December 22, 2024


Rashmika mandanna अब नाम ही काफी है। Rashmika mandanna नाम सुनकर फ्लावर सममझा क्या है…यह हिरोइन फायर है बाबू फायर। जी हां, पुष्पा (pushpa film) के जरिए देश ही नहीं पूरी दुनिया में सुर्खियां बटोर रहीं रश्मिका आजकल खूब चर्चा में हैं। rashmika mandanna जल्द ही हिंदी फिल्म में डेब्यू करने जा रही हैं। ऐसे में निश्चित ही आप इनके बारे में सबकुछ जानना चाहते होंगे।

तो चलिए आज चुलबुली ऐक्ट्रेस rashmika mandanna के बारे में सबकुछ जान ही लेते हैं। जो पुष्पा के अंदाज में अपने करियर में यही कहती नजर आ रही हैं, अपुन साला झुकेगा नहीं….।

बचपन और शिक्षा
5 अप्रैल 1996 को कर्नाटक के कोडागु डिस्ट्रिक्ट में रश्मिका का जन्म हुआ। Coorg Public School. Kodagu से रश्मिका ने शुरुआती पढ़ाई की। बाद में M. S. Ramaiah College से Psychology, Journalism and English Literature में स्नातक की डिग्री ली है।

https://kyahotahai.com/smriti-mandhana-in-hindi/


रिवार में कौन- कौन है
रश्मिका के परिवार में माता-पिता और एक बहन हैं। रश्मिका के पिता का नाम Madan Mandanna है। उनकी माता का नाम Suman है। इनकी एक बहन भी हैं जिनका नाम शिमान मंदाना है।


ऐक्टिंग की तरफ झुकाव कब हुआ
कॉलेज के समय से ही रश्मिका को ऐक्टिंग का शौक था। वह कॉलेज के दिनों से ही मॉडलिंग करने लगी थीं और कुछ विज्ञापनों में भी दिखाई दीं। 2013 में रश्मिका Lamode banglore’s top model hunt में TVC का खिताब जीतने में सफल रही थीं। 2014 में clean and clear times fresh face of india का खिताब जीता और फिर तय कर लिया कि अब ऐक्टिंग ही करनी है।

ऐक्टिंग करियर की शुरुआत कैसे हुई
और जब तय कर लिया तो फिर तो सफलता मिलेगी ही। रश्मिका को सफलता मिली 2016 में जब उन्हें पहली कन्नड़ फिल्म Kirik party से डेब्यू का मौका मिला। कहा जाता है कि यह फिल्म सिर्फ 4 करोड़ में बनी थी और 50 करोड़ से अधिक का बिजनेस किया। यहां से रश्मिका का जादू चल गया।


और फिर एक के बाद एक धमाका
2017 में Anjani putra और chamak जैसी फिल्मों से छा गईं। 2018 में तेलुगु फिल्म Chalo ने जबरदस्त कमाई की और रश्मिका का करियर उछल पड़ा। 2018 में ही Geeta govindam में नजर आईं और यह फिल्म भी सुपरहिट साबित हुई। इसी फिल्म के लिए रश्मिका को Filmfare award south का best actress critics का पुरस्कार भी मिल गया। 2018 में ही रश्मिका को Devadas मूवी में काम का मौका मिला जिसमें इनके साथ नागार्जुन और नानी जैसे एक्टर रहे और फिल्म हिट साबित हुई। 2019 में विजय देवेराकोंदा के साथ Dear comrade में दिखीं। साउथ में यह फिल्म अधिक नहीं चली लेकिन हिंदी डबिंग में इस फिल्म ने रिकॉर्ड बना दिए और इस तरह हिंदी दर्शकों के दिल में रश्मिका ने अपनी जगह बना ली।

Dear comrade से छा गईं पुष्पा
Dear comrade के बाद देशभर में लोग rashmika को सर्च करने लगे। आलम यह हुआ कि 2020 में वह गूगल में सबसे अधिक सर्च करने वाली हिरोइन में शामिल हो गईं।

2019 में कन्नड़ फिल्म Yajamana में सुपरस्टार दर्शन के साथ रश्मिका की केमिस्ट्री जबरदस्त रही और यह फिल्म खूब बड़ी हिट हुई।
2020 में रश्मिका ने एक नया रिकॉर्ड बनाया। तेलुगु फिल्म Sarileru neekevvaru में महेश बाबू के साथ का का मौका मिला और फिल्म सुपरहिट रही। 2020 में नितिन रेड्डी के साथ Bheeshma के जरिए भी कमाल कर दिया। 2021 में कन्नड़ फिल्म Pogaru जिसमें सुपरस्टार dhurva sarja के साथ रश्मिका दिखीं इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल किया है।

https://kyahotahai.com/bulldozer-baba-kaun-hain/

पुष्पा pushpa film ने कर दिया कमाल और होने लगी तारीफ

इसके बाद 2021 में ही आई फिल्म पुष्पा से रश्मिका पूरी दुनिया में छा गई हैं। इस फिल्म ने उनके करियर को इतनी ऊंचाई दी है कि अब वह पीछे मुड़कर नहीं देखने वाली हैं। उनकी झोली में अब लगातार फिल्में गिर रही हैं।

बॉलीवुड में भी आएंगी नजर
रश्मिका का जादू अब बॉलीवुड तक भी जा पहुंचा है। फिल्म के नाम का ऐलान हो चुका है। मिशन मजनू (rashmika mandanna mission majnu) में वह सिद्धार्थ मल्होत्रा के अपोजिट दिखेंगी। माना जा रहा है कि बॉलीवुड में भी रश्मिका अपना जादू चलाएंगी। mission majnu फिल्म की खूब चर्चा है। एक और फिल्म Good bye की भी खूब चर्चा है। इसमें वह अमिताभ बच्चन के साथ दिखने वाली हैं। बताया जा रहा है कि अमिताभ की बेटी के रोल में होंगी।

Rashmika mandanna का अफेयर
रश्मिका ऐक्टर रक्षित शेट्टी के साथ रिलेशनशिप में थीं। कहा जाता है कि दोनों ने सगाई भी कर ली थी लेकिन बाद में इनका रिश्ता टूट गया।

अब किसको डेट कर रही हैं Rashmika
रश्मिका फिलहाल किसी को डेट नहीं कर रही हैं। वह अभी सिंगल हैं।

Rashmika mandanna और vijay deverakonda का क्या रिश्ता है
दोनों के बीच कोई रिश्ता नहीं हैं। दोनों ही को ऐक्टर हैं और अच्छे दोस्त हैं।


Rashmika mandanna के हाथ पर टैटू का क्या मतलब है
Rashmika mandanna के हाथ पर टैटू है जिस पर लिखा है Irreplaceable । इसका मुख्य मतलब है कि जिसे बदला ना जा सके। इसक एक मतलब यह भी है कि सदा एक सा रहने वाला।

rashmika mandanna cast
rashmika mandanna एक हिंदू परिवार से संबंध रखती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *