December 14, 2024
rahul gandhi nepal night club viral video

rahul gandhi nepal night club viral video। rahul gandhi night club viral video। राहुल गांधी नेपाल नाइट क्लब वायरल वीडियो।

राहुल गांधी का एक वीडियो वायरल हो गया है। नेपाल के नाइट क्लब में एक लड़की के बगल में राहुल गांधी दिख रहे हैं। नाइट क्लब में एक लड़की कुछ पी रही है और उसी के बगल में राहुल गांधी खड़े हैं। यह वीडियो वायरल होते ही बवाल मच गया है। rahul gandhi nepal night club viral video इस वीडियो के सामने आने के बाद बीजेपी ने राहुल पर हमला बोल दिया है। वहीं अब कांग्रेस को सफाई देनी पड़ी रही है। चलिए इस वीडियो के बारे में विस्तार से बताते हैं।

बगल में खड़ी लड़की कौन है जिसके कान में बोल रहे राहुल गांधी

rahul gandhi nepal night club viral video इस वीडियो के आने के बाद हर कोई बस यही पूछ रहा है कि आखिर वह लड़की कौन है। वीडियो में दिख रहा है कि राहुल लड़की के कान में कुछ कह रहे हैं। लड़की कुछ पी रही है। लड़ी क्या पी रही है, उसकी पुष्टि हम नहीं कर सकते क्योंकि वीडियो में स्पष्ट नहीं हो रहा है। वैसे नाइट क्लब में लोग क्या पीते हैं आप जानते ही होंगे। लेकिन लड़की कौन है इसकी भी पुष्टि हम नहीं कर सकते। इसके बारे में आधिकारिक रूप से कुछ भी सामने नहीं आया है।

rahul gandhi nepal night club viral video। क्या है वीडियो में

दोस्तों इस वीडियो को बीजेपी की तरफ से कुछ नेताओं ने ट्विटर पर भी लगाया है। इस वीडियो में राहुल गांधी एक नाइट क्लब में दिख रहे हैं। उनके ठीक बगल में एक लड़की दिख रही है जो कुछ पी रही है। राहुल गांधी उससे कुछ कहते नजर आ रहे हैं। वहां शोर है और गाना बज रहा है इसलिए कुछ भी साफ नहीं है कि वे क्या कह रहे हैं। वीडियो छोटा है और उसमें सिर्फ इतना ही दिखता है कि वह वहां पर हैं जहां एक लड़की कुछ पी रही है और राहुल इधर उधर देख रहे हैं। बाद में वह लड़की के कान में कुछ कहते हुए दिख रहे हैं।

rahul gandhi night club viral video

rahul gandhi night club viral video ke bare me

दोस्तों, बीजेपी के नेता अमित मालवीय ने वीडियो शेयर किया है। ट्विटर पर वीडियो शेयर करके उन्होंने निशाना साधा है और कहा कि जब मुंबई में हमला हुआ था तब भी राहुल गांधी नाइट क्लब में थे और जब पार्टी में उनके इतना बड़ा घमासान मचा हुआ है तब भी वे नाइट क्लब में ही हैं।

rahul gandhi night club viral video पर कांग्रेस ने क्या कहा

दोस्तों, बीजेपी के लगातार हमले के बाद कांग्रेस को सफाई देनी पड़ी है। कांग्रेस ने कहा है कि वे अपने दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए वहां गए थे। कांग्रेसी नेताओं ने इस वीडियो के बहाने राहुल गांधी पर हमला बोलने को लेकर बीजेपी की निंदा की है। कांग्रेस ने कहा है कि बीजेपी के नेता तो बिना बुलाए यहां वहां जाते हैं तो राहुल गांधी तो अपने दोस्त की शादी में गए थे।

rahul gandhi night club viral video पर BJP ने क्या कहा

दोस्तों, बीजेपी के नेता लगातार हमला बोल रहे हैं। इस वीडियो के बहाने राहुल गांधी बीजेपी नेताओं के निशाने पर आ गए हैं। बीजेपी नेता उनकी गंभीरता को लेकर सवाल उठा रहे हैं। बीजपी नेता कह रहे हैं कि पार्टी में घमासान है और स्थिति खराब है लेकिन राहुल गांधी नाइट क्लब में हैं। बीजेपी के नेता पुराने मामले भी उठाकर घेर रहे हैं कि अक्सर मेन मौैकों पर राहुल गांधी कभी नाइट क्लब में तो कभी देश के बाहर होते हैं।

ये भी पढ़ें, मजा आएगा

मायावती बन सकती हैं राष्ट्रपति, जानिए कैसे बन रहा है समीकरण

अखिलेश यादव अब भी बन सकते हैं पीएम, जानिए कैसे राहुल भी दे सकते हैं साथ

रशुराम जी ने भगवान गणेश का एक दांत क्यों तोड़ दिया था


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *