December 14, 2024
nayi shayari hindi me

नई शायरी 2022, नई शायरी 2023, गूगल नई सारी सुनाओ, 2023 ki nayi shayari hindi me

nayi shayari hindi me 2022-23: दोस्तों, जिंदगी का जज्बात तो शायरी के जरिए ही सही से निकलकर सामने आता है। जीवन में हर स्थिति के लिए एक शायरी तो अपने पास होनी ही चाहिए ताकि उसे किसी को सुनाकर खुद को हल्का कर सकें। तो इसलिए हम बिल्कुल नई शायरी आपके लिए लाए हैं। ये शायरी 2023 तक आपके काम आएगी। चूंकि मैं खुद कवि हूं तो मेरी नई शायरी जो भी बनी है वह आपके लिए ला दिया हूं। इस आर्टिकल में हर परिस्थिति के लिए एक नई शायरी मिलेगी। तो अंत तक पढ़िएगा और प्लीज शेयर कर दीजिएगा।

तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं। युवा मन सबसे अधिक शायरी पढ़ता है। अपनों को उदास देखता है तो शायरी के जरिए उन्हें खुश करना चाहता है। अपनों को प्रोत्साहित करना होता है तो मोटिवनेशन शायरी सुना देता है। अपनों को जलाना होता है तो जलाने वाली शायरी सुना देता है।

ब्रेकअप हो जाए तो ब्रेकअप वाली शायरी। दोस्त दुखी है तो दुख बांटने वाली शायरी और मौका खुशी का है तो खुश होने वाली शायरी। किसी को गरम करना है तो उसकी शायरी, किसी के जिस्म की तारीफ करनी है तो उसकी शायरी। हर परिस्थिति के लिए एक शायरी। तो चलिए शायरी पढ़ते जाइए और मुस्कराते जाइए।

nayi shayari hindi me 2022 | nayi shayari hindi me

सुनो उठाके फेक दो कभी मोबाइल खुद से दूर,
तुम्हारे पास भी बैठी रहती हूं तो तुम्हें फिक्र नहीं होती मेरी,
क्या इतना जरूरी हो गया है मोबाइल,
कि मेरी छुअन भी अब तुम्हें कुछ महसूस नहीं होने देती,
कभी सिर्फ दूर से स्पर्श कर लेती थी तो,
सिमट आते थे मेरी बांहों में तुम

nayi shayari hindi me

  1. यूं तो जिस्म ही आखिर में चाहिए तुम्हें

तो पहले ही दे देती हूं

बताओ क्या कीमत लगा रहे हो तुम

क्यों नजरें नीची कर लिए

बुरा लगा, तो लड़कियों को सिर्फ माल मत समझो

2- उस एक दिन में न जाने कितनी करवटें बदली थी मैंने

आंसुओं ने न जाने कितने तकिए भिगोए थे

तुम तो चले गए थे वेबफा बनाकर

उस शब्द ने मेरे कलेजे के जाने कितने टुकड़े किए थे

—————————————————

3- अहसास हर चीज का नहीं होता

प्यार हर किसी से नहीं होता

तुम्हारा मुकद्दर अच्छा है कि तुम्हें हम मिले

वरना हर कोई हमें पा ले, इतने आसान नहीं हैं हम

—————————————————————-

उसे किसी के लिए कब छोड़ा था मैंने

सिर्फ इतना कहा था कि अब तुम्हारे नखरे बर्दाश्त नहीं होते

—————————————————–

उन्हें खुद वेबफाई करनी थी

इल्जाम मुझ पर लगा कर चली गईं


बुजुर्गों की बातें भी माना करो

तजुर्बे की हर बात बुरी नहीं होती


सिगरेट का आखिरी कश

और ऐस्ट्रे में तुम्हारा बिखर जाना


उसे देखा था गोल्ड फ्लैक पी रही थी

मुझे देखा तो नजरें घूमा लीं

अरे पगली इतनी सी बात भूल गई

पहली बार हॉस्टल में ब्लैक सिगरेट मैंने ही पिलाई थी


हर बार वीडियो कॉल पर चाहते हो मैं नंगा हो जाऊं

कितनी मर्दानगी भरी है तुम्हारे भीतर की एक बार में बह नहीं जाती

nayi sad shayari hindi me 2022-2023 | nayi shayari hindi me

तुम्हारी नफरतों को तो जवाब मैं भी दे देती

पर, सोचती हूं गलती से ही सही कभी प्यार तो किया था तुमसे


छोड़कर चली गई तो फिर याद क्यों आती हो

इतनी भी खाली नहीं हैं मेरी आंखें कि बेमतलब रोती रहें


सेक्स एजुकेशन की हर स्टोरी यहां पर पढ़ें

या मौला उन्हें हौसला दे

देश की खातिर उनका बेटा कुर्बान हुआ है


सरहद पर मेरा पति मरा है

अगले साल बेटे को भी भेजूंगी

देश पहले है

परिवार बाद में


मेरी आंखों के आंसूओं का हिसाब मांगते हो

मैंने हिसाब मांगा तो बिक जाओगे तुम


मां-बाप को अनाथालय में छोड़कर पार्टी कर रहे हो

किसी दिन तुम्हारे बच्चे भी ऐश करेंगे, तुम कहीं रो रहे होगे


गरीबों की आह मत लो साहेब

जिस दिन लग गया बर्बाद हो जाओगे


दिल टूटा है, आंखें रोई हैं

समझा लूंगा खुद को

बस तुम इतनी मेहरबानी करना

लौटकर मत आना


उसके होने से अच्छा है वो ना होता

हर समय रुलाता ही तो रहता है


उसी शहर से शुरू करूंगा एक नई जिंदगी

जिस शहर में तुमने कहा था, अब भाड़ में जाओ


दिन गुजर जाएगा चलो अब रात होगी

उसके लिए इतना मत रोओ,

ओ गई अब किसी और से बात होगी


उसने रुलाया है उसे तड़पा दो

प्यार में सिर्फ खुद हो सजा क्यों देते हो


nayi love shayari hindi me 2022-2023 | nayi shayari hindi me

सुनो मुझे एक ऐप्पल का मोबाइल गिफ्ट कर दो

मैं तुम्हें अब टूटकर प्रेम करना चाहती हूं


प्यार में हिसाब नहीं रखे जाते

प्यार बेहिसाब किया जाता है


मेरी बांहों में आओ, मेरे होठों को चुम लो

तुम्हारे बाद इन होठों को नीलाम कर दूंगा


पहली दफा में भी प्यार होता है, उसने सिर्फ सुना था

मैंने संग रहकर जी लिया उसके

वो पगली हंसती है, मुझे मासूम कहकर

प्यार इतना खूबसूरत होता है, पहले मालूम ना था


जब से मिली है वो हर पल बस उसी में खोया रहता हूं

मां कहती है, मेरा चेहरा गुलाबी हो गया है


मैं चांद लिखता हूं

कागज पर उसका चेहरा बन जाता है


उसकी आंखों में उतर जाना चाहता हूं

बहुत गहरे, जहां से हर रात सपने में उसका शहजाता आता है


इक पल के लिए प्यार से पहरा हटा दो

मैं तुम्हारे साथ हमेशा के लिए होना चाहता हूं

nayi attitute shatari hindi me 2022-23 | nayi shayari hindi me

चल नाप अपना रस्ता, होगी खूबसूरत अपने घर के लिए

नखरे तेरे अपने सिर पे रखूं इतनी भी गिरे हालात नहीं


प्यार किया था कोई भीख नहीं मांगी थी

कि पैसे मुझसे खर्च कराके

चिल्लर अपने किसी और ब्वायफ्रेंड को देती हो

यह भी पढ़ें

जिस्म शायरी, गर्म करने वाली शायरी

जीजा साली शायरी, हॉट शायरी

देख लिया तेरी औकात और तेरा प्यार

जब बात प्यार पर आई तो

तेरी आंखों में हवस उतर ही गई।


मेरा एटीट्यूट मत देख

अच्छे-अच्छे मूत देते हैं पैंट में


परवाह करता था तो मेरी कमजोरी समझ ली

उस पगली को क्या पता कि एटीट्यूट पर आ जाऊं

तो दुनिया हिला दूं


हां, नहीं बननी तेरी गर्लफ्रेंड

नहीं घूमना तेरी फर्चूनर और थार में

नहीं चलना तेरे संग बार में

तू अपनी औकात अपने पास रख

वरना अगर मैं अपने पर उतर आई ना

तो जान लेना, स्त्री हूं कुछ भी कर सकती हूं

nayi romantic shayari hindi me 2022-2023 | nayi shayari hindi me

सुनो जरा अपनी जुल्फें खोल दो

कुछ देर के लिए सुस्ताना था छांव में


मेरी बांहों में लिपट जाओ, छू लो मेरी हर एक अंग को

मेरे हर एक स्पर्श में चाहता हूं समा जाओ तुम


मेरे होठों पर अपने होठ रख दो

मेरी पलकों पर अपनी पलकें

मेरी सांसों से अपनी गर्म सांसें मिला दो

मुझे फिर जन्नत की भी चाहत नहीं


हर एक लफ्ज में तुम ही हो, मेरे हर एक कहकहे में हो तुम

सुनो मुझे कुछ लिखना है, मेरी कहानी बनकर चली आओ


तुम्हारे जिस्म का एक-एक कतरा छूना है मुझे

बहुत करीने से बनाया है उस बनाने वाले ने तुम्हें


आओ न सामने बैठो और मुझसे बात करो

तुम्हें देखती हूं तो लगता है जिंदगी कितनी खूबसूरत है मेरी

nayi dosti shayari hindi me 2022-2023 | nayi shayari hindi me

पुराने जन्म से ही तेरे साथ कुछ तो अलग है

जब भी मिलता है, लगता है तुझसे प्यारा कुछ और है ही नहीं


दोस्त कठोर होते हैं किसने कहा

हर बार जुदाई में उनकी भीगी पलकें देखी हैं


दोस्त कमीने होते हैं किसने कहा

सिगरेट की आखिरी कश तक बाटं कर पीते हैं


उसकी दोस्ती ही मेरे लिए काफी है

मुझे उसके जिस्म की जरूरत नहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *