बिंदिया रानी देवी का जीवन परिचय, जन्म, उम्र, परिवार, नेटवर्थ, जाति, करियर, हाइट, वेट, शिक्षा, इंस्टाग्राम, ट्विटर, हसबैंड, बॉयफ्रेंड, कोच, मेडल [Bindyarani Devi Biography In Hindi ( Birth, Age, caste,Family, Net Worth, Career, Husband, Boyfriend, Coach, Medal)

bindyarani devi biography in hindi caste: बिंदिया रानी देवी ने कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल जीतकर भारत का नाम दुनियाभर में रोशन किया है। 56 किलोग्राम वजन में इस महिला वेटलिफ्टर ने सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। यही वजह है कि गूगल पर हर कोई अब इन्हें सर्च कर रहा है। ऐसे में हम आपके लिए इस आर्टिकल में बिंदिया रानी का संपूर्ण जीवन परिचय यानी bindyarani devi biography in hindi caste लेकर आए हैं। बिंदिया रानी कौन हैं, कहां से आती हैं, इनकी संघर्ष की कहानी क्या है, इससे पहले कौन सा मेडल देश को जिताईं हैं, फैमिली में कौन-कौन है, सारी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगी। तो चलिए शुरू करते हैं। इसे शेयर जरूर कर दीजिएगा।

दोस्तों, कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के खिलाड़ी लगातार छाए हुए हैं। वेटलिफ्टिंग में लगातार मेडल पर मेडल आ रहे हैं। मीराबाई चानू ने गोल्ड जीता तो बिंदिया रानी ने भी सिल्वर मेडल जीतकर दिखा दिया कि महिलाएं देश का नाम रोशन करने के लिए अपना सबकुछ दांव पर लगा देंगी।

आज हर कोई बिंदिया रानी की तारीफ कर रहा है। एक बहुत ही गरीब परिवार में जन्म लेकर आज देश का नाम संपूर्ण दुनिया में रोशन करने वाली बिंदिया को हमारा सलाम। चलिए आज इस आर्टिकल में हम उनके बारे में आपको विस्तार से सब बताते हैं।

बिंदिया रानी देवी का जीवन परिचय | bindyarani devi biography in hindi caste

नामbindyarani devi
क्यों चर्चा में हैंभारोत्तोलन में कॉमनवेल्थ गेम में सिल्वर मेडल लाई हैं
किस कैटेगरी में सिल्वर मेडल पाई हैं55 किलोग्राम भार में
पूरा नाम क्या हैबिंदिया रानी देवी सोरोखैबाम ( Bindyarani Devi Sorokhaibam)
जन्म तिथि27 जनवरी 1999
उम्र23 साल
जन्म स्थानमणिपुर
पेशावेटलिफ्टर
प्रतिस्पर्धा55 किलोग्राम भार की प्रतियोगिता
हाईट5 फीट 7 इंच
वजन55 किलो
नागरिकताभारतीय
धर्महिंदू
जातिजानकारी नहीं (जल्द अपडेट करेंगे)
कुल संपत्तिअभी ज्ञात नहीं
कोचअनिता चानू
पतिअभी अकेली हैं यानी बैचलर हैं
वैवाहिक स्थितिअभी कुंवारी हैं
ब्वायफ्रेंडअभी कोई नहीं, सिर्फ खेल पर फोकस है

बिंदिया देवी का प्रारंभिक जीवन और शिक्षा | bindyarani devi biography in hindi caste

बिंदिया देवी का जन्म बेहद ही गरीब परिवार में 27 जनवरी 1999 को मणिपुर में हुआ। उनके पिता एक गरीब किसान हैं जो कि एक छोटी सी किराना की दुकान चलाकर किसी भी तरह से परिवार का भरण पोषण करते हैं।

बिंदिया रानी ने बहुत ही कम उम्र में भी वेटलिफ्टिंग में करियर बनाने के लिए सोच लिया था। हालांकि प्रारंभिक पढ़ाई के दौरान वे पढऩे में होशियार थीं और पिता चाहते थे कि कोई सरकारी नौकरी करे। लेकिन बिंदिया अपने लक्ष्य के प्रति हमेशा से ही फोकस रहीं और बाद में उनके पिता भी इसके लिए राजी हो गए।

मीराबाई चानू को अपना गुरु मानती हैं बिंदिया | bindyarani devi biography in hindi caste

बिंदिया रानी आज वेटलिफ्टिंग में जो कुछ भी हैं उसके लिए मीराबाई चानू को पूरा योगदान देती हैं। हालांकि सीधे तौर पर तो बिंदिया की कोच अनिता चानू हैं लेकिन बिंदिया हमेशा ही यह मानती हैं कि वे मीराबाई के कारण ही प्रेरित हुईं और आज जो कुछ भी कर रही हैं. उन्हीं की प्रेरणा से कर रही हैं।

आपको बता दें कि अनिता चानू मीराबाई की भी कोच हैं। दरअसल, मीराबाई चानू ने ही अपने कोच अनिता चानू से बिंदिया को भी प्रशिक्षण देने का आग्रह किया था। खुद एक इंटरव्यू में बिंदिया ने कहा था, आज मैं जो भी हूं उसमें मीरा दीदी का बहुत बडा हाथ है। मुझे याद है कि जब मैं ट्रेनिंग कैंप में नई थी तो वह किस तरह से मुझे तकनीकी रूप से मदद करती थीं। वे हमेशा ही मुझे सही परामर्श देतीं और मेरी ट्रेनिंग पर विशेष निगाह रखती थीं।

यहां तक कि बिंदिया इतनी गरीब थीं कि उनके पास वेटलिफ्टिंग के लिए अच्छे जूते नहीं थे। तब मीराबाई चानू ने उन्हें तोहफे में जूते दिए थे। मीराबाई की प्रेरणा से ही बििंदिया रानी आगे बढ़ीं और अब लगातार देश का नाम रोशन कर रही हैं।

यह भी पढ़ें-

अंचिता शुली कौन है, जीवन परिचय

ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं, यहां सीखें सारे ट्रिक

बिंदिया रानी का करियर, मेडल्स | bindyarani devi biography in hindi caste

  • मलेशिया के पेनांग में 2016 में विश्व युवा चैम्पियनशिप में पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदार्पण किया था।
  • इस पहली बड़ी प्रतियोगिता में वे 10वें स्थान पर रही थीं।
  • इसके बाद उन्होंने उज्बेकिस्तान के ताशकंद में विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप में भारत के लिए टूर्नामेंट का पहला गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया था।
  • ताशकंद में गोल्ड जीतने के बाद बिंदिया रानी छा गई थीं और चाैरों तरफ उनका नाम होने लगा था।
  • इसके बाद 2019 कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता और देश का नाम रोशन किया।
  • फिर 2021 कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता।
  • और अब फिर से सिल्वर मेडल जीतकर नाम रोशन किया है।

बिंदिया रानी के बारे में 10 रोचक बातें | bindyarani devi biography in hindi caste

  • जीवन में कभी हार नहीं माननी चाहिए।
  • लक्ष्य हमेशा साफ रखिए और उसे पाने के लिए अपना सबकुछ छोंक दीजिए।
  • गरीबी को कभी बहाना मत बनाइए
  • सफलता का कोई शार्टकट नहीं होता है
  • जीवन में अनुशासन जरूरी है
  • अपने गुरु के प्रति सम्मान जरूरी है
  • जो भी पाना चाहती हैं उसके लिए ईमानदार मेहनत करना जरूरी है
  • अपने परिवार को साथ लेकर चलाना और उसके बाद भी कड़ी मेहनत से सब हासिल करना मुश्किल जरूर है लेकिन नामुमकिन नहीं है।
  • हर बड़ी चुनौती के लिए खुद को तैयार रखिए।
  • देश के लिए खेलना हमेशा गर्व की बात होनी चाहिए।

बिंदिया रानी से क्या सीख सकते हैं | bindyarani devi biography in hindi caste

बिंदिया रानी आज करोड़ों लड़कियों के लिए प्रेरणा हैं जो कुछ नया करना चाहती हैं। बचपन से ही एक सपना पाला और उसे पूरा करने के लिए पूरे समाज से लड़ीं। वे ऐसे जगह से आती हैं जहां लड़कियों का इतना बड़ा सपना देखना ही अपने आप में बड़ी बात होती है। ऊपर से अगर एक किसान की बेटी है तब तो कई बार सपने सपने ही रह जाते हैं लेकिन उनके भीतर जिद थी उन सपनो को पूरा करने की।

उस जिद के लिए उन्होंने समाज के ताने सहे। अपनों की तमाम बातेंं सुनीं। तमाम कठिन परिस्थितियों को देखा लेकिन हार नही मानी। डटी रहीं। देश के लिए खेलना है। एक दिन गोल्ड मेडल लाना है बस यही सोचती रहीं और आज इतिहास लगातार रच रही हैं. इस तरह की लड़कियों की कहानियां पढ़कर उन्हें सलाम करने का जी चाहता है।

बिंदिया रानी की जाति क्या है | bindyarani devi biography in hindi caste

दोस्तों, बिंदिया रानी हिंदू धर्म की हैं लेकिन जाति क्या है इसकी जानकारी नहीं है। वैसे भी जो देश का नाम रोशन कर रहा हो उसकी जाति से मतलब नहीं होना चाहिए। हमें तो उनसे सीखना चाहिए कि कैसे जीवन में आगे बढ़ें। कैसे लक्ष्य हासिल करें। जाति में क्या रखा है। फिर भी आप सर्च कर रहे हैं तो जैसे ही जानकारी मिलेगी हम अपडेट कर देंगे।

bindyarani devi biography in hindi caste

बिंदिया रानी का ब्वायफ्रेंड कौन है | bindyarani devi biography in hindi caste

दोस्तों, किसी की निजी जिंदगी में झांकना बंद कर दीजिए। वैसे आप लोगों के लिए बता दूं कि उनका कोई ब्वायफ्रेंड नहीं है। वे सिर्फ 23 साल की हैं और पूरा फोकस सिर्फ और सिर्फ अपने खेल पर कर रही हैं. वैसे भी खिलाड़ियों के मेडल्स देखिए, उनके प्रेरक बातें सीखिए। उनकी जीवनी देखिए कि कैसे वे आगे बढ़ींं। यह जानकरर क्या होगा कि वे किसे डेट कर रही हैं। अगर फिर भी आपको जानना है तो जैसे ही कोई नाम सामने आएगा हम उसे अपडेट कर देंगे।

बिंदिया रानी की कहानी क्या है | bindyarani devi biography in hindi caste

बिंदिया रानी एक गरीब किसान परिवार में पैदा हुई वह बेटी है जिसने एक सपना देखा और उस सपने को साकार करने के लिए अपना सबकुछ दांव पर लगा दिया। किसान पिता ने भी अपनी बेटी के सपनों को पर देने के लिए खूब कड़ी मेहनत की। धूप पसीना एक करके बेटी को उस मुकाम तक पहुंचाया जहां हर पिता को अपनी बेटी पर और बेटी को अपने पिता पर गर्व होगा।

आज बिंदिया किसी परिचय का मोहताज नहीं हैं। हर कोई बस गूगल पर उनके बारे में जानना चाहता है। उनकी जीवनी पढ़ना चाहता है। तो यह सिर्फ और सिर्फ मेहनत के कारण हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.