December 22, 2024

उर्फी जावेद किसकी बेटी है, उर्फी जावेद की उम्र कितनी है? Urfi Javed Serials Name list in hindi, उर्फी जावेद की हाइट कितनी है? Urfi Javed ke serial ka naam hindi me

Urfi Javed Serials Name list in hindi: उर्फी जावेद आजकल इंटरनेट सनसनी बनी हुई हैं। दुनियाभर में उनके चाहने वाले हैं और हर रोज गूगल पर उन्हें सर्च करते हैं। इस आर्टिकल में आपको Urfi Javed serials ka naam hindi me (उर्फी जावेद सीरियल्स नाम), Urfi Javed Movie list in hindi, उर्फी जावेद किसकी बेटी है, उर्फी जावेद की उम्र कितनी है? उर्फी जावेद की हाइट कितनी है? इन सारे सवालों के जवाब मिल जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं और उर्फी से जुड़ी सारी जानकारी आपको यहां देते हैं। इसे अंत तक पढ़िएगा और शेयर जरूर करिएगा।

दोस्तों, उर्फी जहां अपने फैशन स्टेटमेंट खासकर जो कपड़े वह पहनती हैं उसे लेकर हमेशा ही चर्चा में रहती हैं। उनके कपड़े ऐसे होते हैं कि आप उसे इग्नोर नहीं कर पाते हैं। यही वजह है कि जब भी वह बाहर निकलती हैं लोग उन्हें देखने और उनकी तस्वीर खींचने के लिए बेताब हो जाते हैं।

फैशन के साथ-साथ उर्फी ने टीवी सीरियल्स और फिल्मों में भी खूब काम किया है। यहां हम आपको उनके काम किए हुए सीरियल्स की जानकारी तो देंगे ही साथ ही आपको यह भी बताएंगे कि उन्होंने किन फिल्मों में काम किया है। लेकिन सबसे पहले हम आपको उर्फी के बारे में एक छोटा सा इंट्रो दे देते हैं। जो लोग उर्फी को नहीं जानते हैं, उनके लिए यह जानना आसान होगा। तो चलिए Urfi Javed Serials Name list in hindi के तहत सबसे पहले जान लेते हैं कि उर्फी जावेद कौन हैं? उनके पिता कौन हैं? उनका जन्म कहां हुआ था?

Contents hide

उर्फी जावेद का जीवन परिचय  Urfi Javed Biography in Hindi

नामउर्फी जावेद
जन्म तिथि15 अक्टूबर 1997
उम्र25 साल
रंगगोरा
धर्मइस्लाम
जन्मस्थानलखनऊ (यूपी)
शिक्षापत्रकारिता की पढ़ाई
स्कूली शिक्षासीएमएस लखनऊ से
लंबाई5 फीट एक इंच
वजन51 किलो
नागरिकताभारतीय
फिगर32-26-34
आंंखों का कलरभूरा
बालों का रंगभूरा (कलर करने के बाद जैसा चाहती हैं)
पेशाएक्ट्रेस
पिता का नामइफरू जावेद
माता का नामजाकिया सुलताना
वैवाहिक स्थितिअविवाहित हैं
पहला हिट सीरियलबड़े भैया की दुलहनिया (2016)

तो चलिए अब आपको यह बताने से पहले कि उर्फी जावेद के सीरियल्स का नाम क्या है, हम आपको पहले बता देते हैं कि आखिर उर्फी जावेद कौन हैं और हमेशा विवादों में ही क्यों रहती हैं?

उर्फी जावेद कौन हैं  who is urfi javed in hindi

उर्फी जावेद एक भारतीय अभिनेत्री हैं जो की टीवी सीरियल्स में काम करती हैं. वह बिग बॉस में भी आ चुकी हैं। टीवी सीरियल से अधिक अपने पहने कपड़ों को लेकर उर्फी चर्चा में रहती हैं। वे जो भी कपड़े पहनती हैं, वे वायरल हो जाते हैं। उनका फैशन स्टेटमेंट ऐसा है कि उन्हें हमेशा ही विवादों में रहना पड़ता है। कई बार लोग उनके कपड़ों को लेकर उनकी तीखी आलोचना भी करते हैं। हालांकि उन्हें इसकी परवाह नहीं रहती है और हमेशा ही वह अपने कपड़ों के साथ प्रयोग करती हैं।

छोटे कपड़े पहनने के लिए जानी जाने वाली उर्फी जावेद यूपी के लखनऊ की रहने वाली हैं। बचपन में ही उनका परिवार के भीतर ही इतना शोषण हुआ कि वह भागकर मुंबई चली गईं। खुद उर्फी ने कहा है कि उनके पिता खुद उनका शोषण करते थे। इसे लेकर उनकी मां भी परेशान रहती थीं।

उर्फी ने शुरुआती पढ़ाई लखनऊ के सिटी मांटेसरी स्कूल से की। इसे लखनऊ के बेस्ट स्कूलों में गिना जाता है। इसके बाद उन्होंने लखनऊ के टॉप प्राइवेट कॉलेज एमिटी यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई की। वह पत्रकार बनना चाहती थीं लेकिन किस्मत ने उन्हें मुंबई पहुंचा दिया और आज वह पूरी दुनिया में अपने अनोखे अंदाज के लिए फेमस हैं।

उर्फी जावेद को दुनियाभर में सबसे अधिक सर्च किया जाता है। लोग उनका एक वीडियो देखने के लिए पागल रहते हैं। वे जब भी कोई कपड़ा पहनकर सड़कों पर निकलती हैं लोग उन्हें घूरने लगते हैं और फोटो खींचने लगते हैं। Urfi Javed Serials Name list in hindi के तहत अब चलिए सीरियल्स के नाम जान लेते हैं।

उर्फी जावेद सीरियल्स का नाम  Urfi Javed Serials Name list in hindi

उर्फी जावेद ने आधा दर्जन से अधिक हिंदी सीरियल्स में काम किया है। नीचे हम उनकी पूरी लिस्ट आपको दे रहे हैं-

सीरियल का नामसालकिरदार का नाम
बड़े भैया की दुलहनिया2016अवनी पंत
चंद्र नंदिनी2016-17प्रिंसेस छाया
मेरी दुर्गा2017आरती सिंघानिया
सात फेरों की हेरा फेरी2018कामिनी जोशी
बेपनाह2018बेल्ला कपूर
जीजी मां2018श्रावणी
डायन 2019नंदिनी
ये रिश्ता क्या कहलाता है2020एडवोकेट शिवानी
कसौटी जिंदगी के2020तनीशा
आए मेरे हमसफर2020पायल शर्मा

Urfi Javed web series list in hindi

Puncch Beat 2 (2021)मीरा
Bigg Boss OTT (2021)उर्फी जादेव के रूप में

urfi javed film list in hindi Urfi Javed Serials Name list in hindi

उर्फी जावेद भारतीय अभिनेत्री हैं जिन्होंने अभी तक टीवी के लिए ही काम किया है। टीवी के आधा दर्जन से अधिक सीरियल्स में वह अपना लोहा मनवा चुकी हैं। इसके अलावा वह बिग बॉस में भी आ चुकी हैं। लेकिन अगर हिंदी फिल्मों की बात करें तो अभी तक उनके पास कई सारे प्रोजेक्ट तो हैं लेकिन किसी को भी उन्होंने हां नहीं किया हुआ है। यानी वो अब तक किसी हिंदी फिल्म में नजर नहीं आई हैं।

माना जा रहा है कि उनकी लोकप्रियता को देखते हुए जल्द ही बड़े प्रोड्यूसर्स उन्हें लेकर हिंदी फिल्में बनाएंगे और उर्फी छोटे पर्दे की तरह बड़े पर्दे पर भी छा जाएंगी लेकिन अगर अभी आप उनके मूवी लिस्ट की बात करेंगे तो वह आपको नहीं मिलेगा। अगर कुछ जगह इसके बारे में कोई जानकारी दी जाती है तो उसे भ्रामक समझिएगा। जैसे ही वह किसी फिल्म में काम करेंगी हम इसे अपडेट करके आपको जानकारी दे देंगे। Urfi Javed Serials Name list in hindi के तहत अब जानिए कि उर्फी बेटी किसकी हैं।

यह भी पढ़िए

11वीं क्लास में ही उर्फी जावेद को लोग क्यों कहने लगे पोर्न स्टार, कहानी रुला देगी

उर्फी जावेद से ये 10 चीजें सीख लीजिए, जीवन में सफल हो जाएंगे

उर्फी जावेद क्यों पहनती हैं इतने छोटे कपड़े कि पूरा जिस्म उसमें दिखता है, जानें असली वजह

उर्फी जावेद किसकी बेटी है

उर्फी जावेद के पिता का नाम आधिकारिक तौर पर कहीं नहीं मिलता है। हां, कुछ जगह पर इफ्रू जावेद उनका नाम बताया जाता है। चूंकि उर्फी जावेद ने अपने पिता के शोषण के खिलाफ आवाज उठाया और आज भी वह अपने पिता के खिलाफ सख्त लहजे का प्रयोग करती हैं। वे आरोप लगा चुकी हैं कि उनके पिता उनका बचपन में शोषण करते थे और इसी कारण उन्हें घर छोड़कर भागना पड़ा। इसलिए उर्फी कभी भी अपने पिता का नाम अपने जुबान पर नहीं लाती हैं।

हां, उर्फी की मां का नाम जाकिया सुलताना है। उर्फी अपनी मां से बेहपनाह मोहब्बत करती हैं और अपनी मां के लिए वह कुछ भी कर सकती हैं। अक्सर उन्हें अपनी मां के लिए अच्छी बातें करते देखा गया है। वे खुद कहती हैं कि आज वह जो कुछ भी हैं उसमें उनकी मां का हाथ है। Urfi Javed Serials Name list in hindi के तहत अब उर्फी की बहनों का नाम जान लीजिए।

उर्फी जावेद की बहन कौन हैं  Urfi Javed sister name in hindi

उर्फी जावेद की तरह ही उनकी बहनें भी बोल्ड और ब्यूटीफुल हैं। उन्हें देखकर भी आपके होश उड़ जाएंगे। उर्फी जावेद की तीन बहनें हैं। Urusa Javed, Dolly Javed, अस्फी जावेद

Urfi Javed sister Urusa Javed in hindi

उर्फी जावेद की तरह ही उनकी बहन उरुषा जावेद भी बेहद ही ग्लैमरस हैं। उरुसा बिजनेसवुमेन हैं और डिजिटल मार्केटिंग के फील्ड में उनका बड़ा नाम है। सोशल मीडिया पर उनके भी चाहनेवालों की लंबी फौज है।

Urfi Javed sister Dolly Javed in hindi

डॉली जावेद भी काफी फेमस हैं। उर्फी की तरह ही इन्हें भी हॉट दिखने में बहुत मजा आता है और ये भी सोशल मीडिया पर बहुत ही लोकप्रिय हैं। डॉली पेशे से इंस्टा इंफ्लूएंसर और ब्लागर हैं। इंस्टा पर उनके हर वीडियो वायरल होते हैं।

instagram.com/_dollyjaved/?utm_source=ig_embed&ig_rid=60278c7b-58d6-4624-862a-8264a0c1de7b

asfi Javed sister Dolly Javed in hindi

अस्फी जावेद भी उर्फी की बहन डॉली की तरह ही ब्लागर हैं। इंस्टा पर लोकप्रिय हैं और यहां से मोटी कमाई करती हैं. इनके वीडियो देखने के लिए भी फैंस बेताब रहते हैं।

उर्फी जावेद की दर्दनाक कहानी, पिता खुद करते थे शोषण

उर्फी जावेद जब सिर्फ 11 वीं क्लास में थीं तभी उन्हें लोग पोर्न स्टार कहने लगे थे। इसके पीछे एक दर्दनाक कहानी है। हुआ यह कि एक लड़के ने उर्फी के एक फोटो को एडिट करके उसे नंगा बनाकर एक अश्लील वेबसाइट पर डाल दिया। उर्फी को इस बारे में कुछ भी नहीं मालूम था लेकिन अगले ही दिन वह इंटरनेट पर अपने गंदे तस्वीर के कारण सबकी नजर में आ गई थीं।

आसपास वाले उन्हें ताना मारने लगे। घरवाले भी इस बात पर उनका साथ देने की जगह उन्हें ही गंदा बताने लगे। यहां तक की उनके पिता ने भी फायदा उठाया और उर्फी का शोषण करना शुरू कर दिया। मां ने नाराजगी जताई तो मारपीट की। यहीं से उर्फी के मन में पुरुषों के प्रति नफऱत भी पैदा हुआ।

रिश्तेदारों के ताना और पिता के शोषण से परेशान उर्फी ने दिल्ली भागने की सोची और बहन को लेकर दिल्ली भाग गईं। यहां पर असिस्टेंट फैशन डिजाइन के रूप में काम करके खुद और बहन का पेट पाला। Urfi Javed Serials Name list in hindi के तहत अब बचपन और शिक्षा के बारे में जानिए।

उर्फी जावेद का बचपन और शिक्षा

उर्फी जावेद बचपन से ही पढ़ने में बेहद होशियार थीं। यूपी के लखनऊ में मध्य वर्गीय परिवार में उनका जन्म हुआ। जन्म के समय माता-पिता बेहद खुश थे। लखनऊ के सबसे अच्छे स्कूल सीएमएस में दाखिला हुआ लेकिन 11वीं क्लास में उनका अश्लील फोटो सामने आया और उनके परिवार और रिश्तेदार ही उनके दुश्मन बन गए।

किसी भी तरह से 12वीं तक सीएमएस से पढ़ने के बाद उर्फी ने एमिटी यूनिवर्सिटी लखनऊ में मास कम्यूनिकेशन में दाखिला लिया और सोच लिया कि वो पत्रकार बनेंगी और दुनियाभर के जूल्म को लोगों के सामने रखेंगी। लेकिन घर पर उनके पिता उनका ऐसा शोषण करने लगे कि उन्हें लगा कि अगर वे घर पर रहीं तो बर्बाद हो जाएंगी। ऐसे में वे दिल्ली भाग गईं और वहां पर बतौर फैशन डिजाइनर काम किया। Urfi Javed Serials Name list in hindi के तहत अब तक का करियर जानिए।

उर्फी जावेद का करियर  Urfi Javed Serials Name list in hindi

  • 2013 में दिल्ली में बतौर असिस्टेंट फैशन डिजाइनर के रूप में काम किया
  • 2015 में मुंबई पहुंची और स्ट्रगल शुरू हुआ।
  • 2016 में पहला हिट धारावाहिक बड़े भैया की दुलहनिया आई और उर्फी छा गईं। अवनी पंत के किरदार ने उन्हें घर-घर तक पहुंचा दिया।
  • 2017 में उन्होंने मेरी दुर्गा सीरियल में आरती का रोल कर सबका दिल जीत लिया।
  • 2018 में सात फेरों की हेरा फेरी उनके जीवन का टर्निंग प्वाइंट माना जाता है
  • इसके बाद से ही वह उलजुलूल कपड़े (जैसा कि सोशल मीडिया पर लोग कहते हैं)पहनना शुरू किया और फिर अचानक से दुनिया भर में छा गईं।
  • अपने कपड़ों को लेकर उर्फी इतनी लोकप्रिय हुईं कि आज भी उनके कपड़े ही उनकी पहचान बन गए हैं
  • हालांकि इसके बाद ये रिश्ता क्या कहलाता है और फिर कसौटी जिंदगी की जैसे टॉप धारावाहिक में काम करने का मौका मिला और उर्फी अचानक स्टार हो गईं।
  • कपड़ों के कारण चर्चा में रहीं उर्फी को बिग बॉस का पहला सीजन जो ओटीटी पर आया उसमें भी काम मेिल गया और उससे दुनियाभर में उनकी पहचान बन गई।

Q & A

उर्फी जावेद अपने कपड़ों को लेकर हमेशा विवादों में रहती हैं। वे अक्सर छोटे कपड़े पहनती हैं जिसमें उनका ज्यादातर अंग साफ दिखता है। इसे लेकर उनकी कड़ी आलोचना होती है।

उर्फी जावेद इसलिए चर्चा में हैं क्योंकि दुनियाभर में गूगल पर सबसे अधिक सर्च होने वाली हिरोइन में वे शामिल हो गई हैं। इसके अलावा उनके पहने कपड़ों का हर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है। वे अपने बयानों को लेकर भी चर्चा में रहती हैं।

उर्फी जावेद के पिता का नाम आधिकारिक रूप से कहीं नहीं मिलता है। खुद उर्फी को उनसे नफरत हैं क्योंकि उन्होंने बचपन में उर्फी का खूब शोषण किया था। उनके शोषण से बचने के लिए ही उर्फी घर से भाग गई थीं। हालांकि कुछ जगह पर उनका नाम इफ्रू जावेद बताया जाता है।

उर्फी जावेद अभी सिर्फ 24 साल की हैं। उनकी जन्मतिथि 15 अक्टूबर 1997 है।

वह बड़े भैया की दुल्हनिया, मेरी दुर्गा, बेपनाह, कसौटी जिंदगी की, .ये रिश्ता का क्या कहलाता है, डायन, जीजी मां में काम की है। इसके अलावा बिग बॉस ओटीटी और वेब सीरीज पंच बीट का भी हिस्सा रही हैं।

आज आप क्या सीखकर जा रहे हैं

आज आपने इंटरनेट सनसनी उर्फी जावेद के बारे में Urfi Javed Serials Name list in hindi पूरी जानकारी हासिल की। अगर आपको उनके बारे में कुछ और भी जानना है तो नीचे कमेंट करें हमें जवाब देने में खुशी होगी। एक सहयोग कीजिए हमारे वेबसाइट kyahotahai.com को एक बार गूगल में जरूर सर्च करके आइए और अपना पसंदीदा आर्टिकल पढ़िए। लव यू रहेगा यहां आने के लिए…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *