December 14, 2024

2022 में एक से एक धाकड़ Bollywood films रिलीज होने वाली हैं। कई तो अब तक आप देख ही चुके हैं और कइयों का इंतजार है। Bollywood films 2022 की सूची में कई ऐसी फिल्में हैं जिसका दर्शक पिछले साल ही इंतजार कर रहे हैं।

आज हम Bollywood films 2022 के तहत आपको उन सारी महत्वपूर्ण फिल्मों की जानकारी देंगे जो इस पूरे साल में रिलीज होने जा रही हैं, जिस पर सबकी नजर है। इसमें शाहरुख खान से लेकर सलमान खान और टाइगर श्राप तक की फिल्में शामिल हैं।

Bachchhan Paandey, Jalsa
बच्चन पांडे अक्षय कुमार की फिल्म 18 मार्च को रिलीज हो रही है। इसी दिन विद्या बालन की फिल्म जलसा भी रिलीज हो रही है।

Attack
जॉन अब्राहम की फिल्म Attack एक अप्रैल को आ रही है।

https://kyahotahai.com/rashmika-mandanna-kaun-hai-in-hindi/

Jersey
शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी 14 अप्रैल को आ रही है। कबीर सिंह के बाद इस फिल्म को लेकर लोगों को खूब इंतजार है।

Runway 34, Heropanti 2
अमिताभ बच्चन और अजय देवगन की यह शानदार फिल्म 29 अप्रैल को आ रही है। इसकी चर्चा लंबे समय से है। टाइगर की हीरोपंती 2 भी इसी दिन रिलीज होगी।

Jayeshbhai Jordaar, Anek
रणवीर सिंह की इस फिल्म की चर्चा जोरों पर है। यह फिल्म 13 मई को रिलीज हो रही है। आयुष्मान खुराना की फिल्म अनेक भी इसी दिन आएगी।



Bhool Bhulaiyaa 2
20 मई को आएगी। इसमें राजकुमार राव होंगे।

Dhaakad
कंगना रनौत की यह फिल्म 27 मई को रिलीज होगी।

Maidaan, Prithviraj
अजय देवगन की यह फिल्म 3 जून को आ रही है। इसी दिन अजय के दोस्त अक्षय कुमार की फिल्म Prithviraj भी आएगी।

Govinda Naam Mera, Mission Majnu, Doctor G
10 जून को तीन शानदार फिल्में आ रही हैं। गोविंदा नाम मेरा में विक्की कौशल और कियारा आडवाणी की जोड़ी है। वहीं मिशन मजनू के जरिए पुष्पा फेम रश्मिका मंदाना बॉलीवुड डेब्यू करेंगी, सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ। डॉक्टर जी में एक बार आयुष्मान खुराना का जादू दिखेगा।

Rocketry: The Nambi Effect
आर माधवन की यह विज्ञान पर आधारित फिल्म 1 जुलाई को आएगी।

Ek Villain Returns
मोहित सूरी फिर अपना जलवा दिखाएंगे। इस बार इस फिल्म में जॉन दिखेंगे। फिल्म 8 जुलाई को आ रही है।

Cirkus
रोहित शेट्टी और रणवीर सिंह एक बार साथ आएंगे। 15 जुलाई को फिल्म आएगी।

Shamshera

रणबीर कपूर की यह फिल्म 22 जुलाई को आ रही है। इसकी भी खूब चर्चा है।

Thank God
अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की यह फिल्म 29 जुलाई को आ रही है।

Raksha Bandhan, Laal Singh Chaddha
आनंद एल राय अपने पसंदीदा अक्षय कुमार के साथ यह फिल्म 11 अगस्त को लेकर आएंगे। आमिर खान और करीना की फिल्म Laal Singh Chaddha भी इसी दिन आएगी।

Brahmastra
अमिताभ बच्चन और रणबीर कपूर की यह चर्चित फिल्म 9 सितंबर को आएगी।

Vikram Vedha
साउथ की रीमेक यह हिंदी फिल्म 30 सितंबर को आएगी। इसमें ऋतिक रोशन और सैफ अली खान हैं।

Tejas
कंगना रनौत की फिल्म तेजस 5 अक्टूबर को आ रही है।

Mr And Mrs Mahi
राजकमार राव और जाह्नवी कपूर की यह फिल्म 7 अक्टूबर को आ रही है।

Ram Setu
अक्षय कुमार की यह शानदार फिल्म 24 अक्टूबर को आएगी।

Yodha
सिद्धार्थ मल्होत्रा और दिशा पाटनी की यह फिल्म 11 नवंबर को आएगी।

The Good Maharaja
संजय दत्त की यह फिल्म 17 दिसंबर को आएगी।

Merry Christmas
Vijay Sethupathi और Katrina Kaif की यह चर्चित फिल्म 23 दिसंबर को आएगी।

Kabhi Eid Kabhi Diwali
साल का अंत सलमान खान अपने अंदाज में करेंगे। 30 दिसंबर को Salman Khan
और Pooja Hegde की जोड़ी पर्दे पर होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *