भोजपुरी इंडस्ट्री का सबसे बड़ा ऐक्शन हीरो। एक ऐसा हीरो जो अपने सारे स्टंट खुद करता है। ऐसा हीरो जिसकी तुलना केजीएफ फेम यश और बॉलीवुड के ऋतिक रोशन- टाइगर श्रॉफ से होती है। एक ऐसा हीरो जो एक छोटे से गांव से आकर बिना किसी गॉडफादर के भोजपुरी इंडस्ट्री में खुद के लिए एक मजबूत मुकाम बनाता है, नाम है मंतोष कुमार। जी हां, यह ऐसा नाम है जो आने वाले दिनों में भोजपुरी इंडस्ट्री में ऐक्शन को बॉलीवुड और साउथ के मुकाबले खड़ा करना चाहता है। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर क्या खासियत है कि मंतोष भोजपुरी इंडस्ट्री में इतने कम समय में इस मुकाम पर पहुंच गए।
कुछ अलग करने की जिद बचपन से थी
मंतोष कुमार कहते हैं, बचपन से ही मुझमें कुछ अलग करने की जिद थी। इसी जिद को पूरा करने के लिए मैं मार्शल आर्ट सीखा और फिर इंडस्ट्री में कदम रखा। यहां कुछ अलग करना था इसलिए मैंने ऐक्शन हीरो के रूप में खुद को स्थापित करने के लिए सोचा। भोजपुरी फिल्मों में ऐक्शन अभी भी काफी कमजोर है। मेरी कोशिश है कि भोजपुरी फिल्मों के ऐक्शन को साउथ और बॉलीवुड की फिल्मों के बराबर ले जाऊं।
आधुनिक ऐक्शन सीन्स के लिए करते रहते हैं खुद को तैयार
मंतोष कुमार खुद को ऐक्शन के मामले में हमेशा ही अपडेट करते रहते हैं। साउथ, बॉलीवुड या हॉलीवुड की जो भी ऐक्शन फिल्में आती हैं, मंतोष उससे सीखने की कोशिश करते हैं। आखिर वे लोग किस तरह का ऐक्शन सीक्वेंस यूज कर रहे हैं। उसे भोजपुरी में कैसे लाया जाए, इसके लिए मंतोष हमेशा ही अपने डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स से बात करते रहते हैं।
केजीएफ जैसी फिल्मों को भोजपुरी में बनाने की है तैयारी
साउथ में केजीएफ जैसी ऐक्शन फिल्मों को भोजपुरी में लाना चाहते हैं मंतोष कुमार। उनकी चाहत है कि दुनिया जाने की भोजपुरी स्टार्स भी ऐक्शन के मामले में किसी से पीछे नहीं है। वे चाहते हैं कि भोजपुरी के प्रोड्यूसर ऐक्शन फिल्मों की तरफ ध्यान दें और उन्हें बढ़ावा दें। जाहिर बात है कि आज के समय में जिस तरह से साउथ की ऐक्शन फिल्में लोगों को पसंद आ रही हैं, वह साफ संकेत दे रहा है कि लोगों खासकर युवाओं की रूचि ऐक्शन फिल्मों में है।
ये स्टोरी भी आपको पसंद आएगी-
ऐक्शन फिल्मों का बहुत बड़ा स्कोप, मंतोष कुमार बन सकते हैं सुपरस्टार
अगर देखा जाए तो सबसे बड़ी आबादी यूपी और बिहार की है। यही आबादी साउथ की ऐक्शन फिल्मों को सुपरहिट करा रही है। ऐसे में अगर भोजपुरी में भी ऐक्शन फिल्मों का दौर शुरू हो गया तो निश्चित रूप से मंतोष कुमार सबसे बड़े हीरो होंगे। ऐक्शन के मामले में फिलहाल भोजपुरी इंडस्ट्री में कोई भी मंतोष कुमार के सामने नहीं टिकता है। ऐसे में आने वाले समय में इसका फायदा मंतोष को मिलेगा।
ईमानदारी से मेहनत कर पाया यह मुकाम
मंतोष कुमार की खासियत यह है कि जब भी कोई रोल उन्हें मिलता है तो वह उसमें डूब जाते हैं। उस रोल को बेहतर बनाने के लिए वह अपना सबकुछ न्यौछावर कर देत हैं। ईमानदारी से मेहनत करने के कारण ही आज वह इस मुकाम पर पहुंचे हैं, जहां से अब उन्हें पीछे मुड़कर नहीं देखना है बल्कि आगे ही बढ़ते जाना है।
अभी पूरा फोकस भोजपुरी इंडस्ट्री पर
मंतोष कुमार फिलहाल साउथ या हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में नहीं जाना चाहते हैं। वे भोजपुरी इंडस्ट्री पर ही फोकस कर रहे हैं। उनका कहना है कि वह इस इंडस्ट्री को बदलने के लिए जितना सपना पाले हैं, जब तक उसे पूरा नहीं कर देते हैं तब तक वह अपनी इस इंडस्ट्री में बने रहेंगे। मंतोष फिलहाल अपने स्तर पर धीरे-धीरे ही सही इंडस्ट्री को बदल भी रहे हैं।
ये स्टोरी भी आपको पसंद आएगी-
https://kyahotahai.com/patal-me-base-gaon-ki-kahani-hindi-me/
https://kyahotahai.com/bhojpuri-heroine-shruti-rao-ke-bare-me-in-hindi/