October 31, 2024

बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati next president) देश की अगली राष्ट्रपति बन जाएं तो आप चौंकिएगा नहीं। जी हां, मायावती (Mayawati) ही देश की अगली राष्ट्रपति बन सकती हैं। अब आप कहेंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है। तो, पहली बात तो यह कि राजनीति में कुछ भी संभव है। दूसरी बात यह कि इसके पीछे कई सारे ठोस कारण हैं।

चलिए आज आपको इन ठोस कारणों को गिनवाते हैं।

चार राज्यों में बड़ी जीत से बीजेपी के पास बना मौका
चार राज्यों में बड़ी जीत से अब बीजेपी के पास राष्ट्रपति चुनाव में अपने पसंद का उम्मीदवार चुनना काफी आसान हो गया है। ऐसे में बीजेपी जिसे चाहेगी उसे राष्ट्रपति अब आसानी से बनवा सकेगी।

यूपी में बीजेपी की जीत के पीछे बसपा को भी श्रेय
यूपी में बीजेपी की प्रचंड जीत के पीछे कुछ राजनीतिक विश्लेषक बसपा को भी श्रेय दे रहे हैं। इन विश्लेषकों का मानना है कि जानबूझकर बसपा इस चुनाव में मजबूती से नहीं लड़ी है। माना जा रहा है कि बीजेपी को मजबूत करने के लिए बसपा की तरफ से ऐसा किया गया है।

दलित वोटरों पर है बीजेपी की नजर
बीजेपी मायावती को राष्ट्रपति बनाकर देश के दलितों को अपने पक्ष में करने का बड़ा दांव खेल सकती है। मायावती ने खुद कहा है कि उनके काफी वोटर्स बीजेपी की तरफ गए हैं। बीजेपी की नजर अब बीएसपी के सारे कोर वोटर्स पर है।

देश की पहली दलित महिला होंगी माया फायदा बीजेपी को
मायावती को राष्ट्रपति बनाकर बीजेपी एक तीर से कई निशाने लगाएगी। महिलाओं को साधेगी। तो वहीं यह भी कहेगी कि दलित उत्थान के लिए देखिए देश को पहली महिला दलित राष्ट्रपति दे दिए। इसका असर आगे के चुनाव में बीजेपी को मिलना तय है।

मायावती को भी है फायदा
मायावती भी अब देख रही हैं कि सक्रिय राजनीति में उनके लिए कुछ खास बचा नहीं है। आगे कभी ऐसा सुनहरा मौका शायद ही आए कि वह राष्ट्रपति बन पाएं। देश का प्रथम नागरिक बनने का सौभाग्य मिले और आपकी राजनीति में धार बची ना हो तो शायद ही कोई यह मौका गंवाना चाहेगा। ऐसे में उम्मीद है कि मायावती इसके लिए तैयार हो जाएंगी।

BJP के खिलाफ कभी खुलकर नहीं आईं मायावती
पूरे चुनाव के दौरान मायावती बीजेपी के खिलाफ खुलकर नहीं आईं। बल्कि उन्होंने यहां तक कहा था कि सपा को रोकना पड़ा तो वो बीजेपी के साथ जा सकती हैं। कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि मायावती आयकर के छापे के डर से ऐसा कर रही हैं। वजह जो भी हो फायदा इसमें बीजेपी को जबरदस्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *