November 3, 2024
Naseem Shah Biography In Hindi

नसीम शाह कौन है, पाकिस्तानी बॉलर नसीम शाह के बारे में बताएं, Naseem Shah Biography In Hindi

Naseem Shah Biography In Hindi: एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच शुरू होने के एक घंटे पहले तक कोई नहीं जानता था कि नसीम शाह कौन है। पाकिस्तान टीम का ऐलान हुआ तो एक नया नाम सुनाई दिया जो भारत के खिलाफ मैच खेलेगा नाम वही था नसीम शाह। लेकिन किसी को कुछ फर्क नहीं पड़ा। लेकिन जैसे ही भारत की बल्लेबाजी शुरू हुई इस गेंदबाज ने कहर बरपाना शुरू किया और उसके बाद से तो हर कोई जानना चाहता है कि आखिर यह नसीम शाह है कौन। तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको इनका पूरा जीवन परिचय बता देते हैं।

दोस्तों, एशिया कप में भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ 148 रन को चेस कर रही थी। जब केएल राहुल और रोहित शर्मा क्रिज पर उतरे तो साफ लग रहा था कि आराम से भारत यह मैच जीतेगा। लेकिन पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह के इरादे कुछ और थे। उन्होंने सोच लिया था कि आज अपने इस डेब्यू मैच में मैं भारत को इतनी आसानी से जीत नहीं दूंगा।

और वही हुआ। केएल राहुल जैसे दिग्गज बल्लेबाज को जीरो पर आउट कर नसीम शाह ने टी-20 क्रिकेट इतिहास में अपना नाम सुनहरे अक्षर में दर्ज करा दिया। इतना नहीं इसके बाद तो उनके तेवर और तीखे हुए और भारतीय टीम की हालत वे खराब करते गए।

यहां तक कि वे दर्द से जूझ रहे थे कि लेकिन अपनी टीम को पाकिस्तान को भारत पर जीत दिलाने के लिए अंतिम गेंद तक जो संघर्ष नसीम ने किया है, उसे वर्षों तक क्रिकेट की दुनिया में याद रखा जाएगा। यही वजह है कि आज हर कोई गूगल पर यही तलाश रहा है कि आखिर नसीम है कौन तो चलिए हम आपको इनका पूरा ब्यौरा दे देते हैं।

नसीम शाह का जीवन परिचय हिंदी में (पाक क्रिकेटर) | Naseem Shah Biography In Hindi

नामनसीम शाह
देशपाकिस्तान
उम्र 19 साल
जन्मतिथि15 फरवरी 2003
पेशाक्रिकेटर
बॉलिंगदाएं हाथ के तेज गेंदबाज
बैटिंगदाएं हाथ से
मैक्सिमम स्पीड150 km/h
एवरेज स्पीड147.5 km/h
धर्मइस्लाम
जातिजानकारी नहीं
वैवाहिक स्थितिअभी शादी नहीं हुई है
गर्लफ्रेंडअभी कोई नहीं
क्रिकेट डेब्यू2019 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ
कुल संपत्तिकरीब 90 लाख रुपये
जन्म स्थानलोअर दीर पख्तूनख्वा, पाकिस्तान
Naseem Shah Biography In Hindi

नसीम शाह का बचपन और प्रारंभिक शिक्षा | Naseem Shah Biography In Hindi

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह का जन्म 15 फरवरी 2003 को लोअर दीर पख्तूनख्वा, पाकिस्तान में एक बेहद ही मिडिक क्लास परिवार में हुआ। 2 बहन और 4 भाइयों यानी कुल छह भाई बहनों के बीच नसीम शाह जैसे तैसे बड़े हुए तो उनका मन पढ़ाई के बजाए क्रिकेट में अधिक लगने लगा।

लेकिन वह यह बात अपने पिता को नहीं बताते थे। चोरी छिपे क्रिकेट में अपनी दिलचस्पी को बढ़ाने लगे। पिता चाहते थे कि बेटा कुछ बड़ा सरकारी अफसर बने और नाम कमाए लेकिन नसीम को तो गेंद से करिश्मा दिखाने की आदत हो गई थी। स्कूल के समय से ही उनके कारनामे सबके सामने आने लगे। टीचर भी कहने लगे कि एक दिन तू पाकिस्तान टीम का नाम जरूर रोशन करेगा।

बाद में घरवालों ने भी उनकी बात मान ली और कह दिया जा नसीम जी ले अपनी जिंदगी और नसीम चल पड़े। सिर्फ 13 साल की उम्र में ही यह लड़का सोच लिया कि आगे चलकर मैं वसीम अकरम बनूंगा। नाम नसीम और रोल मॉडल वसीम। बस फिर क्या था इस लड़के ने खुद को ऐसा बनाया कि 16 साल की उम्र में ही इतिहास रच दिया।

सिर्फ 16 साल की उम्र में क्रिकेट वर्ल्ड को चौंका दिया था | Naseem Shah Biography In Hindi

जी हां, नसीम शाह का नाम भले ही लोग आज गूगल कर रहे हों लेकिन तीन साल पहले ही सिर्फ 16 साल की उम्र में ही नसीम ने क्रिकेट वर्ल्ड को बता दिया था कि वह अब दस्तक दे चुके हैं। पाकिस्तान का एक ऐसा तेज गेंदबाज अब आ गया है जो गेंद से कहर बरपाने के लिए तैयार है। वह मैच था 2020 में जब बांग्लादेश की टीम उनके सामने थी। सिर्फ 16 साल की उम्र के वसीम ने लगातार तीन गेंदों पर तीन विकेट लेकर इतिहास रच दिया।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम उम्र में यानी 16 साल 359 दिन के भीतर किसी भी गेंदबाज ने लगातार तीन गेंद पर तीन विकेट यानी हैट्रिक नहीं ली थी। नसीम शाह ने यह हैट्रिक लेकर वर्ल्ड क्रिकेट को बता दिया कि एक खूंखार गेंदबाज अब कदम रख चुका है।

वैसे भी पाकिस्तान अपनी तेज गेंदबाजी के लिए ही जाना जाता है लेकिन शोएब अख्तर के बाद से ही काफी समय से पाकिस्तान को एक ऐसे तेज गेंदबाज की कमी खल रही थी जिसकी दहशत दुनियाभर में हो। बीच में शाहिन अफरीदी आए लेकिन उनमें वह तेवर नहीं है जो कि नसीम शाह में दिखता है।

नसीम शाह जिद्दी खिलाड़ी भी हैं. भारत के खिलाफ उनका जिदपन दिखा। देश के लिए किस तरह से एक खिलाड़ी अपना सर्वस्व झोंकता है वह दिख गया। चोटिल थे लेकिन घायल शेर की तरह लगातार शिकार कर रहे थे। लगातार भारत की हालत खराब किए हुए थे। और मैच को फंसाकर रख दिया था। एक समय तो उनका कहर इतना अधिक था कि लग रहा था कि भारत मैच हार जाएगा।

पढ़ें-

भारत और पाकिस्तान का अगला मुकाबला कब होगा

भारत का अगला मैच कब है

घर बैठे ऑनलाइन पैसे यहां से कमाएं

नसीम शाह की खासियत क्या है | Naseem Shah Biography In Hindi

नसीम शाह की सबसे बड़ी खासियत है कि वे बल्लेबाजों की कमजोरी को बहुत तेजी से पढ़ते हैं. दूसरी खासियत यह है कि वह हमेशा ही गेम मे बने रहने वाले खिलाड़ी हैं। आप उन्हें पिच पर कहीं भी कभी भी गेम से अलग नहीं पाएंगे। इससे क्या होता है कि खिलाड़ी अपने खेल में पूरी तरह से रमा हुआ होता है और वह हर समय शिकार की तलाश में रहता है।

नसीम शाह अपने ऐक्शन के कारण भी खास बनते हैं। उनका ऐक्शन ऐसा है कि उनका शरीर आराम से नीचे गिरता है और इससे उन्हें लय अच्छी प्राप्त होती है। अच्छी हाइट होने के कारण भी स्पीड उनके साथ आता है और वे आराम से 145 से ऊपर लगातार गेंदे फेंक पाते हैं।

दूसरी चीज उनकी बॉलिंग में उनके पास कई सारे विकल्प हैं। वैराइटी अधिक होने के कारण वे बल्लेबाजों के लिए मुश्किल खड़ी कर देते हैं। ये भुवनेश्वर कुमार की तरह के गेंदबाज हैं जिनके पास छह की छह गेंद के लिए अलग-अलग विकल्प हैं लेकिन चूंकि इनके पास स्पीड भी है इसलिए ये और खतरनाक हो जाते हैं। इनकी खासियत यह है कि जब बल्लेबाज को लगेगा कि अब इस तरह की गेंद आएगी तो यह दूसरी गेंद फेंक देते हैं।

नकल गेेंद का इस्तेमाल करना हो या फिर रिवर्स स्विंग नसीम बहुत ही माहिर खिलाड़ी हैं और हर तेवर में अपने आप को ढालना जानते हैं। यही वजह है कि उन्हें पाकिस्तान का अब तक का सबसे अलहदा तेज गेंदबाज माना जा रहा है। अभी तो उनकी उम्र भी सिर्फ और सिर्फ 19 साल है। अगर यही तेवर उनका बरकरार रहा तो वे आगे और कहर बरपाएंगे यह तय है।

नसीम शाह से क्या सीख सकते हैं | Naseem Shah Biography In Hindi

  • बचपन से ही एक सपना देखो और उसे पूरे करने के लिए सबकुछ समर्पित कर दो
  • देश के लिए खेलने की भावना को हमेशा सबसे ऊपर रखो
  • आपके सामने चाहें जो भी टीम हो आपका मनोबल सबसे ऊपर रहना चाहिए
  • पहले ही मैच में विश्व की सबसे मजबूत टीम भी सामने आ जाए लेकिन आत्मविश्वास डिगना नहीं चाहिए।
  • अपने काम में 100 फीसदी देना चाहिए।
  • जब बात देश पर आए तो कुछ देर के लिए चोट भी सहन कर लेना चाहिए।
  • हमेशा कुछ नया सीखने की कोशिश करें।
  • सीनियर्स का सम्मान करें और उनसे कुछ नया सीखें।
  • उम्र सिर्फ एक आंकड़ा है असली मुद्दा है जुनून।
  • कितने भी कामयाब हो जाएं पैर जमीन पर रहना चाहिए।
  • बैट्समैन कितना भी खतरनाक है उसकी आंख में आंख डालने का तेवर आना चाहिए।
  • पहले ही गेंद से बैट्समैन को बैकफुट पर भेज देना चाहिए।
  • अपने जीवन के मैच में हमेशा ही अंतिम गेंद तक फाइट करनी चाहिए।

नसीम का करियर | Naseem Shah Biography In Hindi

  • टेस्ट क्रिकेट में नसीम ने अब तक 13 टेस्ट मैच में 33विकेट लिए हैं।
  • वनडे क्रिकेट में 3 मैच खेले हैं और 10विकेट लिए हैं।
  • टी-20 में एक ही मैच खेला है और 2विकेट लिए हैं।
  • टी-20 का पहला मैच नसीम ने भारत के खिलाफ एशिया कप में ही खेला है।
  • बैटिंग की बात करें तो टेस्ट में कुल 56 रन बनाए हैं।
  • वहीं वनडे में नसीम ने 3 रन बनाए हैं।
  • 5 विकेट एक मैच में लेने का भी कीर्तिमान बना चुके हैं नसीम। उन्होंने टेस्ट और वनडे दोनों में एक एक बार 5-5 विकेट लिय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *