जगदीप धनखड़ कौन हैं, jagdeep dhankhar biography in hindi, जगदीप धनखड़ किस जाति के हैं

jagdeep dhankhar biography in hindi: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ देश के अगले उपराष्ट्रपति बनने जा रहे हैं। बीजेपी ने जगदीप धनखड़ को अपना उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बना दिया है। इसका मतलब है कि जगदीप धनखड़ एनडीए के उपराष्ट्रपति के प्रत्याशी होंगे। उनकी जीत भी तय ही है। ऐसे में अब लोग गूगल पर यह सर्च करने लगे हैं कि आखिर जगदीप धनखड़ कौन है jagdeep dhankhar biography in hindi। तो इस आर्टिकल में हम जगदीप धनखड़ की पूरी जीवनी यानी जीवन परिचय हम आपको बताने जा रहे हैं। इसे अंत तक पढिएगा और शेयर जरूर करिएगा।

राष्ट्रपति चुनाव के लिए पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को बीजेपी ने उप राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाकर सबको चौंका दिया है। एक तरफ जहां इस नाम से बीजेपी ने ममता बनर्जी को सीधे टक्कर देने की कोशिश की है, वहीं पश्चिम बंगाल में जिस तरह से ममता बनर्जी के तमाम अवरोधों के बीच जगदीप ने काम किया है. उसका इनाम भी इसे बताया जा रहा है।

अब चलिए इनके बारे में हम आपको विस्तार से बताते हैं। सबसे पहले बताते हैं कि जगदीप धनखड़ कौन हैं, jagdeep dhankhar biography in hindi

जगदीप धनखड़ कौन हैं jagdeep dhankhar biography in hindi

नामजगदीप धनखड़
क्यों चर्चा में हैंएनडीए ने उपराष्ट्रति उम्मीदवार बनाया
अभी किस पद पर हैंपश्चिम बंगाल के राज्यपाल
उम्र 71 साल
जन्मतिथि 18 मई 1951
जन्मस्थानझंझुनू (राजस्थान)
पेशापूर्व वकील (सुप्रीम कोर्ट)
पढ़ाईराजस्थान यूनिवर्सिटी
राजनीतिक दल बीजेपी
रंगगोरा
बाल सफेद
कुल संपत्ति ज्ञात नहीं
पत्नीसुदेश धनखड़

जगदीप धनखड़ क्यों चर्चा में हैं । nda vice president candidate jagdeep dhankhar hindi

जगदीप धनखड़ को बीजेपी ने अपना उपराष्ट्रपति का प्रत्याशी घोषित कर दिया है। किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि धनखड़ उपराष्ट्रपति के उम्मीदवार हो सकते हैं। लेकिन मोदी और शाह की जोड़ी ने एक बार फिर सबको चौंका दिया है। इस जोड़ी ने एक बार फिर दिखा दिया है कि ये पोलिटिकल पंडितों की हर सोच से आगे चलते हैं।

मोदी और शाह की जोड़ी ने ममता बनर्जी को कहीं न कहीं बड़ा झटका दिया है और धनखड़ को एक बड़ा इनाम दिया है। विपरीत परिस्थितियों में भी धनखड़ पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के रूप में मजबूती से बने रहे और ममता बनर्जी के हर चुनौती के सामने डटे रहे।

ममता ने राष्ट्रपति पद के लिए खुद का उम्मीदवार आगे किया और यशवंत सिन्हा को पूरे विपक्ष का चेहरा बना दिया। ऐसे में बीजेपी को ऐसा उम्मीदवार चाहिए था जो सीधे ममता बनर्जी को झटका दे। ऐसे में धनखड़ से अच्छा नाम भला और क्या हो सकता था। ममता बनर्जी और धनखड़ के बीच 36 का आंकड़ा किसी से छिपा नहीं है। ऐसे में एक नाम से बीजेपी ने बहुत सारे निशाने साध लिए हैं। अब जगदीप धनखड़ गूगल पर खूब सर्च हो रहे हैं। हर कोई बस उनके बारे में ही जानना चाहता है।

जगदीप धनखड़ का बचपन और शिक्षा । jagdeep dhankhar biography in hindi

जगदीप धनखड़ का जन्म राजस्थान के झुंझुनू में एक बेहद ही साधारण किसान परिवार में 18 मई 1951 को हुआ। सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ से उन्होंने शुरुआती पढ़ाई की। इसके बाद राजस्थान यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई की और मशहूर वकील बननने की तरफ अग्रसर हो गए।

इसके बाद उन्होंने वकालत की प्रैक्टिस की और राजनीति में आने से पहले राजस्थान हाई कोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट में एक बड़े वकील के रूप में खुद को स्थापित किया। एक गरीब परिवार का लड़का इतना बड़ा वकील बना क्योंकि अपने लगन और मेहनत के दम पर उन्होंने दिखा दिया कि अगर ईमानदारी प्रयास है तो फिर आपको कोई नहीं रोक पाएगा।

जगदीप धनखड़ का राजनीतिक करियर । jagdeep dhankhar biography in hindi

  • 1989-91 के बीच पहली बार सांसद बने। अपने गृहक्षेत्र झुंझुनू से ही जीत हासिल की थी।
  • 1989 में जनता दल के टिकट पर धनखड़ ने यह चुनाव जीता और सांसद बने थे।
  • 1993-1998 तक किशनगढ़ (राजस्थान)के विधानसभा सीट से विधायक रहे।
  • राजस्थान हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष बने।
  • 30 जुलाई 2019 को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल बने।
  • 16 जुलाई 2022 को एनडीए ने उन्हें उपराष्ट्रपति का उम्मीदवार बना दिया है।

इसे भी पढ़िए-

सुष्मिता सेन से शादी करने जा रहा भगोड़ा ललित मोदी का जीवन परिचय

सावन में शिवजी को कैसे खुश करें, कैसे उनका व्रत करें

जगदीप धनखड़ के बारे में हिंदी में । jagdeep dhankhar biography in hindi

जगदीप धनखड़ इस समय पश्चिम बंगाल के राज्यपाल हैं। वे अब देश के अगले उपराष्ट्रपति बनने जा रहे हैं। एनडीए ने उन्हें अपना उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बना दिया है। उनकी जीत तय है। आइए उनके बारे में कुछ रोचक बातें जानते हैं-

  • पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार और जगदीप धनखड़़ के बीच लगातार अनबन बना रहा
  • ममता बनर्जी के तमाम अवरोधों के बावजूद जगदीप धनखड़ मजबूती से वहां राज्यपाल के रूप में काम करते रहे
  • सुप्रीम कोर्ट के तेजतर्रार वकील के रूप में इन्हें जाना जाता है
  • जाट समुदाय से आने के कारण माना जा रहा है कि बीजेपी अब उन्हें भी साधने की कोशिश कर रही है और उसका टारगेट 2024 है।
  • ममता बनर्जी से टक्कर लेने का इनाम भी इसे माना जा रहा है
  • बीजेपी नंबर गेम में पूरी तरह से जीत हासिल करने के लिए तय थी इसलिए उसे सिर्फ ममता को झटका देना था।
  • इस समय विपक्ष के रूप में ममता ही सबसे बड़ा नाम हैं. ऐसे में बीजेपी उन्हें इसके जरिए बड़ा झटका दे दी है।
  • जगदीप धनखड़ २०१९ में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल बनने के बाद देश के सभी एनडीए सत्ता वाले राज्यों में सबसे मजबूत राज्यपाल के रूप में उभरे हैं।
  • पश्चिम बंगाल बीजेपी का सबसे फोकस वाला राज्य है। ऐसे में वहां से उपराष्ट्रपति का उम्मीदवार बनाकर बीजेपी ने उस राज्य को भी साधने की कोशिश की है।

जगदीप धनखड़ किस जाति के हैं । jagdeep dhankhar biography in hindi

जगदीप धनखड़ जाट समुदाय से आते हैं। बीजेपी ने उनका नाम आगे करके 2024 के लिए अपना मास्टर प्लान साफ कर दिया है। एक तरह से जाटों को भी अपने तरफ खींचने की पूरी तैयारी है। साथ ही पश्चिम बंगाल को भी साधा गया है।

जगदीप धनखड़ को बीजेपी ने उपराष्ट्रपति उम्मीदवार क्यों बनाया है । jagdeep dhankhar biography in hindi

  • ममता बनर्जी को सीधा झटका देने के लिए क्योंकि धनखड़ पश्चिम बंगाले के राज्यपाल हैं और ममता सरकार लगातार उन्हें चुनौती देती रही हैं.
  • पश्चिम बंगाल बीजेपी का सबसे फोकस वाला राज्य है। पिछला चुनाव हारने के बाद भी बीजेपी जानती है कि उसे अब वहीं पर ताकत लगाकर कैसे भी सत्ता में आना है।
  • इस नाम को आगे करके बीजेपी ने पश्चिम बंगाल के लोगों का दिल जीतने की भी कोशिश की है।
  • जाट समुदाय को अपने पक्ष में करने की कोशिश
  • धनखड़ किसान परिवार से आते हैं। किसान इस समय बीजेपी से नाराज बताए जा रहे हैं। ऐसे में उन्हें भी साधने की कोशिश है।
  • पश्चिम बंगाल में ममता के सामने टिके रहने का इनाम भी एक तरह से धनख़ड़ क

धनखड़ गोत्र के बारे में । jagdeep dhankhar biography in hindi

धनखड़ गोत्र को जाट गोत्र भी कहते हैं। चूंकि धनखड़ एक जाट गोत्र है यानी ये जाट समुदाय से आते हैं। इसके इतिहास में जाएं तो मिलता है कि गुप्त सम्राट जो कि 240 ई से 560 ई तक करीब 300 साल भारत पर राज किए थे वे धारण गोत्र के जाट थे। इसी वंश में धनया नाम के एक धाकड़ राजा हुए। जिनकी वीरता की चर्चा चारों तरफ फैली।

इन्हीं धनया को मानने वाले लोग इनके धाकड़ छवि को अपने साथ छोड़ लिए और धनखड़ कहलाए। इसके बाद से धनखड़ गोत्र उस समय देशभर में खूब लोकप्रिय हुआ। आज भी राजस्थान में कई जगह पर इनके वंशज मिल जाएंगे।

Q & A

पश्चिम बंगाल के गवर्नर जगदीप धनखड़ को बीजेपी की अगुवाई में एनडीए ने देश के उपराष्ट्रपति के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है। इसके बाद से ही उनकी चर्चा होने लगी है।

जगदीप धनखड़ जाट हैं और राजस्थान से आते हैं।

जगदीप धनखड़ की पत्नी सुदेश धनखड़ हैं

जगदीप 71 साल के हैं। उनका जन्म 1951 में हुआ था। ऐसे में आप उनका उम्र खुद निकाल सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.