अग्निपथ सेना भर्ती क्या है? agnipath yojana kya hai hindi mein bataen, agnipath yojana ke fayde aur nuksan hindi me, अग्निपथ योजना क्या है,

दोस्तों, पूरे देश में इस समय एक ही योजना की बात हो रही है। अग्निपथ योजना। आपके मन में भी यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि आखिर अग्निपथ सेना भर्ती क्या है? कई लोग गूगल पर पूछ रहे हैं कि agneepath yojana kya hai hindi mein bataen, अग्निपथ योजना क्या है?, agneepath yojana in hindi? agneepath yojana ke bare mein bataiye. तो आपके मन में agneepath yojana kya hai in hindi को लेकर जितने भी सवाल हैं उसका जवाब इस आर्टिकल में मिल जाएगा। तो चलिए शुरू करते हैं।

दोस्तों, इस जरूरी योजना को शेयर जरूर करिएगा। क्योंकि आज के हर युवा को इस बारे में जानना जरूरी है। तो चलिए दोस्तों, आपको इस योजना से जुड़े हर पहलू के बारे में बता देते हैं। आखिर agnipath yojana ke fayde in hindi, agnipath yojana ke nuksan in hindi क्या हैं। साथ ही यह भी बताएंगे कि Agneepath Yojana apply Date in hindi, agneepath yojana salary per month in hindi. तो चलिए सबसे पहले जान लेते हैं कि agneepath yojana kya hai hindi mein bataen

agneepath yojana kya hai hindi mein bataen | agnipath yojana ke fayde aur nuksan hindi me

‘अग्निपथ’ योजना के तहत थल सेना, नौसेना और वायुसेना में सैनिकों की 4 साल के लिए भर्ती होगी। सेना में सैनिक (जवान), नेवी में नाविक और एयरफोर्स में एयरमैन की भर्तियां होंगी और उन्हें ‘अग्निवीर’ नाम दिया जाएगा।

4 साल की नौकरी के बाद 75% अग्निवीरों को घर भेज दिया जाएगा, 25%को स्थायी जवान नियुक्त किया जाएगा। स्‍थायी नियुक्ति के लिए अलग से चयन प्रक्रिया होगी, जिसके लिए ‘अग्निवीर‘ को आवेदन करना होगा।

किनकी होगी भर्ती ? agnipath yojana ke fayde aur nuksan hindi me

– यह योजना सिर्फ जवानों के लिए है, अफसरों पर लागू नहीं होगी। यह मौजूदा जवानों की खुली भर्ती की जगह लाई गई है।
आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में जवानों की मौजूदा भर्ती प्रक्रिया नहीं बदलेगी। यानी अग्निवीरों का चयन मौजूदा चयन प्रक्रिया से ही होगा।

क्या होगी योग्यता

– इसके तहत 17.5 वर्ष से 21 वर्ष वाले युवाओं को सेना में भर्ती का मौका मिलेगा।
– अलग-अलग श्रेणियों में 10वीं-12वीं पास युवाओं को मौका मिलेगा।
– थल सेना में केवल युवकों की भर्ती होगी, जबकि वायुसेना व नौसेना में महिलाओं की भी नियुक्ति होगी।

कहां, कितने पद

– इस योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती के लिए अगले 90 दिनों में 46 हजार भर्तियां निकाली जाएंगी।
– इनमें थल सेना में करीब 40 हजार, एयरफोर्स में 3,500 और नेवी में 2,500 भर्तियां होंगी।

भर्ती व आवेदन प्रक्रिया

– भर्ती के लिए एनरोलमेंट का एक ऑनलाइन सेंट्रलाइज्ड सिस्टम विकसित किया जाएगा।
– भर्तियों की जानकारी इन वेबसाइट्स से मिलेगी- joinindianarmy.nic.in, joinindiannavy.gov.in, Careerindianairforce.cdac.in
– भर्ती रैलियों व मान्यता प्राप्त टेक्निकल इंस्टीट्यूट्स से कैंपस इंटरव्यू के लिए जरिए भी भर्तियां होंगी।


कितना होगा वेतन

– पहले साल 30 हजार, दूसरे साल 33 हजार, तीसरे साल 36.5 हजार व चौथे साल 40 हजार रुपये मासिक वेतन होगा।
-सेवानिधि पैकेज के लिए वेतन से 30% राशि कटेगी। फंड में इतनी ही राशि सरकार भी डालेगी। अत: पहले साल 21 हजार वेतन मिलेगा।

4 साल बाद क्या मिलेगा?

– अग्निवीरों को पेंशन नहीं, बल्कि 11.71 लाख रुपये की सेवा निधि पैकेज दिया जाएगा। इस पर कोई टैक्स नहीं लगेगा।
– इसके अलावा उनको मिले कौशल प्रमाणपत्र के जरिये उन्हें दूसरी नौकरी शुरू करने में मदद की जाएगी।

सेवामुक्‍त अग्निवीरों का क्या होगा? agnipath yojana ke fayde aur nuksan hindi me

– सेना से सेवा मुक्त अग्निवीरों को सीआरपीएफ और असम राइफल्स में भर्ती के दौरान प्राथमिकता मिलेगी।
– हरियाणा, यूपी, उत्तराखंडऔर एमपी सरकार ने पुलिस भर्ती में इनको प्राथमिकता देने की घोषणा की है।

शहीद होने पर क्या मिलेगा? agnipath yojana ke fayde aur nuksan hindi me

– अग्निवीरों को 48 लाख रुपये का नॉन-प्रीमियम इंश्‍योरेंस कवर मिलेगा। ड्यूटी के दौरान मृत्‍यु पर 44 लाख रुपये की अनुग्रह राशि भी मिलेगी।
– इसके अलावा उनके चार साल में से बचे कार्यकाल के पूरे वेतन का भी भुगतान किया जाएगा।

पीएम मोदी की इन सभी नई सरकारी योजनाओं के बारे में जानें

मातृत्व वंदना योजना के बारे में जानें सबकुछ

अगर दिव्‍यांग हुए तो क्या होगा?

– ड्यूटी के दौरान दिव्‍यांग होने पर जितने प्रतिशत अक्षमता होगी, उसके आधार पर मुआवजा दिया जाएगा।
– 100% अक्षमता पर 44 लाख रुपये, 75% पर 25 लाख और 50% पर 15 लाख रुपये दिए जाएंगे।

अग्निपथ योजना के फायदे और नुकसान हिंदी में agnipath yojana ke fayde aur nuksan hindi me

अग्निपथ योजना के फायदे हिंदी में

  • समय से सरकारी नौकरी का फायदा
  • कम समय में भारतीय युवा खुद के पैरों पर खड़ा होगा
  • देश की रक्षा शक्ति और मजबूत होगी
  • युवाओं का स्किल और निखरेगा और सेना का अनुशासन आएगा
  • सेना में भर्ती होने के युवाओं के सपनों को पंख लगेगा
  • लड़कियों को भी सेना में जाने का मौका मिलेगा
  • देशभक्ति की भावना प्रबल होगी
  • कम उम्र में ही बेहतर नौकरी और बेहतर सैलरी के बाद आगे भी नौकरी का मौका रहेगा
  • तीनों सेनाओं में युवाओं की भागीदारी बढ़ेगी

अग्निपथ योजना के नुकसान हिंदी में

  • 4 साल की नौकरी के बाद ये युवा कहां जाएंगे अभी इस पर कुछ भी स्थिति साफ नहीं
  • सिर्फ 4 साल की नौकरी के कारण युवाओं का भरोसा अभी कम बन पा रहा इस स्कीम पर
  • भविष्य अधर में भी जा सकता है
  • युवाओं को अपना करियर पर फोकस कर पाना मुश्किल होगा क्योंकि उन्हें हमेशा आगे की चिंता सताएगी
  • स्कीम में कुछ भी गलत हुआ तो फिर देश की रक्षा व्यवस्था से खिलवाड़ हो सकता है
  • सैलरी तो ठीक है लेकिन आगे की गारंटी देनी होगी जो कि अभी है नहीं
  • चार साल तक फोकस रहने के बाद अगर युवा को फिर नौकरी नहीं मिली तो हालात खराब हो सकते है.

agneepath yojana online apply 2022

joinindianarmy.nic.in, indianairforce.nic.in, www.joinindiannavy.gov.in. इन वेबसाइट्स पर जाकर ही आपको अप्लाई करना है। इस वेबसाइट पर आपको सारी जानकारी मिल जाएगी। .

Leave a Reply

Your email address will not be published.