December 25, 2024
achinta sheuli biography in hindi caste

अचिंता शुली जीवन परिचय ( माता, पिता, जन्म तारीख, उम्र, जाति, धर्म, नागरिकता, कुल संपत्ति, परिवार, शिक्षा, करियर), Achinta Sheuli Biography in hindi (caste, religion, girlfriednd, wife networth, age, height)

achinta sheuli biography in hindi caste: अचिंता शुली देश के वेटलिफ्टर हैं जिन्होंने कॉमनवेल्थ गेम में गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया है। इसके बाद से ही हर कोई उनके बारे में जानना चाह रहा है। इसीलिए हम उनका संपूर्ण जीवन परिचय आपके लिए लेकर आए हैं। इस आर्टिकल में आपको हम अंचिता शुली के बारे में सबकुछ बताने जा रहे हैं। वे कौन हैं, कहां से आते हैं, उनकी जाति क्या है, उनकी गर्लफ्रेंड कौन है, कुल संपत्ति कितनी है, क्या करते हैं, परिवार में कौन-कौन है। सबकुछ यहां आप जानेंगे। तो अंत तक बने रहिएगा और इसे शेयर जरूर करिएगा। चलिए दोस्तों, शुरू करते हैं।

दोस्तों, आपको मालूम ही है कि अभी कॉमनवेल्थ गेम चल रहे हैं। कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय खिलाड़ी लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। खासकर वेटलिफ्टिंग में तो गजब हो गया है। लगातार तीन गोल्ड अपने पास आ गया है। इसी में 73 किलोग्राम के कैटेगरी में सिर्फ 20 साल के achinta sheuli ने गोल्ड जीतकर भारत का नाम रोशन कर दिया है।

अचिंता पहले से भी भारत के लिए मेडल लाते रहे हैं। आपको बता दें कि वर्ल्ड लिफ्टिंग चैंपियनशिप 2021 में भी वे भारत के लिए इसी वर्ग में सिल्वर मेडल जीते थे। तो चलिए अब उनका संपूर्ण जीवन परिचय (achinta sheuli biography in hindi caste) आपको बता देते हैं।

Contents hide

अचिंता शुली कौन है, संपूर्ण जीवन परिचय (10 रोचक बातें) । achinta sheuli biography in hindi caste

नामअचिंता शुली (achinta sheuli )
क्यों चर्चा में हैंकॉमनवेल्थ गेम में गोल्ड जीता है
किस खेल से हैंवेटलिफ्टिंग
किस कैटेगरी में जीता है गोल्ड73 किलोग्राम की कैटेगरी में
जन्म24 नवंबर 2001
उम्र21 साल
जन्म स्थानडेलुपुर, पश्चिम बंगाल
पेशावेटलिफ्टर
नागरिकताभारतीय
धर्महिंदू
जातिअभी ज्ञात नहीं
गर्लफ्रेंड कोई नहीं
पिता का नामस्वर्गीय जगत शुली
माता का नामपूर्णा शुली
भाई का नामआलोक शुली
कुल संपत्तिजल्द अपडेट करेंगे
achinta sheuli biography in hindi caste

achinta sheuli की दर्दनाक कहानी, पिता को खोने के बाद टूट गए थे । achinta sheuli biography in hindi caste

achinta sheuli ने अपने जीवन में काफी दुख झेला है। सिर्फ 20 साल की उम्र में ही उन्होंने इतना दुख झेला है कि कोई और होता तो टूटकर बिखर जाता लेकिन achinta sheuli ने अपने पिता के सपनों को पूरा करने के लिए अपनी जान लगा दी। आपको बता दें कि अचिंता सिर्फ 11 साल के थे जब उनके पिता की मौत हो गई थी।

पिता जगत शुली खुद मजदूरी करके कैसे भी पूरे परिवार का गुजारा करत थे। लेकिन उनकी मौत के बाद पूरा परिवार एक तरह से बिखरने की कगार पर आ गया. लेकिन मां पूर्णा ने हार नहीं मानी। उन्होंने अपने बेटों का ना सिर्फ सही से पालन पोषण किया बल्कि उन्हें उनके मनपसंद फील्ड में भेजने का भी निर्णय लिया।

पिता की मौत के बाद बड़े भाई आलोक ने वेटलिफ्टिंग छोड़ दी। अचिंता को भी ट्रेनिंग में दिक्कत आने लगी। किसी तरह से दोनों भाई परिवार का गुजारा करने के लिए दिन रात मेहनत करने लगे। लेकिन इसी बीच बड़े भाई आलोक ने समझाया कि तुम अपने सपने पर फोकस करो। मैं परिवार की जिम्मेदारी संभाल लूंगा।

बड़े भाई के इस नेक परामर्श का असर पड़ा और अंचिता ने अपना सबकुछ वेटलिफ्टिंग के लिए न्यौछावर कर दिया और आज देखिए कि किस तरह से यह गरीबी से निकला सितारा चमक रह है। लगातार हर बड़े इंटरनेशनल प्रतियोगिता में वे भारत के लिए मेडल ला रहे हैं. अब तो वेटलिफ्टिंग में वे पुरुष वर्ग में भारत के सबसे शानदार खिलाड़ी भी माने जा रहे हैं। achinta sheuli biography in hindi caste के तहत अब जानिए उनके रिकॉर्ड्स के बारे में।

अचिंता शुली के रिकॉर्ड achinta sheuli records । achinta sheuli biography in hindi caste

Commonwealth Weightlifting Championships 2019गोल्ड मेडल
Commonwealth Weightlifting Championships 2021गोल्ड मेडल
Junior World Weightlifting Championships 2021सिल्वर मेडल
Commonwealth Games 2022गोल्ड मेडल
आगे जो भी जीतेंगे अपडेट करते रहेंगे।

अंचिता शुली का बचपन और प्रारंभिक शिक्षा । achinta sheuli biography in hindi caste

अंचिता का बचपन गरीबी में गुजरा है। पिता मजदूर थे और मां हाउस वाइफ थीं। दो भाई थे। पूरा परिवार कुल 4 लोगों का और पिता सिर्फ मजदूरी करते थे। बंगाल के हावड़ा शहर में रहकर जो भी पैसे मिलते थे उसी से परिवार का गुजारा चलता था लेकिन शायद ईश्वर को उनकी इतनी भी खुशी मंजूर नहीं थी।

वर्ष 2013 उनके लिए दुखों का पहाड़ लेकर आया। घर में सिर्फ मजदूरी करके परिवार चलाने वाले पिता भी दुनिया को छोड़़ गए। अब तो पूरा परिवार के खाने पीने के भी लाले पड़ गए। मां अब दूसरों के घरों में काम करने लगी। बच्चों का पेट पालने और उन्हें भरण पोषण के लिए सिलाई वगैरह करके कैसे भी पैसे जुटाने लगी।

लेकिन कहते हैं ना कि गरीब के बच्चे समय से पहले सयाने हो जाते हैं। तो यहां भी वही हुआ। बड़े भाई आलोक ने जिम्मेदारी उठा ली। वेटलिफ्टिंग को वे भी सपना बनाना चाहते थे लेकिन बड़ा होने के कारण घर की जिम्मेदारी अब उनके कंधे पर थी। उन्होंने पिता की भूमिका निभाई और छोटे भाई यानी आज के हीरो अचिंता को बोल दिया कि वे अपने सपने को साकार करने के लिए जुट जाएं।

भाई मेहनत करता, अचिंता भी हाथ बंटाते और फिर उन्होंने अपने सपने के लिए अपना संपूर्ण न्यौछावर कर दिया। इतनी कड़ी मेहतन करते कि कई बार उनके कोच कहते कि बेटा आराम कर लो। लेकिन अचिंता जानते थे कि अगर आज आराम कर लिया तो कल उनके लिए भारी पड़ेगा। ऐसे में अचिंता ने बस यह सोचा कि उन्हें कैसे भी करके देश के लिए मेडल्स जीतने हैं और अपने पिता का सपना साकार करना है। achinta sheuli biography in hindi caste के तहत अब जानिए उनकी पत्नी कौन हैं।

यह भी पढ़िए-

देश की नई राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का जीवन परिचय

सेक्स एजुकेशन की सारी स्टोरी यहां पढ़ें

घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं, सभी ट्रिक यहां सीखें

अचिंता की पत्नी कौन हैं । achinta sheuli biography in hindi caste

दोस्तों, अचिंता अभी सिर्फ और सिर्फ 20 साल के हैं। तो प्लीज गूगल पर यह सब मत सर्च कीजिए कि उनकी पत्नी कौन हैं। उनके बच्चे कितने हैं। या फिर उनकी गर्लफ्रेंड कौन हैं। उन्हें अपने गेम पर फोकस करने दीजिए । वे देश के भविष्य हैं और उन्हें इसी रूप में आप लोग देखिए।

achinta sheuli की जाति क्या है । achinta sheuli biography in hindi caste

दोस्तों, अभी तक उनकी जाति क्या है, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन एक बात यह समझ नहीं आती कि एक ऐसा इंसान जो देश का नाम रोशन कर रहा है। लगातार अपने खेल से देश के लिए एक गौरव का पल बनाता है, वैसे इंसान की जाति जानकर क्या करेंगे आपष। कहते हैं न जाति न पूछो साधू की पूछ लीजिए ज्ञान। तो जाति में दोस्तों कुछ नहीं रखा है। उनके बारे में और भी तमाम चीजें हैं जानने के लिए।

उनके संघर्षों की एक लंबी गाथा है जिससे आप प्रेरणा ले सकते हैं। जिससे आप सीख सकते हैं। कि कैसे गरीबी से निकलकर ,पिता को खोने के बाद भी एक 20 साल का लड़का देश को विश्व के फलक पर लगातार कीर्तिमान स्थापित कर देश का नाम रोशन कर रहा है।

लेकिन आप लोग तो उस पर गर्व करने और उससे अच्छाई सीखने की जगह उसकी जाति जानना चाहते हैं। सुनिए, अगर मुझे उसकी जाति मालूम भी होती ना तो यहां नहीं बताता क्योंकि मुझे बहुत बुरा लगता है जब लोग किसी सफल हुए व्यक्ति के बारे में जानने से अधिक दिलचस्पी उसके जिता को जानने में लगाते हैं. अगर आपको बुरा लगा तो माफ कीजिए लेकिन मुझे यह सही नहीं लगता है। कमेंट में बताइए कि क्या मैं सही हूं। achinta sheuli biography in hindi caste के तहत अब जानिए उनके बारे में 10 अहम बातें।

अचिंता शुली के बारे में 10 अहम बातें । achinta sheuli biography in hindi caste

  • कभी हार नहीं मानने की जिद
  • जो ठान लिया उसे पाने के लिए अपना सबकुछ न्यौछावर कर देना
  • गरीबी से निकलकर भी चमक सकते हैं यह साबित करना
  • लक्ष्य साफ हो तो फिर संसाधन आपको रोक नहीं सकते, यह साबित करना।
  • अपने माता-पिता के सपनों को साकार करने के लिए हमेशा ही जुटे रहना।
  • अपने भाई को अपने पिता की तरह प्यार देना।
  • अपने देश के लिए खेलने को अपना गर्व समझना।
  • हर प्रतियोगिता में अपना 100 फीसदी देना
  • कभी भी फोकस से अलग नहीं होना. हमेशा ही एक लक्ष्य बनाना और उसके पीछे डिगे रहना।
  • सबसे बड़ी बात ईमानदार और संघर्षरत इंसान होना।

अंचिता शुली से क्या सीख सकते हैं । achinta sheuli biography in hindi caste

दोस्तों, अंचिता शुली का जीवन यह बताने के लिए काफी है कि अगर आप भी किसी सपने को साकार करना चाहते हैं तो संसाधनों को दोष मत दीजिए। ये सब मत कहिए कि ये होता तो मैं ये कर लेता। आप खुद सोचिए कि अंचिता के पास क्या था। एक गरीबी और ऊपर से पिता का साया भी नहीं। फिर भी वह इंसान डटा रहा और आज अपने देश का नाम लगातार रोशन कर रहा है।

अगर अंचिता से कुछ सीखना है तो यह सीखिए कि कैसे अपना लक्ष्य निर्धारित करें और उसे पाने के लिए दिन रात एक कर दें। कैसे जो भूल गया उसे जाने दें और आगे को बेहतर करने लिए जुट जाएं। कैसे अपने परिवार को लेकर चलते हुए भी अपने लक्ष्य को साकार कर सकें।

अचिंता शुली का करियर । achinta sheuli biography in hindi caste

  • साल 2011-12 में वेटलिफ्टिंग करियर की शुरुआत हुई।
  • भाई आलोक को देखकर वेटलिफ्टिंग में उतरे।
  • भाई आलोक ने ही उन्हें प्रशिक्षण देना शुरू किया।
  • 2013 में पिता की मौत हुई और भाई आलोक ने खुद वेटलिफ्टिंग का करियर छोड़ दिया।
  • धीरे-धीरे अचिंता खुद प्रशिक्षण लेते रहे और 2015 में आर्मी स्पोर्ट इंस्टिट्यूट ज्वाइन किया और यही से उनकी जिंदगी में टर्निंग प्वाइंट आया।
  • 2015 में ही अचिंता ने कामनवेल्थ यूथ चैंपियनशिप में 56 किलोग्राम भार कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया।
  • साल 2018 मे इंडियन नेशनल कैंप में मौका मिला और फिर लगातार छाते गए।
  • 2018 में अचिंता ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता।
  • इसके बाद 2018 में ही इन्होंने एशियाई युथ चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतकर सबको चौंकाया।
  • कामनवेल्थ चैंपियनशिप गेम्स में 2019 में पहली बार गोल्ड मेडल जीता।
  • साल 2021 में फिर जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता।
  • इसके बाद एक बार फिर 2021 में सीनियर कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में गोल्ड मेडलिस्ट बनकर नाम रोशन किया।
  • और अब कॉमनवेल्थ गेम में 73 केजी में गोल्ड मेडल जीत लिया है।

Q & A

achinta sheuli सिर्फ 21 साल के हैं। उनका जन्म 24 नवंबर 2001 में हुआ था।

achinta sheuli की जाति अभी ज्ञात नहीं है। वैसे भी होनहार लोगों की जाति नहीं बल्कि उनके जीवन से प्रेरणा लेने वाली चीजें जानने की कोशिश करनी चाहिए।

achinta sheuli की कोई गर्लफ्रेंड नहीं है। वे अभी अपना पूरा फोकस सिर्फ और सिर्फ खेल पर लगाए हुए हैं।

आज आप क्या सीखकर जा रहे हैं

दोस्तों, आज आपने अंचिता शुली का संपूर्ण जीवन परिचय यानी achinta sheuli biography in hindi caste के बारे में जाना। अगर आपके मन में कोई भी सवाल है तो नीचे कमेंट कीजिए। हम तुरंत जवाब देंगे। हमें सहयोग करने के लिए गूगल में हमारे वेबसाइट kyahotahai.com को सर्च करते रहिए। लव यू रहेगा यहां आने के लिए…।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *