October 5, 2024

#shilpirajsongs #shilpirajmms, shilpi raj ke bare me, shilpi raj ke mms ke bare me

दोस्तों, हाल में भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज का एक कथित वीडियो वायरल हुआ थाा। दावा किया गया कि ये शिल्पी राज का MMS है। जबकि शिल्पी राज के करीबियों का कहना है कि इस वीडियो में शिल्पी हैं ही नहीं। यह सिर्फ उन्हें बदनाम करने की साजिश है। वीडियो किसी और कहा है और उसे शिल्पी राज का बताकर शिल्पी राज को भोजपुरी इंडस्ट्री से मिटाने की कोशिश हो रही है।

लोक गायक विजय चौहान और शिल्पी राज के अच्छे दोस्तों में से एक विजय ने सोशल मीडिया पर एक बड़ा सा खत लिखकर यूट्यूबरों से अपील की है कि वे बिना कुछ जाने इस वीडियो से व्यूज बढ़ाने के चक्कर में शिल्पी राज को बदनाम ना करें।

आइए पढ़िए सोशल मीडिया पर पड़ा उनका लेख-

नमस्ते आप सभी को
मैं विजय चौहान
अपने होशोहवास में आज कुछ लिखने जा रहा हु आप अवश्य ही पढ़ें
अभी के माहौल में एक बुरी विडंबना कही जा सकती है की भोजपुरी( हमारी पैतृक भाषा ) को बदनाम करने के लिए जोर शोर से प्रयास किया जा रहा है और दुःख इस बात का है की किसी मे समर्थ नही है जो इन सब चीजों के खिलाफ आवाज उठा सके।

इस दुनिया मे संगीत के अलावां अन्य सभी क्षेत्रों को विकसित करने में नारी का विशेष योगदान देखा गया है , ठीक उसी प्रकार
एक लड़की जो एक छोटे से गांव और एक गरीब परिवार से आती है और आगे बढ़ने का अथक प्रयास करती है ताकि वो अपने परिवार को सुखी रख सके एवं भोजपुरी में अपनी कुछ भूमिका दे सके ।

#shilpiRaj काफी जगहों पे घूमने और काफी मेहनत के बाद उसे लोग सुनना चालू करते हैं धीरे धीरे उसके आवाज को लोग पसंद करने लगते हैं। और एक दौर ऐसा भी आता है कि वो सभी क्षेत्रों के स्थानीय ध्वनि यंत्रों जैसे ( डीजे,सेलफोन, tv चैनल्स ,इत्यादि) में एकतरफा बजने लगती है।


उसको इतना पसंद किया जाने लगता है कि youtube artist chart के अनुसार उसका रैंकिंग। ।। विश्व मे तृतीय व भारत मे द्वितीय पे पहुच जाता है।

किसी आम लड़की का सोलो गीत लगातार इतना बजता है कि कुछ अराजक तत्व इससे घबरा जाते हैं जैसे
#चितबदली
#नईयाडोले
#जमुनियाकेगछिया
#पियाजाहूंजनकलकतिया
#गरैयामछरी
#गोदनवा
#बदरवा
#लजाईकाहे
#बलमुकेहिपिया
#खूनकईद
#रेलिया
#बलमुवाबुनिया
#बेचेबलमुवाअनार इत्यादि ढेर सारे सोलो गाने

और सोचने लगते हैं कि इस लड़की का क्या किया जाय। ये तो एकतरफा बज रही है और घर घर मे घुस के सभी माताओं बहनों बच्चो के दिल पे राज कर रही है। और तब:- शुरू होता है एक घटिया षड्यंत्र जिसमे किसी लड़की के अश्लील वीडियो को दिखा कर ये दावा किया जाता है कि ये #shilpi है।



वीडियो सोसल मीडिया पे इतनी तेजी से वायरल होता है कि 6 घंटे के अंदर हर तरफ यहीं दिखता है। मैं निंदा करता हूँ उन youtubers की जो इस बुरी खबर को बढ़ावा देकर अपना views बढ़ाने के लिए तमाम मीडिया चैनल्स पे पोस्ट कर रहे हैं और संदेश अग्रेसित कर रहे हैं> जिस वीडियो की कोई पुष्टि ही नही है उस वीडियो को ये चमंचूतिये इतना शेयर कर रहे हैं जिसकी कोई सीमा ही नही है।

मैं विजय चौहान हमारे भगवान स्वरूप सभी श्रोताओं तथा समस्त भोजपुरिया समाज से ये करबद्ध प्रार्थना करता हूं। की आप सब कृपया बातों को समझे बिना सबूत के किसी भी लड़की के इज्जत को बर्बाद ना होने दें, नही तो आने वाले समय मे कोई भी लड़की एक अच्छा कदम नही उठा पाएगी। क्योंकि बदनामी से ब्रह्मांड कांपता है। और मेरा खुला चैलेंज उन अराजक तत्वों से है कि अगर कलाकारी करने का इतना शौक है तो मेहनत करें।

आप किसी निर्दोष को बदनाम करने की कोशिश ना करें। क्योंकि आप का हर प्रयास हमारे मेहनत के सामने घुटने टेक देगा और आप हर बार परास्त होंगे।



मेरे शरीर का हर एक कतरा आजीवन ये प्रयास करेगा कि जब तक मैं जिंदा हूँ अपने पैतृक भाषा भोजपुरी को आगे बढ़ने में योगदान दु
एक बार फिर :-ये वीडियो बिल्कुल फेक है ये एक रची रचाई साजिस है इस साजिस को आप लोग बढ़ावा ना दें इसका विरोध करें तथा हमारे पोस्ट को शेयर करने की कृपा प्रदान करें।

किमती समय देने हेतू आपका धन्यवाद।
आपका बेटा भाइ
#VijayChauhan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *