October 5, 2024
Mirzapur 3 kab aa rhi hai

Mirzapur 3, Paatal Lok 2, The Family Man 3, Panchayat 2 kab aa rhi hai, Mirzapur Season 3 Release date, Amazon Prime upcoming movies list, New movies on Amazon Prime India 2022, Upcoming Amazon Prime series 2022, Upcoming series on Amazon Prime India,

दोस्तों, इंतजार की घड़ियां समाप्त हुईं। आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी लेकर आया है Amazon Prime Video। Mirzapur 3, Paatal Lok 2, The Family Man 3, Panchayat 2 release date Amazon Prime Video की घोषणा कर दी गई है। ये वे वेब सीरीज हैं जिन्हें आपने शुरू में खूब प्यार दिया है और इसकी अगली कड़ी देखने के लिए आप बेताब हैं। तो चलिए आपको पूरा लिस्ट बता देते हैं। दोस्तों, इसमें सबसे बेहतर तो यह है कि कई ऐसे शो हैं जिसका आप लंबे समय से इंतजार कर रहे थे लेकिन अब वो सीरीज सामने आने वाली है। फिर चाहें वह पंचायत हो या फिर फैमिली मैन 3।

Mirzapur Season 3 Release date। Mirzapur 3 kab aa rhi hai

दोस्तों, अमेजन ने ऐलान कर दिया है कि अब Mirzapur Season 3 रिलीज आने को तैयार है। इसे लेकर फैंस में उत्सुकता बढ़ गई है। हालांकि अमेजन ने अभी यह कंफर्म नहीं किया है कि किस डेट पर इसे रिलीज किया जाएगा लेकिन अमेजन ने अब यह साफ कर दिया है कि इसी साल ये सीरीज लोगों को एंटरटेन करने के लिए उपलब्ध होगी।

दोस्तों यह स्टोरी पढ़कर भी आपको मजा आएगा

https://kyahotahai.com/70-of-indian-women-do-not-orgasm-during-sex-free-sex/

The Family Man 3 Release date

Mirzapur 3 kab aa rhi hai की चर्चा तो है ही लेकिन इसके साथ The Family Man 3 की भी खूब चर्चा है। Amazon Prime Video की तरफ से जो 41 शो की घोषणा हुई है उसमें The Family Man 3, Paatal Lok 2 भी शामिल है। The Family Man 3, Paatal Lok 2 के पहले के सीजन्स को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला हुआ है। ऐसे में नए सीजन को लेकर दर्शक बेताब हैं। अब अमेजन की घोषणा के बाद फैंस को जल्द से जल्द इसकी तारीख जानने को लेकर उत्सुकता बनी हुई है।

Paatal Lok 2 Release date

Mirzapur 3 kab aa rhi hai की चर्चा के साथ ही दोस्तों, Paatal Lok 2 Release date को लेकर भी खूब चर्चा है। अमेजन का ऐलान हो गया है। यह सीरीज भी इसी साल अमेजन प्राइम वीडियो पर आ रही है। हालांकि फाइनल डेट अभी सामने नहीं है। लेकिन पाताल लोक के पहले पार्ट ने जिस तरह से लोगों को हिलाकर रख दिया था, वैसे ही माना जा रहा है कि दूसरा पार्ट भी खतरनाक बना हुआ है। जल्द ही अमेजन इसके डेट को भी घोषित करेगा।

Dahaad Amazon Prime upcoming webshow

अमेजन ने यह भी खुलासा कर दिया है कि सोनाक्षी सिन्हा स्टारर शो Dahaad भी रिलीज की जाएगी। Dahaad में सोनाक्षी सिन्हा पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका में दिखेंगी। यह जबरदस्त क्राइम थ्रिलर शो है।

Farzi Amazon Prime upcoming series release date

Shahid Kapoor starrer Farzi की भी खूब चर्चा है। इसके जरिए वेब शो में शाहिद कपूर हाथ आजमाने जा रहे हैं। कबीर सिंह और जर्सी के बाद शाहिद की एक्टिंग की चारों तरफ तारीफ भी हो रही है। ऐसे में सबको इस वेब शो का इंतजार है।

किस ओटीटी पर मई में कौन सी वेबसीरीज आ रही है, पूरी लिस्ट

Four More Shots Please Amazon Prime release date

इस शो की भी चर्चा खूब है। Amazon Prime पर Four More Shots Please जल्द आने वाली है। इसी साल आपका इंतजार खत्म हो जाएगाष। चार महिलाओं पर आधारित यह बोल्ड शो को लोग खूुब पसंद कर चुके हैं। ऐसे में इसके दूसरे पार्ट को लेकर लोगों में उत्साह बहुत है।

Panchayat 2 Amazon Prime release date

Panchayat 2 Amazon Prime release date की बात करें तो अभी डेट फाइनल नहीं है लेकिन इसे देखने को लेकर लोगों की उत्सुकता लंबे समय से है। अमेजन ने ऐलान कर दिया है कि गांव का सबसे खूबसूरत शो इसी साल तक आपके लिए उपलब्ध करा देंगे।

यहां भी आप पूरी जानकारी ले सकते हैं

Complete list of all 41 shows Amazon Prime

#AyeWatanMereWatanOnPrime
Call Me Bae
India Love Project
Adhura
Bambai Meri Jaan
Crash Course
Dahaad
The Family Man 3
Paatal Lok 2
Mirzapur 3
Farzi
Gulkanda Tales
Happy Family Conditions Apply
Hush Hush
Jee Karda
Jubilee
PI Meena
Shehar – Lakhot
Breathe: Into The Shadows
Four More Shots Please!
Mumbai Diaries
Panchayat







Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *