December 21, 2024
phone ko rat bhar charge me lagane se kya hota hai

मोबाइल को रातभर चार्जिंग पर लगाया तो क्या होगा? phone ko rat bhar charge me lagane se kya hota hai

phone ko rat bhar charge me lagane se kya hota hai: नमस्कार दोस्तो, आज एक और जरूरी जानकारी आपके लिए हम लेकर आए हैं। अक्सर लोग पूछते हैं कि क्या रातभर के लिए फोन को चार्जिंग में लगाकर छोड़ सकते हैं? अगर रात भऱ फोन चार्ज होता है तो बैटरी पर क्या असर पड़ता ? 100 पर्सेंट फोन चार्ज करना चाहिए या नहीं? मोबाइल को 100% चार्ज क्यों नहीं करना चाहिए? एक दिन में मोबाइल कितनी बार चार्ज करनी चाहिए? इन सारे सवालों के जवाब आज आपको इस आर्टिकल में मिल जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं।

मोबाइल फोन आज कल एक हमारे जीवन का एक ऐसा हिस्सा है जो हमारे सभी कामों में हमारी सहायता करता है और उसकी देखभाल भी हमारी जिम्मेदारी बन जाती है। कई बार लोग मोबाइल को लेकर बहुत ही लापरवाह हो जाते हैं। जब मन किया चार्ज किया। जितनी देर मन किया चार्ज किया। लेकिन वे यह नहीं समझ पाते कि इसका असर बैटरी पर भी पड़ता है।

ऐसे में जब मोबाइल हैंग होने लगता है तो उन्हें समझ नहीं आता कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है या फिर बैटरी स्लो चार्ज होती है तब भी उन्हें नहीं पता होता कि आखिर वे क्या गलती कर रहे थे कि ऐसा हो रहा है। अगर आप रातभर फोन चार्जिंग में लगाकर छोड़ेंगे तो कई तरह की दिक्कतें फोन में होंगी। चलिए हम विस्तार से इस बारे में आपको बताते हैं।

मोबाइल को रातभर चार्जिंग पर लगाया तो क्या होगा | phone ko rat bhar charge me lagane se kya hota hai

नया नया फोन हो तो हम उसकी ज्यादा ही चिंता करते है और हमे यह भी डर लगा रहता है की कही हमारी बैटरी ज्यादा चार्जिंग से फट न जाए।


पर ऐसा होता है या नही यह बात अधिकतर लोगो को पता नहीं होती है। सच्चाई बताएं तो ऐसा अब बिल्कुल भी नहीं होता है क्युकी आज कल की टेक्नोलॉजी इतनी बेहतर हो गई है की इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है।


मोबाइल फोन को पूरी रात चार्ज करने से कुछ नही होता क्योंकि आज कल के स्मार्टफोन ऐसी चार्जिंग सर्किट लगी होती है जो बैटरी 100% चार्ज होने के बाद फ़ोन के चार्जर से पावर सप्लाई लेना बंद कर देता है जिससे फोन की बैटरी खराब होने का खतरा बिल्कुल खत्म ही हो गया है।

phone ko rat bhar charge me lagane se kya hota hai

क्या रात भर फोन चार्ज करना बुरा है | phone ko rat bhar charge me lagane se kya hota hai

फोन को कितना चार्ज करे की उसकी बैटरी ज्यादा दिन तक सही चले यह सवाल बहुत ही कॉमन है। वैसे तो tech experts की माने तो फोन को 80% तक ही चार्ज करना चाहिए उससे बैटरी अच्छी और ज्यादा दिन तक चलती है।


फोन की बैटरी 80% से कम होने के बाद ही उसे चार्जिंग में लगाए और अगर 100% भी चार्ज होता है तो उससे दिक्कत नहीं है। बढ़ती टेक्नोलॉजी ने इन समस्याओं को काफी हद तक कम कर दिया है।

फोन को 100 पर्सेंट चार्ज करने से क्या होता है | phone ko rat bhar charge me lagane se kya hota hai

अब सवाल आता है की फोन की बैटरी अगर 100% चार्ज करे तो उससे कोई नुकसान तो नहीं है? अगर मोबाइल कंपनीज की बात माने तो यह बिल्कुल भी गलत नहीं है क्युकी फोन की बैटरी कितने दिन चलेगी कितने घंटे चलेगी उसका अनुमान लगाने के लिए 100% बैटरी चार्ज करके ही बताते है। तो 100% बैटरी चार्ज करने के कोई नुकसान नहीं है।


बैटरी अपने चार्ज होने के बाद अपनी समय सीमा तक ही चलेगी। जैसा ऊपर बताया गया है की बैटरी को 80% से कम होने पर ही चार्जिंग में लगाना चाहिए।

बार बार बैटरी चार्ज करने से क्या होता है | phone ko rat bhar charge me lagane se kya hota hai

यह समस्या वाकई एक बड़ी समस्या है क्युकी लोग फोन में बैटरी चार्ज रखने के लिए लोग थोड़ी थोड़ी देर में फोन को चार्ज करते रहते है पर ऐसा करने से आपके मोबाइल की बैटरी लंबे दिनों तक अच्छा काम नहीं करती है।


एक्सपर्ट की माने तो बैटरी जब 20% से नीचे जाए तो उसे चार्जिंग में लगा दे और जब 80 या 100 प्रतिशत हो जाने पर उसे चार्जिंग से हटा दे।ऐसा करने से बैटरी की जिंदगी बढ़ जाती है और लंबे समय तक अच्छे बैटरी बैकअप के साथ बैटरी चलती है।

फोन को कितना चार्ज करना चाहिए | phone ko rat bhar charge me lagane se kya hota hai

वैसे फोन 100% तक भी चार्ज हो तो तब भी कोई दिक्कत नहीं है पर मोबाइल की बैटरी लंबे समय तक चले उसके लिए आपको 20% बैटरी कम होने पर फोन चार्जिंग में लगा देना चाहिए और 80 से 100 % प्रतिशत होने पर फोन को चार्जिंग से हटा देना चाहिए।

मोबाइल कितनी देर में चार्ज होता है | phone ko rat bhar charge me lagane se kya hota hai

प्रत्येक मोबाइल फोन की चार्ज होने की समय सीमा अलग अलग होती है। अमूमन बैटरी 2.30 घंटे में चार्ज हो जाती है यह समय 3 से 3.30 घंटे का भी हो सकता है। परन्तु नई टेक्नोलॉजी के चलते अब फास्ट चार्जिंग सिस्टम आ गया है जिससे फोन काफी तेजी से चार्ज हो जाते है और लंबे समय तक चलते है।

मोबाइल की लाइफ कितनी होती है | phone ko rat bhar charge me lagane se kya hota hai

आधुनिक समय में प्रत्येक महीने में नए नए फीचर्स के साथ मोबाइल फोन आ गए है जिससे ग्राहकों में यह भेद आ जाता है की उनका मोबाइल अच्छा नहीं और उसे बदल देना चाहिए। पर ऐसा नहीं है हर मोबाइल फोन अपने आप में अच्छे होते है और उनकी सीमा भी होती है।परन्तु अगर सही इस्तेमाल करें तो मोबाइल फोन 3से4 वर्ष तक आराम से चल जाते है।
अगर फोन को बदलने का शौक रखते है तो 2 वर्ष में भी फोन को बदला जा सकता है। यह आप पर निर्भर करता है की आप अपना फोन कब तक चला सकते है।

दिन में कितने घंटे फोन चलाना चाहिए | phone ko rat bhar charge me lagane se kya hota hai


बढ़ती मोबाइल की मांग और हमारी निर्भरता फोन की ओर हमे आश्रित कर रही है पंरतु इसका ज्यादा उपयोग हानिकारक भी है वैसे तो एक व्यक्ति को एक दिन में लगभग 1 से 2 घंटे फ़ोन का इस्तेमाल ही करना चाहिए क्योंकि ज्यादा मोबाइल चलाने से हमारे आखों के साथ मानसिक तनाव पड़ता है।

इसे भी पढ़ें

घर बैठे पैसे कमाने के लिए यहां क्लिक करें

युवा मन की हर तरह की शायरी यहां पर पढ़ें

कंप्यूटर से जुड़ी हर तरह की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *