Akasa Air ticket Price, Akasa Airlines ka malik kaun hai, akasa air me job kaise paye

akasa air me job kaise paye: दोस्तों, आजकल सबसे अधिक चर्चा में नई एरयरलाइंस अकासा एयरलाइंस है। इस नई एयरलाइंस को डीजीसीए की तरफ से मंजूरी मिल गई है और इसी महीने से इसकी उड़ान शुरू हो जाएगी। नई कंपनी है तो इसमें भर्तियां भी खूब हो रही हैं। ऐसे में आपके पास शानदार मौका है, इस कंपनी में जॉब पाने का। यहां हर पोस्ट पर वैकेंसी है। मार्च 2023 तक सैकड़ों पदों पर इस कंपनी में भर्ती होती रहेगी। ऐसे में इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप किस तरह से और किस पद पर नौकरी पा सकते हैं। इसके लिए योग्यता क्या होगी, सैलरी क्या होगी, हाइट कितनी चाहिए, सारी जानकारी हिंदी में आपको सिर्फ और सिर्फ यहीं मिलेगी। तो अंत तक इसे पढ़िएगा और शेयर जरूर करिएगा।

दोस्तों, सबसे पहले तो जान लीजिए कि अकासा एयरलाइंस देश की सबसे आधुनिक एयरलाइंस बन गई है। इसमें वे सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं जो अभी तक कि भारतीय एयरलाइंस में बहुत कम कंपनियां ही दे रही हैं। ऐसे में इस एयरलाइंस को लेकर खूब चर्चा हो रही है। कहा जा रहा है कि इसके टिकट भी आम आदमी की पहुंच वाले होंगे। तो फिर हर कोई आकास में आकासा के साथ उड़ सकेगा।

अरबपति राकेश झुनझुनवाला की यह एयरलाइंस आम आदमी के सपनों को साकार करने के लिए ही आ रही है। यही वजह है कि इसमें छोटे शहरों के बच्चों को खूब नौकरी मिलने की संभावना है। आपमें काबिलियत है तो आप छोटे शहर के भी हैं तो यहां जॉब पा सकते हैं। सबसे बड़ी बात इस कंपनी में सैलरी इतनी शानदार है कि आप जरूर यहां जॉब करना चाहेंगे तो चलिए आपको सबसे अब बता देते हैं कि इसके लिए जॉब कैसे पाएं। उससे पहले यह जान लीजिए कि आखिर अकासा एयरलाइंस है क्या? akasa air me job kaise paye को जानने से पहले अकासा को जान लीजिए।

अकासा एयरलाइंस के बारे में बताएं । akasa airlines history in hindi

नामअकासा एयरलाइंस
मालिक का नामराकेश झुनझुनवाला
कंपनी की शुरुआतदिसंबर 2021
हेडक्वार्टर (मुख्यालय)मुंबई
पहली उड़ानजुलाई 2022 (अभी डेट तय नहीं है)
लाइसेंस कब मिला8 जुलाई 2022
टिकट की कीमतअभी तय नहीं
दावासबसे सस्ती एयरलाइंस होने का
कंपनी सीईओविनय दूबे
पहला बोइंग विमान737 MAX aircraft

अकासा एयरलाइंस की खासियत क्या है । akasa airline ki khasiyat in hindi

अकासा एयरलाइंस की शुरुआत देश के आम लोगों को भी आकाश में उड़ाने के लिए हो रहा है। शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक और अरबपति राकेश झुनझुनवाला की यह सोच है कि वह भारत के अंतिम इंसान को भी हवाई जहाज में उड़ा सकें तो उनका सपना साकार हो। इसके लिए उन्होंने इस एयरलाइंस को अपना सपोर्ट दिया और अब उनका सपना सच भी होने वाला है।

इस महीने के अंत तक इस विमान सेवा की शुरुआत हो जाएगी। हालांकि टिकट की कीमत क्या होगी, इसका खुलासा होने के बाद ही कहा जा सकता है कि यह आम आदमी के लिए कितना सस्ता और बेहतर है। हां, यह जरूर है कि यह एक नई और ऊर्जावान टीम है जो देश के आम लोगों के आकाश में उड़ने के सपने को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है।

कंपनी ने अपने मोटो में भी कहा है कि वह ईमानदारी से सबके लिए कम कीमत पर काम करेगी ताकि हर आम इंसान का आकाश में उड़ने और हवाई जहाज में बैठने का सपना साकार हो। एक हवाई चप्पल वाला भी जब हवाई जहाज में चलने लगेगा तब सही मायने में कोई भी नई एयरलाइंस सफल मानी जाएगी। चलिए अब जान लीजिए कि इस कंपनी में नौकरी कैसे पाएं। akasa air me job kaise paye के तहत जानिए पूरा प्रासेस।

अकासा एयरलाइंस में नौकरी कैसे पाएं । akasa air me job kaise paye । akasa hawai jahaj me naukri kaise paye

आकासा एयरलाइंस में मार्च 2023 तक लगातार भर्तियां होंगी। कई पदों पर सैकड़ों भर्तियां होनी हैं। छोटे शहरों के काबिल बच्चे इस कंपनी में अच्छा मुकाम बना सकते हैं। हां, उनमें काबिलियत होनी चाहिए। अब चलिए आपको बताते हैं कि नौकरी कैसे पाएंगे-

  • सबसे पहले आकासा एयरलाइंस के आधिकारिक वेबसाइट https://www.akasaair.com पर जाइए।
  • अब यहां पर ऊपर Careers का ऑप्शन दिखेगा।
  • Careers पर क्लिक कीजिए।
  • explore opportunities का ऑप्शन दिख रहा होगा उस पर क्लिक कीजिए।
  • अब view openings पर क्लिक कीजिए
  • ऊपर job का भी ऑप्शन है वहां भी क्लिक कर सकते हैं।
  • अब नीचे देखिए अलग-अलग पदों पर आपको कई सारी नौकरियां दिख रही होंगी।
  • आप चाहें तो एक किनारे फिल्टर का भी ऑप्शन है। वहां से फुल टाइम या पार्ट टाइम कैसा जॉब आपको चाहिए वह विकल्प भी चुन सकते हैं।
  • अब हर पद पर क्लिक कीजिए और देखिए कि आपकी योग्यता क्या है और आप कहां फिट हैं।

अकासा में भर्ती के लिए क्या योग्यता चाहिए । akasa airline qualification in hindi

अकासा एयरलाइंस में भर्ती होने के लिए अलग-अलग पदों पर अलग-अलग योग्यता चाहिए। ऐसे में आपको पहले इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देखना होगा कि आप किस पद के लिए अप्लाई करने वाले हैं। जिस भी पद पर आपको अपलाई करना है वहां क्लिक करते ही उस पद के लिए जरूरी योग्यता की पूरी जानकारी आपको वहीं मिल जाएगी।

अगर कोई आपको यह बताता है कि यह योग्यता चाहिए और हवा में बात कर रहा है तो उसे मत पढ़िए। सबसे बेहतर है कि आप https://careers.akasaair.com/jobs/Careers यहां जाइए और खुद देखिए कि एयरलाइंस की तरफ से क्या योग्यता किस पद के लिए मांगी जा रही है और उसके बाद ही आवेदन कीजिए। akasa air me job kaise paye के तहत अब जानिए सैलरी कितनी होगी।

अकासा एयरलाइन में कितनी सैलरी मिलती है । akasa airlines cabin crew salary in hindi

अकासा देश की सबसे नई एयरलाइंस है। ऐसे में इसकी टीम भी नई है और अच्छी टीम बने इसके लिए कंपनी इंडस्ट्री की बेस्ट सैलरी अपने कर्मचारियों को दे रही है। लेकिन हर पद के लिए अलग-अलग सैलरी है। अगर akasa airlines cabin crew salary in hindi की बात करें तो एक अनुमान के मुताबिक करीब 12 लाख रुपये सालान की सैलरी शुरुआत में होगी। यानी एक लाख रुपये महीने। इसे एक बेहतर सैलरी कहेंगे।

इसके साथ ही आपको यह भी देखना है कि इसमें कई और बड़े पदों पर भी भर्तियां होती हैं। तो जैसे-जैसे पद बढ़ेंगे उसी अनुपात में सैलरी भी बढ़ती जाएगी। जैसे अगर आप इसमें डॉक्टर के पद पर भरेंगे तो आपकी सैलरी अलग होगी। वहीं अगर पायलट के लिए नौकरी करने जाएंगे तो आपका पैकेज कुछ अलग होगा। कंपनी ने दावा किया है वह इस इंडस्ट्री की सबसे बेस्ट सैलरी देगा। akasa air me job kaise paye के तहत अब जानिए टिकट की कीमत कितनी होगी।

Akasa Air ticket Price in hindi । अकासा एयरलाइंस के टिकट का दाम कितना है

अकासा एयरलाइंस इसी महीने के अंत से उड़ान भरना शुरू कर देगी। माना जा रहा है कि कंपनी जल्द ही इसके टिकट के दाम का भी ऐलान करेगी। अभी तक टिकट के दाम कहां से कहां के लिए कितने होंगे, इसका खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन माना जा रहा है कि सबसे सस्ता टिकट इसी कंपनी में मिलेगा।

ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि आम आदमी भी हवा में अब उड़ान भर सकेगा। यानी हवाई चप्पल वाला इंसान भी अब हवाई जहाज में सफर करेगा। तो जल्द ही जैसे ही टिकट की कीमत आ जाएगी हम यहां उसे आपके लिए अपडेट कर देंगे। akasa air me job kaise paye के तहत अब जानिए इसका मालिक कौन कौन है।

अकासा एयरलाइंस का मालिक कौन है

अकासा एयरलाइंस के मालिक राकेश झुनझुनवाला हैं। राकेश झुनझुनवाला शेयर बाजार के दिग्गज खिलाड़ी माने जाते हैं। उन्होंने सिर्फ शेयर बाजार में पैसे लगाकर अरबपति बनकर दुनिया को हैरान किया है। भारत के अरबपतियों में यह शेयर बाजार का दिग्गज खिलाड़ी भी शामिल है। इनकी कोशिश यही थी कि आम आदमी भी आकाश में उड़े।

अपने इसी सपने को साकार करने के लिए राकेश अब हवाई जहाज की कंपनी लेकर आ गए हैं। इसी महीने के अंत तक उनका यह सपना साकार भी हो जाएगा। इसके सीईओ विनय दुबे हैं।

यह भी पढ़ें

घर बैठे ऑनलाइन पैसे यहां से कमाएं

क्या होता है से जुड़ी हर जरूरी जानकारी यहां पढ़ें

सेक्स एजुकेशन से जुड़ी हर जरूरी जानकारी यहां है

आज आप क्या सीखकर जा रहे हैं

दोस्तों, आज आपने जाना कि akasa air me job kaise paye. इसके लिए क्या करना होगा, योग्यता क्या चाहिए. कैसे आवेदन करना है। इस बारे में अगर कोई सवाल आपके मन में है तो कमेंट में पूछिए हम तुरंत जवाब देंगे। आपसे सिर्फ एक सहयोग चाहिए प्लीज एक बार गूगल में हमारे वेबसाइट kyahotahai.com को सर्च करके आइए और अपना पसंदीदा कंटेंट पढ़िए। प्लीज एक बार ऐसा कर दीजिए। लव यू रहेगा यहां आने के लिए…।

Leave a Reply

Your email address will not be published.