October 5, 2024
india pakistan ka agla match kab hai

भारत और पाकिस्तान के बीच अगला मैच कब होगा, भारत और पाकिस्तान आगे कब भिड़ेंगे, india pakistan ka agla match kab hai

india pakistan ka agla match kab hai: दोस्तों, एशिया कप में भारत ने पहले ही मैच में पाकिस्तान को धूल चटाकर साबित कर दिया है कि वह क्यों दुनिया की सबसे मजबूत टीमों में से एक है। लेकिन चूंकि पाकिस्तान भी बड़े मुकाबलों में भारत को हरा चुका है। चैंपियन्स ट्रॉफी और वर्ल्ड कप की हार को हम भूल नहीं सकते। ऐसे में अगला मैच हमें बहुत ही होशियारी से खेलना होगा। चलिए आपको बता देते हैं कि अगला मैच दोनों टीमों के बीच कब खेला जाएगा।

दोस्तों, भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में हैं। एशिया कप का पहला मैच भारत अपने नाम कर चुका है। भारत को अब दूसरा मुकबला इस ग्रुप में हॉन्गकॉन्ग से खेलना है। ऐसे में अब इस ग्रुप में तो भारत को पाकिस्तान से मुकाबला नहीं खेलना है लेकिन आगे क्वालिफायर राउंड में भारत का मुकाबला पाकिस्तान से फिर से हो सकता है।

जी हां, दोस्तों, इस बार यही तो बहुत ही अहम हो गया है। इस बार ऐसी स्थिति बन रही है कि भारत और पाकिस्तान एशिया कप में पहली बार ऐसा होगा कि तीन बार भिड़ सकते हैं। इतना ही नहीं एशिया कप के इतिहास में पहली बार ऐसा भी हो सकता है कि ये दोनों टीमें फाइनल में एक दूसरे के सामने आ जाएं। तो फिर मुकाबला बेहद ही दिलचस्प होने वाला है। चलिए आपको बताते हैं कि दोनों में से किसका पलड़ा भारी है।

भारत और पाकिस्तान में किसका पलड़ा भारी है | india pakistan ka agla match kab hai

दोस्तों, अभी जो एक मुकाबला हुआ है उसमें तो साफ दिखा है कि दोनों ही टीमें टक्कर की हैं। सिर्फ 148 रन बनाकर भी पाकिस्तान ने जिस तरह से भारतीय बल्लेबाजों को अंतिम ओवर तक मैच में जुझने को मजबूर किया वह दिखाता है कि पाकिस्तान में भी वह दमखम है कि उसे इंडिया हल्के में नहीं ले सकती है।

ऐसे में यह कहना कि किसका पलड़ा भारी है गलत होगा। दोनों ही टीमें मजबूत हैं और यह उस दिन पर तय करेगा कि उस दिन किसने अच्छा खेला। जैसे पहले मैच में भारतीय टीम ने अच्छा खेला और मैच जीत गई। हालांकि मुकाबला कांटे का था और इसलिए आगे के मैच में भारत को और होशियारी से खेलना होगा।

ऐसा इसलिए क्योंकि भारत का बड़े मुकाबले को जितने का ख्वाब पाकिस्तान दो बार मिट्टी में मिला चुका है। चैंपियन्स ट्रॉफी का फाइनल भला कौन भूल सकता है और फिर वह वर्ल्ड कप का मैच कैसे हम भूल सकते हैं जिसमें पाकिस्तान के कारण हम बाहर हुए। तो फिर इस बार भी अगर हम थोड़ा भी लावरवाही किए तो पाकिस्तान धूल चटा सकता है। ऐसे में सतर्क रहना है और सही माइंड से गेम खेलना है।

bharat pakistan ka agla match kab hai

भारत और पाकिस्तान की रणनीति आगे क्या होगी | india pakistan ka agla match kab hai

दोनों ही टीमें इस बार एशिया कप जीतकर अपना वर्चस्व एशिया में कायम करना चाहेंगी। ऐसे में आगे हो सकता है कि भारतीय टीम तो शायद कोई बदलाव ना करे लेकिन पाकिस्तानी टीम अपने बॉलिंग अटैक में कुछ बदलाव कर सकती है। हालांकि भारतीय टीम भी ऋषभ पंत को ज्यादा मैच के लिए बाहर तो नहीं बैठा सकती है।

ऐसे में संभव है कि अगले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ ऋषभ पंत को चॉन्स दिया जाएगा। वहीं अगले मैच में भारतीय टीम के खिलाफ घायल शेर की तरह पाकिस्तान हमला करने के लिए तैयार होगा। ऐसे में पाकिस्तान आक्रामक बैटिंग करेगा। बॉलिंग में भी वे हर बैट्समैन के कमियों को तलाशेंगे और उस हिसाब से आक्रमण करेंगे।

तो भारत और पाकिस्तान दोनों ही पेस अटैक पर ज्यादा फोकस करेंगे और बैटिंग में गहराई रखेंगे। क्योंकि अगला मुकाबला बड़े रन चेस का हो सकता है। ऐसे में जिस टीम की बल्लेबाजी में गहराई होगी बाजी उसे ही मारनी है।

इंडिया पाकिस्तान का अगला मैच कब होगा | india pakistan ka agla match kab hai

दोस्तों, जहां तक बात है तो अगर एशिया कप की बात करें तो अभी स्थिति साफ नहीं है। लेकिन 4 सितंबर को ये दोनों टीमें भिड़ सकती हैं। हालांकि अभी दोनों ही टीमों को अपने एक एक मुकाबले और खेलने हैं। यह तो तय है कि दूसरा मुकाबला पाकिस्तान भी जीत जाएगा और भारत भी जीत जाएगा क्योंकि वह मुकाबला हॉन्गकॉन्ग से है। लेकिन चूंकि क्रिकेट अनिश्चिततताओं का खेल है तो अभी कुछ भी साफ नहीं कह सकते। हां, भारत और पाकिस्तान का अगला मैच 23 अक्टूबर 2022 को होने वाला है। यह टी-20 का वर्ल्ड कप मैच होगा, जो कि ऑस्ट्रेलिया में होना है। मेलबर्न में यह मैच खेला जाएगा।

एशिया कप के बाद वर्ल्ड कप का यह मैच प्रस्तावित है। हालांकि इससे पहले भारत निश्चित ही एशिया कप में पाकिस्तान के साथ कम से कम एक मैच तो खेलेगा ही। वैसे दो मैच भी दोनों के बीच हो सकते हैं। ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि पहले ग्रुप की जो दो टीमें आगे जाएंगी उन्हें आगे एक दूसरे से भिड़ना है।

चार सितंबर को जो मैच होगा उसमें ए-1 और ए-2 की टीमें भिडेंगी। ऐसे में साफ है कि ए ग्रुप में तो ऊपर की दो टीमें भारत और पाकिस्तान ही होंगी। तो निश्चित रूप से यह मुकाबला इन दोनों टीमों के बीच हो सकता है। लेकिन अभी हम इसके बारे में ऐलान नहीं कर सकते हैं। नीचे हम बता रहे हैं कि कैसे यह मुकाबला होगा।

इंडिया पाकिस्तान का अगला मैच कब होगा | india pakistan ka agla match kab hai

30 अगस्तबांग्लादेश vs अफगानिस्तान
31 अगस्तभारत vs हांगकांग
1 सितंबरश्रीलंका vs बांग्लादेश
2 सितंबरपाकिस्तान vs हांगकांग
3 सितंबरबी1 बनाम बी2, शारजाह – शाम 7:30 बजे
4 सितंबरA1 बनाम A2, दुबई – शाम 7:30 बजे
6 सितंबरA1 बनाम B1, दुबई – शाम 7:30 बजे
7 सितंबरA2 बनाम B2, दुबई – शाम 7:30 बजे
8 सितंबरA1 बनाम B2, दुबई – शाम 7:30 बजे
9 सितंबरबी1 बनाम ए2, दुबई- शाम 7:30 बजे
11 सितंबरफाइनल, दुबई- शाम 7:30 बजे

…तो 4 सितंबर को फिर भिड़ेंगी भारत और पाकिस्तान की टीमें | india pakistan ka agla match kab hai

दोस्तों, यह संभव हो सकता है। हालांकि हम अभी आधिकारिक रूप से ऐसा नहीं कह सकते हैं लेकिन आप ऊपर का ग्रााफ देखिए। इसमें साफ दिखा रहा है कि चार सितंबर को जो मैच है वह ग्रुप ए के टॉपर और दूसरे नंबर वाली टीम से होगा। चूंकि ग्रुप एक में भारत, पाकिस्तान और हॉन्गकॉन्ग हैं।

भारत पहला मैच जीत चुका है। ऐसे में वह निश्चित ही दूसरा मैच हॉन्गकॉन्ग से जीत ही जाएगा। तो उसे नंबर वन पर रहना ही रहना है। अब दूसरे नंबर पर पाकिस्तान है। पाकिस्तान को भी अगला मैच हॉन्गकॉग से ही खेलना है। 99 फीसदी चॉन्स है कि पाकिस्तान भी यह मैच जीत जाएगा।

ऐसे में इस ग्रुप से टॉप की दो टीमें हुईं भारत और पाकिस्तान तो साफ है कि ये दोनों टीमें 4 सितंबर को एक दूसरे से भिड़ेंगी। तो ऐसे में साफ है कि चार सितंबर का मैच और रोमांचक होने जा रहा है। क्योंकि अब पाकिस्तान घायल शेर है और उसे किसी भी तरह से भारत से बदला लेना है। वहीं भारत को अब पाक को पटखनी देनी है।

एशिया कप कौन सी टीम जीत सकती है | india pakistan ka agla match kab hai

दोस्तों, एशिया कप में सबसे मजबूत भारतीय टीम दिख रही है। भारतीय टीम सबसे अधिक बार एशिया कप जीती भी इस लिहाज से भी माना जा रहा है कि इस बार भी भारतीय टीम ही यह कप जीतेगी। इस बार पाकिस्तान को माना जा रहा था कि वह भारत को कड़ा टक्कर दे सकता है लेकिन पहला ही मैच हारने के बाद वे बैकफुट पर जा चुके हैं।

बांंग्लादेश कई बार चौंका देता है लेकिन यह कोई करिश्मा ही होगा कि वह इस कप को जीत पाए। ऐसे में संभावना यही बन रही है कि फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच ही होगा और भारत ही यह एशिया कप जीतेगा। हालांंकि वर्ल्ड कप और उससे पहले चैंपियन्स ट्रॉफी में पाकिस्तान भारत को रौंद चुका है।

ऐसे मेंं निश्चित ही रोहित शर्मा की टीम को अगर फाइनल मुकाबला जीतना है तो पाकिस्तान से काफी होशियारी के साथ खेलना होगा। पाकिस्तान के सामने आत्मविश्वास से अगर स्वाभाविक गेम भारत खेले तो भारत किसी भी कीमत पर पाकिस्तान से मजबूत है और वह मैच जरूर जीत जाएगा। ऐसे में देखना अब दिलचस्प होगा कि फाइनल में कौन सी टीमें पहुंचती हैं।

इसे भी पढ़ें

भारत का अगला मैच कब है

एशिया कप मुफ्त में कहां कहां देख सकते हैं

घर बैठे ऑनलाइन पैसे यहां से कमाएं, क्लिक करें

मैच को मुफ्त में कहां देख सकते हैं | india pakistan ka agla match kab hai

जी हां, दोस्तों, जिसके पास भी जीओ का सिम है उनके लिए भारत और पाकिस्तान का मैच का आनंद लेना आसान है वह भी मुफ्त। आपको बस जीओ टीवी में लॉगिन करना है और यहां पर डीडी स्पोर्ट्स चैनल सर्च कर लीजिए और वहां पर हिंदी में इस पूरे मैच का आनंंद लीजिए।

इसके अलावा आपको गूगल क्रोम में जाना है और थोप टीवी का एप्लीकेशन डाउनलोड कर लेना है। यहां भी आपको मुफ्त में भारत और पाकिस्तान का यह शानदार मैच देखने को मिलेगा। मुफ्त में भारत और पाकिस्तान का क्रिकेट मैच देखने को मिल जाए तो उससे बेहतर और क्या हो सकता है। आज इस मैच को जिसने भी मिस किया समझिए वह असली क्रिकेट का फैन नही है। इसलिए आप इन सब जगहों से मुफ्त में इस साल के सबसे बड़े मैच का आनंद लीजिए।

डिज्नी हॉट स्टार पर भी देख सकते हैं एशिया कप | india pakistan ka agla match kab hai

दोस्तों, डिज्नी हॉट स्टार पर अगर आप इस मैच को देखना चाहते हैं तो आपके पास सब्सक्रिप्शन होना जरूरी है। यानी आपको यहां कुछ पैसे खर्च करके ही मैच देखने को मिलेगा। लेकिन अगर आपके पास सब्सक्रिप्शन पहले से है तो आपकी बल्ले बल्ले हो जाएगी। यहां तो एक से बढ़कर एक एचडी क्वालिटी में शानदार कमेंट्री के साथ आप भारत पाकिस्तान के मैच का आनंद ले सकेंगे।

अंत में मैं कुछ कहना चाहता हूं

दोस्तों मैं किसी भी तरह के गलत तरीके से ऐप को डाउनलोड करके मैच देखने के खिलाफ हूं और हमारी वेबसाइट इस तरह के प्रयासों की निंदा करती है। जो भी लीगल नहीं है उस तरह के किसी भी ऐप या किसी भी लाइव स्ट्रीम का हम सख्त निंदा करते हैं और आप सभी से एक इंडियन होने के नाते अपील करते हैं कि आप भी सही जगह से मुफ्त में मैच देखें। य़े नहीं कि किसी भी ऐप को डाउनलोड कर मुफ्त के चक्कर में फंसें और खुद को मुश्किल में डालें। जय हिंद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *