भोजपुरी इंडस्ट्री को लंबे समय बाद एक ऐसी हिरोइन मिल गई है जो अब टॉप हिरोइनों की रेस में शामिल हो गई हैं। आम्रपाली दुबे, काजल राघवानी और अक्षरा सिंह लंबे समय से टॉप पर बनी हुई थीं। इस जगह को अभी तक कोई भर नहीं पा रहा था। लेकिन श्रुति राव ने बेहद कम समय में यह मुकाम हासिल कर लिया है। श्रुति अब टॉप हिरोइनों की रेस में आ गई हैं। वह जिस तरह की फिल्में कर रही हैं, उससे वह दिन दूर नहीं जब वह इंडस्ट्री की स्थापित हिरोइनों में से एक होंगी।

श्रुति राव की क्या है खासियत

कई लोग पूछते हैं कि आखिर इतने कम समय में श्रुति राव इस मुकाम पर कैसे पहुंच गईं। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह है मेहनत। श्रुति राव ने अपने इस मुकाम को हासिल करने के लिए जीतोड़ मेहनत की है। ईमानदारी से मेहतन की है और कभी हिम्मत नहीं हारा। साइड रोल से लेकर लीड रोल तक और अब टॉप हिरोइनों की रेस तक पहुंचना इसी वजह से संभव हुआ।

राखी सावंत की ये स्टोरी भी आपको पसंद आएगी

https://kyahotahai.com/egg-freezing-kya-hai-hindi-mein/

जो ठान लेती हैं, उसे कर गुजरती हैं

श्रुति राव ऐसी हिरोइन हैं, जो ठान लेती हैं, उसे पूरा करके दम लेती हैं। यह तभी संभव हो पाता है जब आपको खुद पर विश्वास हो। आपको पता हो कि आप जो कदम उठा रही हैं, वह सही है लोग चाहें जो भी कहें। श्रुति ने ठान लिया था कि हिम्मत नहीं हारूंगी और एक दिन मुकाम बनाऊंगी इस इंडस्ट्री में। आज वह दिन आ गयाा है, जहां से अब श्रुति को पीछे नहीं देखना है।

स्टोरी पर करती हैं फोकस

श्रुति की खासियत यह है कि बैनर के पीछे नहीं भागती हैं बल्कि स्टोरी पर फोकस करती हैं। यही वजह है कि दमदार भूमिका होती है वह फिल्म के लिए हां बोल देती हैं। वह इस बात को पब्लिक पर छोड़ देती हैं कि वह तय करे कि बैनर और बड़े हीरो के साथ आना जरूरी है या फिर अच्छे किरदार में।

अब सारे बड़े स्टार्स के साथ कर रही हैं काम shruti rao nirhua bhojpuri film

अपना फोकस श्रुति ने सही रखा और काम करती गईं। ईमानदारी से काम करने का नतीजा रहा कि आज सभी बड़े बैनर उन्हें अपने साथ काम करते देखना चाहते हैं। सभी बड़े लीड ऐक्टर्स के साथ वह आ रही हैं और बड़ी भूमिका में आ रही हैं। फिर चाहें वह खेसारी हों या फिर निरहुआ। यह दर्शाता है कि आप में वह काबिलियत है कि आप उस फ्रंट रेस में अब शामिल हो गई हैं।

खूबसूरत दिल की मल्लिका हैं श्रुति राव

श्रुुति राव की खासियत यह भी है कि वह चेहरे के साथ ही दिल की भी खूबसूरत हैं। यही वजह है कि उनके साथ काम करने वाले सभी उनकी तारीफ करते हैं। यह व्यवहार भी है जो उन्हें आगे ले जाता है। उनमें घमंड नहीं है। हर किसी से कुछ सीखने की कोशिश करती हैं और आगे बढ़ते रहना चाहती हैं।

उर्फी जावेद की ये स्टोरी जरूर पढ़ें, रो देंगे

https://kyahotahai.com/urfi-javed-kyo-chhote-kapade-pahanti-hai/

कुछ अलग किरदार करने की बेचैनी

श्रुति में अच्छे किरदार करने की भूख खूब है। वह अलग-अलग किरदार करने के लिए बेचैन रहती हैं। यही वजह है कि जैसे ही उन्हें कोई चुनौतीपूर्ण भूमिका मिलती है वह तुरंत हां कर देती हैं। वह भीड़ में शामिल नहीं होना चाहती बल्कि अपना अलग राह बनाना चाहती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.