December 21, 2024

साल 2015 में आईएएस की परीक्षा में टॉपर (upsc topper 2015 tina dabi) बनकर पूरे देश में तहलका मचा दिया था। इसके बाद वह तब चर्चा में आईं जब वे 2015 के यूपीएससी एग्जाम के सेकंड टॉपर अतहर आमिर खान ( upsc 2015 second topper athar aamir khan) को दिल दे बैठीं। 2018 में दोनों ने शादी भी कर ली। लेकिन 2020 में ही tina dabi और athar aamir khan तलाक ले लिए। अब IAS Tina Dabi दूसरी बार शादी करने जा रही हैं। इस बार भी उन्होंने IAS पति ही चुना है लेकिन यह उम्र में उनसे 13 साल बड़े हैं। टीना डाबी अपने से 13 साल बड़े आईएएस प्रदीप गवांडे को अब दिल दे चुकी हैं। दोनों की सगाई हो गई है और जल्द ही ये शादी के बंधन में बंध जाएंगे।

IAS Tina Dabi ke husband unse kitne bade hain? टीना डाबी के पति उम्र में उनसे कितने बड़े हैं

टीना डाबी के (Tina Dabi ke hone wale husband Pradeep Gawande) Tina Dabi से उम्र में 13 साल बड़े हैं। हालांकि कहते हैं ना कि ना उम्र की सीमा हो…ना प्यार का हो बंधन। तो टीना डाबी और प्रदीप को इस उम्र के बंधन से कोई दिक्कत नहीं है। वे एक दूसरे को प्यार कर रहे हैं और अब शादी करने वाले हैं। दुनिया को इसी से मतलब होना चाहिए। दोनों ही बालिग हैं और उम्र सिर्फ एक गिनती है.. उससे प्यार कम नहीं हो जाता है।

इस स्टोरी को भी आप पसंद करेंगे

https://kyahotahai.com/oyehoye-in-se-kaise-kamaye-in-hindi/

IAS Tina Dabi ke husband ki age kya hai? टीना डाबी के पति की उम्र क्या है

Tina Dabi के होने वाले पति Pradeep Gawande का जन्म 9 दिसंबर 1980 को हुआ था। अब उम्मीद है कि आप खुद जोड़ लेंगे कि उनकी अभी उम्र कितनी है। वैसे आपको बता दें कि फिलहाल वह 42 साल के हैं। जी हां, वह 42 साल के उम्र में ही Tina Dabi से शादी करने जा रहे हैं। मुझे लगता है कि आपको इस उम्र से ज्यादा यह देखना चाहिए कि वह कितना सक्सेसफुल हैं।

IAS Tina Dabi ki age kitni hai? टीना डाबी की उम्र कितनी है?

कई लोग अब यह भी जानना चाह रहे हैं कि टीना डाबी के पति Pradeep Gawande तो चलिए 42 साल के हैं लेकिन Tina Dabi की आखिर उम्र क्या है। यह इसलिए भी ताकि लोग खुद अंदाजा लगा सकें कि वह अपने पति से कितनी छोटी हैं। तो चलिए बता देते हैं कि 9 नवंबर 1993 को टीना डाबी का जन्म हुआ था। अब आप समझ सकते हैं कि टीना डाबी अभी सिर्फ 28 साल की हैं जबकि उनके पति 42 साल के हैं।

IAS Tina Dabi aur unke husband ke bich umra ka kitna gap hai? टीना डाबी और उनके पति के बीच उम्र में कितना गैप है?

लोगों का सवाल सिर्फ और सिर्फ यही जानने को लेकर है कि आखिर दोनों के बीच उम्र में कितना गैप है। तो दोस्तों हमने आपको बता दिया कि टीना डाबी का जन्म 1993 में होता है जबकि उनके होने वाले पति Pradeep Gawande का जन्म 1980 में ही हो जाता है। ऐसे में आप आसानी से निकाल सकते हैं कि दोनों के बीच कितना गैप है। आपको बता दें कि 13 साल का गैप है दोनों में।

IAS Tina Dabi ke hone wale pati kaun hain? आईएएस टीना डाबी के पति कौन हैं?

आईएएस टीना डाबी दूसरी शादी करने जा रही हैं। पहली शादी का तलाक हो चुका है। अब जो दूसरी शादी वह कर रही हैं वह प्रदीप गंडावे से कर रही हैं। प्रदीप फिलहाल राजस्थान आर्कियोलॉजी एण्ड म्यूजियम डिपार्टमेंट में निदेशक के पद पर कार्यरत हैं।

IAS Tina Dabi ke hone wale pati ke bare mein in hindi। टीना डाबी के होने वाले पति के बारे में

आईएएस टीना डाबी के पति प्रदीप ने 2013 में सिविल सेवा की परीक्षा पास की थी। वे महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। गवांडे राजस्थान में चुरु जिले के कलेक्टर का भी पदभार संभाल चुके हैं। वे आईएएस में आने से पहले एमबीबीएस डॉक्टर रहे हैं।

IAS Tina Dabi kab kar rhi hain dusari shadi? Tina Dabi ki shadi kab hai?

टीना डाबी की यह दूसरी शादी है। इससे पहले वे आईएएस अतहर से शादी कर चुकी हैंं। उनसे तलाक लेकर वे आईएएस प्रदीप से शादी कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 22 अप्रैल को ही दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे। दोनों ही राजस्थान कैडर के अधिकारी हैं और शादी जयपुर में ही करेंगे।

लिव इन रिलेशनशिप की घनघोर लवस्टोरी जरूर पढ़ें नीचे

https://kyahotahai.com/live-in-relationship-wali-kahani-in-hindi/

Tina Dabi ke pahle pati kaun hain? टीना डाबी के पहले पति कौन हैं?

Tina Dabi ने 2015 में अपने ही बैच के यूपीएससी के सेकेंड टॉपर अतहर आमिर खान ( athar aamir khan) से शादी की थी। शादी के कुछ दिन् तक दोनों में बहुत ही प्यार था। लेकिन बाद में दूरियां बढ़ीं और 2020 में शादी के दो साल बाद ही तलाक की अर्जी डाल दी गई। इस तरह से ये अलग हो गए।

Tina Dabi aur athar aamir khan ki love story। टीना डाबी और उनके पहले पति की लव स्टोरी

टीना डाबी और अतहर की लव स्टोरी पूरी फिल्मी रही है। आईएएस ट्रेनिंग के दौरान ही दोनों मिले और एक दूसरे को दिल दे बैठे। प्यार इतना परवान चढ़ा कि दोनों एक दूसरे की तारीफ करते नहीं थकते थे। टीना डाबी ने कुछ इंटरव्यू में कहा भी था कि वे अतहर के स्वभाव और उनके व्यक्तित्व से बेहद ही प्रभावित रहती थीं। टीना ने यहां तक कहा था कि वे कमाल के व्यक्ति हैं और मुझे उनसे पहली ही नजर में प्यार हो गया था। लेकिन ये प्यार धीरे-धीरे दूरी में बढ़ता गया। कहा जाता है कि रिश्ते में तनाव तब और बढ़ा जब टीना ने सोशल मी़डिया साइट्स से अपने नाम के आगे से खान सरनेम हटा दिया था। इसके बाद से अतहर ने उन्हें सोशल मीडिया पर फॉलो करना बंद कर दिया था। इसके बाद तो धीरे-धीरे बात तलाक तक पहुंची और ये दो खूबसूरत जोड़ा अलग हो गए।

Tina Dabi ne athar aamir khan se kyon liya talak? टीना डाबी और अतहर का तलाक क्यों हुआ

टीना डाबी और अतहर ने कभी भी अपने तलाक को लेकर कोई वजह नहीं बताई है। दोनों ने साथ मिलकर निर्णय लिया था कि अब उन्हें अलग हो जाना चाहिए। वैसे भी जब मनभेद हो जाए तो फिर जिंदगी को साथ रहकर बोझिल जीने से अच्छा है कि दूर रहकर खुशी-खुशी जीने की कोशिश करें। आज टीना और अतहर दोनों ही अपनी जिंदगी में खुश हैं और अब टीना तो दूसरी शादी भी करने जा रही हैं।

इन स्टोरी को भी आप पसंद करेंगे-

https://kyahotahai.com/jama-masjid-bhopal-ke-bare-mein-hindi-mein-bataiye/

https://kyahotahai.com/yogi-adityanath-ki-kahani/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *