October 5, 2024
NEET kya hota hai hindi me

NEET kya hai, NEET kya hota hai hindi me, नीट पास करने के बाद क्या होता है? नीट से क्या बनते है?

हर स्टूडेंट 12वीं कक्षा के बाद अपने करियर के लिए परेशान रहता है। बायो से लेकर पढ़ाई करने वालों के लिए सबसे बेहतर विकल्प होता है मेडिकल। इसके लिए NEET परीक्षा का बेहद महत्व है। इसीलिए सभी जानना चाहते हैं कि NEET kya hota hai hindi me? नीट पास करने के बाद क्या होता है? नीट से क्या बनते है? तो इन सारे सवालों के जवाब आज आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगा। तो फिर देर किस बात की अंत तक पढ़िए और जान लीजिए आज सबकुछ इसके बारे में।

मेडिकल क्षेत्र में अपना करियर बनाने वाले हर छात्र का सपना रहता है कि वह NEET की परीक्षा पास करे। ऐसा इसलिए क्योंकि इस परीक्षा को पास करने के बाद आपका एडमिशन देश के अच्छे मेडिकल कॉलेजों में होता है। यहां से निकलने के बाद आप देश के एक बेहतर डॉक्टर बनते हैं। तो चलिए इस परीक्षा के बारे में सारी जानकारी देते हैं और सबसे पहले जान लेते हैं कि NEET kya hota hai hindi me?

NEET क्या होता है | NEET kya hota hai hindi me?

Neet का पूरा नाम National Eligibility cum Entrance exam है. यह हर साल 479 मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए आयोजित किया जाता है.NEET का पुराना नाम AIPMT था. AIPMT CBSE द्वारा संचालित किया जाता था.NEET से पहले 90 एक् एक्साम्स होते थे.इस स्थिति मे एक स्टूडेंट को 7-8 परीक्षाएं देनी होती थी. Neet मे 2 लेवल होते हैं अंडर ग्रेजुेएशन लेवल में MBBS & BDS है और पोस्ट ग्रेजुएशं में MS /MD/MDS हैं.

NEET EXAM के लिए क्या ELIGIBILITY होनी चाहिये?

NAT (National test Agency) NEET की परीक्षाएं कराती है, Neet के लिए 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री, और बायोलॉजी सब्जेक्ट होना जरूरी है, 50% अंक प्राप्त होने चाहिए.


NAT (National Test Agency) NEET की परीक्षाएं कराती है, Neet के लिए 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री, और बायोलॉजी सब्जेक्ट होना जरूरी है, जनरल कैटेगरी को 50% अंक प्राप्त होने चाहिए और obc/sc/st को 40% अंक प्राप्त होने चाहिए.

Neet का एक्साम पैटर्न kya है?

यह परीक्षा 3:20 घंटे के समय में पेन पेपर मोड मे होती है. जिसमे फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉटनी, जूलॉजि के सवाल होते है, हर विषय के प्रश्नो को दो खण्ड में विभाजित किया गया है खण्ड A मे 35 प्रश्न आते है जबकि खण्ड B मे 15 प्रश्न होंगे. प्रत्येक प्रश्न 4 नंबर का होता है, सभी पेपर 180 नंबर के होते हैं.

Neet के syllabus के बारे मे जानकारी

Neet की तैयारी के लिए बता दे की 11 और 12 कक्षा की NCERT पाठ्यक्रम की फ्सिक्स, केमिस्ट्री, और बायोलॉजि के सवाल हल करना मददगार होगी.

NEET AGE LIMIT क्या है ?

Neet entrance के लिए उम्र कम से कम 17 वर्ष होनी चाहिये जबकि सिर्फ 25 वर्ष तक के स्टूडेंट्स ही इस परीक्षा में बैठे सकते हैं.

इसे भी पढ़िए-
घर बैठे ऑनलाइन कमाई कहां कहां से और कैसे कर सकते हैं पूरी जानकारी एक क्लिक में

पीएम मोदी की छात्रों से जुड़ी हर योजना की जानकारी यहां एक क्लिक में

NEET में कितनी बार Attampt कर सकते हैं?

इसे लिए भी एक सीमा बनाई गयी है, जेनरल कैटेगरी वाले सिर्फ 9 बार ही neet entrance दे सकते हैं वहीं Sc/St/Obc के कन्डिडेट को कुल 14 बार मौके मिलते हैं.

Neet का एक्साम पैटर्न kya है?

यह परीक्षा 3:20 घंटे के समय में पेन पेपर मोड मे होती है. जिसमे फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉटनी, जूलॉजि के सवाल होते है. Neet के नये परीक्षा पैटर्न के अनुसार पेपर को दो खण्ड मे विभाजित किया गया है. खण्ड A और खण्ड B, खण्ड A अनिवार्य है जिनमे 35 प्रश्न होंगे जबकि खण्ड B में 15 प्रश्न होंगे जिनमे से केवल 10 प्रश्न करने होंगेः 5 प्रश्नों को अतिरिक्त विकल्प के रूप मे रखा गया है.

Neet के syllabus के बारे मे जानकारी,

Neet की तैयारी के लिए बता दे की 11 और 12 कक्षा की NCERT पाठ्यक्रम की फ्सिक्स, केमिस्ट्री, और बायोलॉजि के सवाल हल करना मददगार होगी.

NEET की तैयारी कैसे करें?

इंटरमिडिएट मे आपका विषय फिजिक्स केमिस्ट्री और बायोलॉजि होना चाहिएः उसमे आपके 50% अंक प्राप्त होने अनिवार्य है.
दोस्तों उम्मीद है आपको हमारी ये जानकारी पसंद आई होगी, यदि आपने करने का मन बना लिया है तो यह भी बतादे की,

Neet Form apply कैसे करें?

Form apply करने के लिए आपको Neet की ऑफिशियल वेबसाइट पर https://neet.nts.nic.in पर विजित करें आपके समने फार्म open हो जायेगा. इस फार्म को फिल करें और submit कर दे.

(दोस्तों, उम्मीद है कि आपको NEET kya hota hai hindi me के बारे में सभी जानकारी मिल गई होगी। अगर आपके मन में कोई भी सवाल है तो नीचे कमेंट कीजिए हम तुरंत जवाब देंगे। दोस्तों, हमारे वेबसाइट kyahotahai.com को गूगल में सर्च करते रहिए। आपके सिर्फ इतने से सहयोग से हम आगे बढ़ते रहेंगे..लव यू)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *