यूची चहल और धनश्री वर्मा की असली कहानी क्या है? क्या यूजी चहल से तलाक लेंगी धनश्री वर्मा? क्या धनश्री श्रेयश के साथ हैं?
second dinesh karthik yuzi chahal dhanashree verma shreyas iyer hindi: दोस्तों, आप सभी को मालूम होगा कि इस समय क्या चल रहा है। इस समय देश में सबसे बड़ी खबर जो सामने आ रही है वह है दिनेश कार्तिक और धनश्री वर्मा के रिश्ते को लेकर। कहा जा रहा है कि धनश्री वर्मा कभी भी दिनेश कार्तिक को तलाक दे सकती हैं और श्रेयश अय्यर के साथ घर बसा सकती हैं। हालांकि अभी आधिकारिक रूप से कुछ भी सामने नहीं आया है। इस आर्टिकल में हम बताएंगे कि आखिर कब ऐसे हालात बन गए कि दोनों के रिश्ते में खटास आया और कब श्रेयश की इसमें एंट्री हुई।
दोस्तों, आप सभी को मालूम है कि कुछ दिन पहले एक तस्वीर आई थी। इस तस्वीर में धनश्री वर्मा और श्रेयश अय्यर एक साथ दिखे थे। इस तस्वीर को पोस्ट किया था सूर्यकुमार यादव की पत्नी ने। इसमें सूर्यकुमार यादव और उनकी पत्नी के साथ धनश्री वर्मा और श्रेयश अय्यर कहीं मस्ती करते दिखे थे।
इतना ही नहीं इस तस्वीर में सूर्यकुमार यादव की पत्नी ने साफ लिखा था कि यूजी य़ानी यजुवेंद्र चहल हमने तुम्हें मिस नहीं किया। चूंकि यूजी धश्रीवर्मा के पति हैं इसलिए उन्होंने मजाक में शायद यह बात लिखी। लेकिन इस तस्वीर में धनश्री वर्मा श्रेयश के साथ काफी खुश दिख रही थीं और सभी लोग तस्वीर में मस्ती के मूड में दिखे।
बस इस तस्वीर ने आग लगानी शुरू कर दी। यूजी के जीवन में आग लगाया एक और वीडियो ने जिस वीडियो में श्रेयश अय्यर धनश्री वर्मा के साथ ठुमके लगाते हुए दिख रहे हैं। इस वीडियो में श्रेयश पूरी मस्ती के साथ धनश्री के साथ ठुमके लगा रहे हैं। अब इसके बाद से ही धीरे-धीरे चीजें बदली हैं जो हम नीचे विस्तार से बताने जा रहे हैं।
धनश्री वर्मा ने सरनेम से चहल हटाया ‘| second dinesh karthik yuzi chahal dhanashree verma shreyas iyer hindi’
इस बीच धनश्री वर्मा ने एक बार फिर यूजी चहल को बड़ा झटका दे दिया है। उन्होंने अपने सरनेम से चहल हटा दिया है। इसके बाद से ही अब यह अफवाह तेज हो गई है कि क्या धनश्री वर्मा वास्तव में यूजी को छोड़ने जा रही हैं। कुछ लोग यह भी कह रहे हैें कि उन्होंने पंजाब में तलाक के लिए आवेदन भी दे दिया है। हालांकि हमारी वेबसाइट इस खबर को कहीं से भी पुष्टी नहीं करती है।
सोशल मीडिया पर जो खबरें वायरल हो रही हैं उसमें दावा किया जा रहा है कि धनश्री वर्मा तलाक लेने के लिए पूरी तैयारी कर चुकी हैं। कहा जा रहा है कि इस तैयारी के बाद ही उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से चहल का सरनेम हटाकर लड़ाई को पूरी तरह से अब खोल दिया है।
चहल ने लोगों से की है यह अपील | second dinesh karthik yuzi chahal dhanashree verma shreyas iyer hindi’
उधर, चहल भी अभी खुलकर कुछ नहीं बोल रहे हैं। वे सिर्फ अपने रिश्तों की दुहाई दे रहे हैं और लोगों से अपील कर रहे हैं कि वे प्लीज कुछ भी अफवाह न फैलाएं। लेकिन लोग कह रहे हैं कि आखिर जब सब गड़बड़ नहीं है तो खुलकर इस पर चहल या धनश्री क्यों नहीं बोल रहे हैं।
यह अफवाह जबसे सामने आई है दोनों लाइव आकर अभी तक कोई बात नहीं किए हैं। वैसे तो दोनों सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैैं और हमेशा अपने फैंस के साथ चीजें शेयर करते रहते हैं। तो फिर इतनी बड़ी बात पर वे लाइव क्यों नहीं आ रहे हैं।
यही वजह है कि लोगों को लग रहा है कि दाल में कुछ काला जरूर है। इसके बाद से ही सोशल मीडिया इस तरह की चीजों से अटा पड़ा है जिसमें सीधे-सीधे अब श्रेयश लोगों के निशाने पर हैं और यूजी के लिए लोगों के दिल में सहानुभूति पैदा हो रही है।
‘कहीं सेकेंड दिनेश कार्तिक न बन जाएं यूजी’ | second dinesh karthik yuzi chahal dhanashree verma shreyas iyer hindi’
सोशल मीडिया पर लोग अब यूजी चहल की तुलना दिनेश कार्तिक से करने लगे हैं। कुछ लोगों ने लिखा है, कहीं यूची चहल दूसरे दिनेश कार्तिक न बन जाएं। कुछ ने लिखा, कहीं डीके की तरह ही यूजी के साथ भी धोखा न हो जाए। कुछ लोगों ने लिखा, तो अब धनश्री वर्मा यूजी का इंतकाम देखेंगी।
बता दें कि दिनेश कार्तिक की पहली पत्नी के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था। उनके परम मित्र और पूर्व क्रिकेटर मुरली विजय को वह दिल दे बैठीं थीं और दोनों चोरी छिपे इश्क लड़ाते रहे। बाद में जब डीके को यह मालूम चला तो उनका दिल टूट गया। वे शराब के आदी हो गए। काफी दिन तक वे अपनी जिंदगी को तहस नहस करने में जुटे रहे। ये तो अच्छा हुआ कि उनकी दूसरी पत्नी ने उन्हें संभाल लिया और आज इंतकाम की आग ने डीके को डीके बना दिया है। इसी कारण से लोग अब डीके से यूजी की तुलना सोशल मीडिया पर कर रहे हैं।
वहीं, कुछ लोगों ने लिखा, तो ये जरूरी था। एशिया कप में अब यूजी का ब्लास्ट होगा डीके की तरह। जैसे डीके ने इंतकाम में आकर अपना ना सिर्फ करियर बदल दिया बल्कि शानदार फॉर्म में आकर भारत को लगातार जीत दिला रहे हैं। वैसे ही इस घटना के बाद इंतकाम की आग में आकर यूजी भी शानदार फॉर्म में लौटेंगे और फायदा भारत को होगा।
कुछ लोगों ने लिखा, यूजी बहुत ही सरल स्वभाव का है, वह बेचारा इस तरह से धोखा मिलेगा कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा। कुछ लोगों ने लिखा, यूजी के लिए दुख होता है। लेकिन लोग जब डीके के साथ ऐसा कर सकते हैं तो यूजी के साथ भी कर सकते हैं।
श्रेयश अय्यर को लोगों ने लिया निशाने पर | second dinesh karthik yuzi chahal dhanashree verma shreyas iyer hindi’
इस मामले के सामने आने के बाद अब श्रेयश अय्यर पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। लोगों ने उन्हें मुरली विजय बताते हुए उन पर तमाम तरह के आरोप लगाए हैं। कई लोगों ने लिखा, दूसरे का घर बर्बाद करके आपको क्या मिल रहा है। आखिर क्यों आप इतने सरल स्वभाव के यूजी के साथ ऐसा कर रहे हैं। कई लोगों ने श्रेयश को सीधे निशाने पर लिया और उन्हें घरफोड़ुवा तक बोल दिया।
लोग मान रहे हैं कि श्रेयश अय्यर अगर ऐसा नहीं करते तो फिर यह अफवाह सामने नहीं आती और ना ही बात इतनी बिगड़ती कि इतना खूबसूरत जोड़ा अब शायद अलग होने की सोचने लगा है। आखिर लोग मान रहे हैं कि धनश्री ने नाम से चहल हटाया है तो इसके लिए भी लोग श्रेयश पर गुस्सा उतार रहे हैं।
लोग कह रहे हैं कि जिस तरह से डीके को मुरली विजय ने धोखा दिया जो कि उसके परम दोस्त थे. उसी तरह से यूजी के परम दोस्त होकर श्रेयश अय्यर उनके साथ खेल कर गए हैं। हालांकि सच्चाई क्या है यह तो कुछ दिन में सामने आ ही जाएगी लेकिन लोगों का गुस्सा तो फूट ही पड़ा है और इस गुस्से के निशाने पर हैं श्रेयश।
यूजी और धनश्री के रिश्ते की सच्चाई क्या है | second dinesh karthik yuzi chahal dhanashree verma shreyas iyer hindi’
देखिए दोस्तों, अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा। इसलिए मैं कहूंगा कि धैर्य रखिए। हर अपडेट पर नजर रखने के लिए हमारे वेबसाइट पर आते रहिए। यहां हम पल पल की अपडेट देते रहेंगे लेकिन अभी यह कहना कि तलाक होगा या क्या होगा कुछ भी जल्दबाजी का है।
हम तो यही चाहते हैं कि यह खूबसूरत जोड़ा कभी भी अलग ना हो। यूजी और धनश्री को एक साथ देखना आंखों को सुकून देता है। दोनों ही लोग अच्छे व्यवहार के लोग हैं और जनता उन्हें प्यार करती है। अब इसमें श्रेयश वाला ऐंगल क्या है, इस पर तो तभी चीजें क्लीयर होंगी जब ये दोनों लाइव आएं और अपनी पूरी बात जनता के सामने रख दें।
अगर यह सिर्फ अफवाह है तो ऐसी अफवाहें ज्यादा मार्केट में नहीं बनी रहनी चाहिए। यूजी और धनश्री बहुत ही समझदार हैं तो उन्हें आगे आना चाहिए और अपने रिश्ते को स्पष्ट करना चाहिए। क्योंकि जब भी चीजें खुलकर नहीं सामने आती हैं तो लोग अपने हिसाब से उसमें मसाला डालकर बातें बनाने लगते हैं। ऐसे में अगर दोनों में से कोई भी सामने आकर अगर सच्चाई ला देगा तो चीजें थम जाएंगी। अफवाहें खत्म हो जाएंगी। फिलहाल तो यही है कि अभी तक दोनों रिश्ते में हैं और हम तो यही चाहेंगे कि सदा सदा के लिए ये रिश्ता मजबूत बना रहे।
क्या यूजी से तलाक लेने जा रही हैं धनश्री वर्मा | second dinesh karthik yuzi chahal dhanashree verma shreyas iyer hindi’
देखिए दोस्तों यह अभी तक सिर्फ एक सवाल ही है जिससे हर कोई जूझ रहा है। हर कोई यह सवाल गूगल पर पूछ रहा है। लेकिन इस सवाल का जवाब अभी किसी के पास नहीं है। अगर कोई कुछ बता भी रहा है तो समझिए कि वह गलत बता रहा है। जब तक इस बारे में सार्वजनिक तौर पर आधिकारिक रूप से कुछ आ नहीं जाता तब तक कुछ भी बोलना गलत है।
कोई भी इंसान का सबसे खूबसूरत रिश्ता पति और पत्नी का होता है। उस रिश्ते में खटास भी आते हैं और कई बार ऐसी अफवाहें भी उड़ती हैं। हालांकि ऐसा नहीं है कि लोग तलाक नहीं लेते हैं लेकिन जब तक तलाक लेने वाले लोगों की तरफ से आधिकारिक रूप के कुछ न कह दिया जाए तब तक ऐसा कुछ भी कहना जल्दबाजी है। इसलिए धैर्य रखिए और अपडेट के लिए यहां बने रहिए। यूजी और धनश्री का रिश्ता सबसे खूबसूरत रिश्ता रहा है और हम चाहेंगे कि यह बरकरार रहे।
यह भी पढ़िए-
मनोरंजन की हर खबर के लिए यहां क्लिक कीजिए
बॉलीवुड, साउथ और हॉलीवुड की फिल्मों को फ्री में डाउनलोड करके देखने के लिए यहां क्लिक कीजिए
दिल टूटने सहित हर तरह की शायरी पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए