बैंकों (bank) की खस्ता हालत किसी से छिपी नहीं है। इस वजह से लगातार कई छोटे बैंक बंद हुए हैं तो कई सारे बैंक एक-दूसरे में मर्ज हुए हैं। इस बीच आरबीआई ने एक और बैंक को बंद करने का फैसला किया है। यह फैसला इस बैंक के वित्तीय स्थिति को देखकर किया गया है। यह बैंक इस स्थिति में नहीं है कि वह खुद का संचालन कर पाए। ऐसे में लोगों का पैसा कभी भी डूब सकता है, जिसे देखते हुए आरबीआई ने अब इस बैंक को बंद करने का आदेश दे दिया है। ऐसे में अब ग्राहकों के सामने सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या उनका जमा पैसा वापिस होगा या नहीं। और होगा तो कितना होगा। चलिए इस पर विस्तार से बात करते हैं।
किस बैंक को बंद करने का है आदेश
यूपी के पीपुल्स कोऑपरेटिव बैंक (peoples cooperative bank kanpur) को बंद करने का यह आदेश दिया गया है। आरबीआई ने अपने आदेश में तत्काल प्रभाव से इस बैंक की सारी सेवाएं बंद कर देने के लिए कहा है। आरबीआई के मुताबिक अब यह बैंक इस स्थिति में नहीं है कि यह अपने ग्राहकों को संभाल सके और उनके पैसों का जोखिम अब ज्यादा बढ़ गया है। ऐसे में ग्राहकों के हित को ध्यान में रखते हुए इस बैंक का बंद होना अनिवार्य है।
https://kyahotahai.com/rani-chatterjee-ke-bare-mein/
बैंक का लाइसेंस क्यों होता है कैंसिल
जब भी कोई बैंक इस स्थिति में नहीं होता है कि वह बाजार के मुताबिक सर्वाइव करे और उसमें निवेश करना जोखिम भरा दिखने लगता है तो फिर आरबीआई ऐसे बैंकों पर तुरंत शिकंजा कस देता है। इसमें बैंक की आर्थिक स्थिति को देखा जाता है। अगर इसमें लगातार गिरावट आ रही है और पूंजी खत्म होने के कगार पर है तो फिर मान लिया जाता है कि यह बैंक जनहित में नहीं है और इसे तुरंत बंद कर दिया जाए। इसके बाद लाइसेंस तत्काल प्रभाव से कैंसिल कर दिया जाता है।
बैंक बंद होने पर पैसा कैसे मिलता है
बैंक बंद होने पर जमाकर्ताओं का पैसा तो फंस ही जाता है। लेकिन आरबीआई की सख्ती के कारण 5 लाख रुपया तक आसानी से निकल जाता है। यानी अगर आपका मूल पैसा और ब्याज मिलाकर 5 लाख तक है तो उतना आसानी से आपको मिल जाता है लेकिन इसके ऊपर का पैसा फंस जाता है। उसके लिए लंबा प्रोसेस से आपको गुजरना पड़ जाता है।
इसे भी पढ़ें-
तो क्या बैंक बंद होने पर 5 लाख से ऊपर का पैसा डूब जाता है
जी हां, एक तरह से इसका मतलब तो यही हुआ कि अगर आपका बैंक बंद हो गया तो उसके ऊपर का पैसा डूब जाएगा। लेकिन यह पैसा डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कारपोरेशन के हस्तक्षेप के बाद वापिस भी मिल जाता है। यह जटिल प्रक्रिया है लेकिन पैसा प्राप्त करने के लिए आपको यह कदम उठाना ही चाहिए।
हाल के दिनों में इन बैंकों पर भी पड़ी मार
आरबीआई ने वित्तीय स्थिति को देखते हुए हाल के दिनों में कई बैंकों के कामकाज पर रोक लगा दी है। हालांकि आपके लिए अच्छी खबर यह है कि ये सारे बैंक कोऑपरेटिव हैं और कोई बड़े बैंक नहीं हैं जिसमें ज्यादातर लोगों का पैसा रहता है। जो बैंक हाल फिलहाल में बंद हुए हैं उनमें सरजेरोदादा (sarjeraodada naik shirala sahakari bank ltd), independence co-operative bank ltd, mantha urban co-operative bank बैंक शामिल है।
बैंक बंद हो जाए तो क्या करें
पहले तो हिम्मत से काम लेंं। सब्र ना खोएं और तनाव ना लें।
आरबीआई के क्षेत्रीय शाखा में संपर्क करें और पूरी जानकारी लें।
कोशिश करें कि नियम के अनुसार शुरू में जितना जल्दी जितना भी पैसा निकल रहा है उसे निकाल लें।
इसके बाद आरबीआई के अधिकारी के बताए कदम से आगे बढ़ें और अपना पूरा पैसा प्राप्त करने की कोशिश करें।
ये खबरें भी आप पसंद करेंगे-
https://kyahotahai.com/train-wali-love-story/