बिहार के प्रोफेसर ललन कुमार कौन हैं? पूरा वेतन लौटाने वाले प्रोफेसर ललन कुमार कौन हैं? jnu bihar viral professor dr lalan kumar biography in hindi

jnu bihar professor dr lalan kumar biography in hindi: आजकल बिहार के एक असिस्टेंट प्रोफेसर की चर्चा चारों तरफ है। उन्होंने अपनी पूरी सैलरी विश्वविद्यालय को लौटा दी क्योंकि उन्हें पढा़ने के लिए एक भी छात्र नहीं मिले। ऐसे में इस ईमानदार टीचर के बारे में हम आपको पूरी जानकारी इस आर्टिकल में देने जा रहे हैं। डॉ. ललन कुमार कौन हैं? इन्होंने पूरा वेतन क्यों लौटाया? अब इनके बारे में नई कहानी क्या सामने आई है? इन्हें अब तक का सबसे ईमानदार प्रोफेसर क्यों कहा जा रहा है? इन्होंने कहां से पढ़ाई की है? संपूर्ण जीवन परिचय आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगा। तो चलिए शुरू करते हैं। इसे अंत तक पढ़िएगा और शेयर जरूर करिएगा।

दोस्तों, जेएनयू से पढ़े हुए ललन कुमार मुजफ्फरपुर के नीतीश्‍वर कॉलेज में सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। इन्होंने अपना कुल वेतन करीब 23 लाख रुपये विश्वविद्यालय को वापस लौटा दिया है। इसके चेक की कॉपी वायरल भी हुई है। कहा जा रहा है कि पिछले 2 साल और 9 महीने में इन्हें विश्वविद्यालय में एक भी बच्चा पढ़ाने के लिए नहीं मिला. ऐसे में इन्होंने कहा कि जब तक मैं पढ़ाऊंगा नहीं तब तक वेतन भी नहीं लूंगा।

अब इस देश के सबसे ईमानदार शिक्षक को लोग सलाम कर रहे हैं। आखिर आपने इससे पहले कब सुना था कि कोई शिक्षक सिर्फ इसलिए सरकारी पैसे वापस कर दे कि उसने तो इतने सालों तक किसी को पढ़ाया ही नहीं. वरना अपने देश में तो ऐसे ऐसे शिक्षक हैं जो सालों तक स्कूल या कॉलेज नहीं जाते हैं और चौड़े होकर पैसे भी लेते रहते हैं। लेकिन इस शिक्षक को आपको सलाम करना ही होगा जिसने देश को दिखा दिया कि एक ईमानदार शिक्षक कैसा होता है।

हालांकि अब उनके बारे में एक नई कहानी सामने आ रही है, जिसके बारे में हम jnu bihar viral professor dr lalan kumar biography in hindi के तहत नीचे आपको विस्तार से बताएंगे। सबसे पहले जान लेते हैं कि यह शिक्षक हैं कौन और कहां से आते हैं। इनका संपूर्ण जीवन परिचय क्या है। jnu bihar viral professor dr lalan kumar biography in hindi के तहत अब जानिए कि ये कौन हैं।

बिहार के प्रोफेसर डॉ. ललन कुमार कौन हैं । jnu bihar professor dr lalan kumar biography in hindi

नामडॉ. ललन कुमार
जन्मतिथि ज्ञात नहीं
जन्म स्थानवैशाली जिला (बिहार)
गांवशीतल भकुरहर
पिताश्रवण कुमार
पिता का पेशाकिसान
व्यवसायअसिस्टेंट प्रोफेसर
कॉलेज का नाम जहां पर टीचर हैंनीतीश्‍वर कॉलेज, मुजफ्फरपुर बिहार
शिक्षा (ग्रेजुएशन)हिंदू कॉलेज (दिल्ली विश्वविद्यालय)
उच्च शिक्षाजेएनयू
एमफिल और जेआरएफदिल्ली विश्वविद्यालय
अवॉर्डएकेडमिक एक्सीलेंस अवॉर्ड (पूर्व राष्ट्रपति कलाम के हाथ से)
बीपीएससी रैंक15
नागरिकता भारतीय
जातिअभी ज्ञात नहीं
रंगगोरा
खासियतदेश के सबसे ईमानदार टीचर के रूप में वायरल
पत्नीज्ञात नहीं
संपत्ति ज्ञात नहीं

बिहार के प्रोफेसर डॉ. ललन कुमार का बचपन और शिक्षा

बिहार के वायरल प्रोफेसर ललन कुमार की प्रारंभिक शिक्षा वैशाली जिले में ही हुई। यहीं पर उनका जन्म हुआ। एक बेहद ही गरीब किसान परिवार में जन्मे ललन कुमार शुरू से ही मेधावी थे। ऐसे में उनके पिता को यह विश्वास था कि एक दिन उनका बेटा उनका नाम रोशन जरूर करेगा।

परिवार का किसी भी तरह से लालन पालन कर किसान पिता ने ललन कुमार को पढ़ाई के लिए दिल्ली भेजा। पढ़ाई में हमेशा अव्वल रहने वाले ललन कुमार ने दिल्ली विश्वविद्यालय के टॉप हिंदू कॉलेज में दाखिला लिया और फिर कभी मु़ड़कर नहीं देखे। यहां प्रथम श्रेणी में ग्रेजुएशन करने के बाद देश के सबसे प्रतिष्ठित कॉलेज जेएनयू से उन्होने एमए किया। लेकिन रूचि अध्यापन में होने के कारण वे एमफिल और फिर जेआरएफ के लिए जुट गए। jnu bihar viral professor dr lalan kumar biography in hindi के तहत जानिए कि जेएनयू से इनका क्या नाता है।

जेएनयू के छात्र हैं बिहार के वायरल ईमानदार शिक्षक ललन कुमार

बिहार के वायरल ईमानदार शिक्षक ललन कुमार देश के प्रतिष्ठित कॉलेज जेएनयू के छात्र हैं। जेएनयू से पढ़ाई के बाद ही उन्होंने अध्यापन को अपना क्षेत्र चुना और इसी मकसद से दिल्ली यूनिवर्सिटी से एमफिल और फिर जेआरएफ किया। बाद में बीपीएससी में भी बैठे। बिहार से होने के कारण बीपीएससी में बैठना उनका सबसे बड़ा सपना था।

यहां 15वीं रैंक हासिल कर उन्होंने अपना लोहा मनवा दिया। इसके बाद उन्हें मुजफ्फरपुर के नीतीश्वर कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में नौकरी मिल गई। यहां पर हिंदी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर रहते हुए 2 साल 9 महीने में उन्हें एक भी छात्र पढ़ाने को नहीं मिला। और इसी वजह से वे किसी और कॉलेज में जाना चाहते थे क्योंकि उनका मकसद था कि वे अपने ज्ञान से बच्चों को आगे बढ़ा सकें। अब जब छात्र ही नहीं आएंगे तो वे क्या करेंगे। jnu bihar viral professor dr lalan kumar biography in hindi के तहत अब जानिए कि वेतन क्यों लौटाया।

बिहार के वायरल प्रोफेसर ललन कुमार ने क्यों लौटाया पूरा वेतन 23 लाख रुपये

बिहार के वायरल प्रोफेसर ललन कुमार ने 23 लाख रुपये का मोटा वेतन वापस अपने कॉलेज प्रशासन को लौटा दिया है। उन्होंने साफ कहा है कि जब वह दो साल 9 महीने में एक भी छात्र को नहीं पढ़ाए तो फिर पैसा कैसा। उन्होंने कहा कि वे पैसा तो तभी ले सकते हैं कि जबकि उन्होंने अपना कोई योगदान भी दिया हो।

इस वाकये के सामने आने के बाद यह प्रोफेसर दुनिया भर में वायरल हो गए हैं। हर कोई इनकी तारीफ कर रहा है। लोग कह रहे हैं कि ऐसा प्रोफेसर पहली बार देखा है जो सरकारी पैसा इसलिए लौटा दिया क्योंकि उसे सेवा करने का मौका नहीं मिला। उसे छात्रों को पढ़ाने का मौका नहीं मिला। jnu bihar viral professor dr lalan kumar biography in hindi के तहत जानिए कि इनकी नई कहानी क्या है।

इसे भी पढ़िए

सबसे छोटे कपड़े पहनकर हमेशा विवादों में रहने वाली उर्फी जावेद का जीवन परिचय

सेक्स एजुकेशन से जुड़ी हर खबर यहां पढ़ें

घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए हर ट्रिक यहां सीखें

बिहार के वायरल प्रोफेसर ललन कुमार की नई कहानी क्या है

इसी बीच अब ललन कुमार को लेकर एक नई कहानी सामने आ रही है। कुछ पत्रकारों ने यह खोज निकाला है कि ललन कुमार ने कॉलेज को चेक तो 23 लाख का दिया है लेकिन उनके खाते में 970 रुपये ही बचे हैं। यह बात सामने आने के बाद कल तक उन्हें सैल्यूट कर रहे लोग ही अब उन पर सवाल भी उठाने लगे हैं। कुछ लोग कह रहे हैं कि केवल पब्लिसिटी पाने के लिए उन्होंने ऐसा किया तो कुछ लोग कह रहे हैं कि पैसा तो खर्च कर दिया और केवल दिखावे के लिए कॉलेज को चेक बांट दिया।

हालांकि अब भी कुछ लोग इस प्रोफेसर का समर्थन कर रहे हैं और कह रहे हैं कि धीरे धीरे हो सकता है वह पूरा पैसा वापस कर दे। लेकिन इस जानकारी के सामने आने के बाद ललन कुमार अब निश्चित ही सवालों के घेरे में आ गए हैं। jnu bihar viral professor dr lalan kumar biography in hindi के तहत अब जानिए कि आज क्या सीखे आप।

आज आप क्या सीखकर जा रहे हैं

दोस्तों, आज आपने जाना कि बिहार के वायरल हो रहे शिक्षक प्रोफेसर ललन कुमार कौन हैं, उनका संपूर्ण जीवन परिचय। इनके बारे में अगर कुछ और भी जानना है तो नीचे कमेंट कीजिए। अगर किसी और सब्जेक्ट पर कुछ पढ़ना चाहते हैं तो हमें कमेंट में बताइए हम उस पर जरूर लिखेंगे। आपका एक सहयोग चाहिए। गूगल में सिर्फ एक बार हमारे वेबसाइट kyahotahai.com को सर्च कर दीजिए। लव यू रहेगा इसके लिए और यहां आने के लिए….

Leave a Reply

Your email address will not be published.