इंदर मेघवाल की मौत कैसे हुई, इंंदर मेघवाल को किसने मारा, rajasthan jalore dalit boy inder meghwal kaun hai

rajasthan jalore dalit boy inder meghwal kaun hai: जब देश अपनी आजादी का 75वां वर्षगांठ मनने जा रहा है तब एक दलित बच्चे की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी जाती है कि उसने किसी बड़े जाति वाले के मटके से पानी पी लिया। ऐसे में इस आजादी को क्या कहा जाए। जी हां, यह केस राजस्थान के जालोर से सामने आया है, जहां मटके से पानी छूने पर टीचर ने इतना मारा कि बच्चे की मौत हो गई। चलिए इसके बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।

आप और हम जब आजादी का जश्न मनाने की तैयारी कर रहे हैं उसी समय राजस्थान के जालोर से एक ऐसी घटना सामने आ गई है जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। हर तरफ अब यही सवाल उठ रहा है कि ऐसी आजादी के जश्न का क्या मतलब है जब इस देश में अब भी जातिवाद लोगों पर इतना बड़ा हावी है कि दलित ने मटका छू दिया तो उसकी हत्या कर दें।

जी हां, हम हत्या इसलिए कह रहे हैं क्योंकि परिवार ने यही आरोप लगाया है। इस बच्चे के परिवार का कहना है कि मटके से पानी पीने के कारण ही टीचर ने उसे इतनी बेरहमी से पीटा था कि उसकी मौत हो गई। आखिर कहां की घटना है, पूरी घटना क्या है चलिए इसके बारे में विस्तार से जान लीजिए।

rajasthan jalore dalit boy inder meghwal kaun hai

इंदर मेघवाल कौन है rajasthan jalore dalit boy inder meghwal kaun hai

राजस्थान के जालौर जिले के सायला थाना के अंतर्गत एक गांव है सुराणा। यह घटना इसी गांव की है। बताया जा रहा है कि तीसरी कक्षा के छात्र इंदर मेघवाल ने स्कूल में रखे पानी के मटके को छू लिया था। दरअसल, तपती गरमी में तीन साल के इस मासूम को भीषण प्यास लगी। स्कूल में कहीं और पानी नहीं देखकर इस बेचारे ने इस मटके को देखा और गला सुख रहा था इसलिए उसका मन इस पर ललचा गया।

बच्चा पानी की तरफ बढ़ा। मटके को छुआ और उससे पानी निकालकर गटक गया। वो मासूम क्या जानता था कि जिस प्यास को बुझाने के लिए वह यह पानी पी रहा है, वही प्यास उसकी पूरी जिंदगी का चिराग ही बुझा देगा। बच्चा तो खुश था कि चलो पानी मिल गया गला तर हो गया।

पर, यह बात उस शिक्षक को कैसे बर्दाश्त होती जो कि ऊंची जाति के शान में अपना सबकुछ भूल चुका है। यह मैं इसलिए कह रहा हूं क्योंकि परिवार का आरोप है। परिवार के आरोप के मुताबिक जैसे ही इस आरोपी शिक्षक ने बच्चे को स्कूल के मटके को छूते देखा उसका खून खौल उठा।

आरोपी शिक्षक छैल सिंह ने इस बच्चे पर अपनी बेरहमी उतरानी शुरू की और इतना पीटा कि उसके कान का नस फट गया। बच्चे की हालत खराब हुई तो कहा जा रहा है कि शिक्षक भाग खड़ा हुआ। दूसरे बच्चों की मदद से फौरन परिवारवाले बच्चे को लेकर इलाज के लिए भागे।

गरीब परिवार इलाज में इधर-उधर दौड़ता रहा। इलाज शुरू हुआ। पिटाई इतनी खतरनाक ढंग से हुई थी कि मासूम उससे लड़ नहीं पाया और उसने दम तोड़ दिया। पिता के आंखों के सामने ही उसके बुढ़ापे का सहारा खत्म हो गया। मां-बाप का चिराग बुझ गया। घर का लाडला दुनिया छोड़ गया। एक जातिवादी व्यवस्था के कारण वह बलि चढ़ गया।

सीएम गहलोत ने जताया दुख, कहा-मिलेगा न्याय rajasthan jalore dalit boy inder meghwal kaun hai

सीएम अशोक गहलोत ने बच्चे की मौत पर दुख जताया है। कहा है कि उनकी सरकार पीड़ित परिवार के साथ है। उन्होंने साफ कहा कि जो भी इसका गुनहगार है उसे सजा मिलेगी। न्याय मिलेगा। परिवार को भी आस है कि उसे न्याय जरूर मिलेगा। देशभर में लोगो के बीच आक्रोश है।

एक तरफ देश आजादी का जश्न मना रहा है लेकिन यह कैसी आजादी। जहां जातिवाद में लोग इतने अंधे हैं कि आज भी दलित ब्राह्मण हो रहा है। आखिर ऐसा क्यों हो रहा है। यह सोचने वाली बात है क्योंकि फिर तो इस जश्न का कोई मतलब ही नहीं है। फिर तो आजादी का कोई मतलब ही नहीं क्योंकि हम सोच से तो अब भी पुराने जमाने के ढकोसले वाले सोच में जकड़े हुए हैं। उससे आजाद होंगे तब तो आजादी होगी।

सोशल मीडिया पर इंदर मेघवाल के लिए चल रहा आंदोलन rajasthan jalore dalit boy inder meghwal kaun hai

सोशल मीडिया के सबसे बड़े चेहरे दिलीप मंडल ने एक बार फिर से यह दिखा दिया है कि किस तरह से वे कमजोर लोगों के लिए हमेशा ही आवाज उठाते रहे हैं. उन्होंने एक बार फिर आजादी के इस महोत्सव पर सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर जब तक इंदर को न्याय नहीं मिल जाता तब तक इस तरह के महोत्सव का क्या मोल है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक अभियान छेड़ दिया है कि इंदर मेघवाल को न्याय मिलेगा।

ट्विटर पर इस समय #justiceforindermeghwal चलाया जा रहा है। देश के हर नागरिक को जो वास्तव में देशभक्त है उसे इस बच्चे के साथ खड़ा होना चाहिए। देश से जातिवाद के इस कुकर्म को हटाने के लिए सभी को आगे आने का आह्वान किया जा रहा है ताकि देश में आगे से किसी दलित बच्चे की इसलिए हत्या ना हो कि उसने किसी बड़ी जाति वाले के मटके से पानी पी लिया।

सोचिए कि कितना दुखदायक है और कितना शर्मनाक है यह सोचना भी। लेकिन अभी भी समाज में ऐसे लोगों की कमी नहीं है जो जातिवाद के इस जकड़न से अभी आजाद नहीं हैं। जब तक वे इससे आजाद नहीं होंगे तब तक इस आजादी का कोई मतलब नहीं है। यह बेमानी है। समाज को आजाद ख्याल होना ही होगा और तभी हम पूर्ण रूप से आजाद माने जाएंगे।

हमारा वेबसाइट kyahotahai.com आजादी के इस माहौल में इस बच्चे के लिए न्याय के इस आंदोलन में हिस्सा ले रहा है। अगर आप भी इस बच्चे के लिए न्याय की मांग करना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके इसका हिस्सा बनिए और इस देश से जातिवाद को खत्म कीजिए।

इंदर मेघवाल पर शुरू हो गई राजनीति rajasthan jalore dalit boy inder meghwal kaun hai

एक तरफ जहां इस तरह के मामलों में पीड़ित पक्ष को तुरंत न्याय मिले और परिवार को संबल मिले इसका काम करना चाहिए लेकिन अपने देश में दिक्कत यही है कि यहां हर बात पर राजनीति शुरू हो जाती है। अब आरोप और प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है।

बीजेपी कह रही है कि कांग्रेस इस मामले में सिर्फ खानापूर्ति कर रही है तो कांग्रेस कह रही है कि वह इस मामले में न्याय दिलाने के लिए पूरी तरह से काम कर रही है। इस देश में यही होता है। कोई भी मौका हो राजनीतिक पार्टियां बंट जाती हैं। अरे एक परिवार ने अपना बच्चा खोया है और इस पर भी राजनीति हो रही है.

इस क्रूर समाज ने एक बच्चे को मार दिया क्योंकि उसने दलित होकर पानी पीने की जुर्रत की और यहां राजनीति हो रही है। शर्म आनी चाहिए राजनीति करने वालों को। यह मौका है कि पूरा देश साथ आए और इस बच्चे को न्याय दिलाने के लिए मुहिम छेड़ दे और जल्द से जल्द इस पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाए।

पीएम मोदी से है अपील- तुरंत इस मामले में लें ऐक्शन rajasthan jalore dalit boy inder meghwal kaun hai

देश आजादी का जश्न मना रहा है। ऐसे में देश को इस बार शानदार आजादी के जश्न का मौका देने वाले पीएम नरेंद्र मोदी से kyahotahai.com यह अपील करता है कि वे तुरंत इस मामले में हस्तक्षेप करें। राज्य से बात करके जल्द से जल्द इस बच्चे को न्याय मिले और आगे से इस तरह की घटनाएं ना हों इसके लिए कोई कड़ा कानून बनाएं।

देश जानताै है कि अगर पीएम मोदी ने ठान लिया तो निश्चित ही वे इस तरह के मामलों को हमेशा ही गंभीरता से लेते हैं और वे कोई ठोस कदम उठाएंगे ताकि आजादी के इस जश्न के माहौल में लोगों ने जो अभियान चलाया है इस बच्चे को न्याय मिलने का वह पूर्ण हो सके।

हम अपने वेबसाइट के जरिए पीएम मोदी से यह अपील करते हैं और हमें पूरा विश्वास है कि पीएम मोदी इस दलित बच्चे के साथ हुए अन्याय पर जरूरी कदम उठाएंगे। साथ ही हम गृहमंत्री अमित शाह से भी अपील करते हैं कि वे भी इस मुद्दे पर जरूरी कदम उठाएं और सुनिश्चित करें कि इस पीड़ित परिवार को त्वरित न्याय मिले।

हमें देश की न्याय व्यवस्था पर भी पूरा भरोसा है और हम उम्मीद करते हैं कि राजस्थान हाई कोर्ट इस माामले में खुद संज्ञान लेते हुए इस बच्चे के पीड़ित परिवार को तुरंत न्याय दिलाने की दिशा में काम करेगा।

इसे भी पढ़ें-

15 अगस्त पर हिंदी में भाषण टीचर्स और छात्रों के लिए

पीएम मोदी की हर योजना की जानकारी हिंदी में

घर बैठे ऑनलाइन पैसा यहां से कमाएं




Leave a Reply

Your email address will not be published.