December 14, 2024
Saravanan Arul (the legend Saravana) Biography in hindi

Saravanan Arul (the legend Saravana) Biography in hindi, Saravanan Arul wiki hindi (girlfriend, Height, Age, Family, Wife, net worth), सरवनन अरुल कौन है

Saravanan Arul biography in hindi: साउथ के स्टार और देश के बड़े बिजनेसमैन में शुमार Saravanan Arul (Legend Saravana) की एक तस्वीर बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत हिरोइन urvashi rautela के साथ वायरल हो रही है। इसके बाद से ही हर कोई गूगल में सर्च करने लगा है कि आखिर ये है कौन? अगर आप भी यही सर्च कर रहे हैं तो बिल्कुल सही जगह पर हैं। यहां हम आपको Saravanan Arul के बारे में सबकुछ बताने जा रहे हैं। इस आर्टिकल में आपको इनका संपूर्ण जीवन परिचय मिल जाएगा। तो चलिए शुरू करते हैं और हां इस जरूरी जानकारी को शेयर जरूर कर दीजिएगा।

दोस्तों, सरवनन अरुल देश के बहुत ही फेमस बिजनेसमैन हैं। ये सोशल वर्कर भी हैं और मशहूर ऐक्टर भी हैं। इन्हें साउथ के सुपरस्टार के रूप में भी लोग जानते हैं। ये the legend saravana stores के मालिक हैं और इन्हें सबसे फेमस यूथ आइकन भी माना जाता है। अपने पिता के बिजनेस को जिस तरह से इन्होंने आगे बढ़ाया है. उससे ये देश के करोड़ों युवाओं के लिए एक प्रेरणास्रोत भी हैं।

Saravanan Arul की खासियत यह है कि अरबपति होने के बावजूद ये जमीन से जुड़े हुए इंसान हैं. ये चाय के ढेले पर जाकर चाय पी लेते हैं। अपने लोगों के साथ खेत में जाकर घूम भी लेते हैं। एकदम देसी स्टाइल। तमिलनाडु में इनसे फेमस युवा कोई नहीं है लेकिन कोई भी इनसे मिल सकता है और हाथ मिला सकता है। इतना सच्चा इंसान आज के समय में मिलना मुश्किल है।

तो चलिए Saravanan Arul (the legend Saravana) Biography in hindi के तहत बिना किसी देरी किए आपको इनके बारे में सबकुछ बता देते हैं। आखिर Saravanan Arul हैं कौन और कैसे आजकल इतने चर्चा में हैं। इनके पास कुल कितनी संपत्ति है। इनकी पत्नी बच्चे कौन हैं। इनकी गर्लफ्रेंड्स का नाम क्या है सारी जानकारी यहां मिल जाएगी। चलिए सबसे पहले जानते हैं Saravanan Arul (the legend Saravana) Biography in hindi

सरवनन अरुल कौन हैं हिंदी में | Saravanan Arul (the legend Saravana) Biography in hindi

नामSaravanan Arul
निक नेमthe legend saravana
प्रोफेशनऐक्टर, बिजनेसमैन
उम्र 52 साल
जन्मतिथि10 जुलाई 1970
जन्म स्थानचेन्नै, तमिलनाडु
स्कूली शिक्षाचेन्नै से ही
कॉलेज शिक्षाग्रेजुएशन
वैवाहिक स्थिति विवाहित हैं
क्यों फेमस हैंतमिलनाडु के सबसे बड़े स्टोर Saravanan के मालिक हैं
कुल संपत्ति200 करोड़ रुपये
पत्नी का नामअपडेट किया जाएगा
पत्नी क्या हैंअपडेट किया जाएगा
बच्चों के बारे मेंअपडेट किया जाएगा
पिता का नाम Saravana Selvarathinam
दादा का नामSaravanan Nadar
गर्लफ्रेंड उर्वशी रौतेला (एक फिल्म में साथ काम किया था तो यह अफवाह उड़ा था)
धर्महिंदू
जातिअभी पिता नहीं
Saravanan Arul (the legend Saravana) Biography in hindi

Saravanan Arul का बचपन और शिक्षा | Saravanan Arul (the legend Saravana) Biography in hindi

10 जुलाई 1970 को तमिलनाडु के चेन्नै में Saravanan Arul का जन्म हुआ। देश के बहुत बड़े बिजनेसमैन  Saravana Selvarathinam के घर में इनका जन्म हुआ। अपने बेटे को बचपन से ही Saravana Selvarathinam ने खूब प्यार दिया। दादा Saravanan Nadar ने जो सपना देखा था Saravana स्टोर के रूम में उसे अरुल के पिता ने ही वह ऊंचाई दी थी कि तमिलनाडु में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में इस स्टोर की खूब चर्चा है।

बचपन से ही अरुल पढ़ाई में तेज थे लेकिन उनका मन एक्टिंग में लगता था। हालांकि पिता चाहते थे कि उनका बेटा उनके बिजनेस को आगे बढ़ाए। इसलिए अरुल ने भी पूरा ध्यान बिजनेस में लगा दिया और Saravana स्टोर को लगातार बढ़ाते गए। एक के बाद एक नए स्टोर खुलते गए और देखते ही देखते अरुल देश के सबसे यंग यूथ स्टार बन गए। सबसे बड़े बिजनेसमैन यूथ आइकन बन गए। Saravanan Arul (the legend Saravana) Biography in hindi के तहत जानिए कि कैसे वे चर्चा में आए थे।

Saravanan Arul कैसे चर्चा में आए | Saravanan Arul (the legend Saravana) Biography in hindi

Saravanan Arul ने अपने स्टोर्स के प्रचार के लिए साउथ की दो सबसे बड़ी हिरोइनों तमन्ना और हंसिका मोटवानी के साथ खुद एक विज्ञापन में ऐक्टिंग की। Saravana स्टोर्स के इस विज्ञापन का वीडियो इतना वायरल हुआ कि दुनियाभर में लोग सर्च करने लगे कि आखिर ये नया ऐक्टर कौन है। तब बहुत कम लोगों को मालूम था कि वे जिसे हीरो समझ रहे हैं वह खुद इस स्टोर का सबसे बड़ा मालिक है।

धीरे-धीरे Saravanan Arul को समझ आ गया कि उन्हें अब ऐक्टिंग में कदम आगे बढ़ाना चाहिए। वे पॉपुलर हो चुके थे। तमन्ना के साथ उनकी केमिस्ट्री लोगों को पसंद आने लगी थी। हिरोइनों के साथ अब अरुल ने अपने कदम आगे बढ़ाए और देखते ही देखते वे साउथ के बडड़े स्टार बनकर उभरे। Saravanan Arul (the legend Saravana) Biography in hindi के तहत अब उनका फिल्मी करियर जानिए।

Saravanan Arul फिल्मी करियर | Saravanan Arul (the legend Saravana) Biography in hindi

Saravanan Arul ने एक प्रोड्यूसर और ऐक्टर के रूप में अपने करियर की शुरुआत 2019 में तमिल फिल्म से की। इस फिल्म में उनके अपोजिट जो हिरोइन थीं उनका नाम था Deethika Tiwary. Deethika Tiwary देश की फेमस मॉडल हैं। अब Saravanan Arul फिल्मी पर्दे पर एक और बड़ा धमाका करने जा रहे हैं। इस बार वे बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत हिरोइन उर्वशी रौतेला के साथ फिल्म करने जा रहे हैं। फिल्म का नाम है The Legend.

The Legend फिल्म के जरिए सरवनन की कोशिश पूरे देश के फिल्मी पर्दे पर छाने की है। 28 जुलाई को रिलीज होने जा रही यह फिल्म 8 भाषाओं में बन रही है। इसे अब तक का सबसे अलग फिल्म भी बताया जा रहा है। Saravanan Arul का यह ड्रीम प्रोजेक्ट बताया जा रहा है और इसके लिए उन्होंने अपना सबकुछ झोंक दिया है। Saravanan Arul (the legend Saravana) Biography in hindi के तहत अब जानिए कि उर्वशी के साथ फिल्म क्यों की।

The Legend actor Saravanan Arul opposite Urvashi Rautela hindi

The Legend फिल्म के जरिए actor Saravanan Arul बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत हसीना Urvashi Rautela के साथ फिल्मी डेब्यू करने जा रहे हैं। यह फिल्म साउथ के साथ-साथ हिंदी और अंग्रेजी में भी रिलीज होने को तैयार है। इसके अलावा कुछ अन्य रिजनल लैंग्वेज में भी इसे रिलीज करने की तैयारी है।

उर्वशी रौतेला के साथ पहली बार सरवनन अरुल बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। हर कोई इस जोड़ी को देखने के लिए बेताब है। यह जोड़ी इतनी खूबसूरत दिख रही है कि अब बस हर कोई चाहता है कि जल्द से जल्द फिल्म सिनेमाघर में आए और लोग इस खूबसूरत जोड़ी का दीदार कर सकें। इस जोड़ी ने फिल्म रिलीज होने से पहले ही तहलका मचा दिया है। चारों तरफ बस इसी जोड़ी की चर्चा है।

कहा जा रहा है कि यह उर्वशी रौतेला के करियर की भी सबसे बड़ी फिल्म होगी। वहीं The Legend actor Saravanan Arul के करियर को भी इस फिल्म से बहुत बड़ा उड़ान मिलने वाला है। 52 साल की उम्र में भी जिस तरह से वे हैंडसम लगते हैं उससे साफ है कि अभी उनके पास काफी वक्त है पर्दे पर हीरो बनकर छाए रहने का। | Saravanan Arul (the legend Saravana) Biography in hindi के तहत अब उनकी नई फिल्म के बारे में जानिए।

saravanan arul urvashi rautela film the legend in hindi | Saravanan Arul (the legend Saravana) Biography in hindi

बॉलीवुड हसीना उर्वशी रौतेला अपने से करीब 24 साल बड़े हीरो saravanan arul की हिरोइन बनने जा रही हैं। फिल्म द लीजेंड के जरिए ये जोड़ी पर्दे पर बवाल काटने आ रही है। खासकर साउथ सिनेमा में इसे एक बड़ा धमाका के रूप में देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि saravanan arul ने अपने फिल्मी करियर को एक लंबी छलांग देने के लिए ही उर्वशी के साथ काम करने का फैसला किया है।

अब देखना होगा कि 28 जुलाई को जब यह फिल्म सिनेमाघर में आएगी तो लोगों को कितना पसंद आती है। हालांकि फिलहाल तो सोशल मीडिया पर सिर्फ और सिर्फ उर्वशी रौतेला और saravanan arul की ही चर्चा है। हर तरफ इनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं। हर कोई इनके बारे में जानने को बेताब है।

उर्वशी के बारे में तो लोग बहुत जानते हैं लेकिन saravanan arul को लोग अब तक कम जानते थे। खासकर हिंदी बेल्ट में लोग उन्हें बेहद कम जानते थे लेकिन अब उर्वशी के साथ आने के बाद गूगल पर हर कोई उन्हें ही सर्च कर रहा है। हर कोई उनके ही बारे में जानना चाहता है। | Saravanan Arul (the legend Saravana) Biography in hindi के तहत अब उनके बारे में विस्तार से जानिए।

saravanan arul के बारे में हिंदी में | Saravanan Arul (the legend Saravana) Biography in hindi

saravanan arul पेशे से बिजनेसमैन हैं। चूंकि उन्हें फिल्मों में काम करने का शौक था तो वे प्रोड्यूसर भी बन गए। वैसे saravana ग्रुप के ये सबसे बड़े बिजनेस टाइकून है जिनका सलाना टर्नओवर 200 करोड़ के आसपास है। लेकिन अब इन्हें ऐक्टिंग में ज्यादा मजा आता है। 52 साल के saravanan arul ने ऐक्टिंग करियर को ऊंचाई देने के लिए ही अपने करियर की सबसे बड़ी फिल्म द लीजेंड उर्वशी रौतेला के साथ बनाने जा रहे हैैं।

माना जा रहा है कि हिंदी बेल्ट में भी अपनी धमाकेदार एंट्री के लिए ही saravanan arul ने उर्वशी के साथ यह फिल्म की है। इस फिल्म के जरिए वे जल्द ही हिंदी बेल्ट में अपनी पहचान बनाने में सफल होंगे यह तो तय ही है। क्योंकि अभी सिर्फ फिल्म के कुछ पोस्टर ही आए हैं और चारों तरफ saravanan arul और उर्वशी रौतेला के जोड़ी की चर्चा होने लगी है।

फिलहाल saravanan arul जो स्टोर चलाते हैं उनमें The Legend Saravana, Saravana Selvarathinam, and The Legend New Saravana Stores के नाम से ही है। ये सारे स्टोर देशभर में बहुत ही फेमस है। इसी स्टोर में उनका जो सबसे प्रिय स्टोर है उसी के नाम से वे अपनी फिल्म भी बनाने जा रहे हैं।

यह भी पढ़िए-

देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के बारे में जीवनी

सेक्स एजुकेशन के बारे में हर स्टोरी यहां पढ़ें

घर बैठे पैसे यहां से कमाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *