सीआईएफ नंबर कैसे प्राप्त करें? सीआईएफ नंबर क्या है? cif number kya hota hai 2022

दोस्तों आज एक और जरूरी जानकारी लाए हैं आपके लिए। CIF number kya hota hai? अगर आपका बैंक अकाउंट है तो आप जरूर इस बारे में जानते होंगे। हालांकि बहुत सारे लोगों को यह नहीं पता होता कि CIF number kya hota hai? और CIF कैसे काम करता है? कुछ लोग यह भी जानना चाहते हैं कि सीआईएफ नंबर कैसे प्राप्त करें? तो आपके इन सारे सवालों का जवाब आज इस आर्टिकल में आपको मिल जाएगा। तो दोस्तों, चलिए फटाफट शुरू करते हैं और हां, इसे शेयर जरूर कर दीजिएगा। चलिए पढ़ते हैं…

जैसा कि आप सब इस बात से पूरी तरह अवगत है कि बचत हमारे भविष्य के लिए कितना आवश्यक है । हम रोज के खर्चे से जो कुछ भी बचा पाते है उन्हें सुरक्षित रखने की सोचते है।ताकि आवश्यकता पड़ने पर हम उसका इस्तेमाल कर सके लेकिन सबसे बड़ी समस्या यह है कि हमारे पास जो भी पैसे होते है वो किसी ना किसी तरीके से खर्चे हो ही जाते है। इसलिए हमारे देश में bank account की व्यवस्था की गई।

इससे हमारी जमा पूंजी सुरक्षित रह सके और जब हमे आवश्यकता महसूस हो, हम उस पैसे को सुरक्षित रूप से इस्तेमाल कर सके। जब हम बैंक में खाता खुलवाते है तो बैंक संस्था की तरफ से हमे एक passbook प्राप्त होता है। जिसके जरिए हम पैसों का लेन देन सुरक्षित रूप से करते है। हमारे पासबुक में बहुत सारी चीज़े होती है जैसे- Accout Number ,IFSC Code, Pincode,cif number। तो चलिए सबसे पहले जान लेते हैं कि cif number kya hota hai

cif number क्या है | cif number kya hota hai

दोस्तों शुरुवात में हमने आपको बैंक अकाउंट बारे में जानकारी दी चूंकि cif number बैंक अकाउंट से ही रिलेटेड है ।इसलिए जबतक आप बैंक अकाउंट के बारे में नहीं जानते है तब तक आप cif number के बारे में नहीं समझ सकते ।

तो चलिए अब हम cif नंबर के बारे में कुछ जान लेते है। हम में से ही बहुतों को cif का fulll form भी नी पता होगा। Cif का full form Customer Information File होता है।

Cif number बैंक के हर एक account holder को दिया जाता है। यह नंबर हर एक account होल्डर की एक unique पहचान होती है। cif नंबर में व्यक्ति की personal details ,अकाउंट डिटेल्स , nominee डिटेल्स और बैंक की अन्य जरूरी details होती है।इसमें सारी डिटेल्स गुप्त रखी जाती है।सारी details केवल बैंक employee ही देख सकते है। Cif नंबर की जरूरत तब सबसे ज्यादा होती है जब आपको बैंक अकाउंट किसी और बैंक ब्रांच में tranfer करनी होती है।

Cif नंबर कैसे प्राप्त करे?

यदि किसी कारणवश आपका passbook खो गया है तब भी आप cif नंबर पता कर सकते है।इसके लिए आपको बैंक पर जा कर बैंक अधिकारी को अकाउंट नंबर और कुछ details देने होंगे और वह आपको cif नंबर बता देंगे ।

इसके अलावा भी कुछ तरीके है जिससे आप cif नंबर प्राप्त कर सकते है।जैसे कि बैंक कस्टमर केयर टोल फ्री नंबर पर कॉल कर के भी पता कर सकते है या फिर E_statetment का उपयोग करके भी आप cif नंबर का पता कर सकते है।

आप बैंक ब्रांच में जा सकते है और बैंक अधिकारी को अपना अकाउंट नंबर दे दीजिए। अब आप उनसे रिक्वेस्ट कीजिए कि वे आपको सीआईएफ नंबर दे दें। कुछ देर में ही यह नंबर आपको बैंक अधिकारी द्वारा दे दिया जाएगा। कुछ लोग ऑनलाइन इसे पाने के लिए ट्राई करते हैं। ऐसा ना करें ब्रांच चले जाएं।

इसे भी पढ़िए-

घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के सारे ट्रिक यहां सीख लीजिए

आपसे जुड़ी सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी यहां है क्लिक कीजिए

CIF number Kaise Pata Kare

अगर आप नेटबैंकिंग यूज नहीं करते हैं और सीआईएफ नंबर भूल गए हैं तो प्लीज सीधे ब्रांच जाइए और वहां से जाकर पता करिए। कुछ लोग ऐसा नहीं करते हैं और इधर उधर एजेंट्स के चक्कर में पड़ जाते हैं। य़ा फिर ऑनलाइन तलाश करते हैं। कुछ लोग IFSC कोड को CIF number समझ लेते हैं तो ऐसी गलती ना करें। आप सीधे बैंक जाएं और अधिकारी से मिलें उन्हें बताएं कि आपको CIF number चाहिए।

कुछ बैंक अपने कस्टमर केयर नंबर भी जारी करते हैं आप चाहें तो इस नंबर पर भी फोन करके इसकी जानकारी ले सकते हैं। लेकिन यहां दिक्कत यही है कि कस्टमर केयर आपसे कई सारी जरूरी जानकारी प्राप्त करने की कोशिश करेगा। अगर आप ये जानकारी नहीं दे पाए तो वह ऑनलाइन आपको सीआईएफ नंबर नहीं देगा। दरअसल, साइबर फ्रॉड के कारण अब पहचान वेरिफाई करना जरूरी हो गया है, उसके बाद ही आपको यह नंबर मिल सकता है।

(दोस्तों, उम्मीद है कि आपको CIF number kya hota hai के बारे में सारी जानकारी मिल गई होगी. अगर मन में कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करें हम तुरंत जवाब देंगे। हमारे वेबसाइट kyahotahai.com को गूगल में सर्च करते रहिए। बस इतना सहयोग कर दीजिए और हां, जो जरूरी स्टोरी लगे उसे प्लीज शेयर कर दीजिए। आपके सहयोग से ही हम आगे बढ़ेंगे। लव यू)

Leave a Reply

Your email address will not be published.