहनत तो है लेकिन कमाई भी तो लाखों में है तो कर लीजिए मेहनत।
  • दुकान कहां पर खोलेंगे उसका पूरा पता देना होगा।
  • खुद आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए।
  • दुकान का एरिया ठीक ठाक होना चाहिए।
  • आपके खिलाफ कोई आपराधिक मामला न हो।
  • आपके पास जमीन का जहां खोलेंगे एनओसी हो ताकि बाद में दिक्कत ना हो।

uti aadhaar seva kendra कैसे खोलें | nsdl uti aadhar card center kaise khole 2022

दोस्तों, चलिए अब आपकी तैयारी अगर हो गई है तो आपको बता देते हैं कि जो नई योजना आई है यूटीआई की जिसके तहत कहा जा रहा है कि आधार कार्ड सेंटर खोला जाएगा उसके लिए अब आप रजिस्ट्रेशन के योग्य हो गए हैं। यानी आपके पास ऊपर दी हुई सारी चीजें हैं तो फिर आप अब इस सेंटर के लिए अप्लाई कर सकते हैं। लेकिन आपको यहां कुछ दिन इंतजार करना होगा।

ऐसा मैं इसलिए कह रहा हूं क्योंकि अभी यूटीआई के वेबसाइट पर आप जाएंगे तो आपको यह नहीं मिल पाएगा कि आधार सेंटर की प्रक्रिया शुरू हुई है या नहीं। अभी बस यहां पर यह बताया जा रहा है कि आधार से जुड़ी क्या-क्या सेवाएं उपलब्ध हैंं लेकिन अभी सेंटर खोलने की कवायद को लेकर कोई सूचना नहीं आ रही है। तो ऐसे में आपको तीन चीजें करनी है।

पहली तो लगातार आपको इसकी वेबसाइट https://www.utiitsl.com/aadhaarServices पर बने रहना है। ताकि जैसे ही सूचना आए तो सबसे पहले आवेदन करने वाले आप बनिए। दोस्तों, यह तो तय है कि जो पहले आवेदन करेगा और उसके पास सारा कुछ होगा तो उसे ही मौका पहले मिलेगा।

बाद में तो कितने सारे सेंटर हो जाते हैं तो मौका नहीं मिल पाता है इसलिए आपको लगातार यहां पर बने रहना है। हर रोज दो मिनट के लिए इस वेबसाइट पर जाते रहिए। सोचिए आपको लाखों में कमाना है तो रोज का एक मिनट तो दे ही दे सकते हैं। जैसे ही यहां पर लिंक आए तुरंत रजिस्ट्रेशन कर दीजिए कहीं ऐसा ना हो कि दूसरा बाजी मार ले।

घर बैठे पैसे कमाने के लिए यहां क्लिक करें

सेक्स एजुकेशन की सारी स्टोरी यहां से पढ़ें

युवाओं के लिए पीएम मोदी की सबसे बड़ी योजना यहां है

uti aadhar card center खोलने के लिए क्या करें | nsdl uti aadhar card center kaise khole 2022

दूसरी चीज जो आपको करनी है वह है फोन करना। आपको इस वेबसाइट पर संपर्क सूत्र मिल जाएगा। आप इस वेबसाइट के कॉन्टैक्ट अस में जाएंगे तो हर प्रदेश का अलग-अलग नंबर मिल जाएगा। इसके अलावा यहां यह भी है कि किस तरह की आपकी जानकारी चाहिए उससे जुड़ा हुआ अलग नंबर है।

बस यह नंबर घुमाइए और सीधे कंपनी से पूछ लीजिए कि कब से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होगी। इससे क्या होगा कि लिंक आने से पहले ही अगर आपको इसकी जानकारी हो जाएगी तो आप अपनी सारी तैयारी करके बैठ जाएंगे और फिर क्या जैसे ही लिंक आएगा फटाफट एक घंटे में ही आप पूरा आवेदन फॉर्म भरके रख देंगे। तो यह जरूर करिए।

uti aadhar card center कैसे खोलें | nsdl uti aadhar card center kaise khole 2022

तीसरी चीज और अंतिम बात यह कि अभी जो भी आधार सेंटर चला रहा है उससे मिलिए। देखिए अभी आपके पास पूरा मौका है जबतक रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू नहीं हो रही है तब तक इसके मार्केट को समझ लीजिए। जो सेंटर चला रहे हैं वे आपको सही से बताएंगे कि वास्तव में यहां कितनी कमाई है और कैसे आप खोलेंगे तो फायदा होगा।

उनसे पूछिए कि कहां खोलना सही रहेगा। क्या क्या दिक्कतें आती हैं। क्या कमाई होगी। क्या करना चाहिए। रजिस्ट्रेशन से पहले क्या करें। देखिए वे पहले से इस मार्केट में हैं तो उनका अनुभव आपके बहुत काम आएगा। दूसरा आप सारा खेल समझ जाएंगे तो आपके लिए सेंटर चलाना आसान होगा इसलिए सारी जानकारी लेते रहिए।

नया Aadhar Card Center कैसे खोलें | nsdl uti aadhar card center kaise khole 2022

दोस्तों, अभी जब तक यूटीआई का आधार कार्ड सेंटर नहीं खुलता है तब तक आप ऐसे ही तो बैठे नहीं रहेंगे तो जो संस्था फिलहाल आधार कार्ड के लिए काम करही है वहां से क्यों ना सेंटर का लाइसेंस ले लें। आखिर यहां भी तो लाखों में कमाई है। तो फिर इंतजार क्यों करना है चलिए बताते हैं कि इसका सेंटर कैसे खोलें-

  • CSC Digital Seva Portal पर सबसे पहले आपको जाना है।
  • इसके लिए वेबसाइट है https://digitalseva.csc.gov.in/
  • अब यहां रजिस्ट्रेशन करके लागइन करें।
  • लॉगिन करने के बाद आपको इस लिंक
  • CSC Digital Seva Portal पर सबसे पहले आपको जाना है।
  • इसके लिए वेबसाइट है https://digitalseva.csc.gov.in/
  • अब यहां रजिस्ट्रेशन करके लागइन करें।
  • लॉगिन करने के बाद आपको इस लिंक CSC Aadhar Center Registration Link पर क्लिक करना है
  • अब रजिस्ट्रेशन करने के लिए एक पेज आपके सामने खुलकर आ जाएगा।
  • अब CSC Aadhar UCL Software Registration ऑनलाइन फॉर्म डाउलोड कर लीजिए
  • इस फॉर्म को आराम से भरिए। कहीं कोई गलती होगी तो फिर आप सेंटर नहीं खोल पाएंगे।
  • फॉर्म भरने के बाद कैप्चा भरिए और सबमिट कर दीजिए।
  • अब रजिस्ट्रेशन हो गया है आपके दिए हुए मोबाइल पर मैसेज आ जाएगा।

नया आधार सेंटर खोलने के लिए क्या-क्या दस्तावेज जरूरी है | nsdl uti aadhar card center kaise khole 2022

  • आपका शैक्षिक सर्टिफिकेट
  • सेंटर जहां खुलना है उसका पता और प्रूफ
  • आपका मोबाइल फोन के साथ आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि जरूरी कागज
  • एक रंगीन प्रिंटर
  • सेंटर में कम से कम ५ लोगों के बैठने की व्यवस्था हो
  • सेंटर में एक कंप्यूटर कम से कम अनिवार्य है
  • वाई फाई की सुविधा या मोबाइल इंटरनेट कनेक्शन
  • शौचलाय की सुविधा
  • फिंगर प्रिंट स्कैन डिवाइस
  • सीसीटीवी कैमरा
  • जीपीएस डिवाइस
  • टोकेन सिस्टम मशीन
  • बैंक के किसी भी स्थानीय ब्रांच का सीएसपी कोड
  • संबंधित बैंक का संपर्क सूत्र यानी मोबाइल नंबर

FAQ

यूटीआई की तरफ से अभी आधार अपडेट की सेवा दे रही है। यहां एड्रेस, मोबाइल, नाम सभी अपडेट हो रहे हैं।

इसके लिए आपको यूटीआई की वेबसाइट पर जाना होगा और वहां आप किस लोकेशन पर सेंटर खोलना चाहते हैं उसकी जानकारी लेनी होगी।

देखिए, आजकल मार्केट में आधार सेवा केंद्र खोलने के नाम पर बिचौलिए खूब पैसे कमा रहे हैं। इनके चक्कर में मत फंसिए। आधिकारिक रूप से ऑनलाइन फॉर्म भरिए और उसके जरिए ही सेंटर लीजिए।

यह भी जान लें

युवाओं के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी और सभी सरकारी योजनाओं के बारे में हम हर नई जानकारी यहां लाते रहते हैं। इसके अलावा देश के युवाओं को सेक्स एजुकेशन के लिए आगाह करने के लिए हम लगातार नई मुहिम चला रहे हैं. ऐसे में हमारे वेबसाइट को फॉलो करते रहिए और यहां करियर के साथ सेक्स एजुकेशन के बारे में भी पढ़ते रहिए। और कहीं भी आपको ये दोनों चीजें एक साथ नहीं मिलेंगी। जय हिंद….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *