November 1, 2024

आज हम आपको ये बताएँगे की एप्पल (Apple) का शेयर कैसे ख़रीदे और सिर्फ एप्पल ही नहीं आप कोई भी इंटरनेशनल शेयर खरीद सकते है उसके माध्यम से तो चलिए शुरू करते है ।

जैसा की हम सब जानते है की आज कल लोग शेयर मार्केट में ज्यादा दिलचस्पी ले रहे है और काफी लोग सर्च भी कर रहे है की इंटरनेशनल मार्केट से शेयर कैसे ख़रीदे तो आज हम आपको बताएँगे की कैसे आप बहुत ही आसानी से शेयर खरीद सकते है। तो चलिए आपको बताते है.

1- सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर पे जाय ।

2- गूगल प्ले स्टोर पे INDMoney टाइप करे और सर्च ।

3- INDMoney को इनस्टॉल करे और उसको खोले ।

4- अपना मोबाइल नंबर डाल के रेजिस्टर्ड कर ले ।

5- अब आप आपने अकाउंट ऐड कर ले जिससे आप शेयर खरीदना चाहते है ।

अब आप एप्पल ही नहीं बल्कि अमेज़न , गूगल , फेसबुक, कोई भी इस एप्लीकेशन की सहायता से खरीद सकते है वो भी बिना किसी एक्स्ट्रा फीस के और न ही कोई brokrage Fees के और एक बाद और याद रखे जब भी आप अपने अकाउंट से पैसा डालते है तो INDMoney App में तुर्रंत नहीं आते बल्कि थोड़ा टाइम लगता है जिससे आपको घबराना नहीं है । क्युकी ये टाइम इस लिए लगता है क्युकी आपकी currency इंडियन रूपए में होता है और ये US currency डॉलर में कन्वर्ट करता है इस वजह से थोड़ा टाइम लग जाता है आपके INDMoney App में
शो करने में ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *