October 5, 2024
new attitude shayari in hindi 2022

attitude shayari in hindi | new attitude shayari in hindi 2022 | Cool Attitude Status | zindagi attitude shayari in hindi


दोस्तों, आजकल एटीट्यूड का जमाना है। अगर आपमें एटीट्यूड है तो दुनिया आपको पूछेगी। आपको सलाम करेगी। अगर एटीट्यूड नहीं है तो आप कितने भी बड़े तोप हों दुनिया के सामने आप कुछ नहीं हैं। तो समझिए कि एटीट्यूड का कितना भौकाल है। हम तो एटीट्यूड को भौकाल ही कहते हैं। और किसी भी वेबसाइट पर आपको एटीट्यूड का मतलब भौकाल नहीं बताया जाएगा। लेकिन यहां मिलेगा आपको एक से बढ़कर एक एटीट्यूड शायरी मिलेगी। सबसे पहले तो दोस्तों, मेरे वेबसाइट पर आने के लिए आपको लव यू रहेगा। अब चलिए आपको भौकाल शायरी सुनाता हूं। जिसे आप लोग attitude shayari के रूप में सर्च कर रहे हैं।

attitude shayari in hindi 2022 | new attitude shayari in hindi 2022

दोस्तों, अगर एटीट्यूड है तो दुनिया समझिए आपको कदमों में है। लेकिन हां, पॉजिटीव एटीट्यूड रखिएगा। निगेटिव कभी नहींं। किसी को झुकाना नहीं है, हमें बस अपने एटीट्यूड में रहना है। बहुत ही मेहनत से हमने इसे कमाया है. इसे गंवा नहीं सकते। जब ये बात आपके दिल में आ जाएगी तो फिर आपको कामयाब होने से कोई नहीं रोक पाएगा। तो चलिए दोस्तों, शुरू करते हैं एटीट्यूड वाली शायरी वो भी हिंदी में। ऐसी शायरी जो आप कहीं नहीं पढ़े होंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि मैं खुद कवि हूं। इसलिए मैं जो शायरी लिखूंगा वह अलग और सबसे बेहतर होगा।

new attitude shayari in hindi 2022

मेरा एटीट्यूड ही मेरी संपत्ति है

मुझे देखना है तो मुस्कुरा कर देखना

Attitude Shayari 2 Line in hindi

मैं दियासलाई नहीं चिंगारी हूं…

एक बार लग जाऊं तो धूआं-धुआं कर देता हूं…

हम बहुत खूबसूरत तो नहीं जानेमन

लेकिन हां, जिसे जीभर देख लें, उसे अपना बना लेते हैं….

मेरी कशिश ऐसी है कि हर किसी को दीवाना बना दूं

एक नजर देख लूं तो कयामत ला दूं

new attitude shayari in hindi 2022

हसीना हो तो तूम अपने घर की हो

मैं दीवना हूं तो सारे जमाने का हूं

मुझे मोहब्बत करने का सिला तुमसे नहीं सीखना

मेरी मां ने मुझे बहुत प्यार से पाला है

यकीन किसका करूं हर कोई दगाबाज है

मुझे खुद पर यकीन हैं, यही काफी है जमाने के लिए …

new attitude shayari in hindi 2022

मेरे जीने का तारीका कुछ अलग है दोस्त

मैं उम्मीदों पर नहीं, अपनी जिद पर जीता हूं

new attitude shayari in hindi 2022

शरीफों की शराफत

और मेरा कमीनापन

किसी को नहीं भाता

क्योंकि अपुन दिल में आता, किसी को समझ नहीं आता

कमीनगरी पर उतर आऊं तो महादेव हूं मैं

शराफत पर उतर आऊं तो कृष्ण हो जाऊं

new attitude shayari in hindi 2022

जो हमें बदलेगा, वो खुद बदल जाएगा

हम दुनिया को अपनी मुट्ठी में रखते हैं

Cool Attitude Status

दुनिया को हम झुकाकर चलते हैं

इसलिए नहीं कि हम तोप हैं

इसलिए कि हम प्रेमी हैं

प्यार से हम सबको गले लगाते हैं

दुश्मनी हम भी खूब निभाते हैं

कभी देखना हो दुश्मनी तो

मिल लेना किसी गली में

बिना कुछ कहे तुम्हें गिला कर दूंगा।

zindagi attitude shayari in hindi

एटीट्यू़ड, एटीट्यूड …एटीट्यूड….बस इन तीन शब्दों में मेरी जिंदगी है

तू अगर मुझे समझना चाहता है तो

अपना एटीट्यूड बरकरार रखना।

ठहर सके जो लबो पर मेरे

हंसी के अलावा वो मजाल किसकी है

अपुन साला पुष्पा है, झुकेगा नहीं

जो झुकाने आएगा खुद मूत देगा

मुझसे दूर ही रहना, मेरा तेवर बर्दाश्त नहीं कर पाओगे

मुझे समझ जाओगे तो ठीक करना, मुझे सह नहीं पाओगे

अंजाम चाहें अब जो भी हो

खेल तो अब बड़ा हो होगा

भौकाल बनाना हमारा काम नहीं है

हम खुद भौकाल हैं बे…

भौकाल और मुझसे

पैंट टाइट पहनकर आना….

रिश्ते बखूबी निभाता हूं

पर, दुश्मनी करूं तो प्रलय ला दूं…।

ये मत समझ कि तेरे काबिल नहीं हम

तड़प रहे हैं वे जिन्हें हासिल नहीं हैं हम

उनसे जा पूछ मेरे बारे में

जो हर रोज मंदिर में मेरे लिए दुआ मांगते हैं

आज भी हारी हुई बाजी खेलना पसंद है हमें

क्योंकि हार कर जीतने वाले को बाजीगर बोलते हैं दोस्त

मैं वो खेल ही नहीं खेलता जिसमें जीतना फिक्स हो

क्योंकि गेम को जीतने का मजा तभी है जब रिस्क हो

Two Line Status

नफरत करके बढेगी अहमियत उन सबकी

क्यों ना माफ करके उन्हें शर्मिंदा कर दिया जाए

इस बार मिलने की शर्त मैं रखूंगा

तुम आना वही पिंक ड्रेस पहनके

किसी चांद को तोड़ने का वादा नहीं है

चांद के साथ रात बिता लूं बस इतनी सी ख्वाहिश है

दोस्तों, हर तरह की शायरी के लिए आप हमारे वेबसाइट KYAHOTAHAI.COM पर आते रहिए। यहां आपको एटीट्यूट की एक से एक शानदार शायरी मिलेगी। इसके अलावा लड़कियों के खिलाफ एटीट्यूट शायरी, गर्लफ्रेंड्स पर एटीट्यूट शायरी सबकुछ मैं यहां आपके लिए लेकर आऊंगा। तो दोस्तों पढ़ते रहिए और प्यार बरसाते रहिए। इसे शेयर करते रहिए। लव यू दोस्तों।

यह भी पढ़ें

दिनेश कार्तिक की सक्सेस स्टोरी, पत्नी और दोस्त ने दिया धोखा और फिर वो आई

बड़े बूब्स वाली लड़की की रुला देने वाली कहानी

सनी लियोनी की दिल छू लेने वाली 10 बातें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *