October 5, 2024
Attitude Shayari in Hindi for Girlfriend Boyfriend 2022


Girlfriend Boyfriend Attitude Shayari in hindi | Attitude Shayari in Hindi for Girlfriend Boyfriend 2022 | Boy girlfriend Shayari | shayari for gf bf in hindi new | Attitude Shayari in Hindi for Girlfriend Boyfriend

दोस्तों, Attitude shayari का जमाना है। आजकल हर कोई चाहता है वह अपने दिल की बात अपने एटीट्यूड से करे। आज के जमाने में हर ब्वायफ्रेंड और गर्लफ्रेंड के भीतर एटीट्यूड है और सभी अपने एटीट्यूड से एक दूसरे को सपोर्ट भी करते हैं। यह अच्छा भी है। आजकल के लड़के लड़कियों को एक दूसरे के एटीट्यूड का सम्मान करते देखना बहुत ही अच्छा लगता है। अगर आप भी एक दूसरे के प्यार में हैं तो दोस्तों यह शायरी आपको बहुत ही मजा देगा। व्वायफ्रेंड और गर्लफ्रेंड के लिए इससे बेहतर शायरी आपको कहीं और नहीं मिलेगी।

दोस्तों, सबसे पहले तो हमारे वेबसाइट पर आने के लिए आप लोगों को लव यू…। अब आप लोगों के पसंद के अनुसार मैं आप लोगों को Attitude Shayari in Hindi for Girlfriend Boyfriend 2022 के बारे में विस्तार से लिखने जा रहा हूं। ऐसी शायरी जिसे पढ़ते ही आप खुद को उसे शेयर करने से नहीं रोक पाएंगे। आपको मजा आ जाएगा। आप तुरंत उसे अपना स्टेटस बना लेंगे। तो चलिए देरी नहीं करते हैं बल्कि तुरंत शुरू करते हैं।

Girlfriend Boyfriend Attitude Shayari | Love Attitude Shayari


1-

“उसके होठ चूम लूं, तो जन्नत मिल जाए, वो सिर्फ हुस्न नहीं है, मेरी जिंदगी है”

2-

”हौले हाथों को जब फेरता हूं उसके नरम बदन पे, सिहरकर आ जाती है मेरे आगोश में वो”

3-

”गीले कपड़ों में देखता हूं उसे ऊपर से नीचे तक, एक संगरमर की मूर्ति दिखती है तराशी हुई”

Attitude Shayari in Hindi for Girlfriend Boyfriend 2022

4- ”मेरे सपनों में आकर जो भी करती हो साथ मेरे

कभी तो आओ सामने और बैठो लेके हाथों में हाथ मेरे”

kyahotahai.com special shayari

5- ”उसे एक नजर देखने को बेताब रहता हूं

वो आए, चुमे मुझे और हौले से मुस्कुरा दे…बस इतनी चाहत है”

Attitude Shayari in Hindi for Girlfriend Boyfriend 2022

6- ”कभी गोद में उसे बिठाकर पूरी रात छत पर जागना है

उसके एक-एक अंग में खुद को समा देना है”

shayari for gf bf in hindi

7- ”उसके करीब आना है, बिस्तर पर पड़ी सिलवटों की तरह

उसमें खो जाना है, किसी किताब में रखे गुलाब की तरह”

Attitude Shayari in Hindi for Girlfriend

8- ”मेरे होठों पर अपने होठ रख देती है

इस तरह मुझे खामोश कर देती है”

9- ”उसे चाहती हूं कितना वो नासमझ नहीं समझता

सिगरेट पसंद नहीं, फिर भी उसके लिए पी लेती हूं”

”भाव खाना मेरी आदत नहीं, भौकाल मुझे आता नहीं

ये मेरा एटीट्यूड है दोस्त, गर्लफ्रेंड ऐसी भी रखा करो”

Girlfriend Boyfriend Attitude Shayari in hindi 2022

10- ”आओ मेरी बाहों में, चूमो मुझे, छुओ मेरे बदन के हर एक रोम को

समा जाओ मुझमे पूरी रात के लिए, चादर में कहीं खो जाएं हम दोनों”

11- ”तुम हो साथ मेरे तो मैं जमाने को हरा सकती हूं

तुम्हारा और मेरा एटीट्यूड मिल जाए तो हर हार जीत में बदल दूं”

13- ”तुम्हारी छुअन से डर लगता है, समेट लो मुझे खुद में कहीं भीतर तक

मैं समा जाना चाहती हूं, ऐसे जैसे कोई दूसरा ना हो हमारे दरमियां”


14- ”तू समझती है कि तुम हूर की परी है

तो जा जरा आईने में अपनी शक्ल देख के आ”

14- ”चल जा किसी और को पटाने की कोशिश कर

तेरे जैसे लाख देखे हैं दीवाने मैंने”

Attitude Shayari in Hindi for Girlfriend Boyfriend 2022

15- ”लड़की देखकर लार टपकाता है

उसकी गोलाई मांपता है

शर्म है तो चूल्लू भर पानी में डूब के मर जा

तेरे जैसों को मेरी जूती भी नहीं पूछती”

’16- ‘किसी पर भी अब ऐतबार न रहा

वो बहुत खास था पर मेरा न रहा

जमाना बहुत ही खराब हो गया है

अब ब्वायफ्रेंड- गर्लफ्रेंड का ताना-बाना ना रहा”

Boy girlfriend shayari | Attitude Shayari in Hindi for Girlfriend Boyfriend 2022

17- ”मेरी आगोश में आकर रातभर मुझे चूमना

मेरे होठों तले अपने होठ रख देना

उसे आता है मुझे मनाने की हर कला”

18- ”तेरी ख्वाहिश है कि मैं तेरे साथ शराब पी लूं

छोटे कपड़े पहनूं और सिगरेट की कश लूं

तू पर्दे की दुनिया चाहता है मुझसे

और मुझे सामान समझता है

अबे स्याले…तेरी खैरात नहीं हूं मैं

हां, प्यार किया था…गलती करती दी थी

अब भाग जा…वरना उफान मारती जवानी में लगा दूंगी तिल्ली”

Attitude Shayari in Hindi for Girlfriend Boyfriend 2022

19- ”किसी के लिए खुद को मैं कम नहीं कर सकती

प्यार करती हूं मगर शर्तों पर नहीं कर सकती

जैसी हूं वैसी ही अपनाना है तो आओ

वरना फुटो लड़कों की लाइन लगी है यहां”

20- ”वो और होंगे जो तुम्हारे साथ सोना चाहते होंगे

मैं अपनी बांहों में लेकर सारी रात जागना चाहता हूं संग तेरे”

(दोस्तों, पूरी उम्मीद है कि आपको ये शायरियां पसंद आई होंगी। आपको अगर इसके बारे में कुछ और पढ़ना है तो प्लीज नीचे कमेंट जरूर कीजिए। और इसे अपने दोस्तों के बीच शेयर कीजिए। हर स्थिति के लिए आपको यहां पर शायरी मिलेगी। टूटे दिल के लिए, गर्लफ्रेंड को कुछ भेजने के लिए, ब्वायफ्रेंड को सबक सीखाने के लिए या जैसा भी आप चाहें, आप कमेंट में बताएं, हम उसका स्टेटस जरूर डालेंगे। आप सब हमारी वेबसाइट पर आए इसके लिए लव यू रहेगा दोस्तों….)

इसे भी पढ़िए आनंद आएगा

लड़कियों के लिए बेस्ट एटीट्यूड शायरी 2022 में नया

हिंदी में अब तक के सबसे बेस्ट एटीट्यूड शायरी एक ही जगह पर

दामाद पर जोक्स, शायरी, स्टेटस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *