October 5, 2024
what is credit card in hindi

क्रेडिट कार्ड के लिए सैलरी कितनी होनी चाहिए? क्रेडिट कार्ड से क्या क्या कर सकते हैं? what is credit card in hindi, क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान? क्रेडिट कार्ड कैसे बनता है?

आज के समय में हर इंसान क्रेडिट पर जी रहा है। य़ानी कर्ज पर। ऐसे में what is credit card in hindi या फिर क्रेडिट कार्ड क्या होता है हिंदी में यह जानना सभी के लिए जरूरी हो गया। एक तो परिवार का खर्च ऊपर से महंगाई, एक ही जीवन है, सभी शौक भी पूरे करने हैं। तो फिर बिना क्रेडिट के यह कैसे संभव है। अब कर्ज सभी ना तो देंगे और ना ही सभी से मांग सकते हैं। ऐसे में लोग बैंक के पास जाते हैं और वहां से एक ऐसा कार्ड बनवा लेते हैं, जिसे क्रेडिट कार्ड कहते हैं। यानी इस कार्ड के जरिए आप बैंक से कर्ज लेते हैं और निश्चित अवधि में उसे वापस करते हैं। नीचे हम इसके बारे में विस्तार से बात करेंगे।

इसके अलावा हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आपकी सैलरी कितनी होनी चाहिए? अगर आप नौकरी नहीं करते हैं तो क्या क्रेडिट कार्ड बनवा पाएंगे? क्रेडिट कार्ड से आप क्या-क्या कर सकते हैं? क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान? क्रेडिट कार्ड बनता कैसे है?

what is credit card in hindi में जान लीजिए कि वैसे तो कर्ज लेना कोई अच्छी बात नहीं है लेकिन मजबूरी है दोस्तों। बच्चो की पढ़ाई इतनी महंगी है। शहर में घर लेकर रहना है तो उसका खर्च महंगा है। एक गाड़ी लेना है तो उसकी ईएमआई आएगी। इसके अलावा भी सैकड़ों खर्चे हैं। तो इन सारे खर्चों के लिए क्रेडिट कार्ड आजकल बहुत ही जरूरी हो गया है। आजकल बड़ी संख्या में लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। तो चलिए दोस्तों बिना किसी देरी के इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

क्रेडिट कार्ड क्या होता है हिंदी में | what is credit card in hindi

आसान शब्दों में सममझ लीजिए कि बैंक द्वारा जारी किया गया एक ऐसा कार्ड जिसके जरिए आप बिना कोई पैसा दिए, किसी भी चीज की खरीददारी कर सकते हैं। एक निश्चित अवधि के बाद इस रकम को आप बैंक में फिर जमा कर देते हैं। उदाहरण से समझिए- मान लीजिए आपको एक लाख रुपये की टीवी पसंद आई। इतना रकम आपके पास नहीं है कि सीधे कैश दे सकें। तो आप अपना क्रेडिट कार्ड दुकानदार को दिए और उससे आपने एक लाख रुपये कटवा दिए। अब एक निश्चित अवधि यानी जितना बैंक ने तय किया है 30 दिन या 45 दिन उतने दिन के भीतर जमा करना होता है।

दोस्तों, क्रेडिट कार्ड की सुविधा यह है कि आपके पास कैश नहीं है तो भी आप अपने किसी शौक को पूरा करने से वंचित नहीं रहते हैं। जैसे अचानक मन हुआ कि पल्सर खरीद लूं। लेकिन कैश नहीं है। कोई बात नहीं। क्रेडिट कार्ड लेकर जाइए और पल्सर खरीद लाइए। अब आपके पास एक महीने का वक्त है पैसे जुटाइए और जमा कर दीजिए। इतना शानदार सुविधा और कहां मिलेगा। what is credit card in hindi में यह जानना जरुरी है कि कर्ज लें लेकिन अच्छे जगह से।

वैसे तो यह भी एक तरह से कर्ज लेना ही है लेकिन इस कर्ज में आपको बहुत अधिक फायदा भी है। अचानक बेटी की शादी पड़ जाती है। सब चीज के लिए पैसे जुट जाते हैं लेकिन अंतिम समय पर कुछ जरूरी चीज रह जाता है। जितने पैसे जुटाए थे सब खर्च हो गए। उस मुश्किल स्थिति में यह क्रेडिट कार्ड ही है जो आपके काम आता है और जितनी इसकी लिमिट है, उस हिसाब से आप इसका यूज कर पाते हैं। what is credit card in hindi में नीचे जानिए कि कितनी सैलरी होगी तो यह कार्ड बनेगा।

क्रेडिट कार्ड के लिए सैलरी कितनी होनी चाहिए?

दोस्तों, क्रेडिट कार्ड देने वाले बैंक यह भी देखते हैं कि आपका बैकग्राउंड क्या है। सीधी सी बात है कि अगर आपके पास इनकम होगा तभी तो आप उसके पैसे लौटाएंगे। यही वजह है कि वह सैलरी वाले इंसान या फिर जिनके पास हमेशा ही आमदनी का स्रोत है (जैसे बिजनेस क्लास इंसान) उन्हें ही क्रेडिट कार्ड देते हैं।

सैलरी के मामले में बात करें तो ज्यादातर बैंक 15000 रुपये से अधिक महीने की सैलरी वाले को ही यह कार्ड देना प्रीफर करते हैं। हालांकि यह सभी बैंकों पर अलग-अलग निर्भर करता है। साथ ही यह क्रेडिट कार्ड के लिमिट पर भी निर्भर करता है। आपकी सैलरी है 15 हजार रुपये महीना और आप चाहते हैं कि 5 लाख रुपये तक के लिमिट वाला क्रेडिट कार्ड मिल जाए तो भूल जाइए और घर जाइए। आपको नहीं मिलेगा। what is credit card in hindi के सर्च में यह जानना जरूरी है कि जितनी अच्छी सैलरी उतने ही अच्छे लिमिट का कार्ड मिलेगा।

हां, अगर आपकी सैलरी एक लाख या दो लाख रुपये महीने है और आप किसी बड़े संस्थान में हैं तो खुशी-खुशी बैंक आपको क्रेडिट कार्ड दे देते हैं। इसके अलावा आप कर्ज लेने के बाद अगर समय पर उसका भुगतान करते रहते हैं तो आपकी लिमिट बढ़ती भी रहती है। हालांकि यह लिमिट कहां तक जाएगी वह पहले से फिक्स होता है।

ऐसा नहीं है कि आपने 1.5 लाख रुपये तक के लिमिट का क्रेडिट कार्ड लिया है और हमेशा समय पर भुगतान करते हैं तो यह बढ़कर किसी दिन 10 लाख रुपये हो जाए। तो इसे भी समझने की जरूरत है। इसके अलावा कुछ लोग यह सोचते हैं कि वे तो कहीं नौकरी नहीं करते तो क्या उनका कार्ड बनेगा। जी हां, बनेगा अगर आप बैंक को यह दिखा पाने में कामयाब हो गए कि आपके पास आय का एक निश्चित साधन है। जैसे आपकी कोई फैक्ट्री हो या फिर आप बड़े खेतिहर हों।

कुल मिलाकर बैंक को बस इतना जानना है कि वह जो कर्ज दे रहा है वह वापस मिल जाएगा या नहीं। अगर उसे लगेगा कि मिल जाएगा तो उसे आपका कार्ड बनाने में कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन अगर ऐसा नहीं लगेगा तो फिर आप कितने भी बड़े तोप हों आप यह कार्ड नहीं पा सकते हैं। what is credit card in hindi के सर्च में अब नीचे जानिए कि क्रेडिट कार्ड से आप क्या क्या कर सकते हैं।

इसे भी पढ़िए मजा आएगा

लड़के लड़कियों के लिए हर तरह की शायरी, एटीट्यूड शायरी

सेक्स एजुकेशन से जुड़ी हर जानकारी, हर स्टोरी

क्रेडिट कार्ड से क्या क्या कर सकते हैं?

क्रेडिट कार्ड (what is credit card in hindi) के जरिए आप किसी भी इमरजेंसी में कैश नहीं होने पर भी किसी भी चीज की खरीददारी कर सकते हैं। इसके अलावा भी कई फायदे हैं जो हम नीचे बता रहे हैं।

  • इमरजेंसी में बिना कैश के खरीददारी का फायदा
  • किसी भी तरह की पेमेंट की सुविधा
  • मोबाइल रिचार्ज से लेकर ट्रेन टिकट या फिर हवाई जहाज टिकट कुछ भी ले सकते हैं
  • बिना किसी ब्याज के आपको कर्ज मिल जाता है वह भी 45 दिन तक
  • अपना हर शौक पूरा कर सकते हैं कैश ना हो तो भी
  • टीवी मोबाइल गाड़ी सबकुछ खरीद सकते हैं
  • ऑनलाइन पेमेंट, बिजली बिल जमा करना
  • किसी भी तरह की पॉलिसी को भी जमा कर सकते हैं

क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान हिंदी में

दोस्तों, किसी भी चीज के फायदे हैं तो नुकसान भी है। चलिए आपको दोनों बता देते हैं कि क्रेडिट कार्ड (what is credit card in hindi) रखते हैं तो क्या फायदा है क्या नुकसान है।

क्रेडिट कार्ड के फायदे हिंदी में

  • इमरजेंसी में किसी भी तरह की खरीददारी
  • किसी भी हादसे में हॉस्पिटल में पहुंचने पर कैश नहीं है तो भी इलाज में दिक्कत नहीं
  • ऑनलाइन पेमेंट कर हर तरह का बिल जमा कर सकते हैं
  • कोई जरूरी परीक्षा के लिए फीस समय पर दे सकते हैं
  • बिना किसी ब्याज के कर्ज मिलता है वह भी विश्वसनीय कर्ज।
  • एक महीने से अधिक का समय मिलता है कर्ज लौटाने के लिए।
  • अपना हर शौक, अपने बच्चों और माता-पिता का हर शौक तुरंत पूरा कर सकते हैं

क्रेडिट कार्ड के नुकसान

  • कई बैंक क्रेडिट कार्ड रखने के सलाना चार्ज करते हैं
  • अगर तय समय पर पैसे जमा नहीं किए तो तगड़ा फाइन लगता है
  • क्रेडिट कार्ड खो गया तो झमेला हो जाता है उसे बंद कराने में
  • आजकल के साइबर क्राइम के जमाने में धोखाधड़ी का डर
  • कर्ज लेने की आदत भी बन सकती है। कर्ज लेकर घी खाने की कहावत अपने यहां मशहूूर है।
  • क्रेडिट कार्ड होने पर कई बार आवश्यकता से अधिक खरीददारी हो जाती है जिसका खामियाजा बाद में भुगतना पड़ता है।

क्रेडिट कार्ड कैसे बनता है?

आजकल के समय में क्रेडिट कार्ड बनवाना बहुत ही आसान है। अगर आपकी सैलरी अच्छी खासी है या फिर आप अच्छा बिजनेस करते हैं तो बैंक खुद आपके पास दौड़ेंगे। आपको कुछ नहीं करना है सिर्फ एक अच्छे बैंक से जाकर बात करनी है कि आपको क्रेडिट कार्ड चाहिए। अब वह खुद आपके पीछे आएंगे। उनका कर्मचारी आपसे लगातार संपर्क करेगा। आप चाहें तो ऑनलाइन भी क्रेडिट कार्ड बनवा सकते हैं। what is credit card in hindi के तहत अब हम नीचे आपको बता रहे हैं क्या-क्या जरूरत होगी-

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • इनकम टैक्स रिटर्न
  • जिस कंपनी में काम करता है उसका कागज जो आपको मिला है जिसमें आपका भी ब्यौरो होगा
  • बैंक का पासबुक जिसमें सैलरी आती है
  • फोटो

ये सभी डॉक्यूमेंट के साथ आप तैयार रहिए। बैंक जिससे आपने संपर्क किया है उसका कर्मचारी आएगा। फॉर्म खुद भरेगा और आपसे साइन करवाएगा। आप चाहें तो ऑनलाइन भी फॉर्म भर सकते हैं। इसके लिए बैंक की वेबसाइट पर सुविधा रहती है। यहां ऑनलाइन आवेदन करने के बाद बैंक खुद आपसे संपर्क करेंगे।

अब तो कई सारे वेबसाइट भी क्रेडिट कार्ड मुहैया करा रहे हैं। लेकिन इनके चक्कर में मत पड़िए। किसी बड़े बैंक जैसे एचडीएफसी या एसबीआई जैसे बैंकों से क्रेडिट कार्ड लीजिए। आप सेफ रहेंगे और फालतू का चार्ज नहीं पड़ेगा। बाकी आपकी मर्जी आप चाहें जहां से भी ले सकते हैं।

Q & A

चूंकि यह एक तरह से कर्ज है इसलिए बैंक उन्हें ही यह कार्ड देता है जहां से उसे लगता है कि उसका पैसा वापस आ जाएगा। ऐसे में स्टूडेंट और बेरोजगार के लिए दिक्कत है। ऐसे इंसान जो नौकरी में हैं या फिर बिजनेस करते हैं, आसानी से ले सकते हैं।

आजकल तो ऑनलाइन का जमाना है ज्यादा वक्त नहीं लगता है मानकर चलिए 10 दिन में सब हो जाएगा।


(दोस्तों, उम्मीद है कि क्रेडिट कार्ड से जुड़ी हर जानकारी आपको यहां मिल गई होगी. अगर कुछ छूट गया है तो कमेंट में हमें बताएं। एक सहयोग कीजिए गूगल में kyahotahai.com टाइप करके हमारे वेबसाइट पर आइए और अपने पसंद की स्टोरी पढ़िए। आपके सहयोग से ही हमें आगे बढ़ना है। आपको यहां सेक्स एजुकेशन से लेकर हर तरह की इंफॉर्मेशन वाली खबर, लव स्टोरी, शायरी सबकुछ मिलेगा। लव यू दोस्तों)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *