December 22, 2024
UDAAN Girls Higher Education Scheme

UDAAN Girls Higher Education Scheme क्या है? UDAAN Girls Higher Education Scheme के बारे में बताएं, UDAAN Girls Higher Education Scheme in hindi, UDAAN Scheme के लिए आवेदन कैसे करें

दोस्तों यहां पर आप Udaan Girls Higher Education Scheme के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने जा रहे हैं। बेटियों के लिए यह सबसे शानदार योजना है। ऐसे में इस योजना के बारे में पूरे विस्तार से पढ़ने के लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़िएगा। बेटियां हैं तो देश है और उन्हीं से हम सबका हौसला है और उनके हौसले को उड़ान देने के लिए यह योजना आई है जिसका नाम है UDAAN Girls Higher Education Scheme। तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

UDAAN Girls Higher Education Scheme kya hai

दोस्तों, देश की बेटियां आज हर क्षेत्र में बेटों के कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रही हैं। ऐसे में जरूरी है कि उन्हें हर क्षेत्र में आगे बढ़ने का बखूबी मौका मिले। ऐसे में भारत सरकार ने यह शानदार योजना शुरू की है, जिसके जरिए देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए इन बेटियों को तैयार किया जाता है। देश की हर बेटी देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़े, यही सपना है इस स्कीम का और यह सपना सच होता दिख रहा है।

UDAAN Girls Higher Education Scheme ke bare me hindi me

दोस्तों, UDAAN स्कीम की बात करें तो यह अपने देश के सबसे बड़े एजुकेशनल बोर्ड यानी सीबीएसई की तरफ से शुरू की गई है। सीबीएसई ने देश के MHRD (Ministry of Human Resource Development) के निर्देशन में इस स्कीम को शुरू किया है। अपने देश के शिक्षा मंत्रालय के देखरेख में यह मुहिम आगे बढ़ रही है, जिसके तहत देश की बेटियों के सपने को पर दिए जा रहे हैं। उन्हें आकाश में उड़ने के मौके दिए जा रहे हैं।

रोज पूछिए गूगल आप क्या कर रहो, जानिए क्या है फायदा

Udaan Girls Higher Education Scheme kya hai hindi me

दोस्तों, अपने देश में इंजीनियरिंग कॉलेजों खासकर प्राइवेट क़ॉलेजों की फीस कितनी अधिक है यह बात किसी से छिपी नहीं है। अमीर घर के लोग तो फिर भी आसानी से दाखिला पा जाते हैं लेकिन गरीब घर की बेटियां कैसे अच्छे कॉलेजों तक पहुंचीं। इसी सोच ने सीबीएसई को यह स्कीम शुरू करने के लिए तैयार किया। देश के शिक्षा मंत्रालय ने साथ दिया और अब गरीब घर की बेटियां भी इस स्कीम का लाभ उठाकर देश के शानदार इंजीनियरिंग कॉलेजों की डिग्री ले रही हैं और बड़ी इंजीनियर बन रही हैं।

UDAAN Scheme for girls in hindi। Udaan Girls Higher Education Scheme

दोस्तों, चलिए आपको अब इस स्कीम में क्या-क्या फायदे बेटियों को मिलते हैं इसके बारे में बताते हैं। इस योजना के तहत छात्राओं को इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए तैयार किया जाता है। इसमें छात्राओं को ऑफलाइन और ऑनलाइन पढ़ाई की सारी सुविधा मिल जाती है। इस योजना के तहत छात्राओं को मुफ्त में स्टडी मैटेरियल उपलब्ध कराया जाता है। इसके अलावा तैयारी के लिए एक टैबलेट दी जाती है जिसमें इंजीनियरिंग परीक्षा से जुड़ा सारा स्टडी मैटेरियल होता है। इस स्टडी मैटेरियल के जरिए छात्राएं आसानी से इंजीनियरिंग की टॉप परीक्षाओं के लिए खुद को तैयार करती हैं।

UDAAN Scheme ke bare me hindi me। Udaan Girls Higher Education Scheme

इस स्कीम के तहत छात्राओं को ये सारे लाभ मिलते हैं। नीचे पूरी डिटेल हम दे रहे हैं आप देख सकते हैं।


-देश के 60 शहरों में वर्चुअल क्लासेस की सुविधा है। यहां जाकर ये छात्राएं पढ़ाई कर सकती हैं।
-योजना के तहत आने वाली छात्राओं को फ्री में स्टडी वीडियो, ट्यूटोरियल और स्टडी मैटेरियल उपलब्ध कराया जाता है।
– प्री लोडेड टैबलेट उन्हें दे दिया जाता है, जिसके जरिए कहीं से भी वे पढ़ाई कर सकती हैं।
-स्कीम के तहत छात्राओं की तैयारी कैसी चल रही है, इसका भी मूल्यांकन किया जाता है।
-इसके लिए समय-समय पर छात्राओं से फीडबैक लेना और एग्जाम से जुड़े जरूरी सुझाव उन्हें दिया जाता है।
-हेल्पलाइन जारी कर छात्राओं को उनके हर डाउट की जानकारी दी जाती है। उनका कोई सवाल है तो एक्सपर्ट उसमें भी मदद करते हैं।

मिर्जापुर 3 कब आ रही है, अंतिम डेट यहां है

UDAAN Girls Higher Education Scheme से कैसे जुड़ें। Udaan Girls Higher Education Scheme

दोस्तों, यह सवाल बहुत ही अच्छा है। यह स्कीम तो है लेकिन इसका लाभ किसे मिलेगा। अगर लाभ मुझे मिल सकता है तो मैं इससे कैसे जुड़ूं। यह सवाल सबके जेहन में रहता है। तो चलिए इसका जवाब दे देते हैं। सबसे पहले तो आप जान लीजिए कि .भारत का नागरिक होना अनिवार्य शर्त है।
इसके अलावा आप किसी भी मान्यप्राप्त बोर्ड से 11वीं की छात्रा हैं तो आपको इसका लाभ दिया जाएगा।
आपका चयन आपकी योग्यता के आधार पर ही होगा।

पीसीएम ग्रुप की छात्रा हैं यानी मैथ, फिजिक्स, केमिस्ट्री लेकर पढ़ रही हैं तभी चयन होगा।
इसके अलावा 10वीं के अंक देखें जाएंगे। इसमें गणित में अगर कम से कम 70 फीसदी अंक, विज्ञान और गणित मिलाकर 80 फीसदी अंक, अगर सीजीपीए में रिजल्ट आया है तो फिर कम से कम विज्ञान गणित में 9 सीजीपीए होना ही चाहिए तभी मौका मिलेगा।
इसके अलावा परिवार की आय 6 लाख रुपये सालाना से अधिक ना हो।
इन सबके बाद मेरिट निकाली जाएगी और अंतिम चयन उसके आधार पर ही होगा वह भी हर उस शहर के हिसाब से जिसका चयन आपने किया होगा।

Reservation as per JEE (Advanced);OBC (NCL) – 27 % , SC – 15 % , ST – 7.5 % ,PWD – 3 % of seats in every category

UDAAN Education Scheme में ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें

दोस्तों, इसके लिए हम डिटेल नीचे दे रहे हैं। इस प्रोसेस को फॉलो कीजिए और आज ही रजिस्ट्रेशन कर दीजिए। ताकि बेटियों के सपनों को पर मिले।
आपको रजिस्ट्रेशन से जुड़ी सारी जानकारी यहां मिल जाएगी। सबसे पहले तो आपको आवेदन फॉर्म भरना है। इसके बाद फोटो अपलोड करना है। अब एप्लीकेशन का प्रिंटआउट लीजिए। ऑनलाइन भरे गए इस फॉर्म के प्रिंटआउट के साथ सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स को अभ्यर्थी द्वारा चुने गए किसी भी एक सेंटर पर वेरिफिकेशन के लिए जमा करना होगा। इसके बाद वहां से आपको ईमेल के जरिए आगे की जानकारी दी जाएगी। अगर कभी कोई दिक्कत हो तो आप udaan[dot]cbse[at]gmail[dot]com or you can call at 011-23214737 यहां संपर्क कर सकते हैं।

इसके अलावा इस योजना के बारे में यहां भी आधिकारिक रूप से पूरी जानकारी ले सकते हैं
नीचे क्लिक करें

यहां भी क्लिक करें

(दोस्तों, उम्मीद है कि आपको इस योजना के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से मिल गई होगी। यह एक ऐसी योजना है जिसका हर बेटी को लाभ मिलना जरूरी है। इसलिए आपसे रिक्वेस्ट है कि अपने आसपास के दोस्तों, रिश्तेदारों में इस स्टोरी को जरूर शेयर करें। हमारी कोशिश यही रहती है कि आपके हर सवाल का जवाब दें और आपको हर स्कीम के बारे में बताते रहें। तो आप नीचे कमेंट कीजिए कि आपको अब कौन सी योजना के बारे में जानना है।)

ये स्टोरी भी आपको पसंद आएगी-

द फैमिली मैन 3 कब आ रही है, इस बार स्टोरी क्या है

बैकलिंक क्या होता है और इसके क्या फायदे हैं

A TO Z कंप्यूटर से जुड़े सभी फुलफॉर्म यहां पढ़ लीजिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *