सैलरीड वाइफ कौन होती है, सैलरीड वाइफ का मतलब क्या है, salaried wife kise kahte hain hindi, salaried wife meaning in hindi

salaried wife kise kahte hain hindi: बॉलीवुड की दिग्गज हिरोइन नीतू चंद्रा ने यह बयान देकर भूचाल ला दिया है कि उन्हें एक अमीर बिजनसमैन ने सैलरीड वाइफ बनने का ऑफर दिया था। इसके बाद से ही लोग जानना चाह रहे हैं कि आखिर सैलरीड वाइफ क्या होता है? सैलरीड वाइफ कौन होता है? salaried wife kise kahte hain hindi, salaried wife meaning in hindi. इस आर्टिकल में आपको इन सारे सवालों के जवाब मिल जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं। इसे एक बार शेयर भी कर दीजिएगा।

दोस्तों, अक्षय कुमार की फिल्म गरम मसाला में अपनी ऐक्टिंग से सबका दिल जीतने वाली बिहार की बेटी नीतू चंद्रा ने यह खुलासा किया है कि एक बिजनसमैन ने उन्हें सैलरीड वाइफ बनने का ऑफर दिया था। उन्होंने कहा कि जब यह टर्म उन्होंने सुना तो उनके होश उड़ गए। बिजनसमैन ने साफ कहा था कि 25 लाख रुपये लोग और मेरी सैलरीड वाइफ बन जाओ।

नीतू बिहार की बेटी है इसलिए उसकी आंखो में आंसू आ गए. यह सोचकर की यह समाज कहां जा रहा है। समाज के लोग कितने घिनौने हो गए हैं। चलिए आज आपको बताते हैं कि इस salaried wife kise kahte hain hindi. इसके बारे में जानने के बाद आप भी सोचेंगे कि अमीर बिजनसमैन लोग महिलाओं को सिर्फ और सिर्फ पदार्थ समझ लिए हैं। शर्म से गड़ जाएंगे आप तो चलिए सबसे पहले आपको बताते हैं कि salaried wife kise kahte hain hindi.

salaried wife kise kahte hain hindi । सैलरी वाइफ कौन होती है

सैलरीड वाइफ उस महिला को कहते हैं जो एक निश्चित वेतन के बदले किसी की पत्नी बनना स्वीकार कर ले। यानी आप समाज के सामने तो पत्नी होंगी लेकिन ना तो आपके साथ कोई रस्म रखा जाएगा और ना ही कोई वैवाहिक बंधन की बाध्यता होगी। यानी जैसा आपको सैलरी देने वाला चाहेगा वैसा उसके साथ आपको रहना होगा। कहने का मतलब कि जिस तरह आप किसी कंपनी में नौकरी करती हैं। तो वहां आपके मालिक ने फिक्स कर दिया है कि आपका काम क्या है। बदले में आपको एक निश्चित सैलरी हर महीने मिल जाती है।

इसी तरह से सैलरीड वाइफ होती है। उसे एक निश्चित धनराशि हर महीने दे दी जाती है। उसे अब बस एक पत्नी का दिखावा करना होता है। यानी सैलरीड वाइफ असल में किसी भी तरह के रिश्ते से मुक्त होती है। सिर्फ उसे दिखावा करना होता है। यानी सर्टिफिकेट पर ना तो पत्नी का दर्दा मिलता है और ना ही किसी भी तरह की धार्मिक रीति रिवाजों में उसे पत्नी का दर्जा मिलता है।

यह सिर्फ एक किरदार निभाती है। उसे सैलरी देने वाला उसका कथित पति जो सिर्फ नाम का पति होता है उसके लिए वह जैसा कहता है उसके इशारों पर नाचने वाली यह खिलौना भर होती है। यह सिर्फ पैसे के लिए बनाया गया एक रिश्ता होता है। जिसमें पहले ही एग्रीमेंट हो जाता है कि तुम्हें हम हर महीने के लिए इतना पैसा देंगे और बदले में तुम पत्नी बनने का नाटक करोगी। salaried wife kise kahte hain hindi के तहत जानिए अमीर लोग सैलरी वाइफ क्यों रखते हैं।

salaried wife kise kahte hain hindi

अमीर लोग सैलरीड वाइफ क्यों रखते हैं । salaried wife kise kahte hain hindi

अमीर लोग समाज में दिखावा करने के लिए सैलरीड वाइफ रखते हैं। ये वो लड़कियां होती हैं जो किसी फील्ड में अपना नाम कमा चुकी होती हैं और इनके बहाने अमीर लोग फेमस होना चाहते हैं। जैसे किसी हिरोइन को पैसे देकर पत्नी बनाने से उन्हें फायदा यह होता है कि बड़ी बड़ी पार्टियों में उनकी धाक जमती है। क्लाइंट्स के बीच उनका रुतबा बढ़ता है और अल्टिमेटली इसका फायदा उन्हें बिजनेस में होता है।

यही वजह है कि विदेशों में भी और अब अपने देश में भी बड़े और अमीर बिजनसमैन सैलरी पर पत्नियां रखने लगे हैं। कई लोगों के मामले तो छुपे हुए हैं। नीतू चंद्रा जैसे साहसी लोग जब खुलासा करते हैं तो लोग दांतों तले ऊंगली दबा लेते हैं कि दुनिया कितनी गंदी हो गई है।

सोचिए कि एक अमीर इंसान बड़ी और फेमस फिल्मी हिरोइनों या मॉडल्स को एक बड़ी सैलरी पर अपनी पत्नी का नाटक करने के लिए रखता है। मजबूरी में कई लड़कियां यह कर भी रही हैं। कहा जाता है कि मुंबई में तमाम स्ट्रगलिंग मॉडल्स ऐसा कर रही हैं। जिनका नाम छिपा हुआ है।

यह सिर्फ दिखावे के लिए होता है। पब में, पार्टियों में, दोस्तों के सामने लोग देखे कि अरे भाई इसकी बीवी तो जबरदस्त है। अरे भाई इसने तो फिल्मी हिरोइन से शादी की है। अरे भाई क्या गजब किस्मत पाया है इसकी वाइफ तो विदेशी है, यह सब सुनने के लिए अक्सर लोग सैलरीड वाइफ रखते हैं। चूंकि इनके पास पैसा बहुत होता है इसलिए इन्हें फर्क नहीं पड़ता है। वहीं स्ट्रगलिंग हिरोइनों को महीने की एक अच्छी सैलरी मिल जाती है। salaried wife kise kahte hain hindi के तहत अब जानिए इसके फायदे और नुकसान क्या हैं।

यह भी पढ़ें

भगोड़ा ललित मोदी कौन है जो सुष्मिता सेन से शादी करने जा रहा है, दोनों का अफेयर कब से है

सेक्स एजुकेशन की सारी स्टोरी यहां पढ़ें

सैलरीड वाइफ के फायदे क्या हैं । salaried wife kise kahte hain hindi

  • समाज में रुतबा बढ़ता है
  • शादी जैसे बंधन में नहीं बंधना चाहते हैं तो यह अच्छा विकल्प है
  • पार्टियों और पबों के लिए आपके पास एक अच्छा दोस्त होता है
  • अकेलेपन को बांटने वाला कोई साथी मिल जाता है
  • अपने दर्द को बांट सकते हैं जो कई बार लोग बीवी के साथ नहीं बांट पाते
  • सैलरीड वाइफ बाद में पत्नी भी बन सकती है जो डूबकर प्यार करे
  • सैलरीड वाइफ जैसा आप चाहेंगे वैसे ही काम करेगी
  • सैलरीड वाइफ में आप पर किसी तरह का अतिरिक्त दबाव नहीं होता है
  • आप किसी भी तरह का बंधन महसूस नहीं करते हैं।

सैलरीड वाइफ के नुकसान क्या हैं । salaried wife kise kahte hain hindi

  • रिश्ते में सिर्फ बनावट होता है
  • सिर्फ दिखावापन होने के कारण रिश्ता मधुर नहीं हो पाता है
  • जिंदगी बर्बाद हो सकती है
  • एक दूसरे को धोखा मिल सकता है
  • समाज आपको अपनाता नहीं है
  • समाज में आपकी प्रतिष्ठा खत्म हो जाती है
  • आप अपने परिवार के लिए तरस सकते हैं
  • प्यार कभी नसीब नहीं होगा।
  • हमेशा ही पैसा सबकुछ नजर आएगा।
  • रिश्ते खत्म हो जाएंगे।
  • इंसान भीतर-भीतर घुटता रहता है।

नीतू चंद्रा कौन है । neetu chandra biography in hindi

नामनीतू चंद्रा
उम्र38 साल
जन्मतिथि20 जून 1984
जन्म स्थानपटना (बिहार)
लंबाई5 फीट 6 इंच
वजन56 किलो
रंगकोरा
आंखों का रंगकाला
नागरिकताभारतीय
चर्चा में क्यों हैंबिजनसमैन ने सैलरी वाइफ बनने का दिया है ऑफर
प्रोफेशनफिल्मी हिरोइन
चर्चित फिल्मेंगरम मसाला, ओए लकी लकी ओए
पहली फिल्मविष्णु (तेलुगु)
जानी जाती हैंताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट हैं (जूडो कराटे और कोई हिरोइन इनकी तरह नहीं कर पाती
ब्वायफ्रेंडरणदीप हुड्डा (अब अलग हो चुके हैं)
भाईनितिन चंद्रा (फिल्म निर्देशक), अभिषेक चंद्रा (फैशन डिजाइन)

नीतू चंद्रा को सैलरीड वाइफ के लिए क्या मिला था ऑफर

ओए लकी लकी ओय की हिरोइन नीतू चंद्रा ने अपने इंटरव्यू में कहा है कि उन्हें एक बिजनसैन ने कहा था कि वे 25 लाख रुपये महीने लें और उनकी पत्नी बनने का नाटक करें। कुल मिलकार उन्हें सैलरीड वाइफ बनना था। यह ऑफर कितने दिन के लिए था और इसके तहत क्या-क्या करना था अभी नीतू ने पूरा खुलासा नहीं किया है।

लेकिन नीतू की आंखें यह कहते हुए भर आईं। आखिर सोचिए एक बेटी पर वह भी बिहार की बेटी पर क्या बीती होगी जब किसी शख्स ने उसे 25 लाख रुपये महीने ऑफर किए हों वह भी पत्नी बनने का नाटक करने के लिए।

सुष्मिता सेन और ललित मोदी क्यों चर्चा में हैं

अमीर लोगों और हिरोइनों की बात चल रही है तो एक और जोड़ा बहुत चर्चा में है। बिजनेसमैन और आईपीएल के जनक ललित मोदी बॉलीवुड की टॉप हिरोइन सुष्मिता सेन से शादी करने जा रहे हैं। ललित ने यह खुलासा करके सबको चौंका दिया है। ललित मोदी जहां खुद 58 साल का है वहीं सुष्मिता सेन सिर्फ 46 साल की है।

लेकिन सबसे अधिक लोग इसलिए चौंक रहे हैं क्योंंकि ललित मोदी भगोड़ा है और उस पर अपने देश में कई केस चल रहे हैं। खुद बीसीसीआई ने उस पर गबन का आरोप लगाया है। ऐसे आदमी के साथ सुष्मिता शादी करने जा रही हैं इसलिए उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.